रोशन हुई हर डगर, पहुंची बिजली गाँव-आँगन
- डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
राजस्थान का सरहदी जिला जैसलमेर बिजली के मामले में हाल के वर्षों में हुए अनथक प्रयासों की वजह से अब निरन्तर तरक्की की ओर अग्रसर है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले चार साल में जैसलमेर जिले में बिजली संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक गतिविधियों का संचालन किया गया और इस वजह से जिले में बिजली विस्तार एवं विकास से संबंधित सभी आयामों में प्रगति दर्ज की गई।
सभी के लिए बिजली
पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 3 हजार 196 कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इनमें अनुसूचित जाति के 456 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इस अवधि में जैसलमेर जिले में कुल 10 हजार 120 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार जिले में कुल 1 हजार 033 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जबकि पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 132 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
बिजली संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार
पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में 33/11 केवी के कुल 30 सब-स्टेशन का निर्माण कर चालू किया गया। इस अवधि में जिले में अनुसूचित जाति की कुल 9 बस्तियों का विद्युतीकरण किया गया। खराब ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से 72 घंटे की समयावधि में बदलने के प्रावधानों के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 707 खराब थ्री फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 687 ट्रांसफार्मरों बदले जा चुके हैंं। रबी के सीजन में 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने हेतु उपखण्ड स्तर पर समुचित ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 118 खराब सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 117 ट्रांसफार्मरों को बदला जा चुका है। बकाया ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही उपलब्धतानुसार की जाती रही है।
ग्राम्यांचलोंं में बिजली का विस्तार
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत दशम प्लान के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकों को विद्युत तंत्र उपलब्ध करवाकर विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है।
इसके लिए लागत का आकलन रु. 1381.42 लाख किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 98 अविद्युतिकरण गांवों, 69 ढाणियों का विद्युतीकरण तथा 348 इंटेन्सिव गांवों में स्थित विद्युत तंत्र में विस्तार कर 10 हजार 112 बीपीएल कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। इनका कार्यादेश जारी कर विद्युत तंत्र विस्तार का कार्य करवाया गया तथा कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत 3 हजार 296 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
जिले में बिजली से वंचित 6 हजार 816 बीपीएल परिवारों व 7 ढाणियों को विद्युतीकरण कर कनेक्शन जारी करने का प्रावधान किया गया है। अब तक दशम प्लान में 62ढाणियों का संपूर्ण विद्युतीकरण किया जा चुका है।
राजीव गाँधी ग्रामीण योजना विद्युतीकरण योजना (एआरईपी) के अन्तर्गत दशम प्लान के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकाें को विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है। इसके लिए लागत का आकलन 559.73 लाख रुपए किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 60 गाँवों को विद्युतीकृत कर 256 बीपीएल कनेक्शन जारी करने के लक्ष्य के मुकाबले 55 गाँवोें का विद्युतीकरण कर कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत 135 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। शेष रहे क्षेत्रों को विद्युतीकृत किए जाने की कार्यवाही जारी है।
जन शिकायत निवारण को प्राथमिकता
ग्रामीण क्षेत्राें में जन शिकायतों के निवारण के लिए प्रति सप्ताह 33 के.वी. सब-स्टेशनों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्राप्त 279 शिकायतों में से277 का निस्तारण किया जा चुका है।
बिजली आपूर्ति के पक्के प्रयास
जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं एवं वर्तमान में जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं तथा जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली 18 घण्टे उपलब्ध कराई जा रही है तथा कृषि कार्य के लिए 6 घंटे के ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पानी की उचित उपलब्धता के लिए निर्धारित पॉवर कट के दौरान भी जलदाय विभाग के डेडीकेटेड फीडर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन
‘‘मुख्य मंत्री सबके लिए विद्युत योजना‘‘ (संशोधित) 2012-13 एवं 2013-14 के तहत 100 से कम आबादी की ढाणियों के विद्युतीकरण के अन्तर्गत आगामी 2 वर्षों में जिले में 100 से कम आबादी की ढाणियों में 3 हजार 575 घरेलू विद्युत कनेक्शन (कुल 715 ग्रुप) देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत 160 ग्रुप में प्राप्त कुल 801आवेदन पत्रावलियों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग 1 हजार 800 कनेक्शन का लक्ष्य है।
इस योजना के प्रथम चरण में कुल 502 ग्रुप (कुल 4 हजार 559 पत्रावलियां) के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 205 समूहों का विद्युतीकरण करके 1 हजार 663 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं तथा कुल 208 ग्रुप लंबित हैं।
ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना
प्रत्येक पंचायत के लिए निकटतम 33 केवी सब स्टेशन से पृथक 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति किए जाने की इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान 11 केवी की लाईनों के दो पोलों की लम्बी दूरी के बीच एक अतिरिक्त पोल लगाकर लाईनों में ढीले तारों से बार-बार फाल्ट होने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत जिले में 22 सब स्टेशन स्वीकृत हैं जिनमें से 13 प्रगति पर हैं।