बुधवार, 26 दिसंबर 2012

भीलवाड़ा। मोर्चरी में रखा शव चट कर गए चूहे

मोर्चरी में रखा शव चट कर गए चूहे

भीलवाड़ा। शहर के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित मोर्चरी के चूहे नरभक्षी हो गए हैं। यहां चूहों का कहर ऎसा है कि पोस्टपार्टम करने से पहले ही चूहे शव को कुतर जाते हैं। पिछले एक माह में चूहे एक दर्जन से ज्यादा शवों के अंगों को चट कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकारा साबित हो रहा है। ऎसा ही दिल दहला देने वाला मामला बीते दिन यहां सामने आया। सोमवार को मोर्चरी कक्ष में रखे एक शव को चूहे कुतर गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे स्टेशन चौराहे पर बिहार निवासी रिक्शा चालक राजू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया था। मंगलवार को जब शव लेने पुलिस मोर्चरी पहुंची तो देखा कि चूहों ने शव के पैर की एडी व हथेली को बुरी तरह से कुतर डाला था। क्षतविक्षत शव को पुलिस और मोर्चरी कर्मचारियों ने संभाला।

प्रशासन नहीं रोक पाया चूहों को
गौरतलब है कि मोर्चरी कक्ष में चूहों की भरमार है। शवों को कुतरने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विगत दिनों एक ऎसे ही मामले में आला प्रशासनिक अधिकारी ने चिकित्सालय के पीएमओ को जमकर लताड़ भी लगाई थी। लेकिन तमाम उपायों के बाद भी प्रशासन चूहों को नहीं रोक पा रहा है।

पाली ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत

पाली ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत
पाली। जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना इलाके के गांव मंडिया में ट्रक-ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार पाली जिले के सदर थाना इलाके के गांव मंडिया के समीप बीती रात जोधपुर नंबर का एक ट्रक सामने आ रहे नागौर नंबर के एक ट्रेलर में जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक व ट्रेलर में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला।

ट्रक सवार जोधपुर निवासी राजूराम (22) रामचंद सिंह (25) नागौर निवासी राजाराम (30) व एक 22 वष्ाीüय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 27 से 29 दिसंबर तक जैसलमेर दौरे पर


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
27 से 29 दिसंबर तक जैसलमेर दौरे पर
      

 जैसलमेर, 26 दिसंबर/मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तीन दिवसीय दौरे पर 27 दिसंबरगुरुवार को जैसलमेर आएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान 27 दिसंबर को शाम पांच बजे फलोदी एयरस्ट्रीप से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 6.10 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद 6.15 बजे वहां से प्रस्थान कर होटल सूर्यागढ़ पहुंचेंगे। उनका ठहराव इसी होटल में रहेगा।
       जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन 28 दिसंबरशुक्रवार को वे स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। शनिवार 29 दिसंबर को शाम 4 बजे एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर से राजकीय वायुयान द्वारा माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं तथा विभागों को कई जिम्मेदारियां दी हैं।

थानाध्यक्ष की शह पर बाल वेश्यावृत्ति!



राजधानी में थानाध्यक्ष की शह पर बाल वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। खाकी वर्दी को दागदार करने वाली इस सच्चाई का खुलासा 12 वर्षीय मासूम ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के तीन सदस्यीय पीठ समक्ष किया। यह बच्ची देह व्यापार का धंधा करने वाली महिला की बेटी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके की इस घटना में सीडब्ल्यूसी के आदेश पर किशोरी की मा, बहन, मामी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देख आला अधिकारियों ने ज्योति नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है और मामले में उसकी भूमिका की जाच अपराध शाखा को सौंपी है।
case registered against cop
दरअसल, यह मामला उस समय प्रकाश में आया, जब 12 वर्षीय किशोरी को एसआइ पंकज तोमर ने सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया। बच्ची ताहिरपुर टी प्वाइंट पर मिली थी, लेकिन उसकी मा ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया था। उसने दलील दी कि बच्ची मानसिक रूप से बीमार है। सीडब्ल्यूसी की महिला सदस्यों ने बंद कमरे में बच्ची से बातचीत की तो वह सामान्य थी। उसकी भी अन्य बच्चे की तरह ही खूब पढ़ने, स्कूल जाने और बड़ी होकर अधिकारी बनने की इच्छा थी। उसका आरोप है कि उसकी सगी मा, बहन और मामी अन्य लोगों के साथ मिलकर वेश्यावृत्ति के लिए बच्चियों को बेचते हैं, बल्कि उसे भी इस धंधे में डाल दिया था।

इसका वह विरोध करती थी तो ज्योति नगर थानाध्यक्ष उसे धमकी देते थे। उसने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने रिवाल्वर की नोंक पर उससे यह नोट लिखवाया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। बच्ची का कहना है कि थानाध्यक्ष और उसकी मा के बीच संबंध हैं। सीडब्ल्यूसी ने थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की विशेष रूप से जाच करने के आदेश दिए हैं। पूरे मामले की सुनवाई के बाद सीडब्ल्यूसी सदस्य सुदर्शना चक्रवर्ती, एसपी शर्मा और डॉ. बी. रामास्वामी ने किशोरी की मा, बहन व मामी के अलावा धंधे में शामिल उमेश, राहिल, अंकित, मनीष शर्मा, पवन नागर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के बाद आला पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने इस मसले को लेकर कई बार बैठक की। फिर अधिकारियों के आदेश के बाद ज्योति नगर थानाध्यक्ष को अपने खिलाफ अपने ही थाने में मामला दर्ज करना पड़ा। इस मामले की जाच जिले के दूसरे थाने सीमापुरी थाने की उपनिरीक्षक इना कुमारी को सौंपी गई। अब इस की जाच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। उत्तर जिला के अतिरिक्त आयुक्त वीवी चौधरी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।

अभी अभी ..बाड़मेर के सरहदी गडरा क्षेत्र में बस पेड़ से टकराई दो की मौत बारह घायल

अभी अभी ..बाड़मेर के सरहदी गडरा क्षेत्र में बस पेड़ से टकराई दो की मौत बारह घायल



बाड़मेर सीमावर्ती गडरा रोड थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को यात्री बस पेड़ से टकरा कर पलती खा गयी जिससे उसमे सवार दो यात्रीयों की मौके पर ही मौत हो गयी वही बारह जने बुरी तरह घायल हो गए घायलो को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार के लिए रेफेर किया .पुलिस सूत्रानुसार गडरा से रोहिदाला जा रही निजी व्बस संतुलन बिगड़ने से एक पेड़ से टकरा कर पलती खा गयी ,जिससे उसमे सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई .बारह यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें बाड़मेर राजकीय अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया हें .समाचार लिखे जाने तक घायल बाड़मेर अस्पताल नहीं पहुंचे ..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट-ज्यादा चोटों की वजह से हुई कांस्टेबल की मौत



नई दिल्ली। गैंगरेप को लेकर इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत पर दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तोमर की मौत ज्यादा चोटों की वजह से हुए हार्ट अटैक के कारण हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि तोमर को गर्दन, सीने और पेट में अंदरूनी चोटें आई थी और इस कारण उन्हें हार्ट अटैक हुआ।
delhi police crime branch will investigate constable's death case
इस बीच चश्मदीद महिला पाउलिन ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है। दरअसल सुभाष के आस-पास भीड़ थी ही नहीं तो भीड़ द्वारा उन्हें पीटे जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। पाउलिन ने यह कहकर दिल्ली पुलिस की मुश्किल और बढ़ा दी है कि जिस वक्त तोमर की हालत बिगड़ रही थी उस वक्त पुलिस के लोगों ने उनकी मदद नहीं की। उनकी मौत पुलिस की वजह से हुई न कि प्रदर्शनकारियों की वजह से। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सुभाष की मौत के बहाने गैंगरेप के मामले को दबाना चाहती है। वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुद अपने साथी की मौत की जांच करने का फैसला किया है। वहीं केंद्र सरकार ने सिपाही के परिजनों को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। मौत पर गहराए रहस्य की क्राइम ब्रांच जांच करेगी। इस मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इनमें अरविंद केजरीवाल की 'आप' पार्टी का एक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के शामिल होने की बात से इंकार करते हुए उल्टा दिल्ली पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा दिए।

इंडिया गेट के समीप रविवार को ड्यूटी के दौरान मारे गए सिपाही सुभाष चंद तोमर को घटना के वक्त सहारा देने वाले युवक योगेंद्र के मुताबिक सिपाही की मौत प्रदर्शनकारियों के हमले से नहीं बल्कि भीड़ के पीछे भागने के दौरान हुई थी। प्रदर्शनकारियों के पीछे भागते वक्त वे थोड़ी देर के लिए रुके थे बाद में सड़क पर गिर पड़े थे। इसके बाद सुभाष को योगेंद्र, एक युवती व पुलिसकर्मियों ने सहारा भी दिया था। उन लोगों ने सुभाष के जूते खोले, हथेली रगड़ी तथा उनके सीने को दबाकर सांस देने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। मालूम हो कि पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान सिपाही की मौत का कारण प्रदर्शनकारियों का उन पर हमला करना बताया था। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने दावा किया था कि सिपाही के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे। लेकन योगेंद्र ने बताया कि बेसुध होने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सुभाष चंद की वर्दी खोली थी। उस वक्त उनके सीने व दाहिने हाथ में सिर्फ खरोच के निशान मिले थे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार कहते हैं कि पेट, छाती और गर्दन में चोट के निशान पाए गए हैं। सिपाही रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों के उपद्रव का शिकार हुआ है। वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जहां सिपाही की मौत हुई, वहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीएस सिद्धू कहते हैं, सदमे के चलते सिपाही को हार्ट अटैक आया था। उसके शरीर पर कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं थे।

अस्पताल के सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि सिपाही को हृदय से संबंधित बीमारी पहले से थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब इंडिया गेट पर इतना बड़ा प्रदर्शन चल रहा था तो हृदय रोगी सिपाही की वहां ड्यूटी क्यों लगाई गई? हालांकि इस बारे में दिल्ली पुलिस का कोई अधिकारी कुछ नहीं कह रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस मामले में कई फोटो भी शेयर हो रहे हैं। जिनमें सुभाष चंद जमीन पर लेटे दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ कुछ प्रदर्शनकारी जिनमें युवती भी शामिल है, उनके हाथों की मालिश कर रहे हैं। सोशल साइट पर ही सवाल उठाया गया है कि जब कोई व्यक्ति चक्कर खाकर या कोई दौरा आदि आने से गिरता है तभी उसके हाथ पैर की मालिश होती है, प्रदर्शनकारियों की पिटाई से घायल को तो तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता है। इस बाबत दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ताज हसन जो स्वयं रविवार को इंडिया गेट पर मौजूद थे और पुलिस बल का नेतृत्व का रहे थे।

ताज हसन ने कहा है कि कांस्टेबल सुभाष इंडिया गेट पर कानून व्यवस्था संभालने की ड्यूटी पर था। उसे बेहोशी हालत में उठाया गया था। हमने एक बहादुर सिपाही को खो दिया है। इसका दुख है। जबकि सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि सुभाष को मारा-पीटा गया। वह नीचे गिर गया तो लोग उसके ऊपर से गुजरते चले गए।

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सिद्धु कहते हैं दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष तोमर को जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था, उसे गहरा सदमा लगा था। जिसकी वजह से उसे हृदयाघात हुआ। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने के बाद उसे आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसके शरीर में कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं थे। सिर्फ हाथ व सीने पर मामूली चोट थी। उन्होंने कहा कि सुभाष की कोई सर्जरी करने का मौका नहीं मिल पाया। अस्पताल सूत्रों की मानें तो सिपाही को सुबह 6:22 पर एक और हार्ट अटैक आया था, जो उसकी मौत का कारण बना।

चिकित्सा अधीक्षक से जब पूछा गया कि पुलिस सिपाही की मौत का कारण पिटाई से लगी चोट बता रही है, तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है। कुछ यही जवाब पुलिस आयुक्त नीरज कुमार का था। उनसे सवाल किया गया तो जवाब था मैं डाक्टर नहीं हूं। हार्ट अटैक चोट की वजह से हुआ या बिना चोट के, यह मैं नहीं बता सकता। लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मौत की असली वजह दो दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आ जाएगी।

खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस के जवानों में हृदयरोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव तथा मोटापे संबंधी बीमारियां आम बात है। लंबी ड्यूटी व अत्यधिक तनाव में काम करने का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है इसका खुलासा हाल ही में एक निजी अस्पताल द्वारा पुलिसकर्मियों की हेल्थ जांच में हुआ था।

सवाल यह भी है कि देश की राजधानी में सख्त ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?

दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष चंद तोमर का पुलिस सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय गृह राच्य मंत्री आरपीएन सिंह, गृह सचिव आरके सिंह, पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने पुष्प चक्र से सुभाष चंद श्रद्धांजलि दी। सिपाही के शव को मंगलवार ढाई बजे निगम बोध घाट पर लाया गया। परिजनों ने यहीं पर उनका अंतिम दर्शन किया।

सानिया का शौहर बन बैठा 'सालों' के लिए विलेन

पूर्व कप्तान शोएब मलिक की नाबाद 57 रन की पारी ने पाकिस्तान को टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। मलिक ने बेहतरीन अर्धशतक लगा कर पाकिस्तान को पांच विकेट से जितवाया।
PICS: सानिया का शौहर बन बैठा 'सालों' के लिए विलेन
मलिक वही पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो साल पहले भारतीय टेनिस परी सानिया मिर्जा का दिल जीत कर उनसे शादी की थी। सानिया और शोएब की जोड़ी आज भी हिट है, लेकिन दोनों के सामने हमेशा एक सवाल रहता है, कौन किस टीम का सपोर्ट करेगा। जब मामला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का हो तो सानिया का धर्मसंकट और भी बढ़ जाता है।

कुछ दिनों पहले खुद को भारत का बेटा बताने वाले शोएब मलिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए काल बन गए। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से मेजबान को धूल चटा दी।

रोशन हुई हर डगर, पहुंची बिजली गाँव-आँगन


रोशन हुई हर डगरपहुंची बिजली गाँव-आँगन
डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       राजस्थान का सरहदी जिला जैसलमेर बिजली के मामले में हाल के वर्षों में हुए अनथक प्रयासों की वजह से अब निरन्तर तरक्की की ओर अग्रसर है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले चार साल में जैसलमेर जिले में बिजली संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक गतिविधियों का संचालन किया गया और इस वजह से जिले में बिजली विस्तार एवं विकास से संबंधित सभी आयामों में प्रगति दर्ज की गई।
       सभी के लिए बिजली
       पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 3 हजार 196 कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इनमें  अनुसूचित जाति के 456 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इस अवधि में जैसलमेर जिले में कुल 10 हजार 120 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार जिले में कुल 1 हजार 033 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जबकि पिछले वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 132 औद्योगिक  कनेक्शन जारी किए गए।
       बिजली संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार
       पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में 33/11 केवी के कुल 30 सब-स्टेशन का निर्माण कर चालू किया गया। इस अवधि में जिले में अनुसूचित जाति की कुल 9 बस्तियों का विद्युतीकरण किया गया। खराब ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से 72 घंटे की समयावधि में बदलने के प्रावधानों के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 707 खराब थ्री फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 687 ट्रांसफार्मरों बदले जा चुके हैंं। रबी के सीजन में 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने हेतु उपखण्ड स्तर पर समुचित ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 118 खराब सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 117 ट्रांसफार्मरों को बदला जा चुका है। बकाया ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही उपलब्धतानुसार की जाती रही है।
       ग्राम्यांचलोंं में बिजली का विस्तार
       राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत दशम प्लान  के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकों को विद्युत तंत्र उपलब्ध करवाकर विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है।
       इसके लिए लागत का आकलन रु. 1381.42 लाख किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 98 अविद्युतिकरण गांवों, 69 ढाणियों का विद्युतीकरण तथा 348 इंटेन्सिव गांवों में स्थित विद्युत तंत्र में विस्तार कर 10 हजार 112 बीपीएल कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। इनका कार्यादेश जारी कर विद्युत तंत्र विस्तार का कार्य करवाया गया तथा कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत हजार 296 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
       जिले में बिजली से वंचित 6 हजार 816 बीपीएल परिवारों व 7 ढाणियों को विद्युतीकरण कर कनेक्शन जारी करने का प्रावधान किया गया है। अब तक दशम प्लान में 62ढाणियों का संपूर्ण विद्युतीकरण किया जा चुका है।
       राजीव गाँधी ग्रामीण योजना विद्युतीकरण योजना (एआरईपी) के अन्तर्गत दशम प्लान के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकाें को विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है। इसके लिए लागत का आकलन 559.73 लाख रुपए किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 60 गाँवों को विद्युतीकृत कर 256 बीपीएल कनेक्शन जारी करने के लक्ष्य के मुकाबले 55 गाँवोें का विद्युतीकरण कर कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत 135 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। शेष रहे क्षेत्रों को विद्युतीकृत किए जाने की कार्यवाही जारी है।
      
       जन शिकायत निवारण को प्राथमिकता
       ग्रामीण क्षेत्राें में जन शिकायतों के निवारण के लिए प्रति सप्ताह 33 के.वी. सब-स्टेशनों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्राप्त 279 शिकायतों में से277 का निस्तारण किया जा चुका है।
      बिजली आपूर्ति के पक्के प्रयास
       जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं एवं वर्तमान में जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं तथा जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली 18 घण्टे उपलब्ध कराई जा रही है तथा कृषि कार्य के लिए घंटे के ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पानी की उचित उपलब्धता के लिए निर्धारित पॉवर कट के दौरान भी जलदाय विभाग के डेडीकेटेड फीडर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
       बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन
       ‘‘मुख्य मंत्री सबके लिए विद्युत योजना‘‘ (संशोधित) 2012-13 एवं 2013-14  के तहत 100 से कम आबादी की ढाणियों के विद्युतीकरण के अन्तर्गत आगामी 2 वर्षों में जिले में 100 से कम आबादी की ढाणियों में 3 हजार 575 घरेलू विद्युत कनेक्शन (कुल 715 ग्रुप) देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत 160 ग्रुप में प्राप्त कुल 801आवेदन पत्रावलियों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग हजार 800 कनेक्शन का लक्ष्य है। 
       इस योजना के प्रथम चरण में कुल 502 ग्रुप (कुल 4 हजार 559 पत्रावलियां) के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 205 समूहों का विद्युतीकरण करके 1 हजार 663 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं तथा कुल 208 ग्रुप लंबित हैं।
       ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना
       प्रत्येक पंचायत के लिए निकटतम 33 केवी सब स्टेशन से पृथक 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति किए जाने की इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान 11 केवी की लाईनों के दो पोलों की लम्बी दूरी के बीच एक अतिरिक्त पोल लगाकर लाईनों में ढीले तारों से बार-बार फाल्ट होने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत जिले में 22 सब स्टेशन स्वीकृत हैं जिनमें से 13 प्रगति पर हैं।

ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुच जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश


ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुचि 
जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
  
 जैसलमेर, 26 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्रामीण विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर कार्यों के संपादन तथा निर्धारित लक्ष्याें की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
   जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को यहां जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में ग्रामीण विकास गतिविधियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
   कई योजनाओं की समीक्षा
   जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इन्दिरा आवास योजनासांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाबीएडीपी तथा महानरेगा आदि से संबंधित समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जिले में बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए अधिकारियों को विभागीय स्तर पर निरन्तर पर्यवेक्षण पर जोर दिया जाना चाहिए।
   बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वलविकास अधिकारियों एवं जिला परिषद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
   यूसी एवं सीसी समय पर जमा कराए
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभागवार तथा प्रवृत्तिवार प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास की सभी गतिविधियों में तेजी लाए जाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें और स्वीकृतिशुदा कार्यों को समय पर आरंभ एवं पूर्ण करें। इसके साथ ही उपयोगिता एवं  पूर्णता प्रमाण पत्र भी समय पर जमा करवाएं।
   सभी कार्यों का पर्यवेक्षण-निरीक्षण करें
   जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास कार्यों की मोनिटरिंग एवं निरीक्षण के प्रभावी प्रयास किए जाएं ताकि समय पर और पूरी गुणवत्ता से कार्य पूरे हो सकें।
   जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने जिला परिषद की इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया। देवाराम सुथार ने भी ग्रामीण विकास गतिविधियों के बारे में बताया।

चीन में खुला बुलेट ट्रेन का सबसे लंबा रेल मार्ग

चीन में हाई स्पीड रेल मार्ग

चीन ने आधिकारिक तौर पर दुनिया का तेज रफ्तार वाला सबसे लंबा रेल मार्ग खोलने की घोषणा की है. यह रेलमार्ग चीन की राजधानी बीजिंग को देश के दक्षिणी हिस्से के व्यावसायिक केंद्र ग्वांगज़ो से जोड़ेगा.

बुधवार की सुबह पहली बुलेट ट्रेन बीजिंग से खुली. शुरुआत में इन ट्रेनों की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इससे यात्रा में लगने वाला समय लगभग आधा हो जाएगा.इस रेलमार्ग के कुछ हिस्से पर पहले से ही आवागमन हो रहा था. चीन के एक अधिकारी ने इस रेलमार्ग का ब्यौरा देते हुए कहा कि "तकनीकी रूप से यह दुनिया के सबसे अत्याधुनिक रेलमार्गों में से एक है."

करीब 2,298 किलोमीटर के इस रेलमार्ग में 35 स्टेशन होंगे. इनमें चीन के बड़े शहर वूखान और चांगशा भी शामिल हैं.

पहले इस मार्ग पर सफ़र तय करने में 22 घंटे का वक्त लगता था लेकिन अब 10 घंटे से भी कम समय में यह दूरी तय की जा सकती है.

सरकारी मीडिया का कहना है कि 26 दिसंबर को चीन के पूर्व नेता माओत्से तुंग की वर्षगांठ पर यह यात्री सेवा शुरू करने का फैसला किया गया.

चीन पूरे देश भर में तेज रफ्तार वाले रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. हालांकि यह महत्वाकांक्षी परियोजना भी विवादों से अछूती नहीं रही है.

गर्मी के मौसम के दौरान पूर्वी जेजियांग प्रांत में एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन लाइन पर हादसा होने से 40 लोगों की मौत हो गई थी.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता


PHOTOS: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता
अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को लगातार चौथी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए हजारों की भीड़ जुटी । शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम सीनियर नेता पहुंचे। जेडी(यू) के किसी नेता को छोड़ कर एनडीए के लगभग सभी घटक दलों के नेताओं ने समारोह में शिरकत की। एनडीए से बाहर के नेता भी मोदी को चौथी बार मुख्‍यमंत्री बनते देखने के लिए आए। इनमें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और एआईएडीएमके नेता जयललिता प्रमुख रहीं। कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को न्‍योता ही नहीं भेजा गया। मोदी की मां भी समारोह में मौजूद रहीं।
PHOTOS: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में राज ठाकरे और जयललिता, नीतीश को नहीं गया न्‍योता
मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्‍यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गइ्र।
इन विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली-
नितिन कुमार रति भाई पटेल
आनंदी बेन पटेल
रमण लाल वोरा
भूपेंद्र सिंह चूडास्मा
सौरभ भाई पटेल
गणपत भाई वसावा
बाबू भाई बोखिरिया

इन विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली-
पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
परबत पटेल
बसुबेन नरेंद्रभाई त्रिवेदी
प्रदीप सिंह जडेजा
लीलाधर वाघेला
रजनीकांत पटेल
गोविंद भाई पटेल
नानूभाई भगवानभाई वनानी
जयंती कावाडिया


2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार मोदी का शपथ ग्रहण समारोह पहले के मुकाबले हाईप्रोफाइल रहेगा। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार के दफ्तर के मुताबिक उन्‍हें मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए कोई चिट्ठी नहीं मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि एनडीए के मुख्य घटक दल जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने अभी तक मोदी को हैट्रिक विजय पर बधाई नहीं दी है।

शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय स्तर पर खुद की छवि उभारने का एक मौका है। समारोह में हर राज्य से बीजेपी के अलावा वहां के किसी क्षेत्रीय दल के मजबूत नेता को आमंत्रित करने की रणनीति पर काम किया गया। राजनीतिज्ञों के अलावा फिल्म स्टार, बॉलीवुड एवं गुजरात फिल्म जगत के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। फिल्‍म और उद्योग जगत से जुड़ी कई हस्तियां यहां पहुंचीं। सुब्रत राय सहारा भी इनमें शामिल थे। मोदी ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की। भाजपा नेता सुषमा स्‍वराज ने भी गले लगा कर सहारा का स्‍वागत किया

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल

मुस्लिम बालिकाओं को तालिम से जोड़ने की अनूठी पहल


बाड़मेर/ बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में शिक्षा से वंचित मुस्लिम बालिकाओं को दुनियावी तालिम से जोड़ने के लिए बाड़मेर जिले में मदरसा गुलशन ए खदीज तूल कूबरा ने अनूठी पहल की है। मुस्लिम समाज के सहयोग से चलाए जा रहे इस मदरसे में प्रदेश के बाड़मेर समेत चार जिलों की 90 बालिकाओं को शिक्षित किया जा रहा है।राजस्थान प्रदेश में यह बालिकाओं का दूसरा आवासीय मदरसा है जहां पर इनको नि:शुल्क अध्ययन कराया जा रहा है। राज्य सरकार से मान्ययता प्राप्त इस मदरसे में अरबी,उर्दू के साथ हिन्दी,फारसी एवं अंग्रेजी का अध्ययन कराया जा रहा है। 


बाड़मेर जिला शिक्षा के लिहाज से बेहद पिछड़ा है। विशेषकर मुस्लिम समुदाय के अधिकतर बच्चे शिक्षा से जुड़ नहीं पाए है। हालांकि कुछ इलाकों में मदरसों में इनको पढाया जा रहा है, लेकिन यह महज धार्मिक शिक्षा तक सिमट कर रह जाता है। ऐसे में बालिकाओं को दुनियावी शिक्षा की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। बावजूद इसके मुस्लिम समाज के जागरूक लोगों ने इसकी पहल करते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय तिलक नगर में इसके लिए मदरसे की स्थापना की है। इस मदरसे में बाड़मेर जिले के अलावा जोधपुर,जैसलमेर,नागौर,पाली,जालोर जिले की बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल की है।


बाड़मेर के इस मदरसे में मुस्लिम धर्म की इन बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। इन बालिकाओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास के साथ पुस्तकों तथा यूनीफार्म की व्यवस्था की गई है। मदरसे के मौलवी मीर मोहम्मद अकबरी के अनुसार जल्दी ही कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने बताया की अल्पसंख्यक बालिकाओ के लिए शिक्षा की व्यव्श्था नहीं थी ऐसे में समाज के लोगो से विचार विमर्श कर जन सहयोग से बालिका मदरसा स्थापित करने का निर्णय लेकर इसे साकार किया .मुस्लिम बालिकाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा .उन्होंने बताया की राजस्थान का यह दूसरा बालिका मदरसा हें ,

बाड़मेर आज की प्रमुख पन्द्र बड़ी खबरे ...हेड लाइन्स टुडे

बाड़मेर आज की प्रमुख पन्द्र बड़ी खबरे ...हेड लाइन्स टुडे 


बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओ ने ठिठुरन बढ़ा दी है सुबह कोहरे के चलते सडक पर चलने वाले वाहनों को खासी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है वही सुबह 9 बजे तक दिन में भी लाइटे करके वहन चलने को मजबूर है
बाड़मेर-बाड़मेर जैसलमेर सांसद हरीश चोधरी आज बाड़मेर में अपने निवास पर करेंगे जनसुनवाई लोगो की समस्याओ के निस्तारण के लिए अधिकारियो को देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

बाड़मेर-अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण धवल सेना के साथ आज पहुंचेगे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहीत जैन समाज के प्रमुख उत्तरलाई पर करेंगे अगुवाई 

बाड़मेर-नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में नागरिक सुरक्षा अभ्यास एंव प्रदर्शन शिविर आज से

बाड़मेर-रोडवेज को अवैध बस मालिक पहुंचा रहे है लाखो का नुकसान कई रुटो पर संचालित है अवैध बसे परिवहन विभाग नही कर रहा कार्यवाही

बाड़मेर-रामसर के जैसार गांव में पिछले लम्बे समय ट¬ुबैल खराब क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत जलदाय विभाग नही दे रहा इस और ध्यान

बाड़मेर-शहर में बेरोक टोक दौड़ रहे है ओवरलोड वाहन कभी भी दे सकते है बड़े हादसे को न्यौता परिवहन विभाग नही दे रहा है ध्यान

बाड़मेर-शहर में जगह-जगह सड़क के बीच खड़े पोल इन दिनों लोगो के लिए खतरनाक होते जा रहे है विभाग किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार

 बाड़मेर-अल्प संख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खां शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गांवो में करेंगे जनसुनवाई

बाड़मेर-धोरिमन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 फिर चढा अतिक्रमण की भेंट जिम्मेदार नही दे रहे है इस और ध्यान

बाड़मेर-जिले के सरहदी इलको में बड़ी वारदातों का पर्दाफास करने लिए प्रशिक्षित डॉग नही मिलने से लाखो रुपयो से बने भवन नकारा

बाड़मेर-तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 में कथीत धांधली के आरोप में जांच की मांग को लेकर आशार्थी शिक्षक संघर्ष समिति बाड़मेर का जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी 

बाड़मेर-विधायक मेवाराम जैन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीणो की समस्या से होंगे रुबरु समस्या समाधान के अधिकारीयो को देंगे दिशा निर्देश

बाड़मेर-भाजपा नेता व पुर्व जिला अध्यक्ष आदू राम मेघवाल चौहटन क्षेत्र के दौरे पर लोगो की समस्याओ से होंगे रुबर

बाड़मेर-भाजपा नेता वीर सिंह भाटी शिव विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवो के दौरे पर लोगो की समस्या से होंगे रुबरु

बाड़मेर-धोरिमन्ना कस्बे व आसपास क्षेत्र के करिब पांच हजार उपभोक्ता रसौई गैस सिलैण्डरो की कमी के चलते परेशान है अधिकारी नही देरहे ध्यान

लड़की नहीं हुई तैयार तो चाकू गोदकर मारा, खुद की गर्दन काटी

मुंबई।। जब पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा के लिए आंदोलित है वैसे में मुंबई में घटी इस घटना के बाद फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं। मुंबई में चेतना कॉलेज ऑफ कॉमर्स की 21 वार्षीय छात्रा पायल बरसारा पर शनिवार को कॉलेज कैंपस में ही एक सिरफिरे आशिक ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। मंगलवार को पायल की मौत हो गई। इस मौत से मुंबई में भी दिल्ली की तरह चर्चा गर्म है। सिरफिरा आशिक 22 वर्षीय निखिल बांगर पायल का क्लासमेट था। हालांकि, पायल और निखिल में दोस्ती पहले से ही थी। दोनों क्लासमेट के साथ अच्छे दोस्त भी थे।murder-1
इस बात को पायल के परिवार वाले भी स्वीकार करते हैं। लेकिन जिस तरीके से निखिल ने कॉलेज कैंपस में पायल पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया था, हर कोई हैरान है। कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ पायल के घर वालों को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि निखिल इतनी घिनौनी हरकत कर सकता है। पिछले शनिवार को कॉलेज कैंपस में ही निखिल ने पायल पर चाकू से कई बार वार किए थे। इसमें पायल बुरी तरह से घायल हो गई थी। इसके तुरंत बाद निखिल ने खुद पर भी चाकू से लगातार वार कर बुरी तरह से घायल कर लिया था।

पायल और निखिल को एक ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। निखिल ने तो हॉस्पिटल में कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ बुरी तरह से घायल पायल जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। पायल की आंत में इंफेक्शन फैल गया था। डॉक्टरों ने पायल को आईसीयू में रखा लेकिन पायल का किडनी भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। इंफेक्शन से पायल का आंत सड़ने लगा। किडनी भी काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार को पायल ने आखिरकार दम तोड़ दिया।पायल के पिता और चाचा ने कहा कि वह बेहद हंसमुख थी। हमलोग को भी पता था कि निखिल पायल का दोस्त है। हम भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि वह इस हद तक जा सकता था। पायल की मां ने कहा कि निखिल पायल पर रिलेशनशिप के लिए दबाव बना रहा था। पायल इसके लिए तैयार नहीं थी। पायल के मना करने के बाद वह इस हद तक जा पहुंचा। पायल का घर मुंबई के सांता क्रुज में प्रभात कॉलोनी में है। इस घटना के बाद कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। पायल के पड़ोसी ने बताया कि उसका छोटा भाई भी उसी कॉलेज में पढ़ता है। वह पढ़ने में बेहद तेज थी। पायल विदेश जाकर स्टडी करने की तैयारी में थी। लेकिन एक सिरफिरे आशिक ने पायल और उसके सपनों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

मिट्टी के नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत

हिसार : गांव सातरोड़ खुर्द के पास मिट्टीके नीचे दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई , जबकि एकमहिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लाडवा की तरफ एकस्थान पर बने गड्ढे में हिसार की फैक्टरियों से निकला कचराऔर स्क्रैप फेंका जाता है। सातरोड़ खुर्द व आसपास के कुछगांवों की महिलाएं तकरीबन रोजाना इस गड्ढे से स्क्रैप औरलोहा चुगकर कबाड़ में बेचकर अपनी रोजी - रोटी चलातीथी।

मंगलवार सुबह चार महिलाएं इस गड्ढे में उतरी थीं। जब येस्क्रैप चुगने में लगी हुई थी तभी सुबह लगभग 6 बजे अचानक मिट्टी का बड़ा सा तोंदा इनके ऊपर आ गिरा ,जिससे गांव सातरोड़ खुर्द निवासी संतरा , कृष्णा व उसकी बेटी रेणू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे मेंगंभीर रूप से घायल हुई रीना को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।