शनिवार, 22 दिसंबर 2012

भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या




भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या
भूमि विवाद को लेकर तलवार से किया वार, सिलोरिया गांव का मामला, आरोपी फरार 

बाड़मेर  गडरा थाना क्षेत्र के सिलोडिय़ा गांव में मामूली बात को लेकर गुरुवार को भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर गडरा थानाधिकारी कैलाश दान, एएसआई चुन्नीलाल मय दल मौके पर पहुंचा। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि भाखर सिंह (50)पुत्र इज्जत सिंह राजपूत निवासी सिलोडिय़ा गुरुवार को अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान उसका भतीजा पदमसिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत निवासी सिलोडिय़ा आया। दोनों के बीच कहासुनी होने पर विवाद हो गया। कुछ ही देर में भतीजा घर गया ओर तलवार लेकर पहुंचा। उसने चाचा पर तलवार से वार किया। जिससे भाखर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पदमसिंह फरार हो गया। परिजनों की ओर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की ओर से पदमसिंह वगैरह तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जमीन को लेकर था विवाद:

सिलोडिय़ा गांव में भाखर सिंह व पदमसिंह के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर बीते कई दिनों से आपसी झगड़ा चल रहा था। गुरुवार को पदमसिंह ने गुस्से में आकर चाचा की हत्या कर दी।

बायतु में दो लाख की अवैध शराब बरामद

बायतु में दो लाख की अवैध शराब बरामद
बायतु। बायतु कस्बे से आधा किमी दूर चवा फलसूण्ड रोड पर शुक्रवार सुबह एक बिना नम्बर की पिक गाड़ी से पुलिस ने 100 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बायतु पुलिस को मुखबिर पर मिली इतला पर सुबह 11 बजे कस्बे के पास फलसूण्ड फांटे पर नाकेबंदी की गई। इतने में फलसूंड की तरफ से आई एक पिकअप गाड़ी को रूकवाया। इसमें एक सौ अंग्रेजी अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे।

एएसआई गोमाराम के नेतृत्व में तलाशी ली तथा दो आरोपियों रेखाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नोखड़ा व किशनलाल पुत्र लालाराम निवासी धमाणा का गोलिया सांचौर को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब राजस्थान, हरियाणा सीमा पर हिसार से भरी थी तथा गुड़ामालानी व सांचौर क्षेत्र में सप्लाई देनी थी।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

दवा कारोबारी से मिली 73 किलो भांग

दवा कारोबारी से मिली 73 किलो भांग

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके की एक दुकान पर एमपी की फार्मा कंपनी की शिकायत जांच करने पहुंची पुलिस ने दुकान से करीब 73 किलोग्राम भांग की गोलियां जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं मैजिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एमपी के इंदौर की तरंग फार्मा के राहुल धानोतिया ने नाहरगढ़ थाने पर मामला दर्ज कराया कि अग्रवाल एजेन्सीज पर कम्पनी के नाम से कॉपी करके गोलियां बेची जा रही हैं। यहां पहुंची पुलिस ने जांच में कंपनी के नाम की गोलियों को तो नहीं पाया,बल्कि यहां मुनक्का युक्त,भांग युक्त गोलियों के दो कट्टे जब्त किए। इसका कुल वजन 73 किलो बताया गया है। पुलिस ने दुकानदार गिर्राज अग्रवाल को गिरफ्तार करते हुए ड्रग एवं मैजिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

जयपुर/महवा/दौसा। दौसा के महवा थाना इलाके से गुरूवार रात नाकाबंदी तोड़कर भागी एक पिकअप ने पीछा कर रहे पुलिस दस्ते पर हमला कर एक कांस्टेबल को कुचल दिया। वहीं बदमाशों ने घेरने आए ग्रामीणों पर फायरिंग भी की और मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पांच किलोमीटर दूर से बिना नंबर की पिकअप को बरामद किया।

यूं चला घटनाक्रम
रात करीब साढ़े आठ बजे महवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों से भरी एक पिकअप भरतपुर की ओर से जयपुर आ रही है। इस पर पुलिस ने इलाके में कड़ी नाकेबंदी की। इसी बीच एक पिकअप नाकेबंदी तोड़कर निकल गई। इसके पीछे महवा थाना प्रभारी व मानपुर सीओ की गाडियां लगीं,साथ ही बालाहेड़ी चौकी को इसकी सूचना दी गई। यहां भी पिकअप ने नाकाबंदी तोड़ दी,जिसपर चौकी प्रभारी भी उसका पीछा करने लगे।

पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप चौकी क्षेत्र के गांव बिसाना की ओर है। इसपर पुलिस ने ग्रामीणों को सूचना देकर गांव के मार्ग को रोकने को कहा। ग्रामीणों ने मार्ग पर एक ट्रक को आड़ा खड़ा कर दिया। जिससे पिकअप को आगे मार्ग नहीं मिला। इस बीच ग्रामीणों ने पिकअप को घेर पथराव शुरू कर दिया।

जवाब में बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की। इस दौरान बालाहेड़ी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पिकअप सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। भागने की फिराक में पिकअप चालक ने चौकी के कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर को कुचल दिया और हाइवे पर भाग गए। करीब पांच किलोमीटर दूर सिंकदरा टोल प्लाजा से पहले बदमाश पिकअप को छोड़ कर भाग निकले।

मृतक स्थानीय निवासी
मृतक कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर बालाहेड़ी चौकी पर तैनात था और मानपुर थाना इलाके के गांव का रहने वाला था। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में महवा पहुंच गए। इस दौरान स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।

निरुपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहा- सोनिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा

नई दिल्ली. गुजरात चुनावों के विश्लेषण के दौरान कांग्रेसी सांसद संजय निरूपम और भाजपा सासंद स्मृति ईरानी के बीच गुरुवार को तीखी बहस हुई। एबीपी न्यूज पर हुई इस बहस में संजय निरूपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली तक कह डाला था। निरुपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहा- सोनिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपासंजय के इस बयान पर ही भाजपा समर्थकों और नेतृत्व में गुस्सा है। भाजपा ने इस संबंध में संजय निरूपम को कानूनी नोटिस भी भेजा है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगने की मांग की है।

बीजेपी की ओर प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, 'कल एबीपी न्यूज पर गुजरात के चुनावों पर बहस थी, कल कांग्रेस की ओर से संजय निरूपम वहां आए थे। सांसद संजय निरूपम ने शालीनता, गरिमा और मर्यादा की सारी सीमाएं लांघकर, मर्यादाविहीन, दुर्भाग्यपूर्ण और नारी के सम्मान के ऊपर कुठाराघात करने वाली टिप्पणियां की, बीजेपी उनकी बहुत निंदा करती है। यह सब एक चैनल पर हुआ है, देश और दुनिया ने इसे देखा है। जो स्मृति जी को कहा गया मैं उसे बयान नहीं कर सकता। बीजेपी इसकी भर्त्‍सना करती है। वो कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं, कांग्रेस की नेता स्वयं महिला हैं, हम श्रीमती सोनिया गांधी से अपील करेंगे कि वो इस पर अपनी राय रखें और माफी मांगें।

स्मृति ईरानी भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्षा हैं, सांसद हैं और जानी-मानी अदाकारा हैं। सोनिया जी बताएं कि संजय निरुपम की उन पर अभद्र टिप्पणी के बारे में वो क्या सोचती हैं। हमें उम्मीद है कि सोनिया जी स्वयं इस घटना पर क्षमा मांगेंगी। यदि सोनिया जी ने माफी नहीं मांगी तो सोनिया गांधी जी के खिलाफ भी प्रदर्शन किए जाएंगे। हम एबीपी न्यूज से भी माफी मांगने की अपेक्षा करते हैं। हम प्रेस की आजादी का सम्मान करते हैं, हमारी विनम्र अपेक्षा है कि चैनल कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर करेगा।'

पार्टी ने संजय निरुपम का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'बीजेपी का कोई भी प्रवक्ता किसी भी टीवी चैनल पर संजय निरुपम के साथ चर्चा में शामिल नहीं होगा। स्मृति ईरानी ने संजय को कानूनी नोटिस भी भेजा है। जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।'

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का टीम चयन 23 को



राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का टीम चयन 23 को

बाड़मेर,21 दिसम्बर।

राजस्थान क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 1 जनवरी 2013 को जैसलमेर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से क्रिकेट टीमे शिरकत करेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बाड़मेर क्रिकेट टीम का चयन भी आगामी 23 दिसम्बर को किया जाएगा। बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र 14 वर्ष हैं और वो खिलाडी ही इस टीम में शामिल किये जायेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर 1999 के बाद हुआ हैं। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की आरसीए द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम चयन 23 दिसम्बर को शाम 4 बजे संजय स्टेडियम राजकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में खिलाडियों के आवेदन उनके मूल जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही स्वीकार किये जायेंगे और मूल जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में उनके आवेदन स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट


बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट 

प्रशासन  गांवों के संग अभियान 2013 

पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान लगने वाले िविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा िविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए है ताकि राज्य सरकार की मां के अनुरूप अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। वे भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए ॔॔प्रासन गांवों के संग अभियान 2013॔॔ 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिन का िविर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन िविर में किये जाने वाले कार्यो के लिए प्रारम्भिक तैयारी तथा मुख्य िविर दिवस को कार्यो का निश्पादन किया जाएगा। िविरों में सोमवार से भानिवार अर्थात 6 दिवस तक कार्य किया जाएगा। 
पुरोहित ने िविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निश्पादित किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा पचात कहा कि सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर िविर में पहुंचकर िविर की समाप्ति तक िविर में उपस्थित रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का अधिकाधिक समाधान हो सकें। उन्होने सभी विभागों को िविर वाईज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर उसकी सूची मय मोबाईल नम्बर के सात दिवस में जिला कार्यालय को भेजने के निर्दो दिए। उन्होने अभियान से जुडे विभागों को िविर स्थल पर विभागीय बैनर लगाने तथा िविर दौरान निश्पादित किये जाने वाले कार्यो तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने प्रत्येक िविर के दौरान पर्याप्त स्टोनरी एवं आवयक प्रपत्र उपलब्ध रखने को कहा। 
उन्होने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो तथा िविर आयोजन की दिनांक इत्यादि के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए। उन्होने प्रत्येक िविर में निश्पादित कार्यो की सूचना िविर समाप्ति पर निर्धारित प्रपत्रों में िविर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनितासिंह, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विनोई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बैठक 27 को 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। प्रासन गांवों के संग अभियान,2013 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादन के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रासन गांवों के संग अभियान के संबंध में विभागीय कार्य योजनाओं के साथ निर्धारित समय पर आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 

-2- 
एक फरवरी से राज्य कर्मचारियों हेतु आधार कार्ड की अनिवार्यता 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। राज्य कर्मचारियों (सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, संस्थाऐं, स्वायताशी निकायों सहित) के वेतन के लिए एक फरवरी, 2013 से आधार संख्या/ आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। 
कोशाधिकारी सवाई लाल गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य कर्मचारियों के वेतन के लिए एक फरवरी,13 से आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त कार्मिकों का एक फरवरी,2013 से पूर्व आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या आवयक रूप से प्राप्त किया जाना सुनिचत करें। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए जिला एवं तहसील मुख्यालय पर आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाएगें। 
0- 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान 

26 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान 26 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 22 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान पर सायं 6.30 बजे रामसर पहुंचेगे एवं उपखण्ड मुख्यालय रामसर में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 23 दिसम्बर को ग्राम देताणी में जनसम्पर्क करने के बाद 24 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बन्धडा जाएगें। वे प्रातः 10.00 बजे ग्राम दाबड (ग्रा.पं. बन्धडा), दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत खबडाला, 2.00 बजे सुन्दरा, 3.30 बजे रोहिडी तथा सायं 5.00 बजे ग्राम पंचायत बीजावल में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि 7.00 बजे रिख्याणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। 
वक्फ राज्यमंत्री खान 25 दिसम्बर को ग्राम रिख्याणी से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत जैसिन्दर स्टोन, 11.00 बजे ग्राम सोनासन्दा, दोपहर 12.00 बजे हमीराणी, 1.00 बजे मालाणा, 2.00 बजे ग्राम खडीन छोटी, 3.00 बजे ग्राम रायलिया, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय सहदाद का पार तथा 6.00 बजे ग्रा.पं. मुख्यालय खलीफे की बावडी में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम ग्राम खडीन में करेंगे। वे 26 दिसम्बर को खडीन से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम उतरबा, 11 बजे ग्राम पंचायत तामलोर, दोपहर 1.00 बजे ग्राम मक्खन का पार, 2.00 बजे ग्राम अमी का पार, 3.00 बजे ग्राम बाण्डासर, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गडरारोड एवं 6.00 बजे राणासर में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके बाद वे 27 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

धोरीमन्ना में 111 नसबंदी, अभियान जारी

धोरीमन्ना में 111 नसबंदी, अभियान जारी

बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नसबंदी अभियान जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के निर्देशन  में विगत दिनों धोरीमन्ना में विल नसबंदी िविर लगाया गया। वहीं अन्य चिकित्सा संस्थानों पर भी िविर लगाए गए।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित िविर में 111 नसबंदी की गई। इस दौरान डॉ. चंद्रोखर गजराज सहित डॉ. जगराम मिणा व डॉ. संजीव मितल ने सेवाएं दी। इसी तरह नोखड़ा में 36, पादरू में 41, हरसाणी में 45 और थोब में 16 नसबंदी केस हुए। भाुक्रवार को आयोजित िविरों में कवास में 11 और गागरिया में 22 केस हुए। इस दौरान डॉ. जगराज मीणा, डॉ. स्नेहा मुद्गल व राजकुमार पूनिया आदि मौजूद थे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई के अनुसार भानिवार को बिला, धनाउ व जसोल में तथा रविवार को गडरारोड व सरणु में नसबंदी िविर लगाए जाएंगे।


पीसीपीएनडीटी कार्याशाला आयोजित
बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी कार्याला का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। इस दौरान कन्या भू्रण हत्या एवं लिंगानुपात पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम विनितासिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्याला में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह मौजूद थे। वहीं केयर्न अधिकारी यावंतसिन्हा, बीसीएमओ डॉ. महो गौतम, डॉ. एसडी वोहड़ा, जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई एवं मूलाराम मौजूद थे। मंच संचालन जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत ने किया और उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। कार्याला में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, आा सहयोगिनी, सोनोग्राफी सेंटरों के संचालन एवं अन्य लोग मौजूद थे।

स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ द्वारा पुलिस वेलफेयर के लिए जिला पुलिस को कम्प्यूटर भेंट


स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ द्वारा पुलिस वेलफेयर के लिए जिला पुलिस को कम्प्यूटर भेंट 

जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के अलावा स्टेट बैक ऑफ इण्डियॉ के प्रदीप कुमार मोदी सहायक महाप्रबंधक, स्टेट बैक ऑफ इण्डिया, क्षैत्रीय कार्यालय जोधपुर, श्यामसुन्दर राजपुरोहित, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ, शाखा जैसलमेर एवं कार्यालय स्टॉफ शिवलाल निपु, अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा, शिवलाल गर्ग, कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चौधरी प्रभारी बल शाखा एवं सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा तथा शहर के स्थानिय पत्रकार शरीक हुए। उक्त समारोह में स्टेट बैफ ऑफ इण्डियॉ द्वारा पुलिस विभाग को उनके सराहनीय कार्य के लिए कार्यालय उपयोग हेतु कम्प्यूटर भेंट किये। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं कार्यालय स्टॉफ तथा पुलिस कर्मियों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इण्डियॉ के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। 

साहित्य अकादमी पुरूस्कार भाटी को मिलने पर ख़ुशी की लहर

साहित्य अकादमी पुरूस्कार भाटी को मिलने पर ख़ुशी की लहर



बाड़मेर राजस्थानी कवि आईदान सिंह भाटी को वर्ष 2012 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ने ख़ुशी जाहिर की हें । उन्हें 18 फरवरी को देहली में आयोजित होने वाले समारोह में विजेताओं को बतौर पुरस्कार ताम्रफलक, शाल और एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

जैसलमेर के आईदान सिंह भाटी के कविता संग्रह "आंख हिन्ये रा हरियल सपना" और " को पुरस्कार के लिए चुना गया। इससे पूर्व भाटी को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित करने जी घोषणा की जा चुकी हें समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भाटी की बाड़मेर कर्मभूमि रही हें उनका बाड़मेर और साहित्य से विशेष लास्गाव रहा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से बाड़मेर का गौरव बाधा हें ,उन्हें सम्मान मिलाने से राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने का मार्ग प्रसस्त होगा ,.मोटियार परिषद् जे नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने बताया की साहित्य अकादमी के दो सम्मान मिलाने पर बाड़मेर में राजस्थास्नी भाषा समिति की और से उनका शीघ्र सम्मान समारोह आयोजित कर नागारिक अभिनन्दन किया जाएगा ,शुक्रवार को इस सम्बन्ध में समिति में विचार विमर्श किया गया जिसमे दुर्जन सिंह गुडीसर ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश गौड़ ,अशोक सारला ,नरेश देव सारण ,दिग्विजय सिंह चुली ,सवाई चावड़ा ,तेजाराम हुडा ,भोम सिंह बलाई ,भवेंद्र जाखड ,उर्मिला जैन सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया ,,
राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय

सम्मान की घोषणा के बाद डॉ आईदान सिंह भाटी ने बताया की यह सम्मान राजस्थानी भाषा के लिए गौरव का विषय है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में सहायक साबित होगा। मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए मिला यह पुरस्कार मेरे लेखन को आगे ले जाने में मददगार होगा। रचनात्मक सक्रियता बढ़ाएगा। गौरतलब है कि भाटी जैसलमेर जिले के नोख गांव में पैदा हुए हैं और राष्ट्रीय-राज्यीय स्तर के कई सम्मान हासिल कर चुके हैं।

देहली बलात्कार काण्ड के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केंडल मार्च शनिवार को

देहली बलात्कार काण्ड के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केंडल मार्च   शनिवार को




बाड़मेर देहली के जघन्य बलात्कार काण्ड के खिलाफ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रुप द्फोर पीपुल्स द्वारा केंडल मार्च शनिवार शाम छह बजे गांधी चौक से निकाल जाएगा .ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की देश भर में बलात्कार के मामलो में अप्रत्यासित वृद्धि हुई हें ,देहली के गंग रेप ने आम जन को झकझोर के रख दिया हें इस घटना से व्यथित बाड़मेर वासी इस घटना की निंदा और विरोध केंडल मार्च निकल कर करेंगे .ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ने बताया की केंडल मार्च को लेकर आम जन और संस्थाओ से संपर्क के लिए हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,रमेश गौड़ ,दुर्जन सिंह गुडीसर को जिम्मेदारी दी गई हें .उन्होंने आम जन से इन केंडल मार्च में शामिल होने की अपील की हें .

उदयपुर में आंगनबाडी वर्कर से रेप

उदयपुर में आंगनबाडी वर्कर से रेप
 
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक आंगनबाडी कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का मामला सामने आया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के मलारिया कला निवासी 20 वर्षीय युवती बागदड़ा गांव स्थित आंगनबाडी केन्द्र में कार्यरत है। गत 15 दिसम्बर को युवती दोपहर को केन्द्र से छुट्टी करने के बाद अपने घर पैदल लौट रही थी।

रास्ते में बागदडा के रहने वाले देवीलाल गमेती ने उसके साथ कुकर्म किया तथा उसे चुप रहने की धमकी दी। पीडित कार्यकर्ता का पति सूरत मे नौकरी करता है तथा उसके पिता के बाहर जाने से वह इसकी सूचना पुलिस को नहीं दे सकी। पीडित युवती गुरूवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ थाने पहुंची तथा रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश कर रही है।

गुजरात में रंग लाया वसुंधरा राजे का प्रचार

गुजरात में रंग लाया  वसुंधरा राजे का प्रचार

जयपुर। गुजरात चुनाव में मोदी की हैट्रिक से जहां भाजपाई गदगद हैं वहीं राजस्थान में भी इसे वसुंधरा की जीत के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, गुजरात चुनाव में राज्य से स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिन सीटों पर प्रचार किया वहां कांग्रेसी हार गए, वहीं प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे जहां प्रचार करके आई, वहां ज्यादातर भाजपाइयों को जीत मिली।

दिलाई जीत
राजे ने सूरत की लिंबायत, वारचा रोड, करंज, उधना और अहमदाबाद की दरियापुर, बहरामपुरा और ठक्कर बापा नगर में सभाएं की। इनमें से बहरामपुरा, ठक्करबापा नगर सीटों पर भाजपा जीती। उन्होंने सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में सभा की। इसमें सूरत के सभी 12 सीटों के भाजपा उम्मीदवार भी मौजूद थे। इन सभी पर भाजपा जीती।

कड़ी से कड़ी मत जोड़ना
राजे ने अपने भाषणों में गुजरात की जनता से अपील की थी कि कांग्रेस को वोट देकर राज्य से केन्द्र तक कड़ी से कड़ी जोड़ने की भूल मत करना। यह भूल राजस्थान में जनता ने की थी और रिफायनरी सहित आज तक राज्य में कोई बड़ी परियोजना केन्द्र के स्तर पर पूरी नहीं हुई।

विकास की जीत
ये नरेन्द्र मोदी के विकास की जीत है। गुजरात के मतदाताओं ने झूठे वायदे करने वाली कांग्रेस को नकार दिया है। गुजरात ने आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा की सरकार बनाई है। नरेन्द्र मोदी की तिकड़ी गुजरात की जनता की बड़ी जीत है। राजस्थान की जनता की ओर से नरेन्द्र मोदी को बधाई।
वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष

काम नहीं आई मेहनत
धानेरा (बनासकांठा), मेहसाणा, मजूरा (सूरत) और उधना (सूरत) में गहलोत ने प्रचार किया था। चारों जगह ही कांग्रेस उम्मीदवार हार गए। गहलोत ने अहमदाबाद में कोई राजनीतिक सभा नहीं की, लेकिन प्रवासी राजस्थानी-भारतीयों के एक कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लिया था।

यूपीए की योजनाओं पर फोकस
गहलोत ने अपने भाषण में केन्द्र की यूपीए सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, नरेगा, इंदिरा गांधी आवास योजना आदि पर फोकस किया था। उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने के नाम पर वोट मांगे थे और गुजरात के विकास के आंकड़ों पर भी सवाल खड़े किए थे।

दिल्ली का रास्ता राजस्थान से
गुजरात से कोई भी रास्ता सीधे दिल्ली नहीं जाता। दिल्ली का रास्ता तो राजस्थान से सीधे आता है। गुजरात में भाजपा मैदान में नहीं थी बल्कि अकेले नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ रहे थे। हमें गुजरात में अपेक्षा के मुताबिक परिणाम नहीं मिले। वहीं हिमाचल में कुशासन को जनता ने उखाड़ फेंका।"
चंद्रभान, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस


कोई सफल...तो कोई..
कांग्रेस ने राज्य मंत्रिमंडल से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, दयाराम परमार, मांगीलाल गरासिया सहित सांसद ताराचंद भगौरा व रघुवीर मीणा को भी गुजरात चुनावों में भेजा था जिनमें से कुछ को सफलता मिली तो कुछ के दांव काम नहीं आए।

दाहोद जिले की जिम्मेदारी मालवीया के पास थी, जहां 6 में से 3 सीट कांग्रेस को मिलीं।
भगौरा व परमार को साबरकांठा जिले में भेजा था। वहां सात में तीन सीटें कांग्रेस को मिलीं।
गरासिया ने पंचमहल जिले की तीन सीटों पर प्रचार किया था, इनमें से दो भाजपा व एक जीपीपी ने जीती।
भाजपा के गुलाब चंद कटारिया गुजरात में 18 सीटों पर प्रचार के लिए गए थे। इनमें से छह सीटों पर कांग्रेस और 12 पर भाजपा ने जीत हासिल की।

आधी जीत पर आधा लड्डू
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मिठाई बांटी गई तो चंद्रभान ने आधा ही लड्डू लिया। उन्होंने कहा कि अभी आधी जीत हुई है, इसलिए आधा लड्डू ही खाएंगे।

पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला

इस साल सबसे अधिक होश उड़ाने वाली खबर रही : पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला

इस साल सबसे अधिक  सनसनी खेज    
खबर रही : 

पत्नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला

इंदौर। इस साल यूं तो होश उड़ाने वाली कई खबरें सामने आईं, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में घटी एक खौफनाक घटना ने लोगों को सबसे अधिक हैरत में डाल दिया। शंकालु पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगा दिया। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब महिला ने तंग आकर जहर खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
 मामला मूसाखेड़ी क्षेत्र के इदरीस नगर में रहने वाली महिला रोमा (परिवर्तित नाम) का है। रोमा ने दोपहर में जहर पी लिया था। पड़ोसियों ने बताया रोमा के बच्चे खिड़की से चीख रहे थे। आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे। कमरे में रोमा अचेत पड़ी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो घटना का पता चला। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया उसने बताया उसका पति शंकालु प्रवृत्ति का है। उसने करीब चार साल पहले अमानवीय तरीका अपनाते हुए रोमा के गुप्तांग में छेद कर ताला लगा दिया। वह सुबह काम पर जाता तो ताला लगा जाता और शाम को लौटने पर ताला खोलता। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। रोमा ने बताया सोहन भांग व गांजे का नशा करता है। वह चाहता है कि मैं भी उसके साथ नशा करूं। जब मैं मना करती हूं तो पीटता है। उसके पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ा लड़का 20 साल का है। 14 साल की बेटी पर वह बुरी नीयत रखता है और ज्यादती का कहता रहता है। सीएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सोहन को हिरासत में ले लिया गया। उससे चाबी जब्त कर ली गई।

दिल्ली गैंगरेप: आरोपी पर तिहाड़ जेल में हमला!


दिल्ली गैंगरेप: आरोपी पर तिहाड़ जेल में हमला! 
नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार रात चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार लड़की अभी खतरे से बाहर नहीं है। हालत स्थिर लेकिन गंभीर है। इसके मद्देनजर दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो लड़की को इलाज के लिए सरकारी खर्च पर विदेश भेजा जाएगा।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'सरकार चाहती है कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो अन्य लोगों के लिए सबक हो। इस तरह की घटनाओं को जल्दी कैसे भुलाया जा सकता है। ऐसी घटना मेरी बेटियों के भी साथ हो सकती थी।'

सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. बीडी अथानी ने बताया, 'लड़की के मुंह में ट्यूब लगी हुई है। उसकी आंतें निकाली जा चुकी हैं। वह मुंह से खाना नहीं खा पा रही है। ट्यूब की वजह से वह बोल भी नहीं पा रही है। वह इस वक्त आईसीयू में ही है। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उसे रखा गया है।'


उन्होंने बताया कि लड़की को जल्दी ही टोटल पैरेंटरल न्यूट्रीशन (टीपीएन) देना शुरू किया जाएगा। इसके जरिए नसों से पोषण दिया जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक वह टीपीएन पर ही निर्भर रहेगी। संभावना यह भी है कि यदि छोटी आंत 100 सेंटीमीटर भी बची हो तो वह आगे चलकर सामान्य ढंग से खा-पी सकेगी।

दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीय लड़की उत्तराखंड के एक कॉलेज में फिजियोथैरेपी की स्टूडेंट है। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही है। उसके इलाज की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इसके अध्यक्ष एम्स के डॉ. एससी शर्मा है।