शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

जालोर उत्सव हो हमारे लिए ऐतिहासिक'


'जालोर उत्सव हो हमारे लिए ऐतिहासिक'

उत्सव इसलिए रहेगा याद


जालोर जालोर उत्सव हमारे लिए ऐतिहासिक है। यह उत्सव आम लोगों से जुड़ा होना चाहिए। उत्सव में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए मनोरंजन आवश्यक है। उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। तभी उत्सव को नई पहचान मिल सकेगी। यह बात कलेक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जालोर उत्सव को लेकर हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जालोर उत्सव में जालोर से जुड़ी संस्कृति, धार्मिक व जीवन शैली को प्रदर्शित करना होगा। जिससे जिलेवासियों को जालोर उत्सव अपना सा लगे। इसके लिए मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता के साथ ही युवाओं के लिए कॅरियर गाइड, पर्यटकों के मनोरंजन के कार्यक्रम व जालोर की कलात्मक वस्तुओं के स्टॉल लगानी होंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्सव के पहले दिन निकाली जाने वाली शोभायात्रा में कई प्रकार की आकर्षक व मनोरंजक झांकियां भी होनी चाहिए। जालोर उत्सव हर किसी के लिए यादगार साबित होना चाहिए। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के निदेशक भानूप्रताप सिंह, कॉलेज प्राचार्य एच.एस. मीणा व जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर समेत कई जनों ने जालोर उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक से एक बेहतर सुझाव दिए। इस दौरान उत्सव में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। इस मौके एसडीएम प्रदीप बालाच, नगर परिषद आयुक्त राधेश्याम मीणा, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, जालोर तहसीलदार हेतराम, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता के.के. शाह, अधिवक्ता बलवंत राव व स्पिक मैके के संयोजक अभिनव सुथार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये दिए सुझाव

बैठक में पर्यटन विभाग माउंट के उपनिदेशक भानूप्रताप सिंह ने जालोर उत्सव को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जालोर उत्सव में बैंड धुन पर कैमल रैली, कैमल रेस, कैमल डेकोरेशन, कैमल फर कटिंग, भेड़ फर कटिंग, ग्रेनाइट स्टोन प्रोडक्ट की स्टॉल, कबड्डी प्रतियोगिता, हॉर्स सफारी, गीत व डांस कॉम्पीटिशन, हॉट एयर बैलून, रॉक क्लामिंग, हास्य कवि सम्मेलन, बाड़मेर व जैसलमेर के लोक कलाकारों का ओपन कॉम्पीटिशन, महिलाओं के लिए रंगोली, म्यूजिकल चेयर व मेहंदी प्रतियोगिताओं के आयोजन और जिले की कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाने समेत कई सुझाव दिए। इसके अलावा कॉलेज प्राचार्य मीणा ने युवाओं के लिए कॅरियर गाइड व जालोर की ऐतिहासिक व पुरातत्व वस्तुओं की स्टॉल लगाने, अतिरिक्त एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने आर्मी बैंड, पुलिस डॉग शो व मोटर साइकिल स्टंट के आयोजन के सुझाव दिए।

बैठक में सौंपी जिम्मेदारी

जालोर उत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक में वििन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें ग्रेनाइट स्टॉल प्रदर्शनी के लिए उद्योग विभाग, ऊंटों की सजावट, गुड़दौड़ व ऊंट दौड़ के लिए पशुपालन विभाग, जोधपुर से ऊंट लाने के लिए ट्रांसपोर्ट को, वन क्षेत्र भ्रमण और उनकी सफाई के लिए वन विभाग, खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए खेल विभाग को, महिलाओं व गल्र्स के लिए मेहंदी, रंगोली व डांस प्रतियोगिता में लिए महिला कॉलेज, युवाओं की गाइडिंग के लिए बॉयज कॉलेज व कॅरियर गाइड के लिए जिला रोजगार अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

खस्ताहाल रोड ठीक करवाने के निर्देश

बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जनवरी तक भीनमाल बाइपास रोड और जालोर-जोधपुर वाया रोहिट सड़क मार्ग सहित शहर की सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही भीनमाल से कॉलेज तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तय समय सीमा में काम पूरा करने का भरोसा दिलाया।

उत्सव इसलिए रहेगा याद

फरवरी में होने वाले जालोर उत्सव के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसको लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियां बांटी गई। ज्ञात रहे दैनिक भास्कर ने जालोर उत्सव के आयोजन को लेकर खबरें प्रकाशित कर इसके लिए पहल की थी। उत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए इस बार अनेक रोचक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

आपका है उत्सव, आप भी पधारें

जालोर उत्सव पूरे जिलेवासियों का है। इसमें जालोर की संस्कृति, यहां के जीवन शैली की झलक पेश की जाएगी। उत्सव में ऐतिहासिक धरोहर के साथ कलात्मकता के बारे में भी जिलेवासियों को दायित्व बोध करवाया जाएगा। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

यहां मिलेगा मौका

तीन दिवसीय जालोर उत्सव में महिलाओं, युवाओं व निशक्तजनों के लिए भी प्रतियोगिताएं होंगी। उत्सव में मनोरंजन के लिए घुड़दौड़ व ऊंट दौड़ प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा जिले के युवाओं तथा महिलाओं एवं युवतियों तथा बच्चों के लिए भी अनेक प्रतियोगिताएं होंगी।

जालोर को मिलेगी पहचान

जालोर उत्सव के आयोजन से जिले को नई पहचान मिलेगी। उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले पर्यटकों को जालोर की संस्कृति और यहां के सुरम्य वातावरण को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही युवाओं को भी यहां की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

डॉ. आईदान सिंह भाटी का किया अभिनंदन



डॉ. आईदान सिंह भाटी का किया अभिनंदन


एसबीके कॉलेज में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

loading...
 जैसलमेरएसबीके राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एवं राजस्थान साहित्य अकादमी से सूर्यमल्ल मिसण पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी के मूर्धनीय कवि डॉ. आईदान सिंह भाटी का नागरिक अभिनंदन एवं सेवानिवृत्ति का भव्य समारोह गुरुवार को महाविद्यालय सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जेके पुरोहित ने कहा की। प्राचार्य ने कहा कि डॉ.आईदानसिंह भाटी माड, मरु और मौलिकता से लबरेज कवि ही नहीं वरन एक संजीदा व्यक्तित्व के धनी ओर कुशल प्रशासक भी है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ द्वारा भाटी का सम्मान किया गया। एकल काव्य पाठ में डॉ. भाटी ने चुनिंदा रचनाएं 'गांधी थारे देस में आजादी..... जठै देखलौ भरी पंरात उठै नाचलौ सारी रात ... काळ चिड़ी कबडाळ चिड़ी....... जैसी कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व उप प्राचार्य पीएन कप्टा एवं डॉ. बीकेजी पुरोहित ने भी विचार प्रकट किए। स्टॉफ सचिव मोटाराम सोउ ने डॉ. भाटी के कृतित्व पर प्रकाश डाला। अशोक दलाल ने डॉ. भाटी को खरी सच्चाई को मुंह के सामने रखने वाला व्यक्तित्व बताया, डॉ. उम्मेद सिंह इंदा ने भाटी को देशज शैली का पुरोधा एवं थार मांड और मरु भूमि में अलग साहित्यिक पहचान रखने वाला अनूठा व्यक्तित्व बताया, डॉ. शशि गुप्त, डॉ. भाटी के व्यक्तित्व की विनोद शीलता पर प्रकाश डाला। संजय अखावत ने उनकी प्रशासनिक कार्य शैली को अनुकरणीय बताया। छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह सोढ़ा ने भी डॉ. भाटी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक तंवर ने किया।

जैसलमेर. इस बुर्ज में मिला बड़ी मात्रा में बारूद।


सोनार दुर्ग के बुर्ज में मिला बारूद पूर्व में हो चुका विस्फोट


प्राचीन समय का है बारूद वर्षों से बंद पड़ा था बुर्ज

जैसलमेर



सोनार दुर्ग में जैन मंदिर के पास एक बुर्ज में गुरुवार को बड़ी मात्रा में बारूद मिला। बारूद मिलने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आर्मी को भी पुलिस द्वारा अवगत करवाया गया। दोपहर बाद आर्मी के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बारूद का सैम्पल लेकर गए ताकि उसकी जांच कर उसे वहां से हटाने की कार्रवाई की जा सके। इस बीच बुर्ज के आसपास के क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए ताकि वहां कोई पर्यटक न जा सके।

जानकारी के अनुसार जैन मंदिर पास स्थित एक बुर्ज में गुरुवार को हिले हुए पत्थरों को सही करवाया जा रहा था कि उस बुर्ज में चमड़े के बने 5 बड़े पात्र दिखाई दिए। उनमें देखने पर भारी मात्रा में बारूद दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर उप अधीक्षक शायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। पुलिस ने एसडीएम रमेशचंद्र जैन्थ को सूचित कर बुलाया, बाद में आर्मी को भी इस मामले से अवगत करवाया गया। दोपहर में करीब तीन बजे आर्मी के अधिकारी वहां पहुंचे और बुर्ज के अंदर जाकर बारूद के सैम्पल लिए।



आसपास के लोगों में दहशत


आसपास के लोगों में दहशत, जैसलमेर शहर में फैली सनसनी, पुलिस ने आर्मी को बुलाया, आर्मी के अधिकारियों ने लिया सैंपल



॥ दुर्गवासियों ने पुलिस को बताया कि बुर्ज में बारूद के भंडार है। इस पर मौके पर पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया। आर्मी को अवगत करवा दिया गया है और उनके द्वारा सैम्पल भी ले लिया गया है। यह बारूद उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।
ममता राहुल, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर


जानकारी के अनुसार दुर्ग में कुल 99 बुर्ज बने हुए हैं। लगभग सभी बुर्ज लोगों के घरों में है, केवल एक यही बुर्ज है जो अलग से ऑफ रूट में बना हुआ है। इस कारण बुर्ज को कोई उपयोग में नहीं ले रहा है। दुर्गवासियों के अनुसार वर्षों से यह बुर्ज बंद ही पड़ा है। गुरुवार को इसे खोलने पर इसमें बारूद का भंडार मिला।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिला बारूद चमड़े के बने बड़े बड़े पांच पात्रों में भरा था। यह काफी खतरनाक हो सकता था। कई वर्षों पहले अखे प्रोल के पास निर्माण कार्य के दौरान एक श्रमिक द्वारा धूम्रपान के बाद फेंकी गई बीड़ी से वहां रखे बारूद में विस्फोट हो गया था जिसे दो श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा 5 अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा रानी महल के पीछे भी एक स्थान पर बारूद के भंडार पूर्व में मिल चुके हैं।



जैन मंदिर के पास बुर्ज में मिले बारूद के भंडार से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर बुर्ज के आसपास के मकानों व होटल्स को खाली करवाने की कवायद भी की गई। पुलिस ने लोगों से समझाइश की जब तक बारूद को वहां से हटा न दिया जाए तब तक एहतियात बरतें।



गौरतलब है कि प्राचीन समय में युद्ध आदि की आशंका को देखते हुए दुर्ग में अलग-अलग स्थानों पर तोपेंं रखी हुई थी। इन तोपों के आसपास बारूद के भंडार होते थे। गुरुवार को जहां बारूद मिला है उसके ठीक पास में एक तोप भी रखी हुई है, जिसे वर्तमान में सैलानी देखने जाते हैं। दुर्ग में इस तरह से अलग अलग स्थानों 5-6 तोपे रखी हुई है।



शमा बानो ने बढ़ाया थार का गौरव




बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी बाड़मेर जिले की भारत-पाक सीमा पर बसे चौहटन कस्बे की अल्पसंख्यक वर्ग से तालुल्क रखने वाली प्रधान शमा बानो ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के नवचयनित 172 आईएएस को भारत में राजनेता एवं अधिकारी तंत्र के सामने अवसर एवं चुनौतियों पर मंसूरी में ढाई घंटे का अपना व्याख्यान दिया। आम तौर पर इस इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग अपने बेटियों को तालीम ही नहीं दिलाते है जिसके चलते आज भी 70 फीसदी से जयादा लड़कियां अनपढ़ हैं। शमा इस इलाके की पहली अल्पसंख्यक महिला है जिसने राजनीति में प्रवेश किया था। कई मुकाम पर सफलता पाने वाली शमा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के सामने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
 
यह थार इलाके की महिलाओं के लिए गर्व की बात है।

स्व. अब्दुल हादी परिवार से तालुल्क रखने वाली शमा बानो के पति गफूर अहमद को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वर्तमान में गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के अध्&52द्भ;यक्ष हैं। शमा बानो ऐसे इलाके से आती हैं जहां काफी अशिक्षा है। जहां आज भी अल्पसंख्यक वर्ग के पचास फीसदी से अधिक बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हैं। अ_ाईस साल की शमा बानो ने बाड़मेर के इस इलाके में जहां लड़कियां बुरके एवं घर की चारदीवारी में कैद रहती हैं वहां प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। शमा ने अपने इलाके में शिक्षा एवं पंचायती राज सशक्तिकरण कर लेकर विशेष कार्य किये जिसके लिए इन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। शमा राज्य सरकार की ओर से एवं विशेष दल में विदेश दौरा भी कर चुकी हैं।

शमा ने गुरुवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के नवचयनित 172 आईएएस को भारत में राजनेताओं एवं अधिकारी तंत्र के सामने अवसर एवं चुनौतियां पर अपना व्याख्यान दिया शमा ने बताया कि इस व्याख्यान के लिए देशभर से तीन लोगों को बुलाया गया था। उनके अलावा दिल्ली सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविंद कुमार लवली व विजयवाड़ा के पूर्व महापोर पंच मूर्ति अनुराधा शामिल थे। शमा ने कहा कि यह पहला मौका है जब उन्होंने अपना व्याख्यान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो के सामने दिया।

एक ही रात में मरे 16 काले हिरण


एक ही रात में मरे 16 काले हिरण


कोटा जू : संक्रमण व दम घुटने से मौत का संदेह



कोटा  शहर के चिडिय़ाघर में गुरुवार को 21 में से 16 काले हिरणों की अचानक मौत हो गई। इसके पीछे संक्रमण या दम घुटने को कारण माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा। प्रदेश के किसी चिडिय़ाघर के इतिहास में इतने काले हिरणों की एकसाथ मौत का यह पहला मामला है। घटना की सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। दोपहर को मेडिकल बोर्ड से मृतक काले हिरणों का पोस्टमार्टम कराया गया और शवों का चिडिय़ाघर में ही अंतिम संस्कार किया गया।

5 ही जीवित बचे, इनमें भी दो गंभीर

काले हिरणों ने बुधवार रात से गुरुवार सुबह 11 बजे के बीच दम तोड़ा। अब यहां ५ हिरण जीवित बचे हैं, जिनमें दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हिरणों की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने झाडिय़ों के बीच घायल अवस्था में मिले हिरणों को इंजेक्शन लगाए। मृत हिरणों में 10 मादा व 6 नर थे। इनमें से 5 मादाएं 2 से 4 महीने की गर्भवती थीं। मादा हिरण साल में दो बार एक से दो बच्चों को जन्म देती है। मरने वालों में एक मादा 2 महीने की थी। डॉक्टरों ने हिरणों की मौत के लिए प्रथम दृष्टया एसफिक्सिया अर्थात स्वाभाविक दम घुटने को कारण बताया है। उधर, वन्यजीव विभाग के अधिकारी मौत का प्रथम कारण संक्रमण बता रहे हैं।

न पर्याप्त स्टाफ, न साफ-सफाई

चिडिय़ाघर में जानवरों की चौकसी के लिए एक चौकीदार नियुक्त है। रात को कोई चौकसी नहीं।

चौकीदार के पास सूचना देने तक के लिए संसाधन नहीं।

चिडिय़ाघर में एक सफाई कर्मचारी है। केयरटेकर व केटल गार्ड को ही पिंजरों की साफ-सफाई करनी होती है। ऐसे में नियमित साफ-सफाई नहीं हो पाती।

जानवरों की देखभाल के लिए एक डॉक्टर। नियमानुसार एक अतिरिक्त डॉक्टर व कंपाउंडर की जरूरत।

वन्यजीवों के ब्लड, यूरीन एवं अन्य जांचों के लिए लैब नहीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा खुलासा

मेडिकल टीम ने सभी मृत जानवरों के सैंपल लिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रथमदृष्टया इनमें संक्रमण को कारण माना जा रहा है।

-अनुराग भारद्वाज, सीसीएफ (वन्यजीव विभाग)


विशेषज्ञ बताते हैं ये कारण

रिटायर्ड वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटना में सामान्यतया तीन कारण हो सकते हैं। पहला-खाने-पीने में जहरीली सामग्री होना। दूसरा कारण सदमा हो सकता है। जानवर बड़े संवेदनशील होते हैं। चिडिय़ाघर में अचानक किसी जानवर के घुसने पर ये शॉक रहे जाते हैं और दौड़कर दम तोड़ देते हैं। तीसरा कारण गलघोंटू बीमारी हो सकता है। रिटायर्ड वन अधिकारी वीके सालवान के अनुसार चिडिय़ाघर प्रशासन को चाहिए कि वह जानवरों के लिए पीने का पानी बदले। यदि गलघोंटू बीमारी है तो जानवरों को टीके लगवाए।

तीन राजस्थानियों को साहित्य अकादमी पुरस्कार


आईदान सिंह भाटी को साहित्य अकादमी पुरुस्कार 

नई दिल्ली साहित्य अकादमी ने केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार- 2012 की घोषणा कर दी है। राजस्थानी के भी तीन साहित्यकारों को अलग-अलग कैटेगरी में साहित्य का यह शीर्ष पुरस्कार दिया जाएगा। प्रसिद्ध कवि आईदान सिंह भाटी को काव्य संग्रह आंख हींयै रा हरियल सपना के लिए मुख्य पुरस्कार मिलेगा। वे पुरस्कार मिलने से खुश हैं, लेकिन टीस भी है कि पुरस्कार देर से मिला। रबीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास गोरा के राजस्थानी अनुवाद के लिए पूर्ण शर्मा पूरण को अनुवाद पुरस्कार मिला है। कवि ओम नागर को जद बी मांडबा बैठूं छूं कविता के लिए युवा पुरस्कार मिला।

 

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर

जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुरूवार की शाम भूकंप के झटकों से थर्रा गई। शाम 6.30 बजे के करीब भूकंप के हल्के झटकों से जयपुर सहित आसपास के इलाकों में हड़कम्प मचा दिया। हालांकि,अभी तक किसी अप्रिय घटना और जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने भूकंप को मामूली बताया है।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके जयपुर वॉलसिटी के अतिरिक्त वैशाली नगर,मानसरोवर,विद्याधर नगर और अजमेर रोड इलाके में अधिक महसूस किए गए है। घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों भूकंप के झटके अधिक महसूस किए गए। भूकंप के बाद से ही लोगों के फोन भी बिजी आने लगे,हर कोई अपने परिचितों और रिश्तेदारों की खैरियत के लिए फोन पर बात करता नजर आया।

दिल्ली में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में बालिकाओं ने किया कैंडल मार्च

दिल्ली में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में बालिकाओं ने किया कैंडल मार्च



जैसलमेर/ 20 दिसम्बर
दिल्ली में गत दिनों एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज शहर की बालिकाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया , इन बालिकाओं ने हाथ में कैंडल लेकर हनुमान चौराहे पर मार्च किया , इन बालिकाओं का नेतृत्व अशिफा नायकवाडी नामक बालिका कर रही थी, नारी बचाओ और आरोपियों को फांसी देने के नारे लगते हुए कैंडल मार्च निकला जिसमे सैकड़ों के संख्या में शहर के लोगों भाग लिया तथा दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने के मांग पुरजोर तरीके से उठायी गयी ,अशिफा नायकवाडी ने बताया कि हम इस दुष्करम का विरोध करते हैं तथा आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए महिलाओं की सुरक्षा भी करने की माग रखी ,

breaking news ...जैसलमेर किले के बुर्ज में बारूद मिला ,

breaking news ...जैसलमेर किले के बुर्ज में बारूद मिला ,

सुरक्षा के एहतियात कदम उठाये




जैसलमेर आठ सौ साल पुराने जैसलमेर के सोनार किले के बुर्जो में से आज बड़ी मात्र में बारूद मिला .बारूद मिलाने की घटना के बाद सेना और पुलिस ने बुर्ज के चारो और सुरक्षा का घेरा कर दिया हें ,सेना ने बारूद का नमूना जांच के लिए भेजा .इस बुर्ज के आसपास की होटल को एहतियात के तौर पर खली करने की खबर हें ,घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हें ,मगर पुख्ता समाचार हें .की किले के बुर्ज से भरी मात्र में बारूद मिला हें .--

खरी खरी ....बलात्कारियो के लिए तालिबानी सज़ा हो मुकरर .....खरी खरी ....बलात्कारियो के लिए तालिबानी सज़ा हो मुकरर .....

खरी खरी ....बलात्कारियो के लिए तालिबानी सज़ा हो मुकरर .....

देहली बलात्कार काण्ड के खिलाफ आज देश एक जुट हो गया ऐसा नहीं हें की देश में रैप की पहली घटना हें या इसके बाद घटित नहीं हुई बात मानवीय संवेदना की हें बालिकाओ की सुरक्षा की हें .आज बात महिला सशक्तिकरण की करते हें .महिलाए ही अपने देश में सुरक्षित नहीं ..देश भर का गुसा उबल पडा .देश को सशक्त क़ानून की जरुरत हें ,जरुरत हे बलात्कारियो तथा छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ तालिबानी सज़ा के प्रावधान की ,फांसी की सज़ा इनके लिए कम हें .जो घ्रणित अपराध करते हें उन्हें सज़ा भी ऐसी ही मिलनी चाहिए .सरे राह उसको सज़ा देने का अधिकार आम जनता को देना चाहिए .छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओ के जिम्मेदार देश का लचीला क़ानून भी हें .जो ऐसे मामलो में अपराधियों को जमानत पर रिहा कर देते हें .अब इस और कुछ कड़े कदम उठाने की जरुरत हें

कांग्रेस की ‘संकल्‍प रैली और विशाल जनसभा’ 28 को



कांग्रेस की ‘संकल्‍प रैली और विशाल जनसभा’ 28 को जयपुर में 
तैयारियों को ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटीयों की बैठक 23 को

बाड़मेर। कांग्रेस के 127वीं वर्षगांठ पर राजधानी जयपुर में आगामी 28 दिसम्‍बर को रामलीला मैदान, रामनिवास बाग में ‘संकल्‍प रैली और विशाल जनसभा’ का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 23 दिसम्‍बर को ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष फतेह खान ने बताया कि बीती 15 दिसम्‍बर को जयपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस प्रति‍निधि सम्‍मेलन में इस रैली को सफल बनाने को लेकर आवश्‍यक निर्देश दिए गए थे। फतेह खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशा के बाद आगामी 23 दिसम्‍बर को ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित की जाएगी। खान ने बताया कि ब्‍लॉक कमेटीयों की बैठकों के दौरान ब्‍लॉक कमेटी के सदस्‍य, जनप्रतिनिधि, जिला कमेटी के संबधित सदस्‍य, नगर पालिका अध्‍यक्ष, प्रधान, विभिन्‍न प्रकोष्‍ठों, विभागों के अध्‍यक्ष सहित प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थितरहेगें। ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में संबधित ब्‍लॉक प्रभारी रैली की तैयारियों के संबध में आवश्‍यक दिशा निर्देश प्रदान करेगें।

जैसलमेर जिले में पर्यटन सीजन में पर्यटको की सुरक्षा पुलिस द्वारा होटल चैकिंग का अभियान


जैसलमेर जिले में पर्यटन सीजन में पर्यटको की सुरक्षा पुलिस द्वारा होटल चैकिंग का अभियान

जैसलमेर हाल ही में देश के विभिन्न भागो में घटित घटनाओं एवं जिले में पर्यटन सिजन तथा नववर्ष आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं असामाजिक तत्वो की गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार प्रभारी जिला विशेष शाखा कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा में तैनात रामराजसिंह सउनि, हैड कानि0 रणवीरसिंह, कानि0 पूरदान, दईदानिंसंह, विजयसिंह, दीपक कुमार एवं शहर कोतवाली के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु मय जाब्ता के शहर जैसलमेर में स्थित विभिन्न होटल को चैक किया गया। दौराने चैकिंग होटल प्रबंधको को होटल में कार्यरत समस्त स्टॉफ का संबंधित पुलिस से चरित्र सत्यापन करवाने एवं होटल में ठहरने वाले देशीविदेशी पर्यटको का पहचान पत्र की प्रति मूल प्रति से मिलान कर प्राप्त करने के पश्चात ही होटल में ठहरने की अनुमति देने के निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त होटल प्रबंधको पाबंध किया गया कि होटल में ठहरने वाले समस्त व्यक्तियों का पहचान पत्र एवं सी फार्म निर्धारित प्रफार्मा में समय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं संबंधित थाने में भिजवावे एवं होटल प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि वह अपनेअपने होटलो में सीसीटीवी कैमरो की भी व्यवस्था करे ताकि अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों कि पहचान की जा सके तथा किसी भी प्रकार की अवांछनिय/संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की सुचना प्रकाश मंें आने पर शीघ्रातिशीघ्र अपने नजदीकी पुलिस थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सुचित करावे।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त होटल प्रबंधको एवं संचालको से अपील की है कि वह पुलिस के इस अभियान में पूर्ण सहयोग करे ताकि जिले में पर्यटको की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस का यह अभियान पर्यटन सीजन नववर्ष आगमन एवं आगामी मरू महोत्सव 2013 तक जारी रहेगा जिसमें आप हरसम्भव सहयोग देवे।

धरती पर सबसे बड़ा मेला है कुंभ मेला

लंदन : ब्रिटिश और भारतीय शोधकर्ताओं ने चार साल के अध्ययन के बाद कहा है कि अगले साल इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर होने जा रहा महाकुंभ विश्व के सबसे विशालतम धार्मिक जमावड़े में से एक है और यह पृथ्वी पर सबसे बड़ा मेला है ।धरती पर सबसे बड़ा मेला है कुंभ मेला
आगामी 14 जनवरी, 2013 को गंगा और यमुना के तट पर शुरू होने जा रहे इस महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना है ।

ब्रिटिश और भारतीय शोधकर्ताओं के दल ने चार साल तक कुंभ का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि लोग एक दूसरे के साथ किस तरह से व्यवहार करते हैं, भीड़ का उनका क्या अनुभव है और इस भीड़ का उनके रोजमर्रा के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ।

ये शोधकर्ता 24 जनवरी, 2013 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम में अपने निष्कषरे केा पेश करेंगे ।

इस अध्ययन में कुंभ मेला को एक अविश्वसनीय कार्यक्रम और पृथ्वी पर सबसे बड़ा मेला बताया गया है ।

महाकुंभ मेले में पूरी दुनिया के लोग आते हैं और लाखों श्रद्धालू गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ के दौरान धर्म गुरूओं जुलूस तथा राख लपेटे नगा साधू सभी के आकषर्ण का केंद्र होते हैं ।

यह अध्ययन डूंडी विश्वविद्यालय के निक हॉपकिंस और सेंट एंड्रियूज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन रेइसर तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नारायण श्रीनिवासन के नेतृत्व में किया गया है

`पृथ्वी के नजदीक मिले 5 नए ग्रह`

मेलबर्न : वैज्ञानिकों ने पांच ऐसे नए ग्रहों की पहचान की है जो पृथ्वी के काफी नजदीक हैं। इनमें से एक ग्रह एक तारे की ऐसी कक्षा में है जहां जीवन के लिए उपयुक्त स्थितियां मौजूद हैं। इन ग्रहों की पृथ्वी से दूरी के बारे में कहा जा रहा है कि अगर प्रकाश की गति से चला जाए तो इन तक पहुंचने में महज 12 साल का वक्त लगेगा।`पृथ्वी के नजदीक मिले 5 नए ग्रह`
द ऑस्ट्रेलियन की खबर के अनुसार, ताउ सेटी नामक तारे की गति के लगभग छह हजार आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि उसकी गति और दिशा में थोड़ी अनियमितताओं की वजह दूसरे आकाशीय पिंडों का गुरूत्वीय खिंचाव है।

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्रिस टाइने ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह तारा बहुत धीरे-धीरे आगे और पीछे जा रहा है। पांच अलग अलग समय के अंतराल में ऐसा करने के सबूत यह हमें दर्शा चुके हैं।’’ टाइने ने एएपी समाचार एजेंसी को बताया, ‘‘हमें लगता है कि इस तारे के चारों ओर पांच विभिन्न ग्रह घूम रहे हैं जिसके चलते इसकी गति आगे पीछे हो रही है।’’
ऑस्ट्रेलिया, चिली, ब्रिटेन और अमेरिका से शोधकर्ताओं के अंतरराष्ट्रीय दल का मानना है कि ताउ सेटी के चारों ओर घूमने वाले इन पांचों ग्रहों में से एक ग्रह इस तारे के निवास योग्य क्षेत्र में मौजूद हैं जहां की स्थितियां जीवन के लिए उपयुक्त हैं। इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी से पांच गुना अधिक है और इस तरह किसी ऐसे निवास योग्य क्षेत्र का सबसे छोटा ज्ञात ग्रह है। इसका आकार पृथ्वी के आकार से दोगुना है। टाइने के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि छोटे और चट्टानी ग्रहों पर जीवन की ज्यादा संभावना है।

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान

वाशिंगटन : अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच सहयोग बढ़ा है जो इसका संकेत है कि द्विपक्षीय संबंधों में नयी बयार बहने लगी है।अमेरिका-पाकिस्तान के बीच संबंधों में नई बयार : शेरी रहमान
शेरी ने कहा, ‘अमेरिका-पाक संबंधों में नई बयार चली है। पिछले छह से आठ महीनों में दोनों सरकारों ने सहयोग तथा बातचीत को बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा, ‘पांच कार्यसमूहों ने हाल ही में वाशिंगटन अथवा इस्लामाबाद में गहन संवाद पूरा किया है। इनमें रक्षा, आर्थिक सहयोग, उर्जा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी लड़ाई एवं कानून-व्यवस्था, और रणनीतिक सुरक्षा शामिल है।’

शेरी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘ब्रुसेल्स में हुई उच्चस्तरीय बातचीत रचनात्मक हुई है।’ अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत वाशिंगटन के साथ रिश्तों में आए सुधार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे ही थीं