बुधवार, 19 दिसंबर 2012

कैबिनेट मीटिंग में शामिल हो महारानी ने रचा इतिहास


कैबिनेट मीटिंग में शामिल हो महारानी ने रचा इतिहास




अपने शासन की हीरक जयंती मना रही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इतिहास रचा है. उन्होंने बड़े लंबे अरसे के बाद किसी ब्रिटिश सम्राट या महारानी के कैबिनेट मीटिंग में भाग लेने का इतिहास बनाया है.

10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित एक कैबिनेट मीटिंग में वो शरीक हुईं. उल्लेखनीय है कि 1781 के बाद यह पहला मौका है जब शांतिकाल के दौरान कैबिनेट मीटिंग में किसी ब्रिटिश सम्राट या महारानी ने शिरकत की.

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के द्वार पर 86 वर्षीया महारानी का स्वागत किया और अंदर जाने से पहले फोटो के लिए पोज दिए.

महारानी ने मंत्रियों से मुलाकात की. मंत्रियों ने तख्त पर 60 साल तक आसीन होने पर उनकी हीरक जयंती पर उन्हें तोहफे दिए.

नीले रंग का शाही कोट पहने वहां बैठीं जहां आम तौर पर प्रधानमंत्री बैठा करते हैं. कैमरन और विदेश मंत्री विलियम हेग उनके दोनों ओर बैठे.

अंदर जाने के बाद महारानी को एक एक कर कैमरन सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से परिचित कराया गया. परिचय के दौरान वरिष्ठ मंत्रियों ने झुक कर महारानी का अभिवादन किया.

परिचय के दौरान महारानी ने चांसलर जार्ज ओसबोर्न, रक्षा मंत्री फिलिप हैमंड और उप प्रधानमंत्री निक क्लेग के साथ चुटकुलों का लुत्फ उठाया.

महारानी एलिजाबेथ से पहले जार्ज तृतीय 1781 में कैबिनेट बैठक में शरीक हुए थे. जार्ज प्रथम ने 1717 में कैबिनेट की अध्यक्षता का अपना अधिकार छोड़ा था.

माना जाता है कि जार्ज तृतीय के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पहली शाही हस्ती हैं जिन्होंने शांतिकाल में किसी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया है.

बहरहाल, इतिहासकार जेन रिडली ने इसका खंडन किया है. उनका कहना है कि सम्राट जार्ज तृतीय कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने वाले आखिरी ब्रिटिश सम्राट थे. हालांकि बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार महारानी के पिता सम्राट जार्ज षष्टम ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ‘वार कैबिनेट’ में शिरकत की थी.



 

लोकसभा में फाड़ा गया प्रमोशन आरक्षण बिल


लोकसभा में फाड़ा गया प्रमोशन आरक्षण बिल
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को लोकसभा में प्रमोशन आरक्षण बिल को फाड़ा गया.

ऐसा तब हुआ जब सदन में केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) नारायण सामी कोटा बिल पेश कर रहे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी नेता यशवीर सिंह आए और उनके हाथ से बिल की कॉपी छीन ली. जिसके बाद छीना-झपटी हुई और बिल की कॉपी फट गई.

गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण बिल का सपा ने राज्यसभा में भी विरोध किया था. हालांकि बिल आसानी से सदन में पास हो गया था.

बुधवार को कोटा बिल को लोकसभा में पेश किया जाना था जिस दौरान यह घटना हुई. इस हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

क्या हुआ लोकसभा में...
केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) नारायण सामी लोकसभा में बिल पेश करने जा रहे थे. इतने में सपा नेता यशवीर सिंह नारायण सामी की सीट की तरफ बढ़े और उनके हाथों से बिल की कॉपी छीन ली.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यशवीर सिंह को रोकने की कोशिश की. सोनिया का यह रुख देखकर अन्य कांग्रेसी सांसद भी भड़के.

जिसके बाद छीना-झपटी हुई और उस दौरान बिल की कॉपी फट गई.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी प्रमोशन में आरक्षण बिल को असंवैधानिक बताती रही है.



 

मुम्बई में राजस्थान प्रवासी बन्धुओं पर हो रहे प्राण घातक हमले के हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं जॉच सीबीआई से करने की रखी मांग :

सांसद पटेल नेतृत्व में मुम्बई राजस्थानी प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिपक्ष नेता से की मुलाकात और सौंपा ज्ञापन : 



मुम्बई में राजस्थान प्रवासी बन्धुओं पर हो रहे प्राण घातक हमले के हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं जॉच सीबीआई से करने की रखी मांग : 

नईदिल्ली, 19दिसम्बर, 2012 (बुधवार)। जालोरसिरोही लोकसभा सांसद श्री देवजी पटेल के नेतृत्व में मुम्बई राजस्थानी प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल माननीया सुशमा स्वराज प्रतिपक्ष नेता लोकसभा से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया कि मुम्बई (महाराश्ट्र) में राजस्थान प्रवासी व्यपारियों पर बारबार हो रहे आत्मघाती हमलों एवं निर्मम हत्याओं से अवगत करवाते हुए प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मुम्बई के खेतवाड़ी इलाके में हमारे राजस्थान के बहुत सारे व्यापारी बन्धु रहते हैं। इसी वशर पूर्व में दो राजस्थानी व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दिनांक 6.12.2012 को रमो कुमार परिहार को ग्राट रोड़ में लूट के इरादे से बुरी तरह धारदार हथियार से मारने की कोाि की गई। चार माह पुर्व मलाड में काका ज्वेलर्स के मालिक व नौकर की 40 लाख की लूटकर हत्या कर दी गयी। दिनांक 22 दिसम्बर को नासिक में तीनों व्यापारी युवकों के दुकान में अनाधिकृत रूप से घुसकर प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें रूपाराम चौधरी की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। 




ज्ञापन में बताया गया कि महाराश्ट्र में पिछले दिनों से इस तरह की घटनाओं में लगातार बोतरी हो रही हैं। हमारे राजस्थान के प्रवासी बन्धुओं के जानमाल की सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का कर्तव्य बनता हैं। इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए तथा इस प्रकार की अनहोनी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए इसकी जॉच सी0बी0आई से कराने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया।




प्रतिपक्ष नेता लोकसभा माननीया सुशमा स्वराज ने इन घटनाओं पर गहरा भाोक व्यक्त करते हुए तत्काल महाराश्ट्र सरकार से बात करने व कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाने का आवासन दिया।




ज्ञापन सौंपते समय सांसद श्री देवजी पटेल के साथ मुम्बई राजस्थानी प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल जिसमें श्री मोतीराम चौधरी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री पदमाराम चौधरी, श्री जीवाराम सुथार, श्री रामकुमार वर्मा, श्री वागाराम सुथार, श्री गोवाराम चौधरी, श्री डायाराम चौधरी, श्री दलपतसिंह रणोदर जिला उपाध्यक्ष भाजपायुमो जालोर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सरहदी क्षेत्रों में लोक मंगल की कीर्ति पताकाएँ फहरा रहा है फ्लेगशिप कार्यक्रम


सरहदी क्षेत्रों में लोक मंगल की कीर्ति पताकाएँ फहरा रहा है
फ्लेगशिप कार्यक्रम
डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क  अधिकारी,
जैसलमेर

       राजस्थान प्रदेश इन दिनों तीव्र विकास के दौर से गुजर रहा है जिसमें एक के बाद एक उपलब्धियों और विकास गाथाओं की सुदीर्घ श्रृंखला तरक्की के तराने सुना रही है वहीं प्रदेश की फिजाआें में समग्र विकास की भीनी- भीनी महक एक नई ताजगी भरे सुकून का अहसास करा रही है।
       प्रदेश में आम आदमी से लेकर तमाम क्षेत्रों तक विकास की संभावनाएं मूर्त रूप लेने लगी हैं और सामुदायिक उत्थान की धाराओं का प्रवाह और अधिक तेज हुआ है।
       राज्य सरकार के चार वर्षीय सफर में विभिन्न योजनाओंकार्यक्रमों और अभियानों ने प्रदेश की दशा व दिशा बल दी है। हाल के वर्षो में हुए विकास की बदौलत हर कहीं विकास का संगीत मुखरित हुआ है।
       प्रदेश में बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय भावना से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर लागू फ्लेगशिप कार्यक्रम का बेहतर सूत्रपात लोक मंगल का नया इतिहास रच रहा है।
       जैसलमेर जिले में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं। इन योजनाओंं की बदौलत राजस्थान सरकार आम जन की सरकार के रूप में खूब लोकप्रिय हुई है।
       मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना
       मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना में जिले में 32 हजार 235 बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूँ उपलब्ध कराया जा रहा है।
       मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना
       मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के तहत जिले में 7 हजार 798 बीपीएल परिवारों को आवास निर्माण का लाभ दिया गया जिस पर राशि 3 हजार 174 लाख रुपए व्यय किये गये। इसमें जैसलमेर पंचायत समिति में 1 हजार 479, सम पंचायत समिति में 3 हजार 119 तथा साँकड़ा पंचायत समिति में हजार 200 बीपीएल परिवारों को आवास सुविधा से लाभान्वित किया गया।
       जिले में इंदिरा आवास योजना के तहत 6 हजार 89 बीपीएल परिवाराें को एवं इंदिरा आवास इन्सेन्टीव योजना में 1183 बीपीएल परिवाराें को आवास स्वीकृत किये गये ।
       मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना
       जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में 4 करोड़ 29 लाख 14 हजार रुपये की दवाइयां एवम सर्जिकल आईटम प्राप्त हुए। इसमें से 2 करोड़ 83 लाख 77 हजार रुपये की निशुल्क दवाइयां चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करवाई गई।
       जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के संचालन से 7 लाख 83 हजार 986 ओपीडी व 38 हजार 688 इण्डोर मरीजाें को लाभान्वित किया गया है। इस वजह से गत वर्ष के मुकाबले चिकित्सालयों में 36 प्रतिशत ओपीडी मरीजाें एवम 12 प्रतिशत इण्डोर मरीजों की बढ़ोतरी हुई है ।
       जननी शिशु सुरक्षा योजना
       जिले में इस योजनान्तर्गत में 8 हजार 781 संस्थागत प्रसव करवाए गये तथा 9 हजार 14 प्रसूताओं को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई जबकि 7 हजार 847 प्रसूताओं को निःशुल्क प्रयोगशाला सुविधाएँ प्रदान की गयी।
       मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना
       जिले में मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना के तहत अब तक 2 लाख 4 हजार 403 पशुओं का उपचार कर 13 हजार 3 सौ 50 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया है।
       राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम-2011
       जिले में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम -2011 के लागू होने के बाद 1 लाख 57 हजार 506 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
       राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012
       राज्य सरकार द्वारा आम जन की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम -2012 के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में इसका प्रभावी सूत्रपात किया गया है। इसके अन्तर्गत  सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा आम जन की समस्याओं के निस्तारण के लिए इस अधिनियम के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गंभीरतापूर्वक निस्तारण करने का प्रावधान है।
       समय पर ऋण चुकाने पर ब्याज मुक्ति
       जिले में वर्ष 2012-13 में 22 हजार किसानाें को 54 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई। इस प्रकार जिले में 4 वर्षो में 1 लाख 2 हजार 999 काश्तकारों को 29437.30 लाख रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण प्रदान किये गये। जिले में उपनिवेशन क्षेत्र में 24 हजार 787 किसानाें को 2788.74 लाख रुपए की ब्याज माफी की छूट का लाभ प्रदान किया गया।
       जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 205 ढाणियों का विद्युतीकरण किया गया एवं 1 हजार 663 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये हैं। फ्लेगशिप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन से जैसलमेर जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक उपलब्धियां प्राप्त की जा रही हैं।

मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

बालोतरा। शहर के औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण स्थित एक कारखाने में मंगलवार अल सुबह जीगर पर कार्य करते समय मशीन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नीरज कुमार (21) पुत्र पृथ्वीराज निवासी नवादा बिहार मंगलवार सुबह छह बजे कारखाने के जीगर पर काम कर रहा था।

इसी दौरान मशीन की चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एएसआई भंवरसिंह मय जाप्ता ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

जहरीली गैस से छह श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी


बाड़मेर बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण स्थित एक कारखाने में टांके की सफाई के लिए घुसे छह श्रमिकों की जहरीली गैस के चलते तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक श्रमिक कृष्णा पुत्र गौतमचंद निवासी बांसवाड़ा बेहोश हो गया। इसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। तृतीय चरण स्थित महारूप टैक्सटाइल नामक कारखाने में मंगलवार को दो श्रमिक टांके की सफाई के लिए अंदर प्रवेश हुए। जहरीली गैस के चलते इन श्रमिकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बचाव के लिए चिल्लाने लगे। उन्हें बचाने के लिए दो और श्रमिक अंदर घुसे तो उनकी भी तबीयत बिगड़ गई।
बाद में दो और श्रमिक इन्हे बचाने के लिए टांके में प्रवेश हुए। इन सभी छह श्रमिकों को अर्द्ध बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पायलट महेन्द्र माली व ईएमटी धर्मपालसिंह जुगतावत ने मौके पर पहुंचकर श्रमिकों को उपचार के लिए राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। पांच श्रमिकों को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि बेहोशी व गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रमिक कृष्णा को उपचार के लिए दाखिल किया गया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। --

गाजियाबाद में गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर ढेर


गाजियाबाद में गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर ढेर

गाजियाबाद  यहां के कुख्यात बदमाशों में शुमार जोगेंद्र उर्फ जग्गू पहलवान की मंगलवार सुबह भोपुरा-लोनी रोड पर भारत गैस प्लांट के पास गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। निठौरा गांव का रहने वाला जग्गू एक महीने पहले डासना जेल से जमानत पर बाहर आया था। हमले में जग्गू के एक साथी संदीप के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पुलिस इसे गैंगवार का नतीजा बता रही है।

एसएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्या में 4 हमलावरों के होने की बात सामने आई है, लेकिन हमला करने वाले गैंग की अभी पहचान नहीं हो सकी है। जग्गू पहलवान पर हमला ऑटोमैटिक हथियार से किया गया। मौके से .30 बोर के खोल मिले हैं। .9 एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल भी हुआ है। पुलिस को हमलावरों की कार का नंबर मिल गया है। एसपी (रूरल) जगदीश शर्मा के मुताबिक, संदीप की हालत स्थिर है।

जग्गू पर हत्या हत्या और उगाही के 35 मामले दर्ज थे, उसने 100 से ज्यादा लोगों की सुपारी लेकर हत्या करने का दावा किया था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम यूपी और 10 हजार का हरियाणा सरकार ने घोषित किया था। गुड़गांव में टोल प्लाजा मर्डर केस में भी उसका नाम सामने आया था।

प्रेमिका की हत्या के बाद खुदकुशी!


कानपुर शहर के काकादेव इलाके में प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद कथित तौर पर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। युवती की हत्या सोमवार रात की गई और युवक का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काकादेव के राजापुरवा में रहने वाले छोटे लाल यादव की बेटी सीमा यादव (24) ने बीएड करने के बाद टीईटी की परीक्षा पास कर ली थी। उसे नौकरी मिलने वाली थी। सोमवार रात एक बजे सीमा बाथरूम जाने के लिए कमरे से निकली तो उसके पड़ोस मेंे रहने वाले श्रीकांत ने धारदार हथियार से उस पर करीब आधा दर्जन वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सीमा की चीख-पुकार सुनकर घरवाले जब बाहर आए तो उसके भाई रामू ने पड़ोसी श्रीकांत पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से गड़ासा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह नजीराबाद पुलिस स्टेशन के पास की रेलवे लाइन पर श्रीकांत का क्षत-विक्षत शव पाया गया। पुलिस के मुताबिक दोनो में प्रेम संबंध थे। पुलिस का कहना है कि चूंकि सीमा की शादी कहीं और होने वाली थी इसलिए श्रीकांत ने उसकी हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह मामला झूठी शान की खातिर हत्या का होने को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं के बारे में पूछने पर कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है। फिर भी पुलिस सीमा और श्रीकांत दोनों के घरवालों से गहन पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

ब्रिटिश अभिनेता बलात्कार का दोषी

ब्रिटिश अभिनेता बलात्कार का दोषी
लंदन। ब्रिटेन के एक टीवी कलाकार को 15 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार का दोषी ठहराया गया है। यद्यपि कलाकार का कहना है कि उसे नींद में चलने की बीमारी है और उसने नींद में यौन संबध स्थापित किया था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिमोन मौरिस ने दावा कि वह सेक्सोमेनिया से पीडित हैं और उसे हमले के विषय में कुछ भी याद नहीं है। यद्यपि जूरी ने इस दलील को ठुकराते हुए मोरिस को पिछले वर्ष न्यूपोर्ट के एक घर में पार्टी के दौरान नशे में धुत किशोरी के साथ बलात्कार का दोषी माना।

लोक अभियोजक स्यु फेरियर ने कार्डिफ क्राउन कोर्ट में कहा कि मोरिस किशोरी में दिलचस्पी ले रहा था। उसने पीडिता को शराब दी और लंदन में साथ रहने की पेशकश की। अंशकालिक टीवी कलाकार मोरिस 2001 में होलीयाक्स धारावाहिक की एक कड़ी में दिखा था।

पिता मांग रहा बेटे के लिए सजा-ए-मौत

पिता मांग रहा बेटे के लिए सजा-ए-मौत

पटना। राजधानी पटना में अपनी सौतेली मां और दो बहनों की हत्या का आरोपी फरार देवेश सिंह उर्फ रिंटू के पिता गोपाल शरण सिंह अपने आरोपी पुत्र के लिए फांसी की सजा मांग रहे हैं।

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी सिंह ने पटना में मंगलवार को कहा कि उनके जीवन में अब क्या बचा है, सब कुछ समाप्त हो गया है। ऎसे जघन्य और नृशंस हत्या के लिए वह अपने पुत्र के लिए फांसी की सजा मांग रहे हैं।

पुलिस रिंटू की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में लगातार छापेमारी कर रही है, परंतु अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रिंटू के दोस्तों से पूछताछ कर उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पटना के पाटलीपुत्र इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए गोपाल ने पुलिस के समक्ष कहा था कि संपत्ति विवाद और सौतेलेपन के कारण उनकी पहली पत्नी के पुत्र रिंटू ने अपनी सौतेली मां अलीना सिंह और बहन सोनाली और पूर्णिमा की हथौडे से मारकर हत्या कर दी थी और दिल्ली चला गया था।

दिल्ली में ही वह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। गौरतलब है कि रिंटू को कुछ ही दिन पूर्व अपनी सौतेली मां के साथ संपत्ति को लेकर कहा-सुनी भी हुई थी।

पीहर बैठी पत्नी को वापस बुलाने खुद को किया जख्मी


पीहर बैठी पत्नी को वापस बुलाने खुद को किया जख्मी

रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस जांच में असलियत सामने आई

  मुंडारा सादड़ी थाना क्षेत्र के भीटवाड़ा गांव के एक युवक ने पीहर जाकर बैठी पत्नी को ससुराल बुलाने के लिए नुकीले धारदार हथियार से शरीर को जगह-जगह से जख्मी कर दिया। उसने अपने भाइयों को फोन कर झूठी कहानी बताई कि दो बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर दिया तथा उसके पास से 65 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने तहकीकात की तो असलियत पता चली। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जबकि युवक को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटनाक्रम के अनुसार भीटवाड़ा गांव के रामलाल देवासी की पत्नी दीपावली पर पीहर मुंडारा गई, जो अब तक नहीं लौटी। सोमवार रात को रामलाल अपने ससुराल में ही था, लेकिन ससुरालपक्ष के लोगों ने उसको कोई खास तवज्जो नहीं दी। मंगलवार सुबह पैदल ही वह अपने गांव जाने के लिए ससुराल मुंडारा से निकल गया। कुछ देर बाद उसने अपने भाइयों को फोन किया कि मुंडारा गांव के निकट एक मंदिर के पास बाइक पर आए दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और उससे 65 हजार रुपए लूट लिए। परिजनों ने मौके पर पहुंच घायलावस्था में उसे बाली के अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर सादड़ी से पुलिस पहले मौके पर और बाद में अस्पताल में पहुंचा। पुलिस ने बाली स्थित बैंक जाकर रुपए निकालने की बात की जांच की तो वह झूठी निकली। इससे पुलिस को संदेह हुआ। युवक सु पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। उसने पुलिस को बताया कि उसे यकीन था कि घायल व नकदी लूटने की खबर पाकर ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी को उसके घर भेज देंगे। इसी मंशा से उसने खुद को घायल कर लूट की झूठी कहानी गढ़ी।

जुड़वां बच्चों को अकेला देखा तो भीड़ हो गई सतर्क


जुड़वां बच्चों को अकेला देखा तो भीड़ हो गई सतर्क

loading...
मेड़ता रोड भोपाल जोधपुर ट्रेन में यात्रा कर रही नोखा मंडी की एक महिला मंगलवार दोपहर को अपने दो जुड़वां बच्चों को ट्रेन में लेटाकर दूसरे दो बच्चों को ढूंढऩे गई तो यात्रियों ने ट्रेन में जुड़वा नवजात शिशुओं को लावारिस समझ कर हंगामा कर दिया। कुछ देर में महिला मिल गई। बाद में वह अपने चारों बच्चों के साथ रवाना हुई।

घटना मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर शाम चार बजे की है। भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन ज्यों ही प्लेटफार्म संख्या दो पर आकर खड़ी हुई तो एक महिला यात्री अपने दो मासूम बच्चों को डिब्बे में लिटाकर दूसरे दो बच्चों को अन्य डिब्बों में ढूंढऩे चली गई। पता चला कि उसके दो बच्चे इसी ट्रेन में घूमते हुए अन्य डिब्बों की तरफ निकल गए थे। इस बीच ट्रेन में बैठे यात्रियों ने समझ लिया कि महिला अपने नवजात बच्चों को छोड़कर जा रही है। लोगों ने महिला को रोका। महिला ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। वह दो बड़े बच्चों को ढूंढऩे जा रही है। तब जाकर मामला शांत हुआ। उधर सूचना पर आरपीएफ के एएसआई रामकरण, हैडकांस्टेबल श्रीलाल मीणा, बल कर्मी श्रीमती मैना चौधरी मौके पर पहुंचे। महिला से पूछताछ की तो बताया कि वह अपने अन्य दो बालकों को तलाश करने आगे दूसरे डिब्बों की तरफ गई थी। बच्चों की हालत देखकर मौके पर खड़े लोगों ने आर्थिक सहयोग कर बच्चों को गर्म कपड़े, खाना आदि की व्यवस्था भी की। बाद में इस महिला को जोधपुर-अबोहर ट्रेन में बैठाकर नोखा के लिए रवाना किया गया।

हिरण का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार


हिरण का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार
loading... 
जोधियासी श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के गांव घोड़ारण की सरहद में तीन शिकारियों ने वन्य जीव हिरण का गोली मार कर शिकार कर लिया। पुलिस ने हिरण का शव बरामद कर लिया है। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने दो शिकारियों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक शिकारी भागने में कामयाब हो गया। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि घोड़ारण की सरहद में हिरण शिकार की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हिरण के शव को कब्जे में लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। माचरा ने बताया कि गांव की सरहद में बंदूक से फायर कर हिरण का शिकार करने की सूचना ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों की निशानदेही पर घोड़ारण निवासी थानाराम नायक व डूंगरराम नायक को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी जगदीश नायक मौके से भाग गया। तीनों आरोपियों ने गांव की सरहद में एक हिरण को मार दिया था। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।



30 लाख लेने के बाद गौरी मेम को शादी के लिए किया इंकार


30 लाख लेने के बाद गौरी मेम  को शादी के लिए किया इंकार



जैसलमेर ब्रिटेन की एक महिला पर्यटक ने जैसलमेर के रहने वाले एक युवक पर धोखाधड़ी कर बहला फुसला कर 30 लाख रुपए ऐंठने व शादी के लिए मना कर देने के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने धारा 420, 406 व 494 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

ब्रिटेन की महिला अलेक्संट्रा स्मिथ बड़ाबाग के रहने वाले भूरा राम माली के साथ पिछले चार वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला की रिपोर्ट के अनुसार भूरा राम शादीशुदा था। उसने महिला को बताया था कि उसकी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है। उसने अलेक्संट्रा को शादी का झांसा भी दिया। मगर बार बार उसके कहने पर आखिरकार भूरा राम शादी से मुकर गया। विदेशी महिला ने इस संबंध में धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

कभी बहन की शादी के लिए तो कभी कार खरीदने के लिए मांगे पैसे

अलेक्संट्रा की रिपोर्ट के अनुसार भूरा राम ने उससे कभी बहन की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए तो कभी नई कार खरीदने के लिए चार लाख रुपए मांगे। इसी प्रकार उसने होटल बनाने के लिए भी उससे मोटी रकम ली। रिपोर्ट के अनुसार भूरा राम ने उससे 30 लाख रुपए बहला फुसलाकर ले लिए। रिपोर्ट के अनुसार चार साल तक भूरा राम उसके साथ रहा और बाद में उसने विदेशी महिला को छोड़ दिया।

गौरतलब है कि जैसलमेर पर्यटन मानचित्र पर खूब नाम कमा चुका है। यहां हर साल सैलानियों की तादाद बढ़ रही है। इस बीच यहां कई प्रकार से व्यापार पनप रहा है। जिसमें से एक यह भी है कि विदेशी बुजुर्ग महिला को शादी का झांसा देकर उससे पैसे ऐंठना। आम तौर पर देखा गया है कि विदेशी बुजुर्ग महिलाएं ही ऐसे मामलों में सामने आती है। उनका संबंध यहां रहने वाले 25 से 30 वर्षों के युवकों के साथ होता है। पूर्व में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कइयों ने विदेशी महिलाओं को पैसा वापिस दे दिया। वहीं एक बार एक विदेशी महिला एक युवक से शादी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। वर्तमान में भी कई विदेशी महिलाएं जैसलमेर के युवकों के साथ लिव इन रिलेशनशिप की तरह रह रही है। वे वीजा खत्म होने पर वापिस चली जाती है और थोड़े ही दिनों में वापिस यहां आ जाती है।

यहां चलता है ऐसा व्यापार


 ब्रिटेन  की एक महिला ने स्थानीय शादीशुदा युवक के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट
 चार साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप की तरह रहे

॥ ब्रिटेन की एक महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि भूरा राम ने उसके साथ धोखाधड़ी कर बहला फुसला कर 30 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
वीरेंद्रसिंह, थानाधिकारी, जैसलमेर



मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

बिशाला में रात्रि चौपाल का आयोजन 24 को



बिशाला में रात्रि चौपाल का आयोजन 24 को

बाडमेर, 18 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनीता सिह द्वारा बाडमेर तहसील के बिशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 24 दिसम्बर को रात्रि 6.30 बजे किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी विनीता सिह ने बताया कि चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु  पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 2 जनवरी, 2013 को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत हाथीतला मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन रात्रि 6.30 बजे किया जाएगा।