सरहदी क्षेत्रों में लोक मंगल की कीर्ति पताकाएँ फहरा रहा है
फ्लेगशिप कार्यक्रम
- डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
राजस्थान प्रदेश इन दिनों तीव्र विकास के दौर से गुजर रहा है जिसमें एक के बाद एक उपलब्धियों और विकास गाथाओं की सुदीर्घ श्रृंखला तरक्की के तराने सुना रही है वहीं प्रदेश की फिजाआें में समग्र विकास की भीनी- भीनी महक एक नई ताजगी भरे सुकून का अहसास करा रही है।
प्रदेश में आम आदमी से लेकर तमाम क्षेत्रों तक विकास की संभावनाएं मूर्त रूप लेने लगी हैं और सामुदायिक उत्थान की धाराओं का प्रवाह और अधिक तेज हुआ है।
राज्य सरकार के चार वर्षीय सफर में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों ने प्रदेश की दशा व दिशा बल दी है। हाल के वर्षो में हुए विकास की बदौलत हर कहीं विकास का संगीत मुखरित हुआ है।
प्रदेश में ‘बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय’ भावना से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर लागू फ्लेगशिप कार्यक्रम का बेहतर सूत्रपात लोक मंगल का नया इतिहास रच रहा है।
जैसलमेर जिले में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं। इन योजनाओंं की बदौलत राजस्थान सरकार आम जन की सरकार के रूप में खूब लोकप्रिय हुई है।
मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना
मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना में जिले में 32 हजार 235 बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूँ उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना
मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के तहत जिले में 7 हजार 798 बीपीएल परिवारों को आवास निर्माण का लाभ दिया गया जिस पर राशि 3 हजार 174 लाख रुपए व्यय किये गये। इसमें जैसलमेर पंचायत समिति में 1 हजार 479, सम पंचायत समिति में 3 हजार 119 तथा साँकड़ा पंचायत समिति में 3 हजार 200 बीपीएल परिवारों को आवास सुविधा से लाभान्वित किया गया।
जिले में इंदिरा आवास योजना के तहत 6 हजार 89 बीपीएल परिवाराें को एवं इंदिरा आवास इन्सेन्टीव योजना में 1183 बीपीएल परिवाराें को आवास स्वीकृत किये गये ।
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना
जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में 4 करोड़ 29 लाख 14 हजार रुपये की दवाइयां एवम सर्जिकल आईटम प्राप्त हुए। इसमें से 2 करोड़ 83 लाख 77 हजार रुपये की निशुल्क दवाइयां चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करवाई गई।
जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के संचालन से 7 लाख 83 हजार 986 ओपीडी व 38 हजार 688 इण्डोर मरीजाें को लाभान्वित किया गया है। इस वजह से गत वर्ष के मुकाबले चिकित्सालयों में 36 प्रतिशत ओपीडी मरीजाें एवम 12 प्रतिशत इण्डोर मरीजों की बढ़ोतरी हुई है ।
जननी शिशु सुरक्षा योजना
जिले में इस योजनान्तर्गत में 8 हजार 781 संस्थागत प्रसव करवाए गये तथा 9 हजार 14 प्रसूताओं को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई जबकि 7 हजार 847 प्रसूताओं को निःशुल्क प्रयोगशाला सुविधाएँ प्रदान की गयी।
मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना
जिले में मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना के तहत अब तक 2 लाख 4 हजार 403 पशुओं का उपचार कर 13 हजार 3 सौ 50 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया है।
राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम-2011
जिले में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम -2011 के लागू होने के बाद 1 लाख 57 हजार 506 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012
राज्य सरकार द्वारा आम जन की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम -2012 के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में इसका प्रभावी सूत्रपात किया गया है। इसके अन्तर्गत सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा आम जन की समस्याओं के निस्तारण के लिए इस अधिनियम के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गंभीरतापूर्वक निस्तारण करने का प्रावधान है।
समय पर ऋण चुकाने पर ब्याज मुक्ति
जिले में वर्ष 2012-13 में 22 हजार किसानाें को 54 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई। इस प्रकार जिले में 4 वर्षो में 1 लाख 2 हजार 999 काश्तकारों को 29437.30 लाख रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण प्रदान किये गये। जिले में उपनिवेशन क्षेत्र में 24 हजार 787 किसानाें को 2788.74 लाख रुपए की ब्याज माफी की छूट का लाभ प्रदान किया गया।
जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 205 ढाणियों का विद्युतीकरण किया गया एवं 1 हजार 663 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये हैं। फ्लेगशिप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन से जैसलमेर जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक उपलब्धियां प्राप्त की जा रही हैं।