बुधवार, 19 दिसंबर 2012

पीहर बैठी पत्नी को वापस बुलाने खुद को किया जख्मी


पीहर बैठी पत्नी को वापस बुलाने खुद को किया जख्मी

रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस जांच में असलियत सामने आई

  मुंडारा सादड़ी थाना क्षेत्र के भीटवाड़ा गांव के एक युवक ने पीहर जाकर बैठी पत्नी को ससुराल बुलाने के लिए नुकीले धारदार हथियार से शरीर को जगह-जगह से जख्मी कर दिया। उसने अपने भाइयों को फोन कर झूठी कहानी बताई कि दो बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर दिया तथा उसके पास से 65 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने तहकीकात की तो असलियत पता चली। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जबकि युवक को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटनाक्रम के अनुसार भीटवाड़ा गांव के रामलाल देवासी की पत्नी दीपावली पर पीहर मुंडारा गई, जो अब तक नहीं लौटी। सोमवार रात को रामलाल अपने ससुराल में ही था, लेकिन ससुरालपक्ष के लोगों ने उसको कोई खास तवज्जो नहीं दी। मंगलवार सुबह पैदल ही वह अपने गांव जाने के लिए ससुराल मुंडारा से निकल गया। कुछ देर बाद उसने अपने भाइयों को फोन किया कि मुंडारा गांव के निकट एक मंदिर के पास बाइक पर आए दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और उससे 65 हजार रुपए लूट लिए। परिजनों ने मौके पर पहुंच घायलावस्था में उसे बाली के अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर सादड़ी से पुलिस पहले मौके पर और बाद में अस्पताल में पहुंचा। पुलिस ने बाली स्थित बैंक जाकर रुपए निकालने की बात की जांच की तो वह झूठी निकली। इससे पुलिस को संदेह हुआ। युवक सु पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। उसने पुलिस को बताया कि उसे यकीन था कि घायल व नकदी लूटने की खबर पाकर ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी को उसके घर भेज देंगे। इसी मंशा से उसने खुद को घायल कर लूट की झूठी कहानी गढ़ी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें