बुधवार, 19 दिसंबर 2012

मुम्बई में राजस्थान प्रवासी बन्धुओं पर हो रहे प्राण घातक हमले के हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं जॉच सीबीआई से करने की रखी मांग :

सांसद पटेल नेतृत्व में मुम्बई राजस्थानी प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिपक्ष नेता से की मुलाकात और सौंपा ज्ञापन : 



मुम्बई में राजस्थान प्रवासी बन्धुओं पर हो रहे प्राण घातक हमले के हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं जॉच सीबीआई से करने की रखी मांग : 

नईदिल्ली, 19दिसम्बर, 2012 (बुधवार)। जालोरसिरोही लोकसभा सांसद श्री देवजी पटेल के नेतृत्व में मुम्बई राजस्थानी प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल माननीया सुशमा स्वराज प्रतिपक्ष नेता लोकसभा से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया कि मुम्बई (महाराश्ट्र) में राजस्थान प्रवासी व्यपारियों पर बारबार हो रहे आत्मघाती हमलों एवं निर्मम हत्याओं से अवगत करवाते हुए प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मुम्बई के खेतवाड़ी इलाके में हमारे राजस्थान के बहुत सारे व्यापारी बन्धु रहते हैं। इसी वशर पूर्व में दो राजस्थानी व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दिनांक 6.12.2012 को रमो कुमार परिहार को ग्राट रोड़ में लूट के इरादे से बुरी तरह धारदार हथियार से मारने की कोाि की गई। चार माह पुर्व मलाड में काका ज्वेलर्स के मालिक व नौकर की 40 लाख की लूटकर हत्या कर दी गयी। दिनांक 22 दिसम्बर को नासिक में तीनों व्यापारी युवकों के दुकान में अनाधिकृत रूप से घुसकर प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें रूपाराम चौधरी की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। 




ज्ञापन में बताया गया कि महाराश्ट्र में पिछले दिनों से इस तरह की घटनाओं में लगातार बोतरी हो रही हैं। हमारे राजस्थान के प्रवासी बन्धुओं के जानमाल की सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का कर्तव्य बनता हैं। इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए तथा इस प्रकार की अनहोनी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए इसकी जॉच सी0बी0आई से कराने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया।




प्रतिपक्ष नेता लोकसभा माननीया सुशमा स्वराज ने इन घटनाओं पर गहरा भाोक व्यक्त करते हुए तत्काल महाराश्ट्र सरकार से बात करने व कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाने का आवासन दिया।




ज्ञापन सौंपते समय सांसद श्री देवजी पटेल के साथ मुम्बई राजस्थानी प्रवासियों का प्रतिनिधि मंडल जिसमें श्री मोतीराम चौधरी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री पदमाराम चौधरी, श्री जीवाराम सुथार, श्री रामकुमार वर्मा, श्री वागाराम सुथार, श्री गोवाराम चौधरी, श्री डायाराम चौधरी, श्री दलपतसिंह रणोदर जिला उपाध्यक्ष भाजपायुमो जालोर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें