लोकसभा में फाड़ा गया प्रमोशन आरक्षण बिल
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को लोकसभा में प्रमोशन आरक्षण बिल को फाड़ा गया.
ऐसा तब हुआ जब सदन में केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) नारायण सामी कोटा बिल पेश कर रहे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी नेता यशवीर सिंह आए और उनके हाथ से बिल की कॉपी छीन ली. जिसके बाद छीना-झपटी हुई और बिल की कॉपी फट गई.
गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण बिल का सपा ने राज्यसभा में भी विरोध किया था. हालांकि बिल आसानी से सदन में पास हो गया था.
बुधवार को कोटा बिल को लोकसभा में पेश किया जाना था जिस दौरान यह घटना हुई. इस हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
क्या हुआ लोकसभा में...
केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) नारायण सामी लोकसभा में बिल पेश करने जा रहे थे. इतने में सपा नेता यशवीर सिंह नारायण सामी की सीट की तरफ बढ़े और उनके हाथों से बिल की कॉपी छीन ली.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यशवीर सिंह को रोकने की कोशिश की. सोनिया का यह रुख देखकर अन्य कांग्रेसी सांसद भी भड़के.
जिसके बाद छीना-झपटी हुई और उस दौरान बिल की कॉपी फट गई.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी प्रमोशन में आरक्षण बिल को असंवैधानिक बताती रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें