खान एवं पेट्रोलियम शासन सचिव सुधांश पंत ने शर्मा की पुस्तकों की सराहना की
जैसलमेर में वरिष्ठ इतिहासविद् श्री शर्मा ने भेंट किया साहित्य
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/ पैट्रोलियम एवं खनिज विभागीय शासन सचिव एवं जैसलमेर में जिला कलक्टर रह चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत ने इतिहासविद् नंदकिशोर शर्मा के कृतित्व को देश के लिए गौरव बताया है और कहा है कि उन्होंने जैसलमेर के इतिहास, लोक संस्कृति, कला और बहुआयामी परिदृश्यों को जो शब्द चित्र प्रदान किए हैं वे युगों तक यादगार रहते हुए नई पीढ़ी को लाभान्वित करते रहेंगे।
शासन सचिव सुधांश पंत ने एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जैसलमेर मरु साँस्कृतिक केन्द्र के संस्थापक एवं वरिष्ठ इतिहासविद् नंदकिशोर शर्मा द्वारा भेंट साहित्य पर अपने ये उद्गार व्यक्त किए।
तीन पुस्तकों के रजत जयंती संस्करण भेंट
शर्मा ने अपने द्वारा लिखित एवं 25 वें रजत प्रकाशन से संबंधित ’’ गोल्डन सिटी ’’ ( हिन्दी व अंग्रेजी ) 3 पुस्तकों के संस्करण उन्हें भेंट किए। इस अवसर पर जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता राहुल, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका तथा अन्य जिलाधिकारीगण एवं खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
शासन सचिव सुधांश पंत ने शर्मा के इस बहुआयामी संस्करण के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाऍं एवं बधाई देते हुए उनके दीर्घायु यशस्वी जीवन के लिए मंगल कामनाएं व्यक्त कीं और उनकी साहित्य प्रकाशन यात्रा के उत्तरोत्तर विकास का विश्वास व्यक्त किया।
जैसलमेर का समग्र दिग्दर्शन है शर्मा के साहित्य में
वरिष्ठ लेखक शर्मा ने पंत को उनके द्वारा लिखित इन पुस्तकों में ऎतिहासिक जैसलमेर का इतिहास, कला एवं संस्कृति के साथ ही जैसलमेर का पर्यटन विकास और साक्षरता, महिला शिक्षा,जैसलमेर में समय-समय पर पदस्थापित ऊर्जावान जिला कलक्टरोंं के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों एवं उल्लेखनीय उपलब्धि्यों और कार्यो की जानकारी प्रकाशित की गयी है।
पंत के कार्यकाल में पायी उपलब्धियां प्रेरणादायी
शर्मा ने बताया कि पूर्व जिला कलक्टर जैसलमेर सुधांश पंत के जैसलमेर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा जिले में जो साक्षरता मिशन एवं महिला सशक्तिकरण एवं पर्यटन गतिविधियों के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य किये गये, वे निःसन्देह सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणादायी रहेंगे। शर्मा ने बताया कि पंत के जैसलमेर कार्यकाल के दौरान स्थानीय स्तर पर ‘पर्यटक मित्र गाईड़’ का जो अभिनव प्रयोग किया गया था वह बहुत ही सफल रहा जो जिले वासियों द्वारा बहुत सराहा गया था।
मरु सांस्कृतिक केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताया
शर्मा ने पंत को मरु सांस्कृतिक केन्द्र जैसलमेर में संचालित की जा रही इतिहास, कला वैभव एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि म्युज्यिम में संचालित किए जा रहे अनोखे ’’ पपेट-शो ’’ का अवलोकन करने के लिए सात समुन्दर पार से विदेशी सैलानियों के अलावा भारतवर्ष के काश्मीर से कन्याकुमारी, लद्दाख से गुजरात कच्छ एवं कर्नाटक, महाराष्ट्र से बहुतायत पर्यटकों के साथ ही छात्र-छात्राएँ आते हैं जो शैक्षिक एवं सांस्कृतिक जानकारी हासिल अपना ज्ञान बढ़ा कर बहुत ही प्रभावित होते हैं।