नई दिल्ली। एफडीआई रीटेल पर संसद में नियम 184 के तहत आज महाबहस दोपहर 12 बजे से जारी है। इस महाबहस के बाद शाम 6 बजे वोटिंग होगी। लोकसभा में आज दूसरे दिन जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि कपिल सिब्बल के मुंह से मंगलवार को संसद में संबोधन के दौरान सच ही सच निकला। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ सीमित लोगों में जो भाषा चलती है उसने भी देश को बर्बाद किया है।
शरद के मुताबिक ये सरकार बाजार को लेकर चिंतित है न कि देश को लेकर। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते सरकार गिराना तो टीएमसी के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते, लेकिन हम एफडीआई रीटेल का समर्थन नहीं करेंगे। एफडीआई रीटेल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट भारत में सेवा करने नहीं आ रहा है, वो कमाने आ रहा है।
उन्होंने सरकार से कहा कि अगर एफडीआई रीटेल रोलबैक नहीं करेंगे तो सरकार का रोलबैक करेंगे। उन्होंने कहा कि एफडीआई पर आप मोर्चा जीतोगे, संग्राम जारी रहेगा। हमने दो देश बना दिए, एक देश पैदल चलता है, दूसरा मौज मस्ती करता है, खाना अलग, सबकुछ अलग है उसका। उन्होंने कहा कि सरकार एफडीआई रीटेल पर फिर से सोचे।
शरद यादव के बाद सदन में बीजेडी के भर्तुहारी महताब ने कहा कि बीजेडी एफडीआई रीटेल का विरोध करती है। जबकि अनंत गीते ने कहा कि एफडीआई में रीटेल का सीधा असर देश के छोटे किसानों पर भी पड़ेगा। किसी भी विदेशी कंपनी को मुंबई में कदम नहीं रखने देंगे।