बुधवार, 5 दिसंबर 2012

संसद में एफडीआई रिटेल पर महाबहस, वोटिंग शाम 6 बजे



नई दिल्ली। एफडीआई रीटेल पर संसद में नियम 184 के तहत आज महाबहस दोपहर 12 बजे से जारी है। इस महाबहस के बाद शाम 6 बजे वोटिंग होगी। लोकसभा में आज दूसरे दिन जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि कपिल सिब्बल के मुंह से मंगलवार को संसद में संबोधन के दौरान सच ही सच निकला। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ सीमित लोगों में जो भाषा चलती है उसने भी देश को बर्बाद किया है।
संसद में एफडीआई रिटेल पर महाबहस, वोटिंग शाम 6 बजे <a href='http://khabar.ibnlive.in.com/livestreaming/IBN7/'><font color=red>LIVE</font></a>

शरद के मुताबिक ये सरकार बाजार को लेकर चिंतित है न कि देश को लेकर। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते सरकार गिराना तो टीएमसी के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते, लेकिन हम एफडीआई रीटेल का समर्थन नहीं करेंगे। एफडीआई रीटेल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट भारत में सेवा करने नहीं आ रहा है, वो कमाने आ रहा है।


उन्होंने सरकार से कहा कि अगर एफडीआई रीटेल रोलबैक नहीं करेंगे तो सरकार का रोलबैक करेंगे। उन्होंने कहा कि एफडीआई पर आप मोर्चा जीतोगे, संग्राम जारी रहेगा। हमने दो देश बना दिए, एक देश पैदल चलता है, दूसरा मौज मस्ती करता है, खाना अलग, सबकुछ अलग है उसका। उन्होंने कहा कि सरकार एफडीआई रीटेल पर फिर से सोचे।



शरद यादव के बाद सदन में बीजेडी के भर्तुहारी महताब ने कहा कि बीजेडी एफडीआई रीटेल का विरोध करती है। जबकि अनंत गीते ने कहा कि एफडीआई में रीटेल का सीधा असर देश के छोटे किसानों पर भी पड़ेगा। किसी भी विदेशी कंपनी को मुंबई में कदम नहीं रखने देंगे।

राजस्थानी री आपनी भाषा में खबरां ...आपणों राजस्थान सू --

राज्य समाचार (सप्ताह:२६/११/१२ से ०२/१२/१२ तक)
  • नोहर कस्बा रा पवन कुमार पारीक साढे बारह लाख रूपए जीत्‍या

    नोहर। कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेवा वाळा कस्बा रा निवासी पवन कुमार पारीक  साढे बारह लाख रूपए जीत्‍या। सोनी टीवी पे 24 नवम्‍बर रात प्रसारित एपिसोड में फिल्म कलाकार अमिताभ बच्चन रे मुण्‍डा सूं बार-बार नोहर व हनुमानगढ़ रो नाम सुण’र कस्बा रा नागरिक खूद ने गौरवान्वित महसूस कर रिया हा। पारीक अमिताभ बच्चन ने जसाना रे कवि सतीश गोल्याण री पौथी 'मेरी मधुशाला' री प्रति भी भेंट करी। पवन मूल रूप सूं हनुमानगढ जिला रे नोहर रो है अ’र अबार अहमदाबाद में रेयरियो है। पवन बतावे है कि रजिस्‍ट्रेशन रे वखत वणी नोहर रे बजाय अहमदाबाद रो नाम लिखवाय   दियो हो इण बात रो विने घणो दुख है।
  • राजस्थानी ने मान्यता पोस्ट कार्ड अभियान तीन दिसंबर ने कलरव में
    बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और मोटियार परिषद् रे तत्वाधान में राजस्थानी भाषा ने मान्‍यता  दिलाने रे प्रयास रे तहत चलाया जा रिया पोस्ट कार्ड अभियान रे तहत सोमवार ने कलरव पब्लिक स्कूल में अभियान रो आगाज़ ,वेगा मोटियार परिषद् रे  नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा  बतायो कि प्रदेश महा मंत्री राजेंद्र सिंह बारहट और संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती रे निर्देशानुसार संसद सत्र रे दौर बाड़मेर सूं राजस्थानी भाषा ने मान्यता देवा रे समर्थन में पचास हज़ार पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री और स्थानीय संसद हरीश चौधरी ने लिखवा रो लक्ष्य राख्‍यो गयो हें ,दूसरे चरण में अभियान और तेज़ी और तत्परता सू चलायो जावेला ,मोटियार परिषद् रे जिला सहसंयोजक दिग्विजय सिंह चुली  बतायो कि दूसरे चरण में शहरी क्षेत्र रे लारे-लारे ग्रामीण क्षेत्रां में भी  अभियान चलायो जाइ ,साथ ही आम जन ने राजस्थानी भाषा ने मान्यता सूं मिलवा वाळा फायदा रे बारे में भी बतायो जावेला ,वणारे अनुसार राजस्थानी भाषा सूं आम जन ने जोड़वा रो प्रयास हें
  • जिला सम्मलेन रो  आयोजनबाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर रे तत्वाधान में समिति रे अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी  रे मुख्य आतिथ्य और संजीवनी को ओपरेटिव रे महाप्रबंधक विक्रम सिंह इन्द्रोई री अध्यक्षता में जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक कॉलेज जालिपा रोड में जिला सम्मलेन रो  आयोजन किया गयो ,बैठक में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी , इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण ,जोशी ,सुलतान सिंह रेडाना ,रणवीर भादू , संजीवनी  ओपरेटिव रे महाप्रबंधक विक्रम सिंह इन्द्रोई  ,माधो सिंह चौहान ,उदयभानु सिंह ,अनिल सुखानी ,जिला सहसंयोजक नरेश देव सारण , विजय कुमार ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,रमेश गौड़ ,हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,विजय सिंह खारा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हा।

  • पुष्‍कर मेळों सम्‍पन्‍न
    पुष्कर। कार्तिक पूनम रे अवसर पे 28 नवम्‍बर ने पुष्कर सरोवर में महास्नान व्‍यो। इणमें दूर-दराज सूं आया संत-महात्माओं  ब्रह्मा सरोवर में शाही स्नान किदो। इणरे लिए साधु-संत सुबह रमैया राम आश्रम रे महंत प्रेमदास महाराज एवं जोधपुर रे सैनाचार्य अचलानंद महाराज रे सान्निध्य में शोभायात्रा रे लारे सप्तऋषि घाट पहुंचिया। स्नान रे बाद सरोवर रो वैदिक मंत्रोच्चार रे लारे पूजन किदो अर आरती उतारी। हर साल भरवा वाळो पुष्‍कर मेळो इण साल 28 नवम्‍बर ने महास्नान रे बाद संपन्न व्‍यो।
  • अनोखी परंपरा

  • बीकानेर शहर में अणा दिनां वैवाहिक समारोहा री धूम मची हैं। २7 नवम्बर ने श्रीमाली समाज री एक वधू री घोड़ी पे निकलती आड़ बिन्दौळी। समाज री परंपरा रे अनुसार वधू अर विणरा परिजन वर रे घर व्याव रो निमंत्रण देवा जावे हैं।



    भारत समाचार (सप्ताह:२६/११/१२ से ०२/१२/१२ तक)
  • अनुपम खेर ने कालिदास सम्मानउज्जैन। प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने ५५वें कालिदास समारोह रे शुभारंभ पे मध्यप्रदेश शासन रे वर्ष २००९-१० रे कालिदास सम्मान सूं सम्मानित कियो गयो। प्रदेश रे संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा वाने 2 लाख रुपए री राशि, शॉल-श्रीफल अर प्रशस्ति पत्र भेंट करियो। इण मौका पे अनुपम खेर कियो कि यो वणारे जीवन रो सबसूं मोटो सम्मान है। 

  • दो सौ बुजुर्गों रे आशीर्वाद सूं शुरू व्‍हेगा दांपत्य जीवन
    गांधीनगर। अठे 29 नवम्‍बर ने एक सादो पण अनोखा ब्‍याव वियो। एक वृद्धाश्रम रे 200 बुजुर्ग पौंच्‍या दांपत्य जीवन शुरू करवा जायरी पलक दक ने आशीर्वाद देवा। शहर रे एक परिवार री बेटी दांपत्य की शुरुआत रे लिए या पहल करी। फैशन डिजाइनिंग री पढ़ाई कर चुकी पलक केवे हैं कि समाज में अस्‍या हालात बणना ही नी चावे के बुजुर्गा ने वृद्धाश्रम में रेहणो पड़े। पलक कियो  कि ब्‍याव रे समय मेहमाना री ओर सूं मिलवा वाळी पूरी मंगल राशि वृद्धाश्रम ने भेंट कर दी जावेला। मूलत: राजस्थान रो दक परिवार पूर्वी अहमदाबाद में रेय रियो है।
  • मंजुल ने इंफोसिस पुरस्कार 
  • बेंगलुरु। इंफोसिस साइंस फाउंडेशन  इंफोसिस-2012 पुरस्कारों रे लिए मंजुल भार्गव ने चुणियो है। मंजुल अमेरिका री प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में गणित रो प्रोफेसर हैं। विने एरिथमेटिक नंबर थ्योरी पे असाधारण काम रे लिए चुनियो गया। पुरस्कार रे रूप में विने गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और 50 लाख रुपए नकद दिया जावेला। मंजुल बेहतरीन तबला वादक भी हैं। वणा पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा और उस्ताद जाकिर हुसैन सूं इणरी विधिवत तालीम भी ली है।
  • जल संरक्षण री मिसाल कायम कर रिया है अरुण

    नई दिल्ली। पर्यावरणविद् अरुण कृष्णामूर्ति  ९०० स्कूली विद्यार्थियों रे साथ मिलकर चेन्नई री सबसूं विशाल झील-किल्कात्तलाई ने साफ कर दिखाई। कृष्णामूर्ति दिल्ली और हैदराबाद में भी कई जलाशयों री सफाई कर चुक्‍या  हैं। अरुण पहले गूगल में काम करता हा, बाद में वणा एनवॉयरमेंटलिस्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया री स्थापना करी। ये कृष इन्फो मीडिया नामक पीआर फर्म भी चलावे हैं जिणसूं ईएफआई और आपणे सात कर्मचारिया ने वेतन देवे। 

  • पहलो ब्रेल स्मार्टफोन बनावा में जुटिया हैं सुमित


  • नई दिल्ली। दुनिया में २८.५० करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं। इणमें सूं २२ फीसदी भारत में हैं। सुमित डागर(२९) अणा लोगा रे लिए ब्रेल आधारित स्मार्टफोन तैयार करवा में जुटिया हैं। सुमित बतावे हैं कि वणारो स्मार्टफोन यूजर फ्रेंडली तो वेगा ही साथ ही यो वणा लोगा रे लिए ज्यादा काम रो व्‍हेला जो अंग्रेजी नी जाणे। यो मोबाइल आगला एक साल में त्‍यार व्‍है जावेला। इणरी कीमत व्‍हेला-८००० रुपए। सबसूं पहला यो भारतीय बाजार में ही बिक्री रे लिए उतारियो जावेला

    फतवा,औरतें नहीं बन सकती रिसेप्शनिस्ट

    फतवा,औरतें नहीं बन सकती रिसेप्शनिस्ट

    मुज्जफरनगर। दारूम उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं के रिसेप्शनिस्ट बनने को लेकर फतवा जारी किया है। देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं के रिसेप्शनिस्ट बनने को गैर कानूनी और शरीया लॉ के खिलाफ बताया है।

    देवबंद ने यह बात 29 नवंबर को पाकिस्तान की एक कंपनी की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कही है। कंपनी ने पूछा था कि क्या मुस्लिम महिला को बतौर रिसेप्शनिस्ट नियुक्ति दी जा सकती है या नहीं।

    देवबंद ने कहा कि मुस्लिम महिला का बतौर रिसेप्शनिस्ट किसी दफ्तर में काम करना गैर इस्लामिक है क्योंकि उन्हें बिना बुर्के के पुरूषों के साथ काम करने की इजाजत नहीं दी गई है।

    मौलाना और यूपी इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार अली ने फतवे का समर्थन करते हुए कहा कि बुर्का पहनने के बाद मुस्लिम महिलाएं किसी भी संस्थान में काम कर सकती है लेकिन बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने पर उसे कई लोगों से बात करनी पड़ती है इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

    शहर की सफाई व्यवस्था का मामला उच्च न्यायलय पंहुचा


    बाड़मेर कलक्टर सहित अन्य से जवाब मांगा 

    शहर की सफाई व्यवस्था का मामला उच्च न्यायलय पंहुचा
    बाड़मेर जोधपुर राजस्थान उच्च न्यायालय ने बाड़मेर शहर की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की अनदेखी के मामले में बाड़मेर जिला कलक्टर सहित आधा दर्जन अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा एवं न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की खण्डपीठ ने बाड़मेर निवासी पारसमल मेहता की जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया। 

    याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अशोक छंगाणी का कहना था कि बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है। पार्किग एवं आवारा जानवरों को हटाने भी व्यवस्था नहीं है। नगर परिषद द्वारा नगर पालिका अधिनियम 2009 के प्रावधानों की पालना नहीं की जा रही। ऎसे में जनता को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण नहीं मिल रहा। इस पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद खण्डपीठ ने राज्य के मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं बाड़मेर नगर परिषद को नोटिस जारी जवाब तलब करने के आदेश दिए।

    जैसलमेर अश्लील क्लिप बना कर विवाहिता को ब्लेक मेल कर लूटा

    जैसलमेर अश्लील क्लिप बना कर विवाहिता को ब्लेक मेल कर लूटा 
    फलसूंड कस्बे के पुलिस थाने में सोमवार रात्रि को ब्लैकमेल करने तथा चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लेकमेल कर महिला से 1.80 लाख व 24 तोला सोना लूटा 

    दिनेश कुमार पुत्र गणेशमल राठी निवासी फलसूंड ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरे छोटे भाई की पत्नी की जैसलमेर निवासी लीलू माली पुत्र जुगताराम माली निवासी अमरसागर ने अश्लील वीडियो क्लिप बनाई थी। जिसको दिखाकर तथा उस क्लिप को सभी को दिखा देने की बात को लेकर ब्लैकमेल करते हुए पूर्व में 1 लाख 80 हजार रुपए तथा 14 तोला सोने के आभूषण ले चुका है।

    गत 27 नवंबर को घर में मौका पाकर वह घर में घुस गया तथा चाकू दिखाकर 10 तोला सोने के आभूषण ले गया। साथ ही धमकी दी कि अगर इस चोरी की बात किसी को बताई तो वह उसकी वीडियो क्लिप सभी को बता देगा। जिस पर दिनेश कुमार ने सोमवार रात्रि को पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी मोहन सिंह राठौड़ ने मय जाब्ता लीलू माली तथा महेश निवासी जैसलमेर को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

    मंगलवार, 4 दिसंबर 2012

    मार्च 2013 से नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज

     No Roaming Charges From March

    नई दिल्‍ली। अपने राज्‍य से बाहर जाते समय अब आपको कॉल करने से पहले सोंचना नहीं पड़ेगा क्‍योंकि अब टेलीकॉम विभाग रोमिंग को समाप्‍त करने के लिए मोबाईल कंपनियों से बात कर रहा है जिसके अनुसार मार्च 2013 से मोबाईल उपभोक्‍ताओं को कोई रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा। हालांकि मोबाइल कंपनियों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है और कहा है कि रोमिंग से उनका दस प्रतिशत लाभ आता है अत: विभाग का यह कदम कंपनियों के हित मे नहीं होगा। ऐसे में रोमिंग के हटने पर टैरिफ के महंगे होने की संभावना है।

    टेलीकॉम विभाग मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर भी कंपनियों से बात कर रहा है। अगर इस पर बात बन जाती है तो उपभोक्‍ताओं को किसी दूसरे राज्‍य में जाने पर रोमिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे उन्‍हें अब अपना नम्‍बर बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

    इस पर जीएसएम के एक्‍जीक्‍यूटिव का कहना है कि रोमिंग हट जाने की स्थिति में कं‍पनियां अपने होने वाले नुकसान की भरपायी के लिए नये टैरिफ प्‍लान तैयार करेंगी जो कि रोमिंग चार्ज के बराबर होगा। यह टैरिफ देश के कुछ हिस्‍सों में महंगा तो कुछ हिस्‍सों में सस्‍ता हो सकता है।

    कंपनियों के इस ऐतराज के बावजूद टेलीकॉम विभाग इस पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है जिससे मोबाइल के इस्‍तेमाल में उपभोक्‍ताओं को और भी आसानी हो।

    86 की उम्र में खायी वियाग्रा, चली गई आंखें!


     86 Year Old Claims Viagra Made Him Go Blind
    मैनहैटन। जो लोग वियाग्रा को खाकर लोग अपने बुढ़ापे को रंगीन बनाने का सपना देख रहे हैं, या अपनी रातों को रंगीन बनाते हैं, उनके लिये यह खबर चेतावनी से कम नहीं है। जी हां चौंकिये नहीं, यह खबर बिलकुल सही है।अमेरिका के एक 86 वर्षीय व्‍यक्ति एंथनी एंड्रेसाकिस ने दावा किया है कि जब से उसने वियाग्रा का सेवन शुरू किया है तब से उसकी आंखों की रौशनी कम होने लगी और अब लगभग पूरी तरह आंखों की रौशनी खोने की कगार पर है। उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले जब उसका बयान लिया तो उसने कहा, "मैंने अप्रैल 2012 से वियाग्रा का सेवन शुरू किया, तब से मेरी आंखों में जलन होने लगी और फिर आंखों की रौशनी कम हो गई।"उसने डॉक्‍टर से संपर्क किया और कुछ दिन इलाज के बाद आंखों की रौशनी पूरी तरह चली गई। एंथनी का दावा है कि ये सब वियाग्रा खाने से हुआ है। उसने मैनहैटन फेडरल कोर्ट में वियाग्रा बनाने वाली एक कंपनी फाइजर के खिलाफ केस भी ठोक दिया है।एंथनी ने कोर्ट से मांग की है कि इस दवा की बिक्री पर तत्‍काल रोक लगायी जाये। न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की खबर के मुताबिक एंथनी ने कोर्ट से कहा कि उसने इस संबंध में फाइजर कंपनी को भी पत्र लिखा, जिसमें जवाब आया कि हो सकता है वो दवा का साइड इफेक्‍ट हो, थोड़े दिन में ठीक हो जायेगा, लेकिन अब मैंने दवा लेना बंद कर दी है, तब भी आंखें ठीक नहीं हुई हैं। कोर्ट ने फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। यानी जब तक मामला कोर्ट में है, तब तक वियाग्रा की विश्‍वस्‍नीयता पर सवाल उठाना गलत होगा।हम आपको बता दें कि वियाग्रा फाइजर कंपनी की वो दवा है, जिसे खाकर शरीर में यौन उत्‍तेजना पैदा होती है। यह खास तौर से उन लोगों के लिये बनायी गई है, बुढ़ापे में जिनके लिंग में तनाव नहीं आता है।





    रेस्‍त्रां जहां निर्वस्‍त्र लड़कियों के ऊपर परोसते हैं स्‍नैक्‍स



    इससे पहले वनइंडिया पर आपने पढ़ा उन रेस्‍त्रां के बारे में जहां कमोड में भोजन परोसा जाता है और लोग चाव से खाते हैं। आज हम आपको सैर करायेंगे उस रेस्‍त्रां की, जहां निर्वस्‍त्र लड़कियों के शरीर पर स्‍नैक्‍स परोसे जाते हैं और लोग मजे ले-ले कर खाते हैं।

    भारत के परिप्रेक्ष्‍य में यह अश्‍लीलता से कम नहीं, लेकिन जापान में ऐसे रेस्‍त्रां काफी प्रचलित हैं। इन रेस्‍त्रां को नयोटियामोरी रेसत्रां कहा जाता है। इन रेस्‍त्रां में बड़ी-बड़ी डाइनिंग टेबल पर यहां की खास डिश सुशी सा साशिमी को लड़कियों के ऊपर परोसा जाता है। ये रेसत्रां खास तौर से इसी काम के लिये एक से एक सुंदर मॉडलों को पैसा देकर बुलाते हैं, ताकि वो अपने यहां बनायी जाने वाली सुशी का अच्‍छा प्रदर्शन कर सकें।

    इसके लिये रेस्‍त्रां खुलने से पहले ही लड़कियां आती हैं और कस्‍टमर आने के पहले टेबल पर नग्‍न लेट जाती हैं। फिर बाकी के कर्मचारी उनके शरीर पर एक-एक कर हरी सब्जियों, सलाद और सुशी से डेकोरेशन करते हैं। सभी तैयारियां के बाद फिर डाइनिंग टेबल पर लड़की के चारों तरफ वाइन ग्‍लास रखे जाते हैं, ताकि यदि कोई सुशी के साथ शराब या वाइन पीना चाहते तो पी सकता है।

    इस डाइनिंग टेबल के चारों तरफ कुर्सियां सजा दी जाती हैं। फिर जब कस्‍टमर आते हैं तो वो अपनी पसंद की टेबल चुन कर भोजन मंगवाते हैं। सुशी का टेस्‍ट लेने के लिये वो सीधे लड़की के शरीर के ऊपर से स्‍नैक्‍स उठाते हैं और खाते हैं। इस दौरान लड़की के गुप्‍तांग व वक्ष सिर्फ पत्‍तों और हरी सब्जियों से ढके होते हैं। इसे यहां के कल्‍चर की बुराई कहिये या अच्‍छायी जब किसी होटल में पार्टी का आयोजन होता है तो बीच में लड़की लेटी रहती है और लोग चारों ओर बैठकर मजे ले-लेकर सुशी का स्‍वाद लेते हैं और मजे करते हैं।ये तो रही न्‍योटियामोरी रेस्‍त्रां की कहानी, इसी प्रकार जापान में ननटाईमोरी रेस्‍त्रां होते हैं, जहां लड़की की जगह लड़के टेबल पर होते हैं।

    तस्वीरों में देखिये हिल्टन पहुंची सिद्धी विनायक के दरबार



    हॉलीवुड सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन हाल ही में इंडिया आईं। पेरिस इंडिया में गोवा में चल रहे फैशन वीक में भाग लेने के लिए आई थीं गोवा के बाद वो मुंबई आईं और वहां पर उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा। उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए काफी तोहफे भी लिए और उन तोहफों को बच्चों में बांटने के बाद बच्चों के साथ डांस भी किया। अनाथालय के बाद पेरिस मुंबई के सिद्धीविनियाक मंदिर पर पहुंची। वहां पर उन्होंने दर्शन किये और साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी लिया।

    सिद्धीविनायक मंदिर के दर्शन करने के बाद पेरिस ने ट्विटर पर लिखा "मैं आशीर्वाद के सिद्धिविनायक मंदिर गयी थी और इस तरह के आध्यात्मिक और विशेष स्थान पर पहुंचना अद्भुत था।" पेरिस हिल्टन अपने ब्वॉय फ्रैंड रिवर विपेरी के साथ इंडिया आई थीं। सिद्धिविनाय मंदिर में पेरिस ने हिन्दू गॉड गणपति की तस्वीर के साथ फोटो भी खिंचवाई।

    मंदिर जाते वक्त पेरिस ने हिन्दू ट्रेडीशन के मुताबिक अपने माथे पर तिलक लगाया और साथ ही भगवे रंग का एक स्कार्फ ओढ़ा। पूरे दिन पेरिस अपने ब्वॉय प्रैंड के साथ मुंबई के दर्शन करती रहीं और साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी खींची। मुंदिर के बाहर मौजूद लोगों ने पेरिस को काफी समय तक घेरे रखा और पेरिस की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किये गये थे। पेरिस ने अनाथ बच्चों के साथ रा.वन फिल्म के छम्मक छल्लो गाने पर डांस भी किया। देखिये सिद्धीविनायक मंदिर में पेरिस की कुछ तस्वीरें

    आईओसी ने भारत को करा सस्पेंड


    नई दिल्ली। भारतीय खेलों के इतिहास में चार दिसंबर 2012 की तारीख काले दिन के रूप में दर्ज हो गई। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के चुनावों में सरकारी हस्तक्षेप को ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन बताते हुए मंगलवार को आईओए को ओलंपिक आंदोलन से निलंबित कर दिया।

    आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की स्विट्जरलैंड के लुसाने में शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में आईओए को निलंबित करने का फैसला किया गया। आईओसी ने आईओए के चुनाव खेल संहिता के तहत कराने पर पहले ही नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वह कार्यकारी बोर्ड की बैठक में भारत के निलंबन का प्रस्ताव पेश करेगा और उसने आखिर अब आईओए को निलंबित कर दिया।

    आईओए के निलंबन के फैसले का मतलब है कि भारत की सर्वोच्च खेल संस्था को आईओसी से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी और उसके अधिकारी ओलंपिक बैठकों में हिस्सा लेने तथा खिलाडी ओलंपिक स्पर्द्धाओं में हिस्सा लेने से वंचित हो जाएंगे। भारतीय एथलीट अपने राष्ट्रध्वज के तहत ओलंपिक स्पर्द्धाओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि आईओसी उन्हें ओलंपिक ध्वज के तहत भाग लेने की अनुमति दे सकता है।

    भारत के खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह, आईओए के निर्विरोध अध्यक्ष बने अभय सिंह चौटाला और कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने आईओसी के इस फैसले को गलत और एकतरफा कदम बताया है। हालांकि खेल मंत्रालय और आईओए की तरफ से आईओसी को इस मामले को सुलझाने के लिए पत्र भी लिखे गए थे और आईओए दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार था लेकिन आईओसी ने इन पत्रों का न तो कोई जवाब दिया और न ही प्रतिनिधिमंडल को लुसाने आने की मंजूरी दी।

    आईओसी का आरोप है कि भारतीय ओलिंपिक संघ के चुनावों में पिछले दो सालों से सरकार का हस्तक्षेप रहा है। आईओसी की नवंबर के आखिर में दी गई इस चेतावनी के बावजूद आईओए के अधिकारी दावा करते रहे थे कि आईओसी के साथ बातचीत कर मामला सुलझा लिया जाएगा। आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने खेल संहिता के प्रति अपना विरोध व्यक्त करते हुए आईओसी के गत 29 नवंबर को पत्र लिखा था कि उनके लिए यह चुनाव दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के तहत कराना मजबूरी है।

    आईओसी ने मल्होत्रा के इस पत्र का कोई जवाब नहीं दिया और आईओए के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भी लुसाने आने के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी। हालांकि आईओए ने लुसाने जाने वाली उड़ान के लिए तीन दिन के अपने टिकट बुक करा रखे थे। इस प्रतिनिधिमंडल में हाकी इंडिया के महासचिव नरेन्द्र बत्रा और एडवोकेट आर के आनंद शामिल थे। इस बीच आईओए के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अभय सिंह चौटाला ने आईओसी के इस फैसले को पूरी तरह गलत और एकतरफा बताया है। चौटाला ने मीडिया में निलंबन का फैसला आते ही अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि हमें इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

    आईओए के चुनाव गत 25 नवंबर को होने थे लेकिन चुनाव पैनल के अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद इन चुनावों के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की गई। आईओए का चुनाव बुधवार को होना है लेकिन इससे पहले ही आईओसी का यह फैसला आ गया।

    अध्यक्ष पद के लिए आईओए के महासचिव और आईओसी के सदस्य रणधीर सिंह के अपना नामांकन वापस लिए जाने के बाद चौटाला निर्विरोध अध्यक्ष बन गए थे। चौटाला के साथ-साथ दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल घोटालों के आरोपी ललित भनोट निर्विरोध महासचिव, वीरेन्द्र नानावटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एन रामचंद्रन कोषाध्यक्ष चुन लिए गए थे। इन चार पदाधिकारियों के चयन के बावजूद आईओए पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है।

    आईओए के अधिकारी हालांकि यह तो बराबर कहते रहे कि वे खेल संहिता का विरोध करते रहेंगे लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के तहत चुनावों को खेल संहिता और आईओए संविधान के तहत कराया जाना था। मल्होत्रा ने खेल संहिता वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था और आईओए का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह से मिला था।

    इस बीच मल्होत्रा ने कहा कि आईओए को अभी तक निलंबन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आईओए के निलंबन का मतलब है कि भारत की सर्वोच्च खेल संस्था को आईओसी से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी और उसके अधिकारी ओलंपिक बैठकों में हिस्सा लेने तथा खिलाड़ी ओलंपिक स्पर्द्धाओं में हिस्सा लेने से वंचित हो जाएंगे। भारतीय एथलीट अपने राष्ट्रध्वज के तहत ओलंपिक स्पर्द्धाओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि आईओसी उन्हें ओलंपिक ध्वज के तहत भाग लेने की अनुमति दे सकता है।

    आईओसी ने हाल ही में कुवैत की ओलंपिक समिति को भी निलंबित करने की धमकी दी थी लेकिन इस खाड़ी देश ने आईओसी के प्रतिबंध से बचने के लिए पिछले सप्ताह अपने खेल कानून में संशोधन कर लिया था। मल्होत्रा ने आईओसी को जो पत्र लिखा था उसका कोई जवाब हमारे पास नहीं आया है। इसलिए मेरा मानना है कि यह बिल्कुल गलत और एकतरफा फैसला है। हम इस मामले को लेकर फिर से आईओसी के पास जाएंगे।

    सहयोगी दल भी एफडीआई पर खफा

    सहयोगी दल भी एफडीआई पर खफा
    नई दिल्ली। विपक्ष के साथ ही सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे दलों ने भी मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को किसानों, छोटे व्यापारियों और आम आदमी के खिलाफ करार देते हुए मंगलवार को लोकसभा में इस फैसले को वापस लेने की पुरजोर मांग की मगर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मतदान के सवाल पर अपने पžो नहीं खोले।

    सदस्यों ने सदन में एफडीआई के मुद्दे पर मतदान के प्रावधान वाले नियम 184 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सरकार चाहे जो तर्क दे उसका निर्णय देश हित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इससे देश में करोड़ों लोग बेरोजगार होंगे, किसानों को कोई फायदा नहीं होगा और विदेशी कंपनियां सिर्फ लूट मचाएंगी। दूसरी ओर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा कि एफडीआई के उसके फैसले से किसानों, उपभोक्ताओं और युवाओं को लाभ होने के अलावा देश की अर्थव्यवस्था भी दुरूस्त होगी।

    सदन में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने विभिन्न देशों के आंकडे देते हुए कहा कि एफडीआई और बहुराष्ट्रीय कंपनियां जहां भी गई हैं वहां छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ है और बेरोजगारी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका तक में वालमार्ट जैसी कंपनियों का विरोध हो रहा है लेकिन हम उन्हें अपने देश में आने की अनुमति दे रहे हैं। स्वराज ने प्रधानमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव से हम आपको हराना नहीं बल्कि मनाना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि हमारी जीत आपको हराने में नहीं बल्कि आपको मनाने में है। उन्होंने सरकार के सहयोगी दलों से अपील की कि यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो वे देशहित में विपक्ष के प्रस्ताव का समर्थन करें। सपा के मुलायम सिंह यादव ने भी इस निर्णय को गरीबों के साथ धोखाधड़ी और देशहित के खिलाफ बताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। लेकिन वह इस सवाल पर चुप्पी साधे रहे कि प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उनकी पार्टी का रूख क्या होगा।

    बसपा के दारा सिंह चौहान ने इस निर्णय को देश को दूसरी ओर गुलामी की ओर धकेलने वाला आत्मघाती कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमती स्वराज के प्रस्ताव पर उनकी पार्टी अपना फैसला मतदान के समय ही करेगी। सरकार में शामिल द्रमुक केटीएस एलनगोवन ने भी एफडीआई का विरोध किया। लेकिन उन्होंने कहा कि सिर्फ एक गलती के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा नहीं किया जा सकता।

    तृणमूल कांग्रेस ने मल्टीब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार के इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था एवं करोड़ों छोटे खुदरा कारोबारियों की आजीविका पर घातक प्रभाव पडेगा। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि मल्टीब्रांड रिटेल में 51 प्रतिशत एफडीआई को अनुमति देने से तीन करोड़ से अधिक खुदरा कारोबारियों एवं छोटे व्यापारियों की आजीविका बर्बाद हो जाएगी।

    भाषण के मुख्य अंश
    पेप्सीको आज भी बाहर से आलू-टमाटर मंगाती है
    पेप्सीको ने पंजाब के आलू-टमाटर रिजेक्ट कर दिए
    मैकडोनल्ड भारतीय किसानों से आलू नहीं लेती है
    रिटेल में एफडीआई से नए बिचौलिए खड़े हो जाएंगे
    जब कई दुकानदार होते हैं तो ग्राहक को ठग नहीं सकते
    कर्मचारियों को कम सैलरी देकर कीमतें घटाती है विदेशी कंपनियां
    किसानों से सस्ता अनाज खरीदकर कीमतें घटाती है विदेशी कंपनियां
    छोटे और मझौले किसानों से अनाज नहीं खरेदेगी विदेशी कंपनियां
    प्रतियोगी बाजार ही उपभोक्ता के हित में होता है न कि एकाधिकार वाला
    वॉलमार्ट के एक स्टोर में सवा दो सौ कर्मचारी होते हैं तो वो 40 लाख नौकरियां कैसे देगा
    एक शहर में 600 स्टोर खुलेंगे तब मिल पाएगी 40 लाख लोगों को रोजगार
    रिटेल में एफडीआई से मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटें बंद हो जाएगी
    कारखाने खुलेंगे चीन में और अंधेरा होगा हमारे यहां 12 करोड़ लोगों के घर में
    नौकरियां मिलेगी चीन में और हमारे यहां होगी बेरोजगारी
    जहां जहां रिटेल में एफडीआई की अनुमति मिली वहां-वहां छोटे दुकानदार खत्म हुए
    90 फीसदी सामान चीन से लाएंगी बड़ी रिटेल में कंपनियां
    एफडीआई को गिराइए देश को बचाए
    हम आपको हराना नहीं बचाना चाहते हैं
    पीएम अपनों के लिए लड़ें गैरों के लिए नहीं
    विकास की सीढ़ी नहीं विनाश की सीढ़ी है एफडीआई
    वॉलमार्ट मजबूर है लेकिन हम क्यों मजबूरी दिखा रहे हैं
    वॉलमार्ट के बारे में खबर है कि उसने बड़ी राशि घूस के रूप में दी
    एनडीए शासनकाल के दौरान भी आया था एफडीआई का प्रस्ताव
    तब कांग्रेस सांसद प्रियरंजन दासमुंशी ने इसे देशविरोधी बताया था

    शादी के लिए प्रेमी के घर गई तो जम कर पीटा और फिर जहर देकर दोनों की ले ली जान!




    मुरादाबाद. यूपी में एक और प्रेमी जोड़े की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यह इज्‍जत के नाम पर जान लेने का केस है।

    संजीव मुरादाबाद के थाना छज्लेट में कुरी रवाना का रहने वाला था। उसे पढाई के दौरान अंजुम से प्रेम हो गया। करीब तीन साल तक दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे। फिर दोनों ने शादी करने की ठान ली। लेकिन ये बात अंजुम के परिजनों को मंजूर नहीं थी। परिजनों के डर से अंजुम अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। इसकी भनक लगते ही उसके परिजन संजीव के घर पहुंचे। वहां से उसे जबरन साथ ले आए और उसकी खूब पिटाई की। उसके पीछे-पीछे संजीव भी आ गया। उन लोगों ने संजीव को भी मारा-पीटा। बाद में दोनों को जहर दे दिया।

    अंजुम के घरवालों का कहना है कि उसकी मौत ज़हर खाने से हुई है। लेकिन लाश पर चोट के कई निशान हैं। संजीव के परिजनों के मुताबिक युवती के भाई, चाचा और पिता ने दोनों को बेरहमी से पीटा और बाद में जहर दे दिया। प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज कराया है।

    मुरादाबाद के एसएसपी विजय सिंह मीना का कहना है कि अंजुम और संजीव का पोस्‍टमॉर्टम करा लिया गया है और विसरा को जांच के लिए भेजा गया है। लड़की के परिजनों के खिलाफ अंजुम की ह्त्या और संजीव को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा भी दर्ज किया गया है। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    बीकानेर में खोला जायें बैंकिग परीक्षा केन्द्र - अर्जुन राम मेघवाल,

    बीकानेर में खोला जायें बैंकिग परीक्षा केन्द्र - अर्जुन राम मेघवाल,

    बीकानेर संासद ने लोकसभा मे उठाया शून्य काल मे मुद्दा,
    देष में बने पॉलिसी 5 लाख की आबादी से बड़े शहरों मे हो सभी तरह की परीक्षाओं के केन्द्र
    नई दिल्ली। 04 दिसम्बर 2012। मंगलवार को लोक सभा में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुये बीकानेर शहर में बैंकिग परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र खोलने की मांग रखी। सांसद मेघवाल ने कहा कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र का मुख्यालय बीकानेर है, जो संभाग मुख्यालय भी है। बीकानेर के आसपास श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चुरू एवं नागौर जिले की सीमाऐं लगती है, लेकिन बीकानेर में इन्स्टीट्यूट ऑफ बैंकिग कार्मिक चयन का सेन्टर नहीं होने से अभ्यार्थियों को जयपुर, जोधपुर व अन्य स्थानों पर परीक्षा देने जाना पड़ता है, जो की बेरोजगार युवाओ पर दोहरी मार पड़ती है। सांसद ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से मांग की कि Institute of Banking – Perssonnel (Selection) का परीक्षा केन्द्र बीकानेर मे खुलवाने की व्यवस्था करे जिससे प्रतिवर्ष हजारो छात्र - छात्राओं को जो बैंकिग की परीक्षा देना चाहते है, उन्हें राहत मिल सकें तथा इसके साथ ही एक ऐसी पॉलिसी बनाई जाये जिससे जिन शहरों में 5 लाख से ज्यादा आबादी हो उनमे लगभग सभी परीक्षाओ के परीक्षा केन्द्र खोले जायें।

    चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं करने को ले कर चिकित्सा मंत्री का पुतला ग्रुप फॉर पीपुल से फूंका


    चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं करने को ले कर चिकित्सा मंत्री का पुतला ग्रुप फॉर पीपुल से फूंका 


    कलेक्टर ने प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं करने का दिया आश्वासन

    बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय के चिकितासको की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ मंगलवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने चिकित्सा मंत्री दुर्रु मिंया का कलेक्ट्रेट परिसर के आगे पुतला फूंक मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया .ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन हित में मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय के तीन चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति समाप्त ना करने की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री दुर्रु मिंया का पुतला फूंका ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में रमेश सिंह इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,दिग्विजय सिंह चुली ,स्वरुप सिंह कपुरडी ,दिलीप सिंह ,लेखराज गोयल ,मांगीलाल ,दिनेश्पाल सिंह लखा ,अशोक सिंह ,ठान सिंह ,सहित कई लार्यकर्ताओ ने चिकत्सको की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के निर्णय का विरोध जताते हुए चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका ,ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ,जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया की बुधवार तक प्रतिनियुक्त चिकितासको को हटाने के निर्णय पर सकारात्मक आदेश आने की संभावना हें ,ज्ञापन में लिखा हें राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रतिनियुक्ति पर लगे सरकारी कारिंदों को गृह विभाग में भेजा हें ,निःसंदेह सरकार का बेहतरीन कदम हें ,मगर बाड़मेर जिले के राजकीय चिकितास्लय में लम्बे अरसे बाद प्रतिनियुक्ति पर तीन चिकित्सक लगे हें जिसमे डॉ सुरेन्द्र चौधरी के आने के बाद पहली बार बाड़मेर के अस्थि रोग पीडितो को जिलो और प्रान्तों में इलाज़ हेतु , बाड़मेर जिले में अस्थि के ओप्रेसन सपने जैसा था मगर इस सपने को सुरेन्द्र चौधरी ने साकार किया ,अस्थि रोगिये के ओप्रेसन बाड़मेर के अस्पताल में बड़ी तादाद में हुए वो भी सफलता ,पूर्वक सुविधा के आभाव के बावजूद इस युवा चिकितासक ने सेवा भाव से कार्य कर जनता का दिल और विशवास जीता हें ,जहा बाड़मेर कोई नया चिकित्सक आना नहीं चाहता जो आये उन्हें हटा दिया जाए यह उचित नहीं ,बाड़मेर जिले की परिस्थितियों को भली भांति जानते हें ऐसे में बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सको को किसी भी सूरत में नहीं हटाया जाए ,आपसे निवेदन हें की राजकीय चिकित्सालय के तीन होनहार और सेवा भावी चिकितस्क प्रतिनियुक्ति पर हें ,उने हटाया नहीं जाए ,बाड़मेर जिले की जनता की मांग हें की इन चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति को स्थाई सेवा में बदल दिया जाये ,.यदि इन चिकित्रसको को हटाया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी

    कांग्रेस में बगावत,अमीन ने छोड़ी पार्टी

    कांग्रेस में बगावत,अमीन ने छोड़ी पार्टी
    अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरहरी अमीन ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अमीन ने कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी करने के कुछ ही देर बाद पार्टी छोड़ने का ऎलान किया।

    अमीन टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे। लगातार दो बार हारने के कारण कांग्रेस ने अमीन को टिकट नहीं दिया था। वे गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ना चाहते थे। अमीन के कांग्रेस का साथ छोड़ने से नरेन्द्र मोदी को फायदा हो सकता है।

    टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया था। अमीन को मनाने के लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी उन्हें मनाने के लिए गए थे। कांग्रेस ने अमीन समर्थक और पूर्व मंत्री नरेश रावल को भी टिकट नहीं दिया था।

    अमीन ने अपने समर्थकों से अपने अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा था। इस पर अमीन समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोडवाडिया को इस्तीफे सौंप दिए थे। अमीन का पटेल समुदाय में अच्छा खासा प्रभाव है।