मंगलवार, 4 दिसंबर 2012

कांग्रेस में बगावत,अमीन ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस में बगावत,अमीन ने छोड़ी पार्टी
अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरहरी अमीन ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अमीन ने कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी करने के कुछ ही देर बाद पार्टी छोड़ने का ऎलान किया।

अमीन टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे। लगातार दो बार हारने के कारण कांग्रेस ने अमीन को टिकट नहीं दिया था। वे गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ना चाहते थे। अमीन के कांग्रेस का साथ छोड़ने से नरेन्द्र मोदी को फायदा हो सकता है।

टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया था। अमीन को मनाने के लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी उन्हें मनाने के लिए गए थे। कांग्रेस ने अमीन समर्थक और पूर्व मंत्री नरेश रावल को भी टिकट नहीं दिया था।

अमीन ने अपने समर्थकों से अपने अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा था। इस पर अमीन समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोडवाडिया को इस्तीफे सौंप दिए थे। अमीन का पटेल समुदाय में अच्छा खासा प्रभाव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें