जैसलमेर प्रशासन समाचार डायरी ..आज की खबरें
खान सचिव सुधांश पंत बुध-गुरु को जैसलमेर दौरे पर
जैसलमेर, 4 दिसंबर/खान एवं पेट्रोलियम सचिव सुधांश पंत बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि खान सचिव सुधांश पंत5 दिसंबर बुधवार को अपराह्न 3 बजे जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। अगले दिन 6 दिसंबर गुरुवार को खान सचिव पोकरण में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन करेेंगे।
---000---
मदरसा शिक्षा सहयोगियों को मिलेगा बकाया मानदेय
जैसलमेर,4 दिसम्बर /जैसलमेर जिले के सभी पंजीकृत मदरसा शिक्षा सहयोगियों को बकाया मानदेय दिया जायेगा।
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि इसके लिए शिक्षा सहयोगियों से कहा गया है कि वे अपनी मासिक कार्य सत्यापन रिपोर्ट जिसमें सदर, सचिव का प्रमाण पत्र, उपस्थिति आदि संलग्न हो,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाकर अपनी बकाया मानदेय की स्पष्ट स्थिति के बारे में अवगत करावायें। जिन मदरसा शिक्षा सहयोगियों का मानदेय बकाया है उनसे कहा गया है कि वे अतिशीघ्र अपनी डीसी के साथ इस कार्यालय में स्वंय अपनी उपस्थिति दें।
---000---
विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया
जैसलमेर, 4 दिसंबर/जिले के विशेष योग्यजन बालक-बालिकाओं को मुख्य धारा में समयोजन, समाज में इनके प्रति सकारात्मक सोच का निर्माण, भेदभाव रोकन एवं इनके अधिकारों एवं क्षमताओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग एवं श्योर संस्था जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में राप्रावि गांधी कॉलोनी परिसर में विश्व विकलांगता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर थे जबकि विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् अध्यक्ष अशोक तंवर, समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता चौहान, पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बालकिशन जोशी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं जाने-माने चिंतक दीनदयाल ओझा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश चन्द्र जैन्थ ने की।
प्रारम्भ में सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम प्रभारी बंशीधर पुरोहित ने आगन्तुकों का स्वागत किया। आगन्तुक अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उम्मेदसिंह तंवर ने आग्रह किया की जिन्दगी कुछ ऎसा करें कि लोग उसका अनुसरण कर सकें। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की विशेष योग्यजन बालक-बालिकाओं के सहयोग हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान व श्योर संस्था द्वारा अयोजन किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
नगर परिषद् सभापति अशोक तंवर ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा प्रदर्शित गतिविधियों में उत्साह की सराहना की व घोषणा की कि इस कार्यक्रम में पंजीकृत किये गये समस्त बालक-बालिकाओं को अपनी तरफ से स्वेटर उपहार देंगे। इस घोषणा का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र जैन्थ ने बालकों के कार्यक्रम में आने की सराहना की और कहा की कम समय में व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संबधित अधिकारियों की प्रशंसा की। श्रीमती प्रेमलता चौहान ने इस प्रकार के कार्यक्रमों में सदैव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि विकलांगता के क्षेत्र में संबधित विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्य स्तुत्य है।
शिक्षाविद् बालकिशन जोशी एवं साहित्य चिंतक दीनदयाल ओझा ने बालकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि निःशक्त बालको में साहस व योग्यता की कमी नहीं होती है वे अपने बलबूते पर दुनिया पर फतेह कर सकते हैं। उन्होने कई उदाहरणों व संस्मरणों के द्वारा उपस्थितजनाें को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बे्रल लिपि लेखन एवं पठन प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर स्मृति चिन्ह दिये गये एवं एक छातर्् मौहित गौड़ को विशेष पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के पश्चात आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा विशेष सामग्री का अवलोकन कर सन्तुष्टि जाहिर की गई और कहा की निःसन्देह इस प्रकार के प्रयासों से बालकों का भला होगा। कार्यक्रम के अन्त में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
--000--
मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना की तिथि 10 दिसम्बर 2012 तक बढाई
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए कक्षा-कक्ष निर्माण, छात्रवास निर्माण, भवन मरम्मत कार्य एवं आधारभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के लिए इच्छुक मदरसों से जानकारी 10 दिसंबर तक चाही गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन मदरसो को तीन श्रेणी में बांटा गया है। इनमें 1 माडल मदरसा, 2. आवासीय मदरसा तथा 3. सामान्य मदरसा है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए सामान्यत मदरसा तीन साल पुराना होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-250439 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
--000-
महिलाओं के लिए जोब आधारित सह प्रशिक्षण योजना
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ आयुक्त उद्योग विभाग राज. जयपुर द्वारा जिला जैसलमेर की महिलाओं को स्व रोजगार प्रदान करने के क्रम में जॉब आधारित सह प्रशिक्षण योजना वर्ष 2012-13 में प्रारम्भ की गयी है।
उक्त योजना के प्रथम चरण में महिलाओं को विभिन्न व्यवसायो एवं ट्रैड्स में चयनित संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करवाया जावेगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवा,परित्यक्ता, विकलांग, असहाय, अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं निम्न आयवर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन मरवण ने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने की इच्छुक संस्थान का राजस्थान सहकारी समिति अधिनियम ,संस्था अधिनियम, कम्पनी एक्ट के तहत कम से कम दो वर्ष पूर्व पंजीकृत होना आवश्यक है तथा पार्टनरशिप फर्म एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पंजीकृत खादी ग्रामोद्योग संस्थाए एवं संगठन भी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन कर सकती है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रदान करने की इच्छुक संस्थान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होना एवं प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को जॉब एंव ऋण उपलब्ध करवाने में सक्षम होना आवश्यक होगा।
उन्होेंने बताया कि इच्छुक संस्थाएं किसी भी कार्य दिवस में 15 दिसम्बर 2012 तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र का प्रारुप कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के साथ संस्था को पंजीकरण, संविधान की प्रति एंव गत दो वर्षो की ऑडिट रिपोर्ट की प्रति के साथ ही गत दो वर्षो में चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत करना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
--000--
जसवन्तसिंह की सहायता के लिए अपील
जैसलमेर 4 दिसम्बर/ जैसलमेर जिले के शिक्षा विभागीय समस्त अध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों से हार्दिक अपील की गयी है कि जैसलमेर स्काउट सी0 ओ0जसवन्तसिंह राजपुरोहित की दोनों किडनी खराब होने के कारण उनके उपचार बाबत सहायतार्थ राशि एकत्रित कर उन्हें सम्बल प्रदान कराएंं। राजपुरोहित पिछले तीन माह से किडनी अस्पताल अहमदाबाद में भर्ती हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जैसलमेर ने बताया कि उनके उपचार के लिए दस लाख रुपये का खर्चा आने की सम्भावना हैं जो कि राजपुरोहित की आर्थिक स्थिति इस खर्च को वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए सभी से हार्दिक अपील की गई है कि अधिकाधिक सहायता एकत्रित करें व उनके खाता नं0 61164047506 एस0बी0बी0जे0 जैसलमेर में जमा करावें या अपने क्षेत्र के नॉडल प्रधानाध्यापक संबंधित ब्लाक कार्यालय में राशि जमा कराने का श्रम करावें ताकि समय पर उन्हें सहायता प्रदान कर उपचार में सहयोग किया जा सकें। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में अपील जारी कर निवेदन किया कि इस पुण्य के कार्य में ज्यादा से ज्यादा तत्परता दिखावें और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने में अपनी सहभागिता निभाएँ।
विश्व स्टोन प्रदर्शनी 31 जनवरी से जयपुर में
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ सॅटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स(सी-डोस) जयपुर द्वारा 31 जनवरी से 3फरवरी 2013 तक अन्र्तराष्ट्रीय स्टोन प्रदर्शनी ’’इंडिया स्टोन मार्ट-2013’’ का आयोजन सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में राज्य के स्टोन दस्तकाराें के लिए पृृथक से शिल्पग्राम की स्थापना की जावेगी तथा उन्हें अन्य सुविधाएं व 200/- रुपये प्रति दस्तकार दैनिक भत्ता भी प्रदर्शनी की अवधि में सी-डोस द्वारा दिया जावेगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर रामरतन मरवण ने बताया कि सी-डोस द्वारा दस्तकारों के आवेदन पत्र सादे कागज पर मय नाम, पता दूरभाष नम्बर,पत्रचार का पता एवं उत्पादो के फोटोज सहित आवेदन चाहे गये है। इच्छुक दस्तकार अपना आवेदन जिला उद्योग केन्द्र में उक्त तीथि से पूर्व प्रस्तुत कर सकता है।
नगर विकास न्यास की तैयारी बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ प्रशासन शहरों के संग अभियान, 2012 की पूर्व तैयारी एवं समीक्षा के लिए नगर विकास न्यास ,जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर की अध्यक्षता 5 दिसम्बर, बुधवार को प्रातः 10 बजे कार्यालय नगर विकास न्यास जैसलमेर के कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा।
सचिव, नगर विकास न्यास जैसलमेर राणीदान बारहठ ने बताया कि संबंधित प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारीगण से कहा गया है कि इस बैठक में प्रशासन शहरों के संग अभियान, 2012 के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने एवं इस संबंध में की गई तैयारी की रिपोर्ट के साथ संबंधित संपूर्ण सूचनाओं के साथ ही नियत समय पर उपस्थित हों।
राजस्व प्रकरणों का मेगा लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किये जाने बाबत
मेगा लोक अदालत का आयोजन 10 से 15 दिसम्बर तक
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/जिले में लम्बित पड़े राजस्व प्रकरणों का मेगा लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारण किए जाने के सम्बन्ध में आगामी 10 से 15 दिसम्बर, 2012 तक की अवधि के लिये मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि राजस्व न्यायालयों में राजीनामा योग्य प्रकृति के प्रकरणों का चिन्हित कर समुचित प्रचार-प्रसार वव संबंधित पक्षकार व अधिवक्तागणों को सूचित करने के उपरांत योजनाबद्ध रुप से इन मेगा लोक अदालतों में अधिकाधिक राजस्व मामलों का निस्तारण कराया जावें। उन्होंने जरुरतमंद लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने विचाराधीन मामलों का मौके पर जाकर लोक अदालत में हाथों हाथ निपटारा करवाएं।
--000--