मंगलवार, 4 दिसंबर 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार मंगलवार


आधार कार्ड बनाने हेतु स्थाई एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित होंगे
बाड़मेर, 4 दिसम्बर। सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निर्देशो के अनुरूप समस्त तहसीलों में स्थाई एनरोलमेन्ट सेन्टरों की स्थापना की जाएगी।

जिला कलक्टर एव जिला रजिस्ट्रार ( यू.आई.डी प्रोजेक्ट ) भानु प्रकाश एटूरू ने एक आदेश जारी कर वक्राग्री सॉफ्टवेयर लि. जयपुर को निर्देश दिए है कि सूचना एवं प्राद्योगिकी कम्यूनिकेशन विभाग जयपुर द्वारा जारी मार्ग दर्शिका अनुसार जिले की समस्त तहसीलों में तीन दिनों के भीतर आधार कार्ड बनाने हेतु तहसील कार्यालयों में स्थाई रूप से एनरोलमेन्ट सेन्टरों की स्थापना कर पर्याप्त स्टाफ लगाए एवं समय समय पर प्रगति रिपोर्ट से उन्हें आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए।

जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त निर्देशों के अनुसार तहसील बाड़मेर के नागरिकों के आधार कार्ड बनाने के लिए तहसील कार्यालय बाड़मेर में स्थाई एनरोलमेन्ट सेन्टर की स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार गुड़ामालानी के लिए तहसील कार्यालय गुड़ामालानी, पचपदरा के लिए तहसील कार्यालय पचपदरा, सिणधरी के लिए तहसील कार्यालय सिणधरी, सेड़वा के लिए तहसील कार्यालय सेड़वा, चौहटन के लिए तहसील कार्यालय चौहटन, रामसर के लिए तहसील कार्यालय रामसर, शिव के लिए तहसील कार्यालय शिव, बायतू के लिए तहसील कार्यालय बायतु, तथा तहसील सिवाना के नागरिकों के आधार कार्ड बनाने हेतु तहसील कार्यालय सिवाना में एनरोलमेन्ट सेन्टरों की स्थापना की जाएगी।

जिला कलक्टर एटुरू ने वक्रागी सॉफ्टवेयर लि. जयपुर को निर्देश दिए है कि वे एनरोलमेन्ट सेन्टर पर सत्यापक नामांकन फार्म के साथ प्रस्तुत दस्तावेजो को सत्यापन करते समय कोड नम्बर का अंकन आवश्यक रूप से करेंगे। सेन्टरों पर सत्यापक की नियुक्ति अलग से की जायेगी।

0-

गौरव सैनानियों की भर्ती का आयोजन 18 से
बाड़मेर, 4 दिसम्बर। 128वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण राज.रिफ में गौरव सैनानियों की भर्ती का आयोजन बीकानेर छावनी में 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि गौरव सैनानियों, सामान्य ड्युटी, लिपिक पद, एवं ट्रेड मैन पद सफाई, मशालची,खाती, लुहार, मोची, रसोईया आदि पदों पर भती के लिए आयु सीमा 45 वशर एवं लिपिक पद हेतु कम्प्यूटर में विशेश योग्यता होनी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

2-

हाथकर्घा उद्योग का सेमीनार आज
बाड़मेर, 4 दिसम्बर। राश्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लि0 मुख्यालय लखनऊ के अन्तर्गत भाखा कार्यालय दौसा राजस्थान की आरे से बुनकरों के लिए विकास आयुक्त हथकर्घा (वस्त्र मंत्रालय) भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न हाथकर्घा योजनाओं की जानकारी देने हेतु 5 दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे से एक सेमीनार का आयोजन रखा है

उक्त सेमीनार राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ, बाड़मेर विवेकानन्द चौराहे के पास, डाकबंगलो के सामने आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर राश्ट्रीय हथकर्घा विकास निगम दौसा से एस.के. वर्मा, भाखा प्रबन्ध एवं आलोक पाण्डेय महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, बाड़मेर द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी करवाई जाएगी। इस सेमीनार में राजस्थान राज्य बुनकर संध के सभापति महेश शर्मा तथा निदेशक मण्डल के निर्देशक पारसमल धारीवाल भी उपस्थित रहेंगे।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें