रोचक मुकाबलो के बीच खेलकुद प्रतियोगिता संपन्न
दूसरे दिन बैडमिंटन, रस्सा कस्सी, एथलेटिक्स एवं कि्रक्रेट के मैच आयोजित
बाड़मेर, 04 दिसंबर।
डिस्कॉम की दो दिवसीय वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को रोचक मुकाबलो के साथ हुआ। इस दौरान डिस्कॉम कर्मचारियों के साथ डिस्कॉम के अधिकारियों ने भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मैचो को रोचक बना दिया।
यह जानकारी देते हुए खेलकुद प्रतियोगिता के प्रभारी जेठाराम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे बैडमिंटन का फाईनल मैच हुआ जिसमें कैलाश चौधरी विजयी रहे जबकि राहुल गुप्ता द्वितीय रहे। वहीं एथलेक्टिस में 100 मीटर दौड़ में रिजूसिंह प्रथम व मुनेश चौधरी द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में केसाराम प्रथम व चैनाराम द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में नियामत अली प्रथम व ठाकराराम द्वितीय रहे। वहीं 40 वशर की आयुवर्ग में 100 मीटर दौड़ में धोरीमन्ना के नारणाराम प्रथम व अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि 200 मीटर दौड़ में कुशलाराम प्रथम व अधीक्षण अभियंत प्रेमजीत धोबी द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लंबी कुद में मुनेश चौधरी प्रथम व पुखराज द्वितीय स्थान पर रहे।
शर्मा ने बताया कि कि्रके्रट का फाईनल मैच बाड़मेर खण्ड एवं बाड़मेर वृत के बीच खेला गया जिसमें बाड़मेर खण्ड विजयी रहा। वहीं कैरम प्रतियोगिता में पंकज शर्मा विजेता व गोविन्दसिंह उपविजेता रहे। रस्सी कस्सी का फाईनल बाड़मेर खण्ड एवं धोरीमन्ना खण्ड के बीच हुआ जिसमें धोरीमन्ना खण्ड विजयी रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें