शनिवार, 24 नवंबर 2012

गुजरात में मिग-21 गिरा,पायलट सुरक्षित

गुजरात में मिग-21 गिरा,पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली। गुजरात में नालिया के नजदीक शनिवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बिसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह इस साल इस तरह की दुर्घटना की दूसरी घटना थी। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है।

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने यहां आईएएनएस को बताया कि विमान में मौजूद पायलट व विंग कमांडर सुरक्षित हैं।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान से जमीन पर भी कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।

विमान ने नालिया हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वह एक प्रशिक्षण उड़ान पर था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में यह मिग-21 की दूसरी दुर्घटना है।

"भाई" ने किया ढाई साल की बहन से दुष्कर्म

"भाई" ने किया ढाई साल की बहन से दुष्कर्म

सूरजगढ़/जयपुर। शराब के नशे में रिश्ते में भाई लगने वाले एक युवक ने अपनी ही ढाई साल की बहन को हवस का शिकार बना लिया। रिश्तों को तार-तार करने वाला यह सनसनीखेज मामला राजस्थान के सूरजगढ़ इलाके का है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एएसआई राजेंद्र स्वामी ने बताया कि थाना क्षेत्र के नानड़ की ढाणी में एक युवक ने ढाई साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश उर्फ पप्पू पुत्र मोहनलाल मेघवाल ने शुक्रवार शाम अपने ही परिवार की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में बच्ची के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके बाद मंडे्रला थानाधिकारी वीरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी मशक्कत के बार अगवाणा की रोही में आरोपी को गिरफ्तार धर दबोचा।

मां हुई बेहोश,आरोपी भागा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आरोपी नरेश उर्फ पप्पू अपने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान बच्च्ी खेलते-खेलते वहां आ गई। इसी दौरान आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। बच्ची को ढूंढते हुए जब उसकी मां आरोपी के कमरे में पहुंची तो वहां का नजारा देखकर मां बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

केजरीवाल ने बनाई "आम आदमी पार्टी"

केजरीवाल ने बनाई "आम आदमी पार्टी"

नई दिल्ली। समाजसेवा से राजनीति में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को "आम आदमी पार्टी" के रूप में अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी। पार्टी के गठन से पहले केजरीवाल ने टि्वटर पर कहा कि,"मैं हूं आम आदमी,मैं लाऊंगा स्वराज"। पार्टी के गठन के बाद अब सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने 300 संस्थापक सदस्यों की उपस्थिति में पार्टी के लिए "आम आदमी" के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। पार्टी के संविधान को भी इसी बैठक में मंजूरी दे दी गई।

शनिवार को पार्टी की बैठक से केजरीवाल ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर लिखा कि वह आम आदमी के लिए पूर्ण आजादी व ऊंची मुद्रास्फीति से राहत लेकर आएंगे। उन्होंने लिखा, मैं हूं आम आदमी। मैं लाऊंगा पूर्ण आजादी।

टीम अन्ना का समर्थन !

अन्ना हजारे की टीम से अलग हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को चुनावों के दौरान अन्ना टीम समर्थन कर सकती है। टीम अन्ना की सदस्या किरण बेदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम ईमानदारी का समर्थन करेंगे। केजरीवाल एकता और अखंडता के सपोर्ट में खडे हैं ऎसे में वह हमारे सपोर्ट के योग्य हैं।

बेदी ने कहा कि टीम अन्ना और केजरीवाल में कोई अन्तर नहीं है। केवल अन्तर इस बात को लेकर है कि सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए चुनावी रास्ता अपनाया है और हमने आंदोलन का रास्ता अपनाया है।

सिरोही। नपा आयुक्त को एक वर्ष का कारावास

सिरोही।  नपा आयुक्त को एक वर्ष का कारावास

सिरोही। कोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने पर जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने माउंट आबू नगरपालिका आयुक्त ताराचंद गोसाई को व्यक्तिगत रूप से दोषी माना है। इसके लिए उन्हें एक वर्ष के साधारण कारावास तथा दस हजार रूपए का अर्थदंड दिया गया है। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करवाने पर एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है।

परिवादी हिम्मतमल टेलर ने बताया कि माउंटआबू नगरपालिका ने 16 मार्च, 1977 को काला छपरा योजना के तहत एक भूखंड आवंटित किया। इसकी एक चौथाई राशि परिवादी ने जमा करवा दी। शेष तीन चौथाई राशि पालिका कार्यालय ने ना तो परिवादी की राशि जमा की और ना ही भूखंड आवंटित किया। परिवादी ने इसे लेकर न्यायालय जिला मंच उपभोक्ता संरक्षण के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया। इसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 25 जनवरी, 2003 को पालिका को एक माह के भीतर पट्टा जारी कर भूखंड पर परिवादी को कब्जा देने का फैसला सुनाया था।

राजस्थानी महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और पहचान हें..प्रेम भंडारी

राजस्थानी भाषा समिति जिला सम्मलेन आयोजित
,
राजस्थानी महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और पहचान हें..प्रेम भंडारी
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी की के मुख्य आतिथ्य और संजीवनी को ओपरेटिव के महाप्रबंधक विक्रम सिंह इन्द्रोई की अध्यक्षता में जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक कॉलेज जालिपा रोड में जिला सम्मलेन का आयोजन किया गया ,बैठक में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी , इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण ,जोशी ,सुलतान सिंह रेडाना ,रणवीर भादू , संजीवनी ओपरेटिव के महाप्रबंधक विक्रम सिंह इन्द्रोई ,माधो सिंह चौहान ,उदयभानु सिंह ,अनिल सुखानी ,जिला सहसंयोजक नरेश देव सारण , विजय कुमार ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,रमेश गौड़ ,हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,विजय सिंह खारा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ,स्थानीय डाक बंगलो में राजस्थानीभाषा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी .इससे पूर्व राजस्थानी भाषा बाड़मेर समिति द्वारा समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी और विक्रम सिंह इन्द्रोई का सम्मान किया गया .बैठक को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं मिलाने का खामियाजा युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को राजनीति कारणों तथा बाहरी प्रान्तों के प्रभावशाली लोगो द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत वंचित रखा जा रहा हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा का सम्रध इतिहास हें ,राजस्थानी महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और पहचान हें ,उन्होंने कहा की अपनी भाषाके आभाव में हम अपनी पहचान खोते जा रहे हें ,राजस्थानी के बिना राजस्थान की कल्पना बेमानी हें ,उन्होंने कहा की राजनेता वोट की भाषा समझते हें इस बार हम उन्हें उनकी भाषा में राजस्थानी का महत्त्व समझेंगे .उन्होंने कहा की अगला अभियान सुन ले नेता सगला डंके की चोट ,पेली भाषा पछे वोट की तर्ज पर चलेगा जिसमे जो नेता राजस्थानी भाषा के लिए आगे आएगा उन्हें ही समर्थन देंगे .बैठक को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह इन्द्रोई ने कहा की हिंदी साहित्य भी राजस्थानी भाषा के बिना अधूरा हें ,उन्होंने कहा की हिंदी साहित्य की संकल्पना राजस्थानी भाषा पर रची गई हें ,उन्होंने कहा की मीरा ,दादू ,चंदर बरदाई ,कन्हयालाल सेठिया को हिंदी साहित्य से निकाल ले तो हिंदी साहित्य सुन्या होगा ,इस अवसर पर समिति के जोधपुर संभाग के उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की भाषा के आभाव में हमारा समाज कई विक्रतियो के दौर से गुजर रहा हें ,उन्होंने कहा की एक मत से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए आवाज़ बुलंद करने की जरूरत हें ,बैठक को संबोधित करते हुए रणवीर भादू ने कहा की बाड़मेर सेराजस्थानी भाषा को मान्यता के उठी आवाज़ संसद तक पहुंची हें ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने कहा कीराजस्थानी भाषा कोमायद भाषा को संवेधानिक मान्यता मिलाने में राजनीति अडचने आ रही हें ,इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की ने कहा की राजस्थानी भाषा की अलख जगाने की मशाल जो बाड़मेर को पकडाई उसे जन जन तक पहुँचाने का पूरा प्रयास किया गया उन्होंने कहा की बाड़मेर में वाहनों पर राजस्थानी भाषा में स्लोगन ,ओखाने लिखने का अभियान शुरू किया जाएगा उन्होंने कहा की जैसलमेर में भी अभियान शुरू किया गया .उन्होंने अब तक राजस्थानी भाषा को लेकर चलाये अभियान की जानकारी दी .इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक भवानी शंकर , सहसंयोजक नरेश देव सारण , अशोक सारला ,हिन्दू सिंह तामलोर ,विक्रम सिंह तामलोर ,तरुण मुखी ने राजस्थानी भाषा से युवा वर्ग के सक्रीय रूप से जुड़ने को उपलब्धि बताया . कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया

सर्किट हाउस पहुँचाने पर भंडारी का भव्य स्वागत

सर्किट हाउस पहुँचाने पर भंडारी का भव्य स्वागत 

राजकीय अस्पताल पहुँच भाटी की माताजी की कुशलक्षेम पूछी 

राजस्थानी भाषा अभियान   की बिन्दुवार जानकारी ली 
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी के बाड़मेर सर्किट हाउस पर समिति के और ने उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया ,राजस्थानी भाषा को शीतकालीन सत्र में मान्यता दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान प्रवास पर आये भंडारी ने बाड़मेर पहुँच कर बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी और संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी की माताजी की कुशल कशें पूछने राजकीय अस्पताल पहुंचे उन्होंने भाटी की माताजी की कुशल क्षेम पूछने के बाद अस्पताल के अन्य मरीजो से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली .उन्होंने गरीब मरीजो को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध ,कराई भंडारी अस्पताल से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जन्हा सुलतान सिंह रेडाना ,विजय कुमार ,रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह ,बलाई ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,दिलीप चारण ,हिन्दू सिंह तामलोर ,विक्रम सिंह तामलोर ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने फूलमालाए फहना कर स्वागत किया .भंडारी ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओ से जिले में चलाये जा रहे राजस्थानी भाषा अभियान की बिन्दुवार जानकारी ली .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी उनके साथ थे ,

समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी करेंगे शिरकत

राजस्थानी भाषा सम्मलेन आज जयनारायण व्यास पोलोटेक्निक महाविद्यालय में

समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी करेंगे शिरकत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाशा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर का जिला सम्मलेन शनिवार को जय नारायण व्यास पोलोटेक्निक महाविद्यालय जालिपा रोड में दोपहर बारह बजे समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक और राणा के चेयरमेन प्रेम भंडारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा
हें


समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी  ने बताया की समिति का जिला स्तरीय सम्मलेन में संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी ही भावी रणनीति भी तय की जायेगी ,उन्होंने बताया की समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी न्यू यॉर्क से खास तौर से इस सम्मलेन में भाग लेने आ रहे हें .समिति के जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की जिला स्तरीय सम्मलेन की तयारिया पूरी हो चुकी हें ,सम्मलेन में समिति के घटक मोटियार परिषद् ,,चिंतन ,परिषद् , परिषद् ,छात्र परिषद् के और कार्यकर्ता भाग . नरेश देव सारण ने बताया की सम्मलेन के लिए भोम सिंह बलाई ,अशोक सारला ,रमेश सिंह ,इन्दा राजवीर ,बारहट दिग्विजय सिओंघ ,चुली सवाई चावड़ा ,डूंगर सिंह गोरडिया ,विजय सिंह खरा ॐ त्रिवेदी ,तरुण ,मुखी हिन्दू सिंह तामलोर को प्रभारी बनाया गया हें ,

आइदान सिंह भाटी और किरण निटिला को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर ख़ुशी जताई





 बाड़मेर राजस्थानी , साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा मरुभूमि के ख्यातनाम साहित्यकार आइदान सिंह बहती को सूर्यमल्ल मीसन शिखर पुरस्कार और किरण राजपुरोहित नितिला को सांवर दिया पल्ली पोथी पुरस्कार की घोषणा पर राजस्थानी भाषा मान्यता समिति बाड़मेर ने ख़ुशी जाहिर की तथा अकादमी का आभार ,जताया समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,सह संयोजक नरेश देव सारण , पाटवी रिड़मल सिंह दांता ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,,डॉ हुकमाराम सुथार डॉ लक्ष्मी नारायण ,जोशी सुलतान सिंह रेडाना ,,अनिल सुखानी ,डॉ हरपाल सिंह ,राव उर्मिला ,जैन अशोक सारला ,रमेश सिंह इन्दा ,दिनेश दवे ,आवड सिंह सोढा ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश , विजय ,कुमार सहित सहित कई पदाधिकारियों ने ख़ुशी जाहिर की ,समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की आइदान सिंह बहती और किरण नितिला का समिति की और से जल्द सम्मान समारोह रखा ,जाएगा

शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

17 साल बेटी की तरह पाला,फिर दुष्कर्म

17 साल बेटी की तरह पाला,फिर दुष्कर्म

जयपुर। अनाथ बच्ची को जिस शख्स ने बेटी बताकर 17 साल तक लाड़-प्यार से पाला,उसी को हवस का शिकार बना डाला। बाप-बेटी के रिश्ते और तमाम मर्यादओं को ताक पर रखकर राजस्थान का यह शख्स पिछले 3 साल से इस नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। मामला जब सामने आया जब देहशोषण और प्रताड़ना से तंग आकर पीडिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तत्परता से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और अधेड़ की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के खेतड़ी थाना इलाका निवासी अधेड़ को करीब 17 वर्ष पहले गुजरात में मजदूरी के काम करने के दौरान एक नवजात मिली थी। इसके बाद उसने बालिका का लालन-पालन शुरू कर दिया। इस दौरान वह जयपुर आकर रहने लगा और लड़की के किशोरावस्था में पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म शुरू कर दिया। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि बनीपार्क थाना पुलिस की ओर से परिवाद भेजा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीडित लड़की को गांधी नगर बाल सुधार गृह में भर्ती करा दिया है।

दुनिया को बताया खुद की बेटी

कुछ वष्ाü बाद जब वह उसे लेकर अपने गांव आया तो गांव वालों को इसे स्वयं की पुत्री बताया और गुजरात में ही शादी कर लेने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने जहां-जहां मजदूरी का काम किया,वहीं बालिका को अपने साथ ही रखा और शिक्षा भी दिलाई। इसके बाद कुछ पहले आरोपी बालिका को लेकर जयपुर शास्त्री नगर थाना इलाके में आकर रहने लगा। यहां भी उसने उसे अपनी बेटी बताया। पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जहां भी मजदूरी करता था,वहां उसे भी साथ ले जाता था। यही नहीं उसने बच्ची को शिक्षा भी दिलाई।

आरोपी की शादी ही नहीं हुई

पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने मामले की जानकारी जुटाई तो उन्होंने आरोपी की शादी होने से इंकार किया। वहीं,पीडिता का कहना है कि उसने कभी भी अपनी मां को नहीं देखा है।

पीडिता को दोहरा आघात

अभी तक अपने आपको अधेड़ की बेटी समझने वाली किशोरी को 17 साल बाद पता चला है कि जिसने उसे पाला है वह उसका पिता नहीं है। पहले दुष्कर्म से टूटी यह किशोरी इस सच को जानने के बाद और टूट चुकी है।

थानेदार के भाई का अपहरण कर मांगी पांच लाख की फिरौती



सीकर..थाना क्षेत्र के सांवलपुरा शेखावतान गांव से गुरुवार रात एक हिस्ट्रीशीटर थानेदार के मौसेरे भाई का अपहरण कर ले गया। पुलिस के अनुसार अपहरण करने वाला मक्खन मीणा उर्फ मक्खनिया है। उसने पांच लाख रुपए भी मांगे हैं। अपहरण की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। देर रात पुलिस ने अपहृत व्यक्ति की बाइक तो बरामद कर ली लेकिन अपहृत को नहीं छुड़ा पाई। मौके पर फायरिंग की सूचना भी है।
 


जानकारी के मुताबिक सांवलपुरा शेखावतान निवासी दुलीचंद मीणा अलवर के भिवाड़ी फेज थर्ड थाने के थानाधिकारी बीएल मीणा का मौसेरा भाई है। गुरुवार रात मक्खनिया मीणा उसका गुड़ला वाले हनुमान मंदिर के पास से अपहरण कर ले गया। अपहृत व्यक्ति उस समय अपनी बाइक से जा रहा था। आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले गया और बाइक भी साथ ले गया।


दुलीचंद ने इसकी जानकारी बीएल मीणा को दी। उसने अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई अजीतगढ़ व थोई पुलिस ने देर रात शाहपुरा इलाके के चिमनपुरा के पास से दुलीचंद की बाइक बरामद कर ली लेकिन मक्खनिया का कोई सुराग नहीं लग पाया। देर रात तक पुलिस कई स्थानों पर दबिश देती रही। देर रात तक इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।


'मेरे पास मेरे मौसेरे भाई का फोन आया कि उसका मक्खनिया ने अपहरण कर लिया है। इसके बाद मक्खनिया के भी लगातार फोन आए और अपहरण करने की बात कही।'


बीएल मीणा
थानाधिकारी भिवाड़ी फेज थर्ड


'भिवाड़ी थानाधिकारी के मार्फत सूचना आई थी कि दुलीचंद का मक्खनिया मीणा ने अपहरण कर लिया है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद हकीकत सामने आएगी।'


हरपाल सिंह राठौड़
थानाधिकारी अजीतगढ़


'मामले में स्थिति साफ नहीं हो पाई है। जिनके फोन आ रहे हैं, वे शराब के नशे में लग रहे हैं। शाहपुरा में लोकेशन आई है। पुलिस टीम तलाश कर रही है। यह बात स्पष्ट नहीं हो रही है कि आरोपी अपहरण करते तो उसका मोबाइल काम में क्यों लेते।'


गौरव श्रीवास्तव, एसपी

मुखिया समेत दो किन्नरों की दिनदहाड़े हत्या

मुखिया समेत दो किन्नरों की दिनदहाड़े हत्या

विदिशा। अज्ञात डकैतों ने गुरूवार सुबह विदिशा के डंडापुरा में किन्नरों के मुखिया 60 वर्षीय नर्गिस नायक और साथी ढोलकवाले सलीम भाई की हत्या कर दी। डकैत 50 लाख का सामान ले गए।


एसपी बीपी चंद्रवंशी ने बताया कि वारदात सुबह आठ बजे हुई। करीब छह डकैतों ने घटना को अंजाम दिया। डकैत यूपी नंबर वाली सिल्वर रंग की ऑल्टो कार से आए थे। भोपाल में किन्नरों की मुखिया सुरैया नायक ने बताया, पंचायत ने आरोपियों का सुराग देने पर एक लाख रू. का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय अन्य किन्नर शहर में बधाई के लिए निकल चुके थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे किन्नर वापस घर आए, तब इस घटना का पता चला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने 10 सदस्यीय जांच दल बनाया है।

जोधपुर की किरण राजपुरोहित 'नितिला' को सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार


राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा :

जोधपुर की किरण राजपुरोहित 'नितिला' को सांवर दइया पैली पोथी

पुरस्कार


किरण राजपुरोहित

संवेदनाओं की अभिव्यक्ति है कविता : किरण

जोधपुर। राजस्थानी साहित्य अकादमी की ओर से वर्ष २०१२-१२ के लिए घोषित 'सांवर दैया पैली पोथी' पुरस्कार की विजेता, जोधपुर निवासी कवयित्री किरण राजपुरोहित 'îनितिला' को बचपन से ही साहित्यिक माहौल मिला है। घर में लगभग सभी सदस्यों को पढऩे का शौक था तो स्कूल में एक शिक्षक बाकायदा लिखा भी करते थे। वहां की लाइब्रेरी में कई पुस्तकें पढऩे का मौका मिला।


दरअसल पढऩे-लिखने के संस्कार की वजह से किरण ने कम उम्र में ही लिखना शुरू कर दिया था। उम्र बढऩे के साथ लेखनी में परिपक्वता आई तो उनकी कविताएं व कहानियां विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छपने लगीं।

उनके इस शौक को उस समय पंख लग गए जब पति डॉ. नरेंद्रसिंह का प्रोत्साहन मिला। उनके पति तो अच्छे पेंटर हैं ही, किरण भी ऑयल पेंटिंग करती हैं। हिन्दी व राजस्थानी में कविता, कहानी व लघु कथा लिखने वाली किरण का मानना है कि कविता दरअसल संवेदनाओं की अभिव्यक्ति है। वे बिज्जी, रांगेयराघव, शिवानी व मुंशी प्रेमचंद को अपना आदर्श मानती हैं। उनका एक कहानी संग्रह भी कुछ माह बाद ही प्रकाशित होना है। पॉलिटिकल साइंस में एम.ए. किरण फिलहाल राजस्थानी में भी स्नातकोत्तर कोर्स कर रही हैं। वे अब अपना पूरा ध्यान राजस्थानी में लेखन पर केंद्रित करना चाहती हैं।






लिंग काटा,परिजनों ने किया हंगामा

लिंग काटा,परिजनों ने किया हंगामा

अलवर। अलवर के एक निजी अस्पताल में सात वर्षीय बच्चे का खतना गलत हो जाने के कारण जयपुर के अस्पताल में बच्चे का लिंग अलग करना पड़ा। कई दिनों बाद जब परिजनों को इसका मालूम चला तो गुरूवार को अलवर के सानिया अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री नसरू खां से भी परिजनों से कहासुनी हो गई। देर शाम को परिजनों ने एनईबी थाने में सानिया अस्पताल के डॉ. तैयब खान के खिलाफ बच्चे का लापरवाही से इलाज करने और परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। बच्चा अभी भी सानिया अस्पताल में भर्ती है।

अस्पताल में भर्ती बच्चे के परिजन फकरूद्दीन व अयूब ने बताया कि वे दस नवम्बर को सात वर्षीय अरमान का खतना कराने के लिए एनईबी स्थित सानिया अस्पताल लेकर आए थे। यहां चिकित्सकों के ऑपरेशन के बाद बच्चे का पेशाब आना बन्द हो गया था। फिर बच्चे को जयपुर के प्रतापनगर स्थित नारायण ह्वदयालय हॉस्पिटल में भेज दिया। तब तक बच्चे का लिंग पूरी तरह खराब हो चुका था।

वहां जयपुर के अस्पताल में बच्चे का लिंग अलग करना पड़ा। इसके बाद परिजन बच्चे को वापस सानिया अस्पताल लेकर आ गए। गुरूवार को सानिया अस्पताल के सामने दिनभर परिजनों ने हंगामा किया और धरने पर बैठे
रहे। उन्होंने चिकित्सकों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया।

जबकि अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि यह लापरवाही नहीं दुर्घटना है। ऎसा किसी भी अस्पताल में हो सकता है।

निजी अस्पताल में बच्चे का लिंग काटा : आईएमए प्राईवेट नर्सिüग होम एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक गुरूवार को शाम पांच बजे हुई। जिसमें डॉ. तैयब खान ने उनके हॉस्पिटल पर कुछ लोगों ने उपद्रव कर मरीजों के इलाज में बाधा उत्पन्न करने की बात कही। ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन शाखा अलवर के अध्यक्ष डॉ. मोहनलाल सिंधी ने बताया कि मरीज के इलाज में अनेक प्रकार की जटिलताएं होती हैं। चिकित्सक अपने अनुभव व योग्यता के अनुसार अच्छे से अच्छा इलाज करते हैं। परिजनों को भी सहयोग का वातावरण बनाना चाहिए। इस दौरान कई चिकित्सक मौजूद थे।

राजनीतिक रंग
कुछ लोग जानबूझकर राजनीतिक रंग दे रहे हैं। इसमें चिकित्सकों की लापरवाही नहीं एक दुर्घटना है। अस्पताल में तीन सर्जन हैं। सीनियर सर्जन ने बच्चे का ऑपरेशन किया था।
डॉ. तैयब खान, सानिया अस्पताल अलवर

काला पड़ गया
हल्का सा कट लगने के बाद ही बच्चे का लिंग काला पड़ गया था। प्लास्टिक सर्जन की सलाह के लिए उसे जयपुर के अस्पताल में भेजा था।
डॉ. हरिराम गुप्ता, सर्जन, सानिया अस्पताल

मेरे पास जब यह मरीज आया था उसका लिंग पूरी तरह खत्म था। हमने यूरोलॉजिस्ट से भी राय ली, लेकिन कोई कोई विकल्प नहीं था। परिजनों को दिखाने और बताने के दो दिन बाद लिंग अलग किया।
डॉ. अमरीश गुप्ता, सर्जन, नारायण ह्वदयालय हॉस्पिटल जयपुर

महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुलिस लाइन परिसर में बुधवार रात 'बड़ा खाना' के दौरान हुई घटना

महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित 'बड़ा खाना' के दौरान एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन कांस्टेबलों को रातानाडा पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कांस्टेबलों में एक जोधपुर कमिश्नरेट, दूसरा जयपुर कमिश्नरेट और तीसरा उदयपुर पुलिस का है। घटना के अनुसार बुधवार रात को जोधपुर पुलिस लाइन में बड़ा खाना का आयोजन किया गया। शहर के तमाम थानों के साथ अन्य शाखाओं के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इसमें शामिल हुए। इस भोज में कुछ कांस्टेबल शराब पीकर पहुंच गए। इनमें आरपीटीसी में कोर्स करने आए जयपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल मदनलाल विश्नोई, उदयपुर पुलिस का कांस्टेबल हड़मान राम विश्नोई और जोधपुर के लूणी थाने का कांस्टेबल सुरेश विश्नोई एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। रातानाडा थानाधिकारी सुगनसिंह के अनुसार तीनों कांस्टेबल ने वहां क्वार्टर गार्ड की ड्यूटी करने वालों से भी बदसलूकी की थी। मामला काफी बढ़ गया और बात अधिकारियों तक पहुंची। अफसरों के निर्देश पर तीनों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

भूमि आवंटन के प्रकरणों में शीघ्र भूमि आवंटित करें


भूमि आवंटन के प्रकरणों में शीघ्र भूमि आवंटित करें
राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली प्राथमिकता से करने के निर्देश

जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर शुचि त्यागी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन के जो प्रकरण बकाया हैं उनमें तत्परता से कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही भूमि आवंटन करें। उन्होंने भूमिहीन विद्यालयों के प्रस्ताव शिक्षा विभाग से प्राप्त कर उन्हें भी भूमि आवंटन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनी, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ ओमप्रकाश , सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ अशोक चौधरी के साथ ही तहसीलदार उपस्थित थे।

म्युटेशन एवं जमाबंदी कार्य ऑनलाइन करें : कलेक्टर त्यागी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करें एवं बकाया वसूली भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जमाबंदी एवं म्युटेशन का कार्य सत्यापन कर हर हाल में ऑनलाइन करें एवं इस कार्य में किसी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरतें।

जन समस्याओं का करें समय पर निस्तारण : कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के कार्यों की ऑनलाइन फीडिंग करने के साथ ही सुनवाई के अधिकार के मामलों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करने के साथ ही क्षेत्र की प्रत्येक घटना पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।

आधार कार्ड बनाने का करें प्रचार-प्रसार : उन्होंने बताया कि जिले में शीघ्र ही यूआईडी आधार कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे इन आधार कार्डों के कार्य के लिए कैमरों का चयन करें वहीं इसका ग्रामीण क्षेत्रों में सघन प्रचार-प्रसार करवाएं ताकि उस दौरान सभी लोग आधार कार्ड बना सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका ने बैठक में राजस्व प्रकरणों को विस्तार से रखा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए राजस्व कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

इन्होंने दी जानकारी : बैठक में तहसीलदार फतेहगढ़ नाथुसिंह राठौड़, तहसीलदार पोकरण त्रिलोकचंद ने राजस्व कार्यों के प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, नायब तहसीलदार पितांबर राठी भी उपस्थित थे।