शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

भूमि आवंटन के प्रकरणों में शीघ्र भूमि आवंटित करें


भूमि आवंटन के प्रकरणों में शीघ्र भूमि आवंटित करें
राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली प्राथमिकता से करने के निर्देश

जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर शुचि त्यागी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन के जो प्रकरण बकाया हैं उनमें तत्परता से कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही भूमि आवंटन करें। उन्होंने भूमिहीन विद्यालयों के प्रस्ताव शिक्षा विभाग से प्राप्त कर उन्हें भी भूमि आवंटन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनी, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ ओमप्रकाश , सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ अशोक चौधरी के साथ ही तहसीलदार उपस्थित थे।

म्युटेशन एवं जमाबंदी कार्य ऑनलाइन करें : कलेक्टर त्यागी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करें एवं बकाया वसूली भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जमाबंदी एवं म्युटेशन का कार्य सत्यापन कर हर हाल में ऑनलाइन करें एवं इस कार्य में किसी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरतें।

जन समस्याओं का करें समय पर निस्तारण : कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के कार्यों की ऑनलाइन फीडिंग करने के साथ ही सुनवाई के अधिकार के मामलों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करने के साथ ही क्षेत्र की प्रत्येक घटना पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।

आधार कार्ड बनाने का करें प्रचार-प्रसार : उन्होंने बताया कि जिले में शीघ्र ही यूआईडी आधार कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे इन आधार कार्डों के कार्य के लिए कैमरों का चयन करें वहीं इसका ग्रामीण क्षेत्रों में सघन प्रचार-प्रसार करवाएं ताकि उस दौरान सभी लोग आधार कार्ड बना सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका ने बैठक में राजस्व प्रकरणों को विस्तार से रखा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए राजस्व कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

इन्होंने दी जानकारी : बैठक में तहसीलदार फतेहगढ़ नाथुसिंह राठौड़, तहसीलदार पोकरण त्रिलोकचंद ने राजस्व कार्यों के प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, नायब तहसीलदार पितांबर राठी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें