सीकर..थाना क्षेत्र के सांवलपुरा शेखावतान गांव से गुरुवार रात एक हिस्ट्रीशीटर थानेदार के मौसेरे भाई का अपहरण कर ले गया। पुलिस के अनुसार अपहरण करने वाला मक्खन मीणा उर्फ मक्खनिया है। उसने पांच लाख रुपए भी मांगे हैं। अपहरण की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। देर रात पुलिस ने अपहृत व्यक्ति की बाइक तो बरामद कर ली लेकिन अपहृत को नहीं छुड़ा पाई। मौके पर फायरिंग की सूचना भी है।
जानकारी के मुताबिक सांवलपुरा शेखावतान निवासी दुलीचंद मीणा अलवर के भिवाड़ी फेज थर्ड थाने के थानाधिकारी बीएल मीणा का मौसेरा भाई है। गुरुवार रात मक्खनिया मीणा उसका गुड़ला वाले हनुमान मंदिर के पास से अपहरण कर ले गया। अपहृत व्यक्ति उस समय अपनी बाइक से जा रहा था। आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले गया और बाइक भी साथ ले गया।
दुलीचंद ने इसकी जानकारी बीएल मीणा को दी। उसने अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई अजीतगढ़ व थोई पुलिस ने देर रात शाहपुरा इलाके के चिमनपुरा के पास से दुलीचंद की बाइक बरामद कर ली लेकिन मक्खनिया का कोई सुराग नहीं लग पाया। देर रात तक पुलिस कई स्थानों पर दबिश देती रही। देर रात तक इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
'मेरे पास मेरे मौसेरे भाई का फोन आया कि उसका मक्खनिया ने अपहरण कर लिया है। इसके बाद मक्खनिया के भी लगातार फोन आए और अपहरण करने की बात कही।'
बीएल मीणा
थानाधिकारी भिवाड़ी फेज थर्ड
'भिवाड़ी थानाधिकारी के मार्फत सूचना आई थी कि दुलीचंद का मक्खनिया मीणा ने अपहरण कर लिया है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद हकीकत सामने आएगी।'
हरपाल सिंह राठौड़
थानाधिकारी अजीतगढ़
'मामले में स्थिति साफ नहीं हो पाई है। जिनके फोन आ रहे हैं, वे शराब के नशे में लग रहे हैं। शाहपुरा में लोकेशन आई है। पुलिस टीम तलाश कर रही है। यह बात स्पष्ट नहीं हो रही है कि आरोपी अपहरण करते तो उसका मोबाइल काम में क्यों लेते।'
गौरव श्रीवास्तव, एसपी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें