बाड़मेर ट्रेक्टर ट्रोली के निचे दबाने से दो की मौत बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नागना थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्रोली पलटने से दो जनों की मौत ट्रोली के निचे दबाने से हो गई ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की भंवराराम पुत्र बालाराम प्रजापत नि. बान्दरा नागाणा ने मुलजिम मोहनलाल पुत्र चुनाराम प्रजापत नि. भाड़खा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर नम्बर आरजे 04 आरए 6223 को तेजगति व लापरवाही से चलाने पर ट्रेक्टर पल्टी खाने से चालक मोहनलाल व ईशाकखां की नीचे दबने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर मारपीट और चोरी के मामले दर्ज बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन थानों में मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गोतम पुत्र किशनलाल खटीक नि. बालोतरा ने मुलजिम विशनाराम पुत्र दलाराम खटीक नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई नेनाराम करना, स्कुटी की तोड़फोड़ करना व मोबाईल चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह देवीसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत नि. महाबार ने मुलजिम सरूपसिंह पुत्र राणसिंह राजपूत नि. हरसाणी वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मुलाराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. दोलोणीयो का तला ने मुलजिम फुसाराम पुत्र नेनाराम जाट नि. दोलोणीयो का तला वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर शराब के लिए रूपये मांगना नही देने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर किरपाराम पुत्र हनुमानराम जाट नि. लुनाड़ा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में बोलेरो एसएलएक्स आरजे 04 यूए 1317 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
उतरप्रदेश के राज्यपाल आज जसोल आएगें बाडमेर, 16 नवम्बर। उतरप्रदो के महामहिम राज्यपाल बी.एल. जोाी शनिवार को जसोल आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उतरप्रदो के महामहिम राज्यपाल 17 नवम्बर को प्रातः 6.45 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 8.40 बजे जसोल पहुंचेगे। वे 9.30 बजे से 11.25 बजे तक तेरापंथ भवन जसोल में इन्टरनोनल कांफ्रेन्स के बाद 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 0- मतदाता सूचियों में बीस नवम्बर तक नाम जोडे जा सकेंगे बाडमेर, 16 नवम्बर। अर्हता दिनांक 11-2013 के सन्दर्भ में निर्वाचन विभाग के निर्दोानुसार विधानसभा की मतदाता सूचियों में नाम जुडवाने के संबंध में दावे एवं आपतियां की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर तक बाई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर दिनांक 18 नवम्बर (रविवार) को उपस्थित रहकर योग्य मतदाता जिनकी आयु 11-2013 को 18 वशर या उससे अधिक हो चुकी है, उनके आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि जिनके नाम मतदाता सूची में जुडवाने हो तो वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6 में संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर पो कर सकते है तथा मतदाता सूची की प्रविश्टियों में सांोधन करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 8 में पो कर सकते है। पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूची में किसी मतदाता का फोटो मुद्रित नहीं हुआ है या फोटो पहचान पत्र जारी नहीं हुआ है तो ऐसे मतदाताओं के लिए फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु कार्यक्रम घोशित किया गया है। िव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 एवं 17 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय िव, बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 एवं 19 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 एवं 21 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय बायतु, पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 एवं 23 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 एवं 25 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय सिवाना, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 एवं 27 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी तथा चौहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 28 एवं 29 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय चौहटन में वीडियोग्राफी हेतु िविर लगाया जाएगा। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित है तथा उसका फोटो पहचान पत्र गुम हो गया है तथा फट गया है या खराब हो चुका हो तो वह मतदाता 25/ रूपये जमा करवाकर डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवा सकता है। 0- जिला स्तरीय साख समिति की बैठक 23 को बाडमेर, 16 नवम्बर। जिला स्तरीय साख समिति/समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। अग्रणी बैंक अधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य व्यवसायिक मानदण्ड की समीक्षा, प्रमुख बैंकिंग आंकडों की प्रस्तुति एवं समीक्षा, वाशिर्क साख योजना की समीक्षा तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति समीक्षा के अलावा किसान के्रडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह की प्रगति एवं किसान क्लब योजना की समीक्षा की जाएगी। कौमी एकता सप्ताह 19 से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बाडमेर, 16 नवम्बर। जिले में 19 नवम्बर को कौमी एकता सप्ताह के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में भापथ दिलाने के साथ ही कौमी एकता सप्ताह का भाुभारम्भ किया जाएगा। सप्ताह के दौरान 25 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दो की आजादी तथा एकता बनाये रखने और इसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाशा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगडों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक िकायतों का निपटारा भांतिपूर्वक तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करने की भापथ दिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के तहत सप्ताह भर के कार्यक्रमों में 19 को धर्म निपेक्षता, असाम्प्रदायिकता तथा अंहिसा के महत्व पर विचार गोश्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता तथा सेमीनार का आयोजन, 20 को 15 सूत्री कार्यक्रम का महत्व एवं उस पर प्रका डालते हुए प्रदार्नी का आयोजन, 21 को विभिन्न प्रान्तों की भाशायी परम्पराओं पर व्याख्यान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन, 22 को रैली के माध्यम से गरीब व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं भूमिहीन कामगारों से संबंधित योजनाओं की जानकारी, 23 को भारतीय विभिन्नता में एकता व अखण्डता से संबंध्िोत पारम्परिक लोक कला कार्यक्रमों का प्रदार्न, 24 को भारतीय समुदाय में महिलाओं की भागीदारी एवं विकास में योगदान पर कार्यक्रम तथा 25 नवम्बर को पर्यावरण संरक्षण एवं हमारे जीवन में पर्यावरण की आवयकता पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया जाएगा। 0- मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना बाडमेर, 16 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा बोर्ड में पंजिकृत मदरसों के आधारभूत विकास योजनान्तर्गत सहायतार्थ अनुदान देने हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किये गये है। कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि जिले में बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत एवं आवासीय विद्यार्थियों के अनुसार मदरसों को तीन श्रेणियों में बांटकर मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में अनुदान दिया जाएगा। प्रथम मॉडल मदरसा जो कि तीन साल पुराना पंजीयन, स्वयं की भूमि एवं विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या 100 होनी अनिवार्य है, जिसमें भवन अनुदान के लिए 3.90 लाख एवं भौतिक अनुदान 1.50 लाख रूपये अधिकतम दिये जाएगें। द्वितीय आवासीय मदरसा जो कि तीन साल पुराना पंजीयन, विद्यार्थियों की संख्या 100 एवं आवासीय विद्यार्थियों की संख्या 50 जिसमें भवन अनुदान के लिए 3.90 लाख एवं भौतिक अनुदान 1.50 लाख अधिकतम दिये जाएगें। तृतीय सामान्य मदरसा जो कि एक साल पुराना पंजीयन, विद्यार्थियों की संख्या 50 जिसमें भवन अनुदान के लिए 0.50 लाख एवं भौतिक अनुदान 1.00 लाख रूपये अधिकतम दिये जाएगें। तीनों श्रेणियों में भवन अनुदान के तहत स्वीकृत राि का 90 प्रतित मदरसा बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा। भोश 10 प्रतित राि मदरसे को वहन करनी होगी। भवन अनुदान की राि सीधा मदरसा प्रबन्धन कमेटी को दी जाएगी एवं भौतिक अनुदान के तहत बोर्ड द्वारा सामग्री क्रय कर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना स्वीकृति में बोर्ड में पंजीकृत उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र अल्प संख्यक मामलात विभाग बाडमेर से प्राप्त कर 30 नवम्बर,12 तक जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को प्रस्तुत करने होंगे। सीधे बोर्ड को भेजे गये आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 0- -- CHANDAN SINGH BHATI
मानवेन्द्र सिंह कल से पांच दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर। बाड़मेरः16 नवम्बर भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय कार्यकारी सदस्य एंव पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर मानवेन्द्रसिंह रविवार से पांच दिवसीय बाड़मेर के दौरे पर आयेगें। पूर्व सांसद मानवेनद्र सिंह 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक बाड़मेर जिले के विभिन्नन गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होगे। पूर्व सांसद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सिवाना विधानसभा क्षैत्र के समदड़ी गांव में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों व भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आगामी चुनावों पर चर्चा करेगें। 19 नवम्बर को पूर्व सांसद बाड़मेर मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों एंव आम नागरिकों से रूबरू होंगे साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू । पूर्व सांसद 20 नवम्बर को बाड़मेर मुख्यालय पर आम नागरिको से मिलेगें एंव साय 6 बजे जिला बास्केटबांल संध बाड़मेर के तत्वावधान में 63 वी राज्य स्तरीय बास्केटबांल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें। इसी तरह पूर्व सांसद 21 नवम्बर को बाड़मेर के आस पास गांवो का दौरा कर विभिन्न सामाजिक कार्याक्रमों एंव आम जनता से रूबरू होंकर उनकी जन सुनवाई करेगें। पूर्व सांसद 22 नवम्बर को बाड़मेर जिले में आर्दश स्टेडियम में आयोजित किसान महा पंचायत सम्मोलन में भाग लेगें।
तीन स्थाई वारन्टी गिरफ्तारी जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार जिले में स्थाई वारन्टीयो/भगोड़ो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में रमेशकुमार नि.पु. थानाधिकारी पोकरण के नेतृत्व में गंगाराम उ.नि., श्रवणकुमार स.उ.नि., मय पुलिस जाब्ता ने काफी समय से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी हनुमानाराम पुत्र धुडाराम विश्नोई निवासी घोलिया, अशोककुमार पुत्र राणाराम विश्नोई निवासी घोलिया व ओमप्रकाश पुत्र सतुराम विश्नोई निवासी घोलिया पुलिस थाना पोकरण को आज गांव घोलिया में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया गया। जन्हा उन्हें न्यायोक हिरासत में भेज दिया
शिवगंज कपूर कॉलोनी में गुरुवार को शिशु का कटा सिर मिलने से शहरवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद जवाई नदी में दफना दिया। पाली से पहुंचे डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब ८.३० बजे कपूर कॉलोनी के किसी युवक ने पूर्व पार्षद जैसाराम माली को सूचना दी कि कॉलोनी में सड़क किनारे किसी बच्चे का कटा हुआ एक सिर पड़ा है। पूर्व पार्षद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी वासुदेवसिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिशु के सिर व घटना स्थल की बारिकी से जांच की। इसके बाद सिर को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना पर एसडीएम शिवचरण मीणा, तहसीलदार नंदकिशोर दाधिच भी अस्पताल पहुंचे। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस को शिशु के कटे सिर के अलावा शरीर के अन्य भागों की जानकारी नहीं मिल सकी। इस मामले में पुलिस शिशु के अन्य भाग की तलाश कर रही है।
घूमने लगी शक की सूइयां : पुलिस को कटे सिर के शेष भाग की तलाश होने के साथ ही शक की सूइयां घूमने लगी है। पुलिस का मानना है कि अगर किसी ने शिशु का सिर काटा है तो शेष भाग कहा गया। किसी ने हत्या के बाद सिर काटने के बाद शेष भाग किसी कुएं में डाला या फिर नदी में दफनाए गए किसी शिशु को कुत्तों ने बाहर निकाला तथा सिर को यहां डाल दिया। कटे सिर पर किसी जानवर के दांतों से नोंचने के निशान भी है।
कहीं नर बलि तो नहीं
पुलिस इस मामले में भले ही कुछ कहें, लेकिन कॉलोनीवासियों का ये भी कहना है कि यह नरबलि का मामला हो सकता है। कुछ साल पहले रेवदर तहसील में भी नरबलि का मामला सामने आया था, लेकिन आज दिन तक मामले का खुलासा नहीं हो सका।
बुलाया डॉग स्क्वायड
पुलिस ने कपूर कॉलोनी में कटे सिर के बारे में पता करने के लिए आखिर शाम ४ बजे पाली से डॉग स्कवाइट टीम को मौके पर बुलवाया। डॉग स्क्वायड मौके से रवाना होकर शीतला माता चौक आकर रुक गया। कटा सिर ही बरामद होने पर पुलिस ने इसके आस-पास व जवाई नदी में शिशु के अन्य भाग की काफी तलाश की।
जीप पलटी दो की मौत, 11 घायल जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर चूंधी रोड पर गुरूवार को एक जीप असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब छह बजे एक जीप चूंधी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित एक मोड़ पर पलटी खा गई। जीप में सवार सभी लोग गांव बोरू पुलिस थाना बाप के रहने वाले थे। ये लोग छत्रैल किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। करीब छह बजे चूंधी रोड पर असंतुलित होकर जीप पलटी खा गई। जिससे उसमें सवार रिडमल खां (50) व जमाल खां (52) निवासी बोरू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मीरा बक्श पुत्र गमे खां (25), धनु पुत्री रिडमल (8), इस्क अली पुत्र करण खां, खेते खां पुत्र नवले खां (55), गनी खां पुत्र सजन खां (35), कोजू खां पुत्र रिडमल खां (10), सजन खां पुत्र फकीरे खां (60), रमजान खां पुत्र सुल्तान खां (55), आरब खां पुत्र रिडमल खां, सफी खां पुत्र कंवर खां, जवरू खां पुत्र खते खां घायल हो गए। रिश्तेदार के यहां जा रहे थे: जीप में सवार सभी लोग मांगणियार जाति, बारू के रहने वाले थे। ये लोग छत्रैल में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। अचानक हुए हादसे में सबके होश उड़ गए। किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आसपास के लोगों ने 108 को सूचना दी और घायलों को अस्पताल लाया गया। बाहरी गांव के रहने वाले होने के कारण स्थानीय कई समाजसेवी अस्पताल पहुंच गए और घायलों का उपचार करवाया।
मुख्य सचिव से आठ कलक्टरों की शिकायत जयपुर। जिला कलक्टर राज्य महिला आयोग की संभाग स्तरीय जनसुनवाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और मातहत अफसरों को भेज खानापूर्ति कर रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने जयपुर और बीकानेर की संभाग स्तरीय जनसुनवाई का हवाला देकर मुख्य सचिव से शिकायत की है कि जयपुर व बीकानेर के संभागीय आयुक्त और जयपुर कलक्टर सहित आठ कलक्टर जनसुनवाई में नहीं पहुंचे। बीकानेर कलक्टर आरती डोगरा ही जनसुनवाई में पहुची। आयोग ने मुख्य सचिव को लिखी चिटी में कलक्टरों के इस रवैये पर अफसोस जाहिर किया है। इसमें कहा कि बीकानेर में वहां की कलक्टर पहुंची, वहीं जयपुर में यहां के कलक्टर नहीं पहुंचे। जयपुर में बडे अधिकारियों में से केवल महिला-बाल विकास विभाग सचिव सरिता सिंह ही पहुंची। कलक्टरों ने जनसुनवाई में केवल अतिरिक्त जिला कलक्टर और उपखण्ड अधिकारियों को ही भेजकर पल्ला झाड लिया, जबकि इनमें 277 महिलाओं ने पीडा सुनाई। जनसुनवाई में नहीं पहुंचे ये कलक्टर जयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं व सीकरइनको किया पाबंद मुख्य सचिव ने महिला आयोग की इस चिटी पर महिला- बाल विकास विभाग सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महिला-बाल विकास सचिव से सभी कलक्टरों को जनसुनवाई के लिए पाबंद करने को कहा है।इनका कहना है जिला स्तर पर जब सुनवाई करते हैं तो उनमें जिला कलक्टर रहते ही नहीं हैं, इन जनसुनवाई में भी कलक्टर आते तो शिकायतों पर कार्रवाई में भी उनकी मौजूदगी का असर दिखता। वहां मौजूद अधिकारी गंभीरता से कार्रवाई करते।लाड कुमारी जैन, अध्यक्ष , राज्य महिला आयोग
बीकानेर से पकड़ा गया पाक जासूस! जयपुर। खुफिया पुलिस ने गुरूवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फर नगर निवासी सुधीर कुमार की तलाशी के दौरान देश के सामरिक महत्व से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने आरोपी पर पाक जासूस के रूप में संदेह जताते हुए गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ उसके जासूस होने के पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं और फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
सुहागरात पर बीवी को किया दोस्तों के हवाले बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति ने अपनी पत्नी को सुहागरात के दिन दोस्तों के हवाले कर दिया। दोस्तों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। पीडिता अशरफपुर गांव की रहने वाली है। वह पिछले 4 साल से गांव के युवक मोनू से प्यार करती थी। 18 अक्टूबर की रात वह घर से ढाई लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने लेकर मोनू के साथ भाग गई। मोनू ने गाजियाबाद में किराए पर कमरा ले रखा था। 20 अक्टूबर को दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी के बाद जब वह अपने कमरे पर पहुंची तो उसका प्रेमी उसे छोड़कर दोस्तों के साथ शराब पीने चला गया। देर रात वह अपने सात दोस्तों के साथ आया और उसे दोस्तों के हवाले कर दिया। पीडिता को एक महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। पीडिता के पिता ने 18 अक्टूबर को औरंगाबाद थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस तभी से इस प्रेमी जोडे की तलाश कर रही थी। पांच दिन पहले बुलंदशहर पुलिस ने परिजनों की मदद से युवती को गाजियाबाद के बस स्टैंड चौराहा से बरामद कर लिया। एसपी सिटी श्रीकांत यादव ने बताया कि लड़की अपने बयान कई बार बदल चुकी है। शुरूआती पूछताछ में उसने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की। दो दिन पहले लड़की ने मैजिस्ट्रेट के सामने अपने साथ हुए गैंगरेप का खुलासा किया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। पुलिस लड़की के बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।
मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी भट्ट की बीवी! अहमदाबाद। गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेगी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। गौरतलब कि गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। गुरूवार को एक एनजीओ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्वेता ने कहा कि गुजरात किसी की जागीर नहीं है। राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह गुजरात को भय मुक्त बनाएं। श्वेता ने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति की बजाय गुजरात में घृणा की राजनीति की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति स्थापित करने,न्याय,सच्चाई और अहिंसा के लिए काम करने की अपील की। श्वेता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के फोन टेप किए जा रहे हैं। इससे उनमें दहशत का माहौल है। श्वेता ने आरोप लगाया कि उनका घर गुजरात सरकार के राडार पर है। उनके घर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। श्वेता के पति संजीव भट्ट हिरासत में हुई एक मौत के मामले में फंस गए हैं। उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
बकरी के दूध से बनेंगे खाद्य उत्पाद बीकानेर। नेशनल मिशन ऑफ प्रोटीन में बकरी के दूध प्रसंस्करण उत्पादों एवं इसकी सामाजिक ग्रा±यता पर 4 करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृत प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है। इसके अलावा इस मिशन के तहत चित्तौड़गढ़ में सिरोही बकरी की नस्ल सुधार पर काम होगा।राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए.के.गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में स्वीकृत दोनों परियोजना के बारे में पशु पालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक कर बकरी के दूध के उत्पाद बनाने तथा इन उत्पादों को आम लोगों के उपभोग के लिए प्रेरित करने की परियोजना पर काम किया जाएगा। चित्तौड़ क्षेत्र में सिरोही नस्ल की बकरी संवर्द्धन के लिए उन्नत नस्ल के बकरे वितरित कर उत्पादन बढ़ाने और नस्ल सुधार प्रोजेक्ट के पहलुओं पर विचार किया गया है। ये दोनों प्रोजेक्ट पर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पास हैं। अब इस दिशा में काम को गति दी जा रही है।
पिकअप-जीप भिडंत में दो की मौत दस घायल जैसलमेर रामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती बांधा गांव से छह किलोमीटर दूर आसुतार सड़क मार्ग पर गुरूवरार सुबह करीब 8 बजे दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत मे दो जनों की मौत हो गई वही दस लोग घायल हो गए। नहरी क्षेत्र में फसल कटाई के लिए आसुतार वितरिका जा रहे श्रमिकों की गाड़ी बोलेरो पिकअप की सामने से आ रही जीप से भिड़ंत हो गई। घायलों को निजी वाहनों में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चार श्रमिकों की हालत गंभीर होने पर जैसलमेर रैफर किया गया, जिन्हें 108 एम्बुलेंस में जवाहर चिकित्सालय पहुंचा गया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र में एकत्रित हो गए। दुर्घटना में जीप चालक इकबाल खान पुत्र पन्नू खान निवासी छुट्टों की ढाणी और बोलेरो पिकअप में सवार श्रमिक थिरपालराम पुत्र तगाराम, तकूदेवी पत्नी मुल्तानाराम, चतुराराम पुत्र अर्जुनराम, मूलाराम पुत्र गैनाराम, प्रमोद कुमार पुत्र मलूकाराम, टेलाराम पुत्र सालुराम, धाई पत्नी भोपाराम, पपरां पत्नी सालूराम व देवकी पत्नी सुरेशराम मेघवाल सभी निवासी बांधा घायल हो गए। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक देवीसिंह कर रहे हैं।चिकित्सक नदारद गुरूवार को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, तब वहां एक भी चिकित्सक मौजूद नही था। वहां उपस्थित चिकित्सा कर्मियों ने जैसे-तैसे घायलों का उपचार किया। स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत दोनों चिकित्सको की अनुपस्थिति के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। जब घायलों को रेफर कर दिया गया, तब एक चिकित्सक करीब 11 बजे स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। यहां इंतजार कर रहे मरीजों का उपचार शुरू किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने विधायक छोटूसिंह भाटी को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होनें जिला कलक्टर से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। गौरतलब है कि गत माह हुई दुर्घटना के दौरान भी स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सक मौजूद नहीं थे।
दो महिलाओं समेत पांच जनों की मौत बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न सड़क हादसों में पांच जनों की मौत हो गई .पुलिस सूत्रों ने बताया की जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में गुरूवार रात्री ग्यारह बजे ट्रेक्टर और बोलेरो की भिडंत में दो जनों की मौत हो गई .दोनों युवक भादाखा के निवासी थे .इसी तरह गुड़ामालानी। क्षेत्र के रामजी का गोल के अंतर्गत बेरड़ो का पाना बस स्टैण्ड पर सांचौर की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियों ने बस का इंतजार कर रही एक बच्ची समेत दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसे के बाद स्कार्पियों ने चार बार पलटी खाई।स्कार्पियो का चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था। पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे संख्या पन्द्रह पर गुरूवार को सुबह ग्यारह बजे बेरड़ो का पानी (पीपराली) बस स्टेण्ड पर बालिका के साथ दो महिलाएं बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान सांचौर की ओर से तेज गति व अनियंत्रित होकर आ रही एक स्कार्पियों कार ने गलत दिशा में आकर बस का इंतजार कर रही श्रीमती लालीदेवी पत्नी (32) दुधाराम, श्रीमती मानीदेवी पत्नी हिम्ताराम (40) एवं स्वरूपी (5) पुत्री डालुराम बेरड़ो का पानी को बुरी तरह से कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जयपुर. विपक्ष की नेता वसुंधराराजे ने अपने निवास पर तंगहाल दलित परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। उन्होंने न केवल उन बच्चों को मिठाई खिलाई, बल्कि उनके चेहरे पर खुशियां देखने के लिए उनके साथ पटाखे भी छुड़ाए। राजे ने करीब तीन घंटे तक इस परिवार के साथ दीपावली की खुशियां बांटीं।
हुआ यह कि दीपावली की सुबह झोटवाड़ा कच्ची बस्ती में रहने वाला जगदीश भांड अपनी 5 वर्षीय बेटी लक्ष्मी और परिवार के साथ राजे के निवास पर आया। उसने फरियाद की अत्यंत गरीब होने के बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है।
उसकी तंगहाली का आलम ये है कि दीपावली का त्यौहार होने के बावजूद उसके पास लक्ष्मी पूजन सामग्री और पटाखे खरीदना तो दूर बच्चों का पेट भरने के लिए घर में अनाज का दाना तक नहीं है। जगदीश की पीड़ा सुनकर राजे ने उसे शाम को अपने निवास पर परिवार के साथ आने को कहा।
राजे ने उसे यह भी बताया कि वे उसी परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएंगी। शाम को राजे ने जगदीश भांड के परिवार के साथ दीपावली मनाई।
भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची जेल: जयपुर में यूजर चार्ज का विरोध करने के दौरान गिरफ्तार हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने वसुंधराराजे बुधवार को केंद्रीय कारागार गईं। उनके साथ विधायक अशोक परनामी भी थे। राजे ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।