शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

बाड़मेर सरकारी समाचार कचहरी परिसर से ...आज की खबरे

उतरप्रदेश के राज्यपाल आज जसोल आएगें

बाडमेर, 16 नवम्बर। उतरप्रदो के महामहिम राज्यपाल बी.एल. जोाी शनिवार को जसोल आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उतरप्रदो के महामहिम राज्यपाल 17 नवम्बर को प्रातः 6.45 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 8.40 बजे जसोल पहुंचेगे। वे 9.30 बजे से 11.25 बजे तक तेरापंथ भवन जसोल में इन्टरनोनल कांफ्रेन्स के बाद 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

मतदाता सूचियों में बीस नवम्बर तक नाम जोडे जा सकेंगे

बाडमेर, 16 नवम्बर। अर्हता दिनांक 11-2013 के सन्दर्भ में निर्वाचन विभाग के निर्दोानुसार विधानसभा की मतदाता सूचियों में नाम जुडवाने के संबंध में दावे एवं आपतियां की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर तक बाई गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर दिनांक 18 नवम्बर (रविवार) को उपस्थित रहकर योग्य मतदाता जिनकी आयु 11-2013 को 18 वशर या उससे अधिक हो चुकी है, उनके आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।

उन्होने बताया कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि जिनके नाम मतदाता सूची में जुडवाने हो तो वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6 में संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर पो कर सकते है तथा मतदाता सूची की प्रविश्टियों में सांोधन करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 8 में पो कर सकते है।

पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूची में किसी मतदाता का फोटो मुद्रित नहीं हुआ है या फोटो पहचान पत्र जारी नहीं हुआ है तो ऐसे मतदाताओं के लिए फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु कार्यक्रम घोशित किया गया है। िव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 एवं 17 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय िव, बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 एवं 19 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 एवं 21 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय बायतु, पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 एवं 23 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 एवं 25 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय सिवाना, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 एवं 27 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी तथा चौहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 28 एवं 29 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय चौहटन में वीडियोग्राफी हेतु िविर लगाया जाएगा। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित है तथा उसका फोटो पहचान पत्र गुम हो गया है तथा फट गया है या खराब हो चुका हो तो वह मतदाता 25/ रूपये जमा करवाकर डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवा सकता है।

0-

जिला स्तरीय साख समिति की बैठक 23 को

बाडमेर, 16 नवम्बर। जिला स्तरीय साख समिति/समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अग्रणी बैंक अधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य व्यवसायिक मानदण्ड की समीक्षा, प्रमुख बैंकिंग आंकडों की प्रस्तुति एवं समीक्षा, वाशिर्क साख योजना की समीक्षा तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति समीक्षा के अलावा किसान के्रडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह की प्रगति एवं किसान क्लब योजना की समीक्षा की जाएगी।


कौमी एकता सप्ताह 19 से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बाडमेर, 16 नवम्बर। जिले में 19 नवम्बर को कौमी एकता सप्ताह के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में भापथ दिलाने के साथ ही कौमी एकता सप्ताह का भाुभारम्भ किया जाएगा। सप्ताह के दौरान 25 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दो की आजादी तथा एकता बनाये रखने और इसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाशा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगडों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक िकायतों का निपटारा भांतिपूर्वक तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करने की भापथ दिलाई जाएगी।

उन्होने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के तहत सप्ताह भर के कार्यक्रमों में 19 को धर्म निपेक्षता, असाम्प्रदायिकता तथा अंहिसा के महत्व पर विचार गोश्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता तथा सेमीनार का आयोजन, 20 को 15 सूत्री कार्यक्रम का महत्व एवं उस पर प्रका डालते हुए प्रदार्नी का आयोजन, 21 को विभिन्न प्रान्तों की भाशायी परम्पराओं पर व्याख्यान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन, 22 को रैली के माध्यम से गरीब व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं भूमिहीन कामगारों से संबंधित योजनाओं की जानकारी, 23 को भारतीय विभिन्नता में एकता व अखण्डता से संबंध्िोत पारम्परिक लोक कला कार्यक्रमों का प्रदार्न, 24 को भारतीय समुदाय में महिलाओं की भागीदारी एवं विकास में योगदान पर कार्यक्रम तथा 25 नवम्बर को पर्यावरण संरक्षण एवं हमारे जीवन में पर्यावरण की आवयकता पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया जाएगा।

0-

मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना

बाडमेर, 16 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा बोर्ड में पंजिकृत मदरसों के आधारभूत विकास योजनान्तर्गत सहायतार्थ अनुदान देने हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किये गये है।

कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि जिले में बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत एवं आवासीय विद्यार्थियों के अनुसार मदरसों को तीन श्रेणियों में बांटकर मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में अनुदान दिया जाएगा। प्रथम मॉडल मदरसा जो कि तीन साल पुराना पंजीयन, स्वयं की भूमि एवं विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या 100 होनी अनिवार्य है, जिसमें भवन अनुदान के लिए 3.90 लाख एवं भौतिक अनुदान 1.50 लाख रूपये अधिकतम दिये जाएगें। द्वितीय आवासीय मदरसा जो कि तीन साल पुराना पंजीयन, विद्यार्थियों की संख्या 100 एवं आवासीय विद्यार्थियों की संख्या 50 जिसमें भवन अनुदान के लिए 3.90 लाख एवं भौतिक अनुदान 1.50 लाख अधिकतम दिये जाएगें। तृतीय सामान्य मदरसा जो कि एक साल पुराना पंजीयन, विद्यार्थियों की संख्या 50 जिसमें भवन अनुदान के लिए 0.50 लाख एवं भौतिक अनुदान 1.00 लाख रूपये अधिकतम दिये जाएगें।

तीनों श्रेणियों में भवन अनुदान के तहत स्वीकृत राि का 90 प्रतित मदरसा बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा। भोश 10 प्रतित राि मदरसे को वहन करनी होगी। भवन अनुदान की राि सीधा मदरसा प्रबन्धन कमेटी को दी जाएगी एवं भौतिक अनुदान के तहत बोर्ड द्वारा सामग्री क्रय कर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना स्वीकृति में बोर्ड में पंजीकृत उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र अल्प संख्यक मामलात विभाग बाडमेर से प्राप्त कर 30 नवम्बर,12 तक जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को प्रस्तुत करने होंगे। सीधे बोर्ड को भेजे गये आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

0-





--
CHANDAN SINGH BHATI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें