जीप पलटी दो की मौत, 11 घायल
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर चूंधी रोड पर गुरूवार को एक जीप असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब छह बजे एक जीप चूंधी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित एक मोड़ पर पलटी खा गई। जीप में सवार सभी लोग गांव बोरू पुलिस थाना बाप के रहने वाले थे। ये लोग छत्रैल किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। करीब छह बजे चूंधी रोड पर असंतुलित होकर जीप पलटी खा गई। जिससे उसमें सवार रिडमल खां (50) व जमाल खां (52) निवासी बोरू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मीरा बक्श पुत्र गमे खां (25), धनु पुत्री रिडमल (8), इस्क अली पुत्र करण खां, खेते खां पुत्र नवले खां (55), गनी खां पुत्र सजन खां (35), कोजू खां पुत्र रिडमल खां (10), सजन खां पुत्र फकीरे खां (60), रमजान खां पुत्र सुल्तान खां (55), आरब खां पुत्र रिडमल खां, सफी खां पुत्र कंवर खां, जवरू खां पुत्र खते खां घायल हो गए।
रिश्तेदार के यहां जा रहे थे: जीप में सवार सभी लोग मांगणियार जाति, बारू के रहने वाले थे। ये लोग छत्रैल में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। अचानक हुए हादसे में सबके होश उड़ गए। किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आसपास के लोगों ने 108 को सूचना दी और घायलों को अस्पताल लाया गया। बाहरी गांव के रहने वाले होने के कारण स्थानीय कई समाजसेवी अस्पताल पहुंच गए और घायलों का उपचार करवाया।
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर चूंधी रोड पर गुरूवार को एक जीप असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब छह बजे एक जीप चूंधी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित एक मोड़ पर पलटी खा गई। जीप में सवार सभी लोग गांव बोरू पुलिस थाना बाप के रहने वाले थे। ये लोग छत्रैल किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। करीब छह बजे चूंधी रोड पर असंतुलित होकर जीप पलटी खा गई। जिससे उसमें सवार रिडमल खां (50) व जमाल खां (52) निवासी बोरू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मीरा बक्श पुत्र गमे खां (25), धनु पुत्री रिडमल (8), इस्क अली पुत्र करण खां, खेते खां पुत्र नवले खां (55), गनी खां पुत्र सजन खां (35), कोजू खां पुत्र रिडमल खां (10), सजन खां पुत्र फकीरे खां (60), रमजान खां पुत्र सुल्तान खां (55), आरब खां पुत्र रिडमल खां, सफी खां पुत्र कंवर खां, जवरू खां पुत्र खते खां घायल हो गए।
रिश्तेदार के यहां जा रहे थे: जीप में सवार सभी लोग मांगणियार जाति, बारू के रहने वाले थे। ये लोग छत्रैल में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। अचानक हुए हादसे में सबके होश उड़ गए। किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आसपास के लोगों ने 108 को सूचना दी और घायलों को अस्पताल लाया गया। बाहरी गांव के रहने वाले होने के कारण स्थानीय कई समाजसेवी अस्पताल पहुंच गए और घायलों का उपचार करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें