शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

शिशु का कटा सिर मिला

शिवगंज कपूर कॉलोनी में गुरुवार को शिशु का कटा सिर मिलने से शहरवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद जवाई नदी में दफना दिया। पाली से पहुंचे डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब ८.३० बजे कपूर कॉलोनी के किसी युवक ने पूर्व पार्षद जैसाराम माली को सूचना दी कि कॉलोनी में सड़क किनारे किसी बच्चे का कटा हुआ एक सिर पड़ा है। पूर्व पार्षद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी वासुदेवसिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिशु के सिर व घटना स्थल की बारिकी से जांच की। इसके बाद सिर को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना पर एसडीएम शिवचरण मीणा, तहसीलदार नंदकिशोर दाधिच भी अस्पताल पहुंचे। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस को शिशु के कटे सिर के अलावा शरीर के अन्य भागों की जानकारी नहीं मिल सकी। इस मामले में पुलिस शिशु के अन्य भाग की तलाश कर रही है।

घूमने लगी शक की सूइयां : पुलिस को कटे सिर के शेष भाग की तलाश होने के साथ ही शक की सूइयां घूमने लगी है। पुलिस का मानना है कि अगर किसी ने शिशु का सिर काटा है तो शेष भाग कहा गया। किसी ने हत्या के बाद सिर काटने के बाद शेष भाग किसी कुएं में डाला या फिर नदी में दफनाए गए किसी शिशु को कुत्तों ने बाहर निकाला तथा सिर को यहां डाल दिया। कटे सिर पर किसी जानवर के दांतों से नोंचने के निशान भी है।

कहीं नर बलि तो नहीं

पुलिस इस मामले में भले ही कुछ कहें, लेकिन कॉलोनीवासियों का ये भी कहना है कि यह नरबलि का मामला हो सकता है। कुछ साल पहले रेवदर तहसील में भी नरबलि का मामला सामने आया था, लेकिन आज दिन तक मामले का खुलासा नहीं हो सका।

बुलाया डॉग स्क्वायड

पुलिस ने कपूर कॉलोनी में कटे सिर के बारे में पता करने के लिए आखिर शाम ४ बजे पाली से डॉग स्कवाइट टीम को मौके पर बुलवाया। डॉग स्क्वायड मौके से रवाना होकर शीतला माता चौक आकर रुक गया। कटा सिर ही बरामद होने पर पुलिस ने इसके आस-पास व जवाई नदी में शिशु के अन्य भाग की काफी तलाश की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें