शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

मुख्य सचिव से आठ कलक्टरों की शिकायत

मुख्य सचिव से आठ कलक्टरों की शिकायत

जयपुर। जिला कलक्टर राज्य महिला आयोग की संभाग स्तरीय जनसुनवाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और मातहत अफसरों को भेज खानापूर्ति कर रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने जयपुर और बीकानेर की संभाग स्तरीय जनसुनवाई का हवाला देकर मुख्य सचिव से शिकायत की है कि जयपुर व बीकानेर के संभागीय आयुक्त और जयपुर कलक्टर सहित आठ कलक्टर जनसुनवाई में नहीं पहुंचे। बीकानेर कलक्टर आरती डोगरा ही जनसुनवाई में पहुची।

आयोग ने मुख्य सचिव को लिखी चिटी में कलक्टरों के इस रवैये पर अफसोस जाहिर किया है। इसमें कहा कि बीकानेर में वहां की कलक्टर पहुंची, वहीं जयपुर में यहां के कलक्टर नहीं पहुंचे। जयपुर में बडे अधिकारियों में से केवल महिला-बाल विकास विभाग सचिव सरिता सिंह ही पहुंची। कलक्टरों ने जनसुनवाई में केवल अतिरिक्त जिला कलक्टर और उपखण्ड अधिकारियों को ही भेजकर पल्ला झाड लिया, जबकि इनमें 277 महिलाओं ने पीडा सुनाई।
जनसुनवाई में नहीं पहुंचे ये कलक्टर जयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं व सीकर
इनको किया पाबंद मुख्य सचिव ने महिला आयोग की इस चिटी पर महिला- बाल विकास विभाग सचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महिला-बाल विकास सचिव से सभी कलक्टरों को जनसुनवाई के लिए पाबंद करने को कहा है।

इनका कहना है
जिला स्तर पर जब सुनवाई करते हैं तो उनमें जिला कलक्टर रहते ही नहीं हैं, इन जनसुनवाई में भी कलक्टर आते तो शिकायतों पर कार्रवाई में भी उनकी मौजूदगी का असर दिखता। वहां मौजूद अधिकारी गंभीरता से कार्रवाई करते।
लाड कुमारी जैन,
अध्यक्ष , राज्य महिला आयोग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें