शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी भट्ट की बीवी!

मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी भट्ट की बीवी!

अहमदाबाद। गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेगी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। गौरतलब कि गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। गुरूवार को एक एनजीओ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्वेता ने कहा कि गुजरात किसी की जागीर नहीं है।

राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह गुजरात को भय मुक्त बनाएं। श्वेता ने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति की बजाय गुजरात में घृणा की राजनीति की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति स्थापित करने,न्याय,सच्चाई और अहिंसा के लिए काम करने की अपील की। श्वेता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के फोन टेप किए जा रहे हैं।

इससे उनमें दहशत का माहौल है। श्वेता ने आरोप लगाया कि उनका घर गुजरात सरकार के राडार पर है। उनके घर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। श्वेता के पति संजीव भट्ट हिरासत में हुई एक मौत के मामले में फंस गए हैं। उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

1 टिप्पणी: