गुरुवार, 8 नवंबर 2012

3 आईपीएस,4 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

3 आईपीएस,4 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर गुरूवार को तीन आईपीएस और चार आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। आईपीएस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह(अतिरिक्त महानिदेशक,निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर) को अपने पद के कार्य के साथ-साथ प्रो.चान्सलर,पुलिस विश्वविद्यालय,जोधपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार अगामी आदेश तक संभालेगें। उधर,आईएएस दीपक उप्रेती (प्रमुख शासन सचिव,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,जयपुर) अपने पद के कार्य के साथ प्रमुख शासन सचिव,आयुर्वेद विभाग जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेगें।


इन अधिकारियों को नया पदभार

आईएएस

1. अशोक शेखर- प्रमुख शासन सचिव,संस्कृत शिक्षा,राजस्थान,जयपुर
2. प्रीतम सिंह - प्रमुख शासन सचिव,विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी,राजस्थान,जयपुर
3. डॉ.आर.वेंकटेश्वरन - आयुक्त,कृषि विभाग, राजस्थान,जयपुर
4. नवीन जैन - निदेशक,कॉलेज शिक्षा,राजस्थान,जयपुर

आईपीएस

1. सुरेश चौधरी - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,रेल्वेज,राजस्थान,जयपुर
2. रवीन्द्र सिंह ढिल्लों - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण,राजस्थान,जयपुर
3. मनोज भट्ट - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात राजस्थान,जयपुर

जैसलमेर फौजी ट्रक ने अनियंत्रित हो 4 मोटर साइकिल को मारी टक्कर

फौजी ट्रक ने अनियंत्रित हो 4 मोटर साइकिल को मारी टक्कर

एक घायल/ कोई जन हानि नहीं /
सिकंदर शैख़ 


जैसलमेर की व्यस्ततम शिव रोड पर आज एक सेना के ट्रक ने बेकाबू हो आईसीआईसीआई बैंक के आगे सड़क पर कड़ी 4 मोटर साइकिलो को टक्कर मार कर उनपर चढ़ गया। सड़क पर बेतरबीब खड़ी इन दुपहिया वाहनों पर आज हुए इस हादसे से लोगों ने शुक्र अदा किया की वह उस वक़्त कोई मौजूद नहीं था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पोलिस ने मौके पर पहुँच सेना के ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया तथा मामला दर्ज कर इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी। गौरतलब है की शिव रोड पर आये दिन सबसे ज्यादा ट्रेफिक रहता है वहां पर हर कोई अपने बेतरबीब खड़े कर देता है हालांकि वहां पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है उसके बावजूद भी सेना के वहां उसमे घुस जाते हैं सेना के वाहन के ब्रेक नहीं लगने पर हुए इस हादसे से लोगों में रोष है और लोगों ने पोलिस को यहाँ भरी वाहनों के प्रवेश को लेकर चेताया भी

PHOTOS: भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज


PHOTOS: भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज   
जयपुर नगर निगम के बाहर गुरुवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं मेयर ज्योति खंडेलवाल के खिलाफ नारेबाजी की। यहां तक कि उन्होंने निगम के परिसर में कचरे की थैलियां फेंकनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने नगर निगम के सीईओ पर भी कचरे की थैलियां फेंक दी।

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो कार्यकर्ता और उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई गाडिय़ों शीशे टूट गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच इस झड़प में कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दीवाली आने वाली है लेकिन शहर में जगह जगह गंदगी पड़ी है।

नगर निगम सफाई नहीं करवा रहा है। गौरतलब है कि नगर निगम ने सफाई का ठेका एक निजी कंपनी को दे रखा है लेकिन कंपनी के कर्मचारियों पर वाल्मिकी समाज के लोगों के हमले के कारण वह अपना काम नहीं कर पा रही है।

कुछ और खबरे कलेक्ट्रेट जैसलमेर से


 कुछ  और खबरे कलेक्ट्रेट जैसलमेर से 

जिला कलक्टर त्यागी ने  जिले में जल संरक्षण जागरुकता
संचार दलों को हरी झण्डी दिखा कर किया रवान
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं यूरोपियन यूनियन के आर्थिक सहयोग से जल संरक्षण के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत  जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से  जिले में जल संरक्षण जागरुकता प्रचार-प्रसार करने की दृष्टि से श्री हरिकृष्ण शिक्षा एवं सेवा समिति के कलाकारों के कला जत्था दलों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
       जल संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम केे अवसर पर संभागीय समन्वयक मुकेश द्विवेदीसह समन्वयक सी.पी. व्यास तथा जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।
       इस अवसर पर संभाग के समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं जल संरक्षण कार्यक्रम प्रचार-प्रसार दल के रुट चार्ट की जिला कलक्टर त्यागी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह संचार दल जैसलमेर जिले के ब्लॉक जैसलमेर एवं सांकड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणाँंचलों में नवम्बर से जनवरी तक प्रत्येक ग्रामपंचायत में जल संरक्षण जागरुकता के संबंध में इन प्रचार-प्रसार दलों के माध्यम से नुक्कड़ नाटककठपुतली एवं समूह चर्चाओं का आयोजन करेंगें एवं एकीकृत संरक्षण प्रबंधन की गतिविधियों से आमजन को अवगत करवाते हुए जल संरक्षण के प्रति  लोगों में जनजागृति पैदा करेगा।
       द्विवेदी ने बताया कि यह प्रचार-प्रसार कलाजत्था संचाल दल शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीणॉंचलों  अमरसागर,मोकलारुपसीछत्रेलडाबलाकीताभूपिथलाबासनपीरबड़ौड़ागांव,चांधन धायसर में दीपावली से पूर्व तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।  उन्होंने बताया कि यह दल दीपावली के पश्चात जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में सत्त रुप से जागरुकता  की अलख जगाएंगे। उन्होने आमजन से आह्वान किया कि जल संरक्षण की महत्ता को समझेजल हैं तो जीवन है।
       अंत में जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित ने सभी संभागियों एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी का तहे दिल से आभार प्रदर्शित किया।
                                         --000--


शुक्रवार को आयोजित निर्मल भारत अभियान संबंधी बैठक  अपरिहार्य कारणवश स्थगित
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिले में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए 9 नवम्बर ,शुक्रवार को जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशनजैसलमेर की अध्यक्षता में प्रातः 1030 को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर देवाराम सुथार  ने दी।
                                         --000--
विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर पोकरण में कल  शुक्रवार को
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में नेत्र यूनिट इकाई में 07 नवम्बर एवं 08 नवम्बर 2012 को आयोजित किये गये विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर में विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र जारी किये गये।
       सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि  शिविर में 158 विशेष योग्यजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. सिंहएवं नाककानगला विशेषज्ञ डॉ. जे.के. आसेरीनेत्र रोग विशेषज्ञ बी.एल. वर्मा के मेडिकल बोर्ड ने 40 अस्थि विकलांगता प्रमाण पत्र 09 नेत्रहीन विकलांगता प्रमाण पत्र एवं नाककानगलाविकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। रोडवेज विभाग द्वारा 11 अस्थि विकलांग, 06 नेत्रहीन विकलांग एवं 03 श्रवण बाधित विकलांगता बस किराया रियायती पास जारी किये गये एवं 32 रेल किराया रियायती पास जारी किये गये।
       उन्होंने बताया कि  शिविर में 08 विकलांग छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र तैयार किये गये। 03ट्राईसाईकिल विशेष योग्यजनों को वितरित की गई। शिविर मे विश्वास योजना के अन्तर्गत 01आवेदन पत्र तैयार करवाया गया, 18 विकलांगता परिचय पत्र वितरित किये गये। विकलांग पेंशन के03 आवेदन पत्र तैयार करवाये गये।
       कविया ने बताया कि पोकरण क्षेत्र के विशेष योग्यजनों के प्रमाणीकरण का शिविर 09नवम्बर 2012 -शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा परिसर मुख्यालय पोकरण में आयोजित होगा। शिविर में शहरी क्षेत्र में किये गये विशेष योग्यजन सर्वे व्यक्तियो को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
       उन्होंने नगरपालिका पोकरण के सदस्य गणों से अपील है कि अपने वार्ड क्षेत्र में इन शिविरों का प्रचार प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर में लाये जाने हेतु प्रयास कर उन्हें लाभान्वित करावें ताकि कोई विशेष योग्यजन शिविर के लाभ से वंचित न रहे।
                                         --000--
जिले में जनगणना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेंगे जनगणना पदक

    जैसलमेर, 8 नवम्बर/  जनगणना -2011 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जनगणना पदक एवं प्रमाण पत्र दिए जाऎंगे। एक जिले में प्रगणकसुपरवाईजर स्तर से लेकर जिला जनगणना अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों को 14 रजत एवं तीन कांस्य पदक दिए जाएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जनगणना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में एक से अधिक अधिकारियों की ओर से चार्ज एवं जिला स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी को कार्य की उत्कृष्टता के आधार पर नामित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पदक जनगणना के दोंनो चरणों में उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में दिए जाएंगे।
      रजत व कांस्य पदक मिलेंगे
       जिला सांख्यिकी अधिकारी जैसलमेर डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जैसलमेर जिले सहित राज्य के प्रत्येक जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चार्ज स्तर पर प्रगणक ग्रामीणप्रगणक नगरीयप्रगणक नगर पालिका को एक -एक रजत पदक दिए जाएंगे। चार्ज स्तर पर प्रगणक ग्रामीण को एक कांस्य पदक दिया जाएगा। राज्य स्तर पर सहायक लिपिक को एक रजत पदक,जिला स्तर पर प्रथम दो सुपरवाइजर को एक रजत व एक कांस्य पदक दिया जाएगा। सुपरवाईजर नगर निगम को एक रजत पदक मिलेगा।
       उन्होंने बताया कि तहसीलदार ग्रामीण जिला स्तर प्रथम दो चार्ज अधिकारी को एक रजत व एक एक कांस्य पदक दिया जाएगा। आयुक्त /अधिशासी अधिकारी नगरीय जिला स्तर पर प्रथम एक चार्ज अधिकारी को एक रजत तथा एक रजत पदक दिया जाएगा। सिविल डिफिंस के स्पेशल चार्ज अधिकारी को एक रजत पदकजिला स्तर पर एक उप जिला जनगणना अधिकारी (जिला सांख्यिकी अधिकारी) को एक रजत पदक जिला स्तर पर एक उपखण्ड जनगणना अधिकारी एस.डी.एम को एक रजत पदक जिला स्तर पर एक जिला जनगणना अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को रजत पदक दिया जाएगा।
       संबंधित चार्ज अधिकारी इस संबंध मे पुरूस्कृत किये जाने वाले कार्मिकों के नाम की सूची दिनांक 15 नवम्बर 2012 तक अपनी अनुश्ांषा सहित निर्धारित प्रारूप मे प्रमुख जनगणना अधिकारी जैसलमेर को भिजवाना सुनिश्चित करें।

भाजपा का फरमान- 'बिग बॉस' से वापस आएं सिद्धू

चंडीगढ़। भाजपा हाईकमान ने अमृतसर संसदीय क्षेत्र से अपने सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को बिग बॉस से बाहर आने का फरमान जारी कर दिया है।
भाजपा का फरमान- \'बिग बॉस\' से वापस आएं सिद्धू 
ये खुलासा सिद्धू की बीवी व भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी का फोन आया था।

गडकरी ने उनसे कहा कि सिद्धू की जरूरत गुजरात चुनाव में है इसलिए वो बिग बॉस से बाहर आकर पार्टी के लिए काम करे। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि सिद्धू एक दो दिन में बिग बॉस से बाहर आ जाएंगे।

इसके अलावा गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने भी खासतौर पर आग्रह किया है कि उन्‍हें गुजरात चुनाव में सिद्धू की बेहद जरूरत रहेगी है इसलिए वो जल्‍दी से जल्‍दी बिग बॉस से बाहर आ जाए।

ये पूछे जाने पर कि पार्टी ने सिद्धू को सीधे ये फरमान जारी क्‍यों नहीं किए। इस पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वो परिवार की सदस्‍य इसलिए गडकरी ने उन्‍हें निर्देश दिया कि वो मीडिया में जाकर ये मैसेज दें।

वो पार्टी से इजाजत लेने के बाद ही बिग बॉस में गए थे। इसके अलावा वो खुद चाहती थी कि सिद्धू बिग बॉस में शामिल हो। टीवी शोज का मामला उनकी रोजी रोटी से जुड़ा है और सिद्धू का ये प्रोफेशन है। वो बिग बॉस में जाने के चार ऑफर पहले ही ठुकरा चुके थे। ऐसे में बार -बार इंकार करना उनके लिए ठीक नहीं था। ये पूछे जाने पर कि बिग बॉस में भीतर कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि सिद्धू एक दो दिन में बिग बॉस से बाहर आ जाएंगे।

जोशी हो रहे हैं बच्चों की समस्याओं से रूबरू

जोशी हो रहे हैं बच्चों की समस्याओं से रूबरू

जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत्त जोशी पुना एवं बोम्बे के दौरे पर


बाड़मेर। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत्त जोशी इन दिनों बोम्बे एवं पूना के प्रवास पर वहां की बाल समितियों के बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। जोश के इस दौरे से बाड़मेर के बच्चों की समस्याओं के समाधान मंे खासी मदद मिलेगी। 
जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से बोम्बे एवं पूना के भ्रमण पर हैं, जहां पर वह विभिन्न बाल समितियों के सदस्यों एवं समिति से जुड़े बच्चों से रूबरू हो रहे हैं। इस दौरान जहां वह बच्चो की समस्याओं को सुन रहे हैं वहीं उनके समाधान के लिए भी सुझाव संबंधित समितियों को दे रहे हैं। जोशी के इस दौरे के अनुभव का लाभ बाड़मेर की बाल कल्याण समिति के बच्चो को दिलाएगे।

दोस्त के इश्क ने फिल्म निर्माता के 'हीरो' बेटे को बना दिया कातिल

बेंगलुरु. फिल्मी पर्दे पर हीरो बनने का ख्वाब देख रहे एक युवक को दोस्त के 'इश्क' ने कातिल बना दिया। युवक ने एक लड़के की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो उस लड़की से प्यार करता था जिससे उसका दोस्त शादी करना चाहता था।

आरोपी युवक कन्नड़ फिल्म निर्माता का बेटा है और जल्द ही पर्दे पर आना चाहता था। आरोपी का नाम राकेश है और उसे प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है। घटनाक्रम बेंगलुरु के व्यालीकवल इलाके का है। व्यालीकवल पुलिस ने बीकॉम के छात्र बी अजय की हत्या के आरोप में राकेश को गिरफ्तार किया है।

विजय की हत्या के बाद राकेश से बदला लेने पहुंचे उसके दोस्त नवीन को भी राकेश ने घायल कर दिया। फिलहाल नवीन का इलाज चल रहा है और इसी बीच पुलिस ने राकेश के तीन साथियों को अजय पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक अजय के लिए दिक्कतें तब शुरू हुईं जब वो मल्लेश्वरम में रहने वाली एक युवती के प्यार में पागल हो गया। लड़की भी अपने पूर्व प्रेमी विनय से अलग होने के बाद अजय के इश्क में पागल थी। विनय लड़की को प्रताड़ित करता था और वो इसकी शिकायत कई बार अजय से कर चुकी थी।


मंगलवार की शाम को विनय लड़की के घर पहुंचा और अजय से अलग न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। लड़की ने तुरंत अजय को इस बारे में बता दिया। अजय भी तुरंत अपने तीन दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंचा और विनय का सामना किया। विनय तो वहां से जल्द ही चला गया लेकिन अजय और उसके तीन दोस्त वहीं रुके रहे।


इसी बीच विनय की मुलाकात अपने जिग्री दोस्त राकेश से हुई और उसने उसे पूरे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। यह सुनकर बौखलाया राकेश अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम सात बजे के करीब लड़की के घर पहुंचा। लड़कों के दोनों गुटों में झड़प हुई। इसी बीच राकेश ने अपना चाकू निकाला और अजय के सीने में घोंप दिया।

अजय को चाकू लगा देख उसके दोस्त फरार हो गए। इसी बीच राकेश और उसके दोस्त भी भाग गए। सीने में चाकू लगा होने के बावजूद अजय ने राकेश का पीछा करना चाहा। उसका खून बहता रहा और वो रास्ते में ही गिर गया। एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात पौने दस बजे उसने दम तोड़ दिया। अजय का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत चाकू के घावों से हुई। घटना की सूचना मल्लेशवरम पुलिस को दी गई और उसके शरीर को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।


फिलहाल पुलिस ने भेल में कार्यरत अजय के पिता बालकृष्ण की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वो पिछले साल ही बेंगलुरु की इलेक्ट्रानिक सिटी में रहने आए थे।

पूरा घटनाक्रम यहीं नहीं रुका। अजय पर हमले के बाद उसके दोस्त भी पलटवार करना चाहते थे। उसके दोस्त नवीन के साथ कुछ अन्य दोस्त रात नौ बजे के करीब व्यालीकवल स्थित राकेश के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। अजय पर हमला के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू को लेकर ही राकेश बाहर आया और नवीन पर भी हमला कर दिया। यह देखकर नवीन के दोस्त फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत व्यलीकवल पहुंची और हत्या के प्रयास के आरोप में राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक कन्नड़ फिल्म निर्माता का बेटा राकेश पर्दे पर हीरो बनना चाहता था। अपने सपने को पूरा करने के लिए वो शहर के एक संस्थान में एक्टिंग की क्लासें भी ले रहा था। लेकिन दोस्त के इश्क ने अब उसे विलेन बना दिया है और पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।

147 उपभोक्ताओं के काटे विद्युत कनेक्शन

147 उपभोक्ताओं के काटे विद्युत कनेक्शन

दीपावली पूर्व विशेष अभियान के तहत डिस्कॉम कर रही हैं कार्यवाही
बाड़मेर, 08 नवंबर।

बाड़मेर वृत में बकाया राशि वाले विद्युत उपभोक्ताओं को काटने के लिए दीपावली पूर्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 147 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। यह अभियान दीपावली तक निरन्तर जारी रहेगा।

यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में घरेलू, दुकान, औद्योगिक ईकाईयों सहित विभिन्न श्रेणी के बकाया राशि वाले विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए निगम निर्देशानुसार

विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत जिले में विभिन्न टीमो का गठन कर कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी हैं। इसी क्रम में गुरूवार को जिले में 147 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन राशि जमा नहीं कराने के कारण काट दिए गए। धोबी ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से आव्हान किया हैं कि वह अपनी बकाया विद्युत राशि दीपावली से पूर्व जमा करा दे अन्यथा दीपावली से पहले ही उनके कनेक्शन काटे जाएगे।



6 घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

बाड़मेर, 08 नवंबर।

33 केवी रामसर फीडर की विद्युत आपूर्ति आज शुक्रवार को छः घंटे बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता (ग्रामीण) बाड़मेर लक्ष्मणदास ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर लाईनों के रखरखाव का कार्य इन दिनों चल रहा हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी रामसर फीडर बंद रहेगा। इसके चलते इस फीडर से जुड़े मारूड़ी, दरूड़ा, जसाई, हाथमा, सियाणी, असाड़ा की बेरी, देरासर, इन्द्रोई, बोला, तिरसिंगड़ी, परो सहित आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

बाड़मेर मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज

बाड़मेर मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज 

बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में मारपीट और चोरी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि धन्नाराम पुत्र कोशलाराम मेगवाल नि. कानासर ने मुलजिम अली खान पुत्र तालब खान मुसलमान नि. कानासर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर मुस्तगीस को जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर रेखाराम पुत्र नारायणराम प्र0अ0 रा.उ.प्रा.वि. तारातरा ने मुलजिम वीराराम व उसकी पुत्री के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाकर उपस्थिति रजिस्टर फाड़ना व मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह  पारस पुत्र चम्पालाल ओसवाल नि. बालोतरा ने मुलजिम पुखराज पुत्र नेमीचन्द भाट नि. बालोतरा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर चार दिवारी को जेसीबी से गिराकर नुकसान करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



बाड़मेर सड़क हादसों में दो की मौत

सड़क हादसों में दो की मौत


बाड़मेर जिले में दो सड़क हादसों में दो की मौत हो गई पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार अशोक पुत्र नगराज सालेचा नि. पाटोदी ने मुलजिम जीप नम्बर आरजे 19 सी 2336 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के मारना जिससे मोटर साईकल पर सवार मुस्तगीस के भतीज सोहनलाल की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह तेजसिंह पुत्र छोटूसिंह जट सिंख नि. पंजाब ने मुलजिम ट्रेलर नम्बर पीबी 05 एम 9827 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक पीछे लेने से खलासी पूर्णसिंह के उपर चने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बचपन कुपोषित और आईसीडिएस खस्ताहाल खण्डेलवाल

बचपन कुपोषित और आईसीडिएस खस्ताहाल खण्डेलवाल

जिला प्रशासन और उरमूल ट्रस्ट, जैसलमेर द्वारा आयोजित भोजन का अधिकार पर जनसंवाद को संबोधित करते हुये सुप्रिम कोर्ट आयुक्त के राजस्थान राज्य सलाहाकार श्री अशोक खण्डेलवाल ने सरकारी आकडों के अनुसार जिलें में 5 मे से 3 बच्चे कुपोषण का शिकार है और आईसीडिएस रिक्त पदों से बीमार है।जिलें में इस विभाग के मुख्या के पद समेतअधिकाश पद रिक्त है। उन्होने इस आक्रोश जताते हुये कहा कि यदि राज्य प्रशासन आईसीड्रीएस कार्यक्रम को सुचारू रूप चलाने में अक्षम है तो जिला प्रासन को इसे बन्द कर देने की राज्य सरकार से सिफारि कर देनी चाहियें। रसद विभाग द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट पर चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि विभाग 4 मे से 3 परिवारों को प्रतिमाह औसतन मात्र 5 किलो आटा दिया जारहा है। जबकि जिला प्रासन स्वयं यह मानता है कि जिलें प्राय अकाल की स्थिती बनी रहती है और यहां अनाज की पैदावार लगभग नाम मात्र की होती है।जिला प्रासन को तुरन्त प्रभाव से यह सुनिचित करना चाहये कि हर परिवार का कम से कम प्रतिमाह आवयक अनाज प्राप्त हो।ताकि लोगो की न्युनतम भोजन सुरक्षा सुनिचित की जा सकती है।


कार्यशाला को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में सरकारी सेवाओं की उपलब्धता में काफी सकारात्मक बदलाव आया है साथ ही इन सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार हेतु विभागवार समिक्षा की जायेगी। श्री खण्डेलवाल के आग्रह पर त्यागी ने बताया कि इस तरह के भोजन के अधिकार पर निरंतर संवाद आयोजित करने के लिये प्रयास करेंगे।


राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राजस्थान प्रतिनिधि व उरमूल ट्रस्ट के सचिव श्रीअरविंद ओझा द्वारा उपस्थित संभागियों का स्वागत करते हुये कहा कि आयोग के सदस्य होने के नाते बच्चों से संबंधित बाल स्वास्थ्य, बाल शिक्षा, बाल शोषण और कुपोषण आदि अनेक मुद्दो पर जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है। यह संवाद भी इस कडी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रयास किया जायेगा कि जो व्यक्ति पेंशन, राशन और आईसीडीएस विभाग की विभिन्न सेवाओं से संबंधित समस्याऐं है, उनसे प्रशासन को अवगत करवाकर, हल निकाला जाए।

रसद विभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण करते हुये श्रीविनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जैसलमेर जिले एक विषम भोगोलिक परिस्थितीयों वाला जिला है। यहॉ पर अनाज की उत्पादकता नही ंके बराबर है, इसलिये राशन पर निर्भरता अधिक ब़ जाती है। विस्तृत क्षैत्र होने के कारण आपूर्ति में भी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है। वर्तमान में जिलें में एपीएल योजना, बीपीएल व स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय अन्न योजना, अन्नपूर्ण योजना, आस्था योजना के तहत 1,69,709 परिवार लाभांवित हो रहे है। जिन्हे नियमानुसार फोर्टिफाईड आटा,गेहॅू, शक्कर व करोसीन का वितरण किया जा रहा है।


इसी के दौरान ग्रामीण आम्बसिंह किता, सीताराम भोजक आदि ने राशन की दूकानों से मिल रहे आटें की थेलीयों में कीड़े मिलने का मुद्दा उठाया।कार्यशाला में एनजीओं प्रतिनिधी श्रीचतुर्भुज पालीवाल ने आटे की घटिया क्वालीटी का मुद्दा उठाते हुये कहा कि आटे की थैली पर किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर नही है।


रसद विभाग के श्रीउम्मेदाराम ने इस पर बताया कि विभाग द्वारा सेवाओं में गुणवत्ता में सुधार हेतु कडे प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही आमजन भी समय समय पर राशन की दुकानों पर जा कर उनकी जांच करे, यदि कमी मिलें तो सरपंच या विभाग से सम्पर्क करें। जनता चाहती है कि राशन की दूकान पूरे माह खुली रहे लेकिन एक युवा के लिये पूरे माह का समय देना मुश्किल हो रहा है।


पेंशन विभाग के अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जिले में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना व राज्य पेशन योजना के तहत विधवा,विकलांग और वृद्वावस्था पेंशन योजनाओं से 3415 जरूरतमंदों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

संवाद में उपस्थित ग्रामीण इन्द्रादेवी ने अपनी समस्या बताई कि वह पिछले छः माह से विधवा पेंशन चालू करवाने हेतु चक्कर काट रही है और तीन बार कागजी कार्यवाही कर चुकी है। लेकिन पेंशन अभी तक चालू नहीं हुई। इसी प्रकार ग्रामीण पताशी देवी ने बताया कि उनकी पेंशन चालू थी परन्तु सालभर से मिलने के बाद पिछले आठ माह से बंद है। विभाग के कई चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक पुनः चालू नही हो पाई।

इस पर श्रीखण्डेलवाल ने आक्रोश जताते हुये कहा कि लाभार्थीयों को पेंशन हर माह की 7 तारिख को मिल जानी चाहिये, अगर पेंशन नहीं मिलती है तो सम्बधित अधिकारी का उस माह का वेतन रोक दिया जाना चाहिये।इस मुद्दे पर उन्होने ऊपरी स्तर पर कार्यवाही करने की बात कही।

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक श्रीउम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि जिलें में 655 स्वीकृत मुख्य आंगनबाडीयों में 92 और 169 मिनी आंगनवाडीयों में से 77 अक्रियाशील है । जिलें के जैसलमेर, पोकरण और सम उपखण्डों में 84 आंगनबाडी केन्द्रो पर सक्षम स्वय सहायता समुह उपलब्ध नहीं होने के कारण गर्म पूरक पोषाहार का वितरण नहीं हो पा रहा है। आंगनबाडी कार्मिको के रिक्त पदो को भरने में कठिनाई का मुख्य कारण गांवो में पॄी लिखी महिलाओं का कम होना है।

जनसंवाद में ग्रामीण आम्बसिंह ने पोषाहार के भुगतान न मिलने का मुद्दा उठाया, एनजीओं प्रतिनिधि श्रीसीताराम ने कहा कि विभाग पॄी लिखी महिलाओं को रोना रोता है परन्तु हमने हमने विभिन्न गांवो से 12वी पास के फार्म भेजे लेकिन कार्यवाही नहीे हो रही हैं और कई जगह 10 फैल महिला को लगाया गया है


न्होने विभाग की सेवाओं की गुणवत्ता में कमी के बारे में कहा कि विभाग में स्वीकृत पदो में से आधे से अधिक पद रिक्त है जिससे एक कार्मिक को कई कार्मिको का कार्य करना पड रहा है। उन्होने उदाहरण देते हुये कहा कि जिलें में 38 महिला पर्यवेक्षकों के पद है परन्तु उसमे से 28 पद रिक्त है।

इस जनसंवाद में जिलें के विभिन्न गांवो से आये ग्रामीणों, एनजीओं के प्रतिनिधीयों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के अन्त में उरमूल के सचिव श्री अरविंद ओझा ने सभी संभागियों का आभार व्यक्त किया।

देशी एवं विदेशी पर्यटको को बिना लाईसेंस घूमाते एक लपका गिरफतार


देशी एवं विदेशी पर्यटको को बिना लाईसेंस घूमाते एक लपका गिरफतार


जैसलमेर पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के अनुसार शैतानिंसह महेचा सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल के नेतृत्व में कल बुधवार को जालमसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी सॉकडा हाल कानि0 पर्यटक सहायता बल जैसलमेर द्वारा किला पार्किंग के पास मोबीनखॉ पुत्र हासमखॉ निवासी लखमणो की बस्ती सम को विदेशी पर्यटको को परेशान करने पर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।



जैसलमेर में गुबाखाई करते एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल बुधवार को नवलसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास ओमप्रकाश पुत्र आदतराम भील निवासी गफूर भट्टा, जैसलमेर को पर्चियॉ काटकर जुआ खेलते हुए गिरफतार किया गया।

स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरीःजीयाराम

स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरीःजीयाराम

बाड़मेर। गर्भवती महिलाओं एवं बीमार नवजात िुओं के लिए जननी िु सुरक्षा योजना के तहत नि:ाुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत सबको नि:ाुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा लेने के लिए आमजन को जागरूक होना होगा। बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन, िक्षा विभाग, योर संस्था की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच जीयाराम भील ने कही।

इस दौरान सरपंच ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात िुओं को तीस दिन तक नि:ाुल्क उपचार के लिए सरकार की ओर से अस्पताल ले जाने एवं लाने की व्यवस्था की गई है। ऐसी कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन आमजन इसकी जानकारी नहीं होने से इसका फायदा नहीं उठा पाते है।

डा.उमांकर द्विवेदी ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिला के प्रसव, सिजेरियन प्रसव, दवाइयों, रक्त मूत्र परीक्षण, अल्ट्रासोनोग्राफी के अलावा नि:ाुल्क रक्त की व्यवस्था करने का प्रावधान है। इसके उपरांत भी कई मर्तबा ग्रामीण प्रसव कराने के लिए चिकित्सालय नहीं ले जाते है। ऐसे में असुरक्षित प्रसव के कारण कई बार गर्भवती महिलाओं की अकाल मौत हो जाती है। द्विवेदी ने कहा कि साफसफाई के अभाव में कई बीमारियों होती है। अगर साफसफाई का ध्यान रखा जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को रोजाना स्नान करने,नाखुन काटने के अलावा साफ सफाई के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर डा.विल ने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को टीकाकरण अवय करवाएं। उन्होंने बीसीजी, पोलियो, डीपीटी, हैपेटाइटिस बी, खसरा के टीकाकरण, समयावधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कई बार मातापिता टीकाकरण में लापरवाही बरतते है। इसकी वजह से कई बार बच्चों की अकाल मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि डीपीटी वैक्सीन के समय बीमार बच्चों को टीका लगवाना भी सुरक्षित होता है। कुपोषण या सामान्य बीमारियों से टीकाकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आईईसी मैनेजर विनोद विनोई ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए 104 की सुविधा भाुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति 104 पर नि:ाुल्क फोन करके अस्पताल तक वाहन सुविधा के अलावा उपचार के लिए परामार प्राप्त कर सकता है। पहले से भाुरू की गई 108 एम्बूलेंस सेवा भी संचालित हो रही है।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक जानकारी देते हुए कहा कि अगर हम अपने भारीर की साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ पानी की स्वच्छता पर ध्यान दे तो कई बीमारियों से दूर रह सकते है। उन्होंने खुले में भाौच जाने की प्रवृति पर अंकुा लगाने, टांकों एवं अन्य जलस्त्रोतों के पानी को भाुद्व कर इस्तेमाल करने की बात कही। चौधरी ने कहा कि भोजन करने से पहले हाथों की सफाई पर विोष ध्यान रखे। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक जलालराम भील, वरिष्ठ अध्यापक नवलाराम चौधरी, भारीरिक िक्षक जैसाराम चौधरी, एएनएम विमला चौधरी, इमियो चौधरी ने भी स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित प्रनोतरी का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
बाड़मेर। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सरपंच जीयाराम भील, डा.यू.वी.द्विवेदी, प्रधानाध्यापक जलालराम भील ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया। इस दौरान समाजसेवी पदमसिंह,पूर्व उपसरपंच गोरधनराम, वार्ड पंच लालसिंह, ताजाराम जाट समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 14 से 27 तक

गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर 18 को

बाडमेर, 8 नवम्बर। जिले के गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा सैन्य छावनी में 18 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक विल समस्या समाधान िविर का आयोजन किया जाएगा।

िविर में भूतपूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे भूतपूर्व सैनिक आंदायी स्वास्थ्य योजना, कैन्टीन कार्डस तथा पोंन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं सेवा निवृति के बाद पुनः रोजगार सुविधाओं की जानकारी कराई जाएगी। िविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान, सेना स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल स्वास्थ्य विोशज्ञों द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें स्त्री रोग, नैत्र, दंत, कान, नाक और गला रोग एवं अस्थि रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:ाुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। िविर में सी.एस.डी. कैन्टीन की सुविधा के अलावा गौरव सेनानियों के लिए भोजन और परिवहन की व्यवस्था की गई है।

0-

भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 14 से 27 तक

बाडमेर, 8 नवम्बर। हर वशर की भांति इस वशर भी 32 वां भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 2012 प्रगति मैदान नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर, 2012 तक आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि उक्त अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेले में स्थायी राजस्थान पेवेलियन के माध्यम से राजस्थान राज्य भी भाग ले रहा है। इस वशर मेले की थीम भ ौपससपदह प्दकपं भ है। राजस्थान पेवेलियन के साईड दिवार व पीछे की दीवार पर 7॔॔ग 5॔॔ साईज के 67 विज्ञापन/होर्डिग्स लगाये जावेंगे। उन्होने बताया कि उक्त मेला प्रदार्नी में जिले के उत्कृश्ट उत्पादों के प्रदार्न व बिक्री हेतु मुख्य थीन से संबंधित इच्छुक उद्यमी/ख्याति प्राप्त इकाईयां राजसिको उद्योग भवन तिलक मार्ग जयपुर को सीधे ही अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते है।

0-

जैसलमेर आज की खबरे ..आज की ताज़ा खबरे





जैसलमेर जिला परिषद की बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा
अधिकारी जन समस्याओं से प्राथमिकता से करें निस्तारण
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में लाएं सुधारअधिकारी बरतें गंभीरता
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की आम बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलपंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीसम समिति प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवरसांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
       हैण्डपंपों की हो समय पर मरम्मत
       जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे पोकरण क्षेत्र में हैण्डपंप मरम्मत का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें ताकि हैण्ड पंप खराब होते ही उसे तत्काल दुरस्थ किया जाकर पेयजल आपूर्ति सुचारु बनायी जा सकें। उन्होंने बकाया जल परिवहन के भुगतान सरपंचों को शीघ्र करने के निर्देश दिये।
       समय पर भेजें अनुपालना रिपोर्ट
       जिला प्रमुख ने अधिकारियों द्वारा जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की  अनुपालना रिपोर्ट देरी से प्रस्तुत करने को गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि भविष्य में समय पर अनुपालना रिपोर्ट पेश करें।
       सड़कों का कराएं पेचवर्क
       जिला प्रमुख ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे केरालिया सड़क निर्माण के लिये शीघ्र ही टैंण्डर की कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ करें वहीं जैमला,तिब्बनसरऊजला से झलारिया सड़क की मरम्मत करवाने पर जोर दिया।
       ढाँणियों को जोड़ें बिजली से
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सांकड़ा समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना में गांवों व ढांणियों को बिजली से जोड़े वहीं घरेलू कनेक्शन से शेष रही ढांणियों को भी विद्युत उपकरण की उपलब्धता करवा कर उन्हें भी बिजली से जोड़े।
       समय पर हो बीएडीपी के कार्य
       उन्होंने बीएडीपी में विभागों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे जिस स्तर पर अधिकारी कीे लापरवाही हो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने जालूवाला जी.एस.एस के कार्य को कराने पर विशेष जोर दिया।
       सामान्य आवंटन की कार्यवाही करें
       उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को कहा कि जिले में सामान्य आवंंटन के लिये जो आवेदन-पत्र आए हैं उनके फोटो फार्म जांच करवा कर प्राथमिकता के आधार पर भूमि आवंटन की कार्यवाही करें। उन्होंने सहायक निदेशक कृषि विस्तार को कहा कि वे जिले में लगे मौसम यंत्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सिंचित क्षेत्रों में सभी जगह मौसम यंत्र लग जायें।
       पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारें
       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बैठक में हेमानगासुल्तानाकाकाबनवलसिंह की ढांणीसादक की ढांणी में पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियो को कहा कि इन गांवों में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाएँ। उन्होंनें मलेरिया रोकथाम के लिये सभी गांवों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करानेसुल्ताना जी.एस.एस कार्य को तीव्र गति से कराने उपनिवेशन क्षेत्र में पात्र खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने पर विशेष जोर दिया।
       समस्याओं का हो प्राथमिकता से निस्तारण
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि जिले में जहां भी पेयजल की समस्या मिले वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होेंने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था में जो कर्मचारी लापरवाही बरते उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
       अंतिम छोर के काश्तकार को मिले सिंचाई का पूरा पानी
        जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरी क्षेत्र में रबी फसल के लिए अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिले इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जल वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरते। उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिये कि पशुओं की बीमारी के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही तत्काल पशुचिकित्सक टीम भेज कर उपचार की व्यवस्था कराएँ।
       कानून व्यवस्था की दी जानकारी
       जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बैठक में बताया कि जिले में विभिन्न जगहों में हुई चौरियों के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा पूरी जांच पड़ताल की जा रही हैं वहीं कहीं चौरियाँ खोली जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई हैं।
       पूरक प्लान का करें अनुमोदन
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में गत अनुपालना रिपोर्ट का पठन किया। वहीं पंचायत समिति जैसलमेर व सम का महानरेगा पूरक प्लानवार्षिक कार्ययोजना, 2012-13 को अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने अनुमोदित किया।
       सदस्यों ने रखी समस्याएँ
       बैठक में जिला परिषद सदस्य डूंगरसिंहरशीद मोहम्मदअमरदीन श्रीमती किरण कँवर,छोगारामदीपाराम ने अपने क्षेत्र की पेयजलविद्युत एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया।     
       ये थे उपस्थित
       बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे एवं उन्होंने अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
                                         --000--
जैसलमेर जिला यातायात समिति की बैठक संपन्न
परिवहन सेवाआें को बेहतर बनाने के गंभीर प्रयास जारी
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/जैसलमेर जिले में परिवहन प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयासों को मजबूती दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासनपरिवहन विभागपुलिस प्रशासन एवं सभी सम्बंधित विभागों के समन्वित व सामुहिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा एवं निरीक्षणों पर जोर दिया जाएगा।
      परिवहन व यातायात गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा
       बैठक में परिवहन व्यवस्थाओं को अधिक सुविधाजनकपारदर्शी एवं उत्तरदायी बनानेशहरी यातायात प्रबंधों में सुधार व यातायात नियमों के प्रचार-प्रसारनवीन मार्ग खोलने तथा विभिन्न रुटों पर बस सुविधा का संचालनबस स्टैण्ड व बस स्टॉप के निर्धारण व व्यवस्थाओं में सुधार,अवैध वाहनों का संचालन रोकनेक्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों का संचालन रोकनेसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षानिजी जीपोंट्रेक्टर एवं अन्य गैर परिवहन वाहनों में सवारी बैठने पर नियंत्रणसड़क सुविधाओं के विकास और विस्तार ,वाहनजनित प्रदूषण नियंत्रण करनेभार वाहनों में ओवरलोडिंग पर नियंत्रण आदि तमाम विषयों पर चर्चा की गई।
        
       जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले की परिवहन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जैसलमेर नगर में बेतरतीब खड़े व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों को उठाने के लिए जैसलमेर नगर परिषद से छोटी क्रेन क्रय करने को कहा।
       बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण के लिए ब्रिथ एनेलाईजर उपकरण के प्रयोग को बढ़ावा देनेखतरनाक मोड़ व पशुओं के विचरण वाली सड़कों पर रात्रिकालीन पविहन सुविधा की दृष्टि से  संकेतक लगाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रदेश में हैलमेट अनिवार्य है तथा इस व्यवस्था को लागू किए जाने पर विचार किया जाएगा।
       यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने शहर में बेहतर पार्किंग व्यवस्था और यातायात सुविधाओं में बढ़ोतरी पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे जिले की परिवहन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग दें।
       जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने पूर्ववर्ती बैठक का विवरण पेश किया तथा परिवहन व्यवस्थाओं में सुधार के बारे में विभागीय गतिविधियों की जानकारी  दी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थपुलिस उपाधीक्षक  शायरसिंहमनोनीत सदस्य राजकुमार भाटिया आदि ने विचार रखे।
                                         --000--
       राजस्व/ उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर बुधवार को
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिले मे राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर2012 -बुधवार प्रातः 11 बजे  जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी ( राजस्व ) परशुराम धानका ने बताया कि बैठक में लम्बित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्र्श किया जाएगा।
                                         --000--
         मिठाई की दुकानों की जांच कीकम तोल पर दो दुकानों के बनाएं अभियोग
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/ सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान रामरतन मरवण के निर्देशन में निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एस.आर. देवासी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर ,पोकरणलाठीचान्दन आदि में मिठाईयों की दुकान की आकस्मिक जांच की गई।
        जांच के दौरान चांदन में भी जोधपुर स्वीट व श्री जगतम्बा स्वीट द्वारा मिठाई बजन में 1किलाग्राम में 100 ग्राम मिठाई कम देना पाया गया। इन दोनो दुकानदारो के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 10 के तहत अभियोग बनाये गये ।
       उन्होने जैसलमेर जिले के सभी मिठाई विक्रेताओ को सूचित किया है कि वे मिठाई के साथ खाली डिब्बा नही तोले व खाली डिब्बे का बजन अलग से तौल कर दें। उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान में मिठाई के खाली डिब्बे के बजन की सूची सदृश्य स्थान पर लगा कर रखें।
                                         --000--
पेंशनधारियों के खाता संख्या 25 नवम्बर तक कोष कार्यालय में प्रस्तुत करें
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने जिले के तीनों पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ ग्रामसेवकों को पाबंद करें कि उनकी ग्राम पंचायत में विधवा/ वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन धारियों से उनके पोस्टऑफिस या बैंक का खाता संख्या प्राप्त कर कोष कार्यालय जैसलमेर में 25 नवम्बर तक प्रस्तुत करें ताकि सभी पेंशन धारियों को ऑनलाईन भुगतान किया जा सके।
                                         --000--
ऑनलाईन विपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वित्त विभाग द्वारा जिन विपत्रों में ऑनलाईल प्रस्तुत करने की छूट दी गई हैंउनके अतिरिक्त समस्त बिल 20 नवम्बर के बाद किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएगें।
                                         --000--
जैसलमेर के समग्र पर्यटन विकास के लिए बहुआयामी प्रयास जारी
जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक में हुई चर्चा
जैसलमेर, 8 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक गुरुवाार को अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरसहायक निदेशक-पर्यटन विकास पण्ड्या,पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसंग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहितमनोनीत सदस्य जवाहर सुथार एवं गाजी खानभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के जैसलमेर पदस्थ संरक्षण सहायक महेन्द्र जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जैसलमेर के समग्र पर्यटन विकास को लेकर सभी संभव उपाय सुनिश्चित करने और पर्यटन विकास में बाधक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही जैसलमेर में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित एवं विकसित करने के सभी आयामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
पर्यटन विकास के समन्वित प्रयास जरूरी
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जैसलमेर के पर्यटन विकास के लिए सभी संबद्धजनों से व्यापक गतिविधियों का संचालन करनेपर्यटन विकास से संबंधित तमाम कारकों पर गंभीरतापूर्वक प्रयास करने पर बल दिया और इसके लिए परस्पर समन्वय तथा सहयोग पर बल दिया।
हेरिटेज वॉक का निर्माण दीवाली के बाद
सहायक निदेशक विकास पण्ड्या तथा संग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहित ने बताया कि जैसलमेर में हेरिटेज वॉक का कार्य दीवाली के बाद आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हैं।
यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने जैसलमेर के दीर्घकालीन पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए वांछित स्थानों व मार्गों के विकास के लिए भूमियों का अधिग्रहण करनेपर्यटन विकास को सुदृढ़ स्वरूप देनेरास्ते सहज-सुगम एवं चौड़े करने आदि के लिए अभी से ठोस कार्यवाही करने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए सभी विभागों और संस्थाओं को गंभीरता से काम करने होेंगे।
बैठक में सड़क किनारे वाटिकाओं को गोद में लिए जाने की योजना पर चर्चा करते हुए नगर परिषद के आयुक्त आर.के. माहेश्वरी ने बताया कि इस दिशा में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
पर्यटन सीजन में बेहतर सफाई व्यवस्था हो
नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि पर्यटन सीजन को देखते हुए जैसलमेर में पुख्ता साफ-सफाई के प्रबन्ध किए जाएं। गड़ीसर में प्लास्टिक के कचरे की समस्या के उन्मूलन के लिए ठोस काम किया जाए तथा गंदगी व कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना किया जाए।
सोनार किले पर फ्लड़ लाइटों के पुनः संचालन के बारे में चर्चा के दौरान बताया गया कि यह कार्य नरि परिषद द्वारा किया जाएगा और इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से वित्तीय मदद दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मरु महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी विचार किया गया।