गुरुवार, 8 नवंबर 2012

दोस्त के इश्क ने फिल्म निर्माता के 'हीरो' बेटे को बना दिया कातिल

बेंगलुरु. फिल्मी पर्दे पर हीरो बनने का ख्वाब देख रहे एक युवक को दोस्त के 'इश्क' ने कातिल बना दिया। युवक ने एक लड़के की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो उस लड़की से प्यार करता था जिससे उसका दोस्त शादी करना चाहता था।

आरोपी युवक कन्नड़ फिल्म निर्माता का बेटा है और जल्द ही पर्दे पर आना चाहता था। आरोपी का नाम राकेश है और उसे प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है। घटनाक्रम बेंगलुरु के व्यालीकवल इलाके का है। व्यालीकवल पुलिस ने बीकॉम के छात्र बी अजय की हत्या के आरोप में राकेश को गिरफ्तार किया है।

विजय की हत्या के बाद राकेश से बदला लेने पहुंचे उसके दोस्त नवीन को भी राकेश ने घायल कर दिया। फिलहाल नवीन का इलाज चल रहा है और इसी बीच पुलिस ने राकेश के तीन साथियों को अजय पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक अजय के लिए दिक्कतें तब शुरू हुईं जब वो मल्लेश्वरम में रहने वाली एक युवती के प्यार में पागल हो गया। लड़की भी अपने पूर्व प्रेमी विनय से अलग होने के बाद अजय के इश्क में पागल थी। विनय लड़की को प्रताड़ित करता था और वो इसकी शिकायत कई बार अजय से कर चुकी थी।


मंगलवार की शाम को विनय लड़की के घर पहुंचा और अजय से अलग न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। लड़की ने तुरंत अजय को इस बारे में बता दिया। अजय भी तुरंत अपने तीन दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंचा और विनय का सामना किया। विनय तो वहां से जल्द ही चला गया लेकिन अजय और उसके तीन दोस्त वहीं रुके रहे।


इसी बीच विनय की मुलाकात अपने जिग्री दोस्त राकेश से हुई और उसने उसे पूरे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। यह सुनकर बौखलाया राकेश अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम सात बजे के करीब लड़की के घर पहुंचा। लड़कों के दोनों गुटों में झड़प हुई। इसी बीच राकेश ने अपना चाकू निकाला और अजय के सीने में घोंप दिया।

अजय को चाकू लगा देख उसके दोस्त फरार हो गए। इसी बीच राकेश और उसके दोस्त भी भाग गए। सीने में चाकू लगा होने के बावजूद अजय ने राकेश का पीछा करना चाहा। उसका खून बहता रहा और वो रास्ते में ही गिर गया। एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात पौने दस बजे उसने दम तोड़ दिया। अजय का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत चाकू के घावों से हुई। घटना की सूचना मल्लेशवरम पुलिस को दी गई और उसके शरीर को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।


फिलहाल पुलिस ने भेल में कार्यरत अजय के पिता बालकृष्ण की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वो पिछले साल ही बेंगलुरु की इलेक्ट्रानिक सिटी में रहने आए थे।

पूरा घटनाक्रम यहीं नहीं रुका। अजय पर हमले के बाद उसके दोस्त भी पलटवार करना चाहते थे। उसके दोस्त नवीन के साथ कुछ अन्य दोस्त रात नौ बजे के करीब व्यालीकवल स्थित राकेश के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। अजय पर हमला के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू को लेकर ही राकेश बाहर आया और नवीन पर भी हमला कर दिया। यह देखकर नवीन के दोस्त फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत व्यलीकवल पहुंची और हत्या के प्रयास के आरोप में राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक कन्नड़ फिल्म निर्माता का बेटा राकेश पर्दे पर हीरो बनना चाहता था। अपने सपने को पूरा करने के लिए वो शहर के एक संस्थान में एक्टिंग की क्लासें भी ले रहा था। लेकिन दोस्त के इश्क ने अब उसे विलेन बना दिया है और पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें