गुरुवार, 8 नवंबर 2012

कुछ और खबरे कलेक्ट्रेट जैसलमेर से


 कुछ  और खबरे कलेक्ट्रेट जैसलमेर से 

जिला कलक्टर त्यागी ने  जिले में जल संरक्षण जागरुकता
संचार दलों को हरी झण्डी दिखा कर किया रवान
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं यूरोपियन यूनियन के आर्थिक सहयोग से जल संरक्षण के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत  जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से  जिले में जल संरक्षण जागरुकता प्रचार-प्रसार करने की दृष्टि से श्री हरिकृष्ण शिक्षा एवं सेवा समिति के कलाकारों के कला जत्था दलों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
       जल संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम केे अवसर पर संभागीय समन्वयक मुकेश द्विवेदीसह समन्वयक सी.पी. व्यास तथा जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।
       इस अवसर पर संभाग के समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं जल संरक्षण कार्यक्रम प्रचार-प्रसार दल के रुट चार्ट की जिला कलक्टर त्यागी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह संचार दल जैसलमेर जिले के ब्लॉक जैसलमेर एवं सांकड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणाँंचलों में नवम्बर से जनवरी तक प्रत्येक ग्रामपंचायत में जल संरक्षण जागरुकता के संबंध में इन प्रचार-प्रसार दलों के माध्यम से नुक्कड़ नाटककठपुतली एवं समूह चर्चाओं का आयोजन करेंगें एवं एकीकृत संरक्षण प्रबंधन की गतिविधियों से आमजन को अवगत करवाते हुए जल संरक्षण के प्रति  लोगों में जनजागृति पैदा करेगा।
       द्विवेदी ने बताया कि यह प्रचार-प्रसार कलाजत्था संचाल दल शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीणॉंचलों  अमरसागर,मोकलारुपसीछत्रेलडाबलाकीताभूपिथलाबासनपीरबड़ौड़ागांव,चांधन धायसर में दीपावली से पूर्व तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।  उन्होंने बताया कि यह दल दीपावली के पश्चात जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में सत्त रुप से जागरुकता  की अलख जगाएंगे। उन्होने आमजन से आह्वान किया कि जल संरक्षण की महत्ता को समझेजल हैं तो जीवन है।
       अंत में जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित ने सभी संभागियों एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी का तहे दिल से आभार प्रदर्शित किया।
                                         --000--


शुक्रवार को आयोजित निर्मल भारत अभियान संबंधी बैठक  अपरिहार्य कारणवश स्थगित
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिले में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए 9 नवम्बर ,शुक्रवार को जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशनजैसलमेर की अध्यक्षता में प्रातः 1030 को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर देवाराम सुथार  ने दी।
                                         --000--
विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर पोकरण में कल  शुक्रवार को
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में नेत्र यूनिट इकाई में 07 नवम्बर एवं 08 नवम्बर 2012 को आयोजित किये गये विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर में विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र जारी किये गये।
       सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि  शिविर में 158 विशेष योग्यजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. सिंहएवं नाककानगला विशेषज्ञ डॉ. जे.के. आसेरीनेत्र रोग विशेषज्ञ बी.एल. वर्मा के मेडिकल बोर्ड ने 40 अस्थि विकलांगता प्रमाण पत्र 09 नेत्रहीन विकलांगता प्रमाण पत्र एवं नाककानगलाविकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। रोडवेज विभाग द्वारा 11 अस्थि विकलांग, 06 नेत्रहीन विकलांग एवं 03 श्रवण बाधित विकलांगता बस किराया रियायती पास जारी किये गये एवं 32 रेल किराया रियायती पास जारी किये गये।
       उन्होंने बताया कि  शिविर में 08 विकलांग छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र तैयार किये गये। 03ट्राईसाईकिल विशेष योग्यजनों को वितरित की गई। शिविर मे विश्वास योजना के अन्तर्गत 01आवेदन पत्र तैयार करवाया गया, 18 विकलांगता परिचय पत्र वितरित किये गये। विकलांग पेंशन के03 आवेदन पत्र तैयार करवाये गये।
       कविया ने बताया कि पोकरण क्षेत्र के विशेष योग्यजनों के प्रमाणीकरण का शिविर 09नवम्बर 2012 -शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा परिसर मुख्यालय पोकरण में आयोजित होगा। शिविर में शहरी क्षेत्र में किये गये विशेष योग्यजन सर्वे व्यक्तियो को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
       उन्होंने नगरपालिका पोकरण के सदस्य गणों से अपील है कि अपने वार्ड क्षेत्र में इन शिविरों का प्रचार प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर में लाये जाने हेतु प्रयास कर उन्हें लाभान्वित करावें ताकि कोई विशेष योग्यजन शिविर के लाभ से वंचित न रहे।
                                         --000--
जिले में जनगणना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेंगे जनगणना पदक

    जैसलमेर, 8 नवम्बर/  जनगणना -2011 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जनगणना पदक एवं प्रमाण पत्र दिए जाऎंगे। एक जिले में प्रगणकसुपरवाईजर स्तर से लेकर जिला जनगणना अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों को 14 रजत एवं तीन कांस्य पदक दिए जाएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जनगणना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में एक से अधिक अधिकारियों की ओर से चार्ज एवं जिला स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी को कार्य की उत्कृष्टता के आधार पर नामित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पदक जनगणना के दोंनो चरणों में उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में दिए जाएंगे।
      रजत व कांस्य पदक मिलेंगे
       जिला सांख्यिकी अधिकारी जैसलमेर डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जैसलमेर जिले सहित राज्य के प्रत्येक जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चार्ज स्तर पर प्रगणक ग्रामीणप्रगणक नगरीयप्रगणक नगर पालिका को एक -एक रजत पदक दिए जाएंगे। चार्ज स्तर पर प्रगणक ग्रामीण को एक कांस्य पदक दिया जाएगा। राज्य स्तर पर सहायक लिपिक को एक रजत पदक,जिला स्तर पर प्रथम दो सुपरवाइजर को एक रजत व एक कांस्य पदक दिया जाएगा। सुपरवाईजर नगर निगम को एक रजत पदक मिलेगा।
       उन्होंने बताया कि तहसीलदार ग्रामीण जिला स्तर प्रथम दो चार्ज अधिकारी को एक रजत व एक एक कांस्य पदक दिया जाएगा। आयुक्त /अधिशासी अधिकारी नगरीय जिला स्तर पर प्रथम एक चार्ज अधिकारी को एक रजत तथा एक रजत पदक दिया जाएगा। सिविल डिफिंस के स्पेशल चार्ज अधिकारी को एक रजत पदकजिला स्तर पर एक उप जिला जनगणना अधिकारी (जिला सांख्यिकी अधिकारी) को एक रजत पदक जिला स्तर पर एक उपखण्ड जनगणना अधिकारी एस.डी.एम को एक रजत पदक जिला स्तर पर एक जिला जनगणना अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को रजत पदक दिया जाएगा।
       संबंधित चार्ज अधिकारी इस संबंध मे पुरूस्कृत किये जाने वाले कार्मिकों के नाम की सूची दिनांक 15 नवम्बर 2012 तक अपनी अनुश्ांषा सहित निर्धारित प्रारूप मे प्रमुख जनगणना अधिकारी जैसलमेर को भिजवाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें