शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

सिरोही जिला प्रमुख समेत एक सीमेंट के अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज

जिला प्रमुख समेत एक सीमेंट के अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज
सिरोही । न्यायालय के आदेश पर पिण्डवाड़ा पुलिस ने जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी के कुछ अधिकारियों व सिरोही जिला प्रमुख के विरूद्ध एससीएसटी का मामला दर्ज किया है।

पिण्डवाड़ा थानाधिकारी किशनसिंह राणावत के अनुसार चंवरली निवासी नारायण परिहार ने रिपोर्ट में बताया कि वह जेके लक्ष्मी सीमेन्ट में कर्मचारी था। कम्पनी में अधिकारियों की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। इस पर उसने इसका विरोध किया तो इस साल की शुरूआत में द्वेषतापूर्ण तरीके से उसका स्थानांतरण ओडीशा में कर दिया गया। जहां कम्पनी का कोई संस्थान नहीं है।

उसके बाद से उसे धमकियां देकर मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। इस पर उसने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष को शिकायत की। उसने स्वयं की जान को खतरा बताते हुए मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाकर जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा, जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपतसिंह राजावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाणिज्यिक पी.एल. मेहता, सीनियर जनरल मैनेजर (पीएण्डए) दिनेश पंड्या, सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार, टाइम ऑफिसर कांतिलाल दवे, एचआर बालागोपालन समेत लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।

इन्होंने बताया...
हां, जिला प्रमुख व जेके लक्ष्मी सीमेंट के कुछ अधिकारियों के विरूद्ध एससीएसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- सीताराम मीणा, पुलिस उपअधीक्षक, सिरोही

मैं अभी जयपुर में हूं। इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है।
- चन्दनसिंह देवड़ा, जिला प्रमुख, सिरोही

औरतों के कपड़े पहनकर लूटता है आरोपी

औरतों के कपड़े पहनकर लूटता है आरोपी

सोजत। शिवपुरा पुलिस ने एक माह पूर्व धाकड़ी गांव मे एक वृद्धा के कब्जे से सोने की टोंटिया लूट कर ले जाने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया है। इनमें से एक आरोपी औरतों के कपड़े पहनकर महिलाओं को चकमा देकर वारदात को अंजाम देता है।

थाना प्रभारी दौलतराम चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व धाकड़ी स्थित जंगल में भैंसों को चरा रही वृद्धा भीकीदेवी सीरवी के कानों में पहनी सौने की दो टोंटिया लूट कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि धाकड़ी ग्राम से धाकड़ी हाल सुरायता निवासी खेताराम बावरी (22) पुत्र चौथाराम ने औरतों के कपडे पहनकर लूट करना स्वीकारा है। पुलिस ने खेताराम व उसके साथी सुरायता निवासी ओमाराम चौकीदार (24) पुत्र पारसराम व बुद्धाराम सीरवी (25) पुत्र धन्नाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूला है। अन्य वारदात खुलने की संभावना के चलते पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।

आहोर (जालोर) घर में सो रही विवाहिता की हत्या

घर में सो रही विवाहिता की हत्या

आहोर (जालोर)। क्षेत्र के वलदरा गांव में जैन मंदिर के समीप स्थित मकान में गुरूवार सुबह एक विवाहिता का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस उप निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि वलदरा गांव में सविता कंवर (35) पत्नी तेजसिंह भोमिया राजपूत अपने दो पुत्रों के साथ जैन मंदिर के समीप एक मकान में रहती थी। उसका पति इन्दौर में व्यवसायरत है। वह बुधवार रात अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र राजू व आठ वर्षीय कुलदीप के साथ मकान में सो रही थी। रात में किसी ने उसकी हत्या कर दी। गुरूवार सवेरे उसके लड़के राजू ने मां का खून से लथपथ शव खाट पर पड़ा देखा। इसकी सूचना उसने चाचा अर्जुनसिंह को दी। सूचना के बाद पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा व पुलिस उप अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को फिलहाल कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इंदौर से उसके पति के लौटने पर शुक्रवार सवेरे शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आस-पास के मकान सूने
पुलिस के अनुसार मृतका अपने सास-ससुर से अलग दोनो पुत्रों के साथ गांव में जैन मंदिर के समीप स्थित मकान में निवास कर रही थी। आस-पास मकान सूने पड़े हैं।

जांच कर रहे हैं
मामला प्रथम दृष्टया हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। अभियुक्तों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच कर रहे हैं। - पृथ्वीराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर

चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त




चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त



चौहटन. सीएलजी सदस्यों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ। 
चौहटन क्षेत्र में बढ़ती चोरियों तथा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुरूवार को एसपी राहुल बारहठ ने थाना में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था, दिनों दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों व कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसपी बारहठ ने कहा कि आमजन को पुलिस प्रशासन का सहयोग देना चाहिए ताकि किसी भी वारदात का खुलासा जल्दी हो सके। उन्होंने थानों में दर्ज होने वाले मामलों को लोक अदालत तथा आपसी समझाइश से समाधान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए घर तथा प्रतिष्ठानों की हिफाजत पर ध्यान देने को कहा। बैठक में स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा कि कस्बे में भारी वाहन तथा बिगड़ी यातायात व्यवस्था से आमजन परेशान है। इस पर एसपी ने थानाधिकारी को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक तथा अन्य छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर चालान काटने के निर्देश दिए । इसी तरह बाबूलाल धारीवाल ने बढ़ती चोरियों का मुद्दा उठाया। बैठक में एसपी ने भरोसा दिलाया कि थाना में स्टाफ बढ़ाने के साथ ही रात में गश्त भी बढ़ाई जाएगी। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए एसपी ने कहा कि रात दस बजे के बाद आतिशबाजी न करें। उन्होंने दीपावली से तीन दिन पहले अस्पताल में चौबीस घंटे डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

विरात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने विरात्रा धाम क्षेत्र में शराबियों की समस्या के बारे में बताया। पूर्व उप सरपंच हिंदू सिंह राठौड़ ने थाना में स्टाफ बढ़ाने की मांग रखी। थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी पर कैमरे लगवाने का सुझाव दिया। बैठक में महंत जगदीशपुरी, बीजराड़ थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, सरपंच मोहनलाल सोनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

गुरुवार, 8 नवंबर 2012

कलयुगी पिता को उम्रकैद

कलयुगी पिता को उम्रकैद

भोपाल। नाबालिग सौतेली बेटी के साथ करीब तीन साल तक ज्यादती करने वाले कलयुगी पिता सुनील जेवियर को अदालत ने उम्रकैद और 51 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायधीश सईदा बानों रहमान ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। अदालत ने जुर्माना राशि में से 45 हजार रूपए नाबालिग को देने के निर्देश दिए हैं। मामला पिपलानी थाना अंतर्गत छत्रसाल नगर का है। पुलिस ने 3 अप्रैल 2012 को नाबालिग की शिकायत पर सुनील के खिलाफ ज्यादती का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें बताया गया था कि सुनील अगस्त 2009 से नाबालिग के साथ ज्यादती कर रहा है।

एनजीओ में काम करने वाली मां के घर से बाहर जाने के दौरान सुनील जान से मारने की धमकी देकर ज्यादती करता था। पति की मौत के बाद नाबालिग की मां वर्ष 2002 से सुनील के साथ रह रही थी। तीन अप्रैल 2012 को मां की मौजूदगी में ज्यादती का प्रयास करने पर नाबालिग ने मां के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सीपीसी अधिवेशन में सैन्य आधुनिकीकरण पर जोर

सीपीसी अधिवेशन में सैन्य आधुनिकीकरण पर जोर
बीजिंग। चीन में नेतृत्व परिवर्तन की कवायदों के बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का 18वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुरूवार को यहां "द ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल" में शुरू हो गया। अधिवेशन में कम्युनिस्ट पार्टी के करीब 2,200 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जो पार्टी के आठ करोड़ 20 लाख सदस्यों में से चुने गए हैं।

सीपीसी के अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रपति हू जिंताओ ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने पार्टी के सदस्यों तथा देशवासियों का आ±वान किया कि वे चीन की विशेषताओं के साथ समाजवाद के पथ पर आगे बढ़ें। साथ ही उन्होंने सेना को आधुनिक बनाने और भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश राजनीतिक संरचना में सुधार जारी रखेगा, लेकिन इसके लिए पश्चिमी व्यवस्था का अनुसरण नहीं किया जाएगा।

अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए जिंताओ ने कहा कि पिछले 90 साल से सीपीसी देश के सभी लोगों को लेकर आगे बढ़ रही है और इसके संघर्षो का ही परिणाम है कि पिछड़ा हुआ चीन आज समृद्ध एवं शक्तिशाली देश के रूप में सामने है तथा एक राष्ट्र के रूप में इसके नवीनीकरण की उज्जवल सम्भावनाएं हैं। भ्रष्टाचार के खात्मे पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना तथा राजनीतिक शुचिता को बढ़ावा देना लोगों की मुख्य चिंता है। इसके प्रति कम्युनिस्ट पार्टी की स्पष्ट व दीर्घकालिक राजनीतिक प्रतिबद्धता होनी चाहिए। पार्टी को राजनीतिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने की कोशिश करनी चाहिए तथा नैतिक पतन के खिलाफ चौकस रहना चाहिए।

सेना को आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए जिंताओ ने कहा कि वर्ष 2020 तक पूर्ण सैन्य सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन को नए वक्त के अनुसार अपनी सैन्य रणनीति बनाने की आवश्यकता है। समुद्री, अंतरिक्ष तथा साइबर सुरक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि चीन को राष्ट्रीय रक्षा नीति जारी रखनी चाहिए, जो रक्षात्मक प्रकृति की है।

चीन की राजनीतिक संरचना में सुधार के मुद्दे पर जिंताओ ने कहा कि इसे जारी रखा जाएगा, लेकिन इस संदर्भ में पश्चिमी राजनीतिक व्यवस्था का अनुसरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक संरचना में सुधार के लिए सक्रिय व सावधानी से प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही लोकतंत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता है, जिसमें अपार सम्भावनाएं हों और जो व्यवहार में प्रबल हों।

नक्सलियों से पंगा ले रहे हैं बिग बी!

नक्सलियों से पंगा ले रहे हैं बिग बी!

पटना। बिहार पुलिस नक्सलियों के प्रभाव को कम करने के लिए अमिताभ बच्चन का इस्तेमाल कर रही है। नक्सल प्रभावित कैमूर में बिहार पुलिस बिग बी की लोकप्रियता को भुनाकर युवाओं को नक्सली बनने से रोकने की मुहिम चला रही है।

पुलिस ने माओवाद प्रभावित अधोरा,भगवानपुर और रामपुर में पोस्टर लगाए हैं। इनमें बिग बी गरीब युवाओं को अधोरा 30 नाम के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। इस योजना का मकसद युवाओं को पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स से जोड़ना है।

पोस्टरों में कुछ स्लोगन लिखे हुए हैं। मसलन मारने से अच्छा है बचाना। माओवादियों के हिंसा की राह पर चलने से अच्छा है पुलिस की वर्दी पहनना। आपने सपने देखे हम उन्हें पूरा करेंगे। दरअसल यह योजना कैमूर के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सुधांशु के दिमाग की उपज है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पुलिस कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए बिग बी की मास अपील का उपयोग किया गया है।

इन कार्यक्रमों का मकसद नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलवाद का प्रभाव कम करना है। नक्सल प्रभावित इलाकों में गरीब युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन के पोस्टरों को यूज करने का पुलिस का कंसेप्ट काफी अच्छा काम कर रहा है। अब तक 300 युवा पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग लेने को तैयार हो गए हैं। सुधांशु ने बताया कि बिग बी के पोस्टरों को इस्तेमाल करने का विचार उनके शो कौन बनेगा करोड़पति देखकर आया था।

इस शो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है। पोस्टरों में इस ध्येय वाक्य को अमिताभ के फोटो के साथ इस्तेमाल किया गया है। जिन युवाओं ने ट्रेनिंग के लिए एप्लाई किया था उनमें से 16 का सीआरपीएएफ में कांस्टेबल और अन्य फोर्सेज के लिए सलेक्शन हो चुका है। ये सभी गरीब परिवारों से हैं। पिछले साल 30 युवाओं का ट्रेनिंग के लिए सलेक्शन किया था।

3 आईपीएस,4 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

3 आईपीएस,4 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर गुरूवार को तीन आईपीएस और चार आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। आईपीएस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह(अतिरिक्त महानिदेशक,निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर) को अपने पद के कार्य के साथ-साथ प्रो.चान्सलर,पुलिस विश्वविद्यालय,जोधपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार अगामी आदेश तक संभालेगें। उधर,आईएएस दीपक उप्रेती (प्रमुख शासन सचिव,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,जयपुर) अपने पद के कार्य के साथ प्रमुख शासन सचिव,आयुर्वेद विभाग जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेगें।


इन अधिकारियों को नया पदभार

आईएएस

1. अशोक शेखर- प्रमुख शासन सचिव,संस्कृत शिक्षा,राजस्थान,जयपुर
2. प्रीतम सिंह - प्रमुख शासन सचिव,विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी,राजस्थान,जयपुर
3. डॉ.आर.वेंकटेश्वरन - आयुक्त,कृषि विभाग, राजस्थान,जयपुर
4. नवीन जैन - निदेशक,कॉलेज शिक्षा,राजस्थान,जयपुर

आईपीएस

1. सुरेश चौधरी - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,रेल्वेज,राजस्थान,जयपुर
2. रवीन्द्र सिंह ढिल्लों - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण,राजस्थान,जयपुर
3. मनोज भट्ट - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात राजस्थान,जयपुर

जैसलमेर फौजी ट्रक ने अनियंत्रित हो 4 मोटर साइकिल को मारी टक्कर

फौजी ट्रक ने अनियंत्रित हो 4 मोटर साइकिल को मारी टक्कर

एक घायल/ कोई जन हानि नहीं /
सिकंदर शैख़ 


जैसलमेर की व्यस्ततम शिव रोड पर आज एक सेना के ट्रक ने बेकाबू हो आईसीआईसीआई बैंक के आगे सड़क पर कड़ी 4 मोटर साइकिलो को टक्कर मार कर उनपर चढ़ गया। सड़क पर बेतरबीब खड़ी इन दुपहिया वाहनों पर आज हुए इस हादसे से लोगों ने शुक्र अदा किया की वह उस वक़्त कोई मौजूद नहीं था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पोलिस ने मौके पर पहुँच सेना के ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया तथा मामला दर्ज कर इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी। गौरतलब है की शिव रोड पर आये दिन सबसे ज्यादा ट्रेफिक रहता है वहां पर हर कोई अपने बेतरबीब खड़े कर देता है हालांकि वहां पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है उसके बावजूद भी सेना के वहां उसमे घुस जाते हैं सेना के वाहन के ब्रेक नहीं लगने पर हुए इस हादसे से लोगों में रोष है और लोगों ने पोलिस को यहाँ भरी वाहनों के प्रवेश को लेकर चेताया भी

PHOTOS: भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज


PHOTOS: भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज   
जयपुर नगर निगम के बाहर गुरुवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं मेयर ज्योति खंडेलवाल के खिलाफ नारेबाजी की। यहां तक कि उन्होंने निगम के परिसर में कचरे की थैलियां फेंकनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने नगर निगम के सीईओ पर भी कचरे की थैलियां फेंक दी।

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो कार्यकर्ता और उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई गाडिय़ों शीशे टूट गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच इस झड़प में कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दीवाली आने वाली है लेकिन शहर में जगह जगह गंदगी पड़ी है।

नगर निगम सफाई नहीं करवा रहा है। गौरतलब है कि नगर निगम ने सफाई का ठेका एक निजी कंपनी को दे रखा है लेकिन कंपनी के कर्मचारियों पर वाल्मिकी समाज के लोगों के हमले के कारण वह अपना काम नहीं कर पा रही है।

कुछ और खबरे कलेक्ट्रेट जैसलमेर से


 कुछ  और खबरे कलेक्ट्रेट जैसलमेर से 

जिला कलक्टर त्यागी ने  जिले में जल संरक्षण जागरुकता
संचार दलों को हरी झण्डी दिखा कर किया रवान
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं यूरोपियन यूनियन के आर्थिक सहयोग से जल संरक्षण के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत  जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से  जिले में जल संरक्षण जागरुकता प्रचार-प्रसार करने की दृष्टि से श्री हरिकृष्ण शिक्षा एवं सेवा समिति के कलाकारों के कला जत्था दलों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
       जल संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम केे अवसर पर संभागीय समन्वयक मुकेश द्विवेदीसह समन्वयक सी.पी. व्यास तथा जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।
       इस अवसर पर संभाग के समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं जल संरक्षण कार्यक्रम प्रचार-प्रसार दल के रुट चार्ट की जिला कलक्टर त्यागी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह संचार दल जैसलमेर जिले के ब्लॉक जैसलमेर एवं सांकड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणाँंचलों में नवम्बर से जनवरी तक प्रत्येक ग्रामपंचायत में जल संरक्षण जागरुकता के संबंध में इन प्रचार-प्रसार दलों के माध्यम से नुक्कड़ नाटककठपुतली एवं समूह चर्चाओं का आयोजन करेंगें एवं एकीकृत संरक्षण प्रबंधन की गतिविधियों से आमजन को अवगत करवाते हुए जल संरक्षण के प्रति  लोगों में जनजागृति पैदा करेगा।
       द्विवेदी ने बताया कि यह प्रचार-प्रसार कलाजत्था संचाल दल शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीणॉंचलों  अमरसागर,मोकलारुपसीछत्रेलडाबलाकीताभूपिथलाबासनपीरबड़ौड़ागांव,चांधन धायसर में दीपावली से पूर्व तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।  उन्होंने बताया कि यह दल दीपावली के पश्चात जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में सत्त रुप से जागरुकता  की अलख जगाएंगे। उन्होने आमजन से आह्वान किया कि जल संरक्षण की महत्ता को समझेजल हैं तो जीवन है।
       अंत में जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित ने सभी संभागियों एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी का तहे दिल से आभार प्रदर्शित किया।
                                         --000--


शुक्रवार को आयोजित निर्मल भारत अभियान संबंधी बैठक  अपरिहार्य कारणवश स्थगित
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिले में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए 9 नवम्बर ,शुक्रवार को जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशनजैसलमेर की अध्यक्षता में प्रातः 1030 को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर देवाराम सुथार  ने दी।
                                         --000--
विकलांगता प्रमाण पत्र शिविर पोकरण में कल  शुक्रवार को
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में नेत्र यूनिट इकाई में 07 नवम्बर एवं 08 नवम्बर 2012 को आयोजित किये गये विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर में विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्र जारी किये गये।
       सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि  शिविर में 158 विशेष योग्यजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. सिंहएवं नाककानगला विशेषज्ञ डॉ. जे.के. आसेरीनेत्र रोग विशेषज्ञ बी.एल. वर्मा के मेडिकल बोर्ड ने 40 अस्थि विकलांगता प्रमाण पत्र 09 नेत्रहीन विकलांगता प्रमाण पत्र एवं नाककानगलाविकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। रोडवेज विभाग द्वारा 11 अस्थि विकलांग, 06 नेत्रहीन विकलांग एवं 03 श्रवण बाधित विकलांगता बस किराया रियायती पास जारी किये गये एवं 32 रेल किराया रियायती पास जारी किये गये।
       उन्होंने बताया कि  शिविर में 08 विकलांग छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र तैयार किये गये। 03ट्राईसाईकिल विशेष योग्यजनों को वितरित की गई। शिविर मे विश्वास योजना के अन्तर्गत 01आवेदन पत्र तैयार करवाया गया, 18 विकलांगता परिचय पत्र वितरित किये गये। विकलांग पेंशन के03 आवेदन पत्र तैयार करवाये गये।
       कविया ने बताया कि पोकरण क्षेत्र के विशेष योग्यजनों के प्रमाणीकरण का शिविर 09नवम्बर 2012 -शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा परिसर मुख्यालय पोकरण में आयोजित होगा। शिविर में शहरी क्षेत्र में किये गये विशेष योग्यजन सर्वे व्यक्तियो को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
       उन्होंने नगरपालिका पोकरण के सदस्य गणों से अपील है कि अपने वार्ड क्षेत्र में इन शिविरों का प्रचार प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर में लाये जाने हेतु प्रयास कर उन्हें लाभान्वित करावें ताकि कोई विशेष योग्यजन शिविर के लाभ से वंचित न रहे।
                                         --000--
जिले में जनगणना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेंगे जनगणना पदक

    जैसलमेर, 8 नवम्बर/  जनगणना -2011 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जनगणना पदक एवं प्रमाण पत्र दिए जाऎंगे। एक जिले में प्रगणकसुपरवाईजर स्तर से लेकर जिला जनगणना अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों को 14 रजत एवं तीन कांस्य पदक दिए जाएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जनगणना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में एक से अधिक अधिकारियों की ओर से चार्ज एवं जिला स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी को कार्य की उत्कृष्टता के आधार पर नामित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पदक जनगणना के दोंनो चरणों में उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में दिए जाएंगे।
      रजत व कांस्य पदक मिलेंगे
       जिला सांख्यिकी अधिकारी जैसलमेर डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जैसलमेर जिले सहित राज्य के प्रत्येक जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चार्ज स्तर पर प्रगणक ग्रामीणप्रगणक नगरीयप्रगणक नगर पालिका को एक -एक रजत पदक दिए जाएंगे। चार्ज स्तर पर प्रगणक ग्रामीण को एक कांस्य पदक दिया जाएगा। राज्य स्तर पर सहायक लिपिक को एक रजत पदक,जिला स्तर पर प्रथम दो सुपरवाइजर को एक रजत व एक कांस्य पदक दिया जाएगा। सुपरवाईजर नगर निगम को एक रजत पदक मिलेगा।
       उन्होंने बताया कि तहसीलदार ग्रामीण जिला स्तर प्रथम दो चार्ज अधिकारी को एक रजत व एक एक कांस्य पदक दिया जाएगा। आयुक्त /अधिशासी अधिकारी नगरीय जिला स्तर पर प्रथम एक चार्ज अधिकारी को एक रजत तथा एक रजत पदक दिया जाएगा। सिविल डिफिंस के स्पेशल चार्ज अधिकारी को एक रजत पदकजिला स्तर पर एक उप जिला जनगणना अधिकारी (जिला सांख्यिकी अधिकारी) को एक रजत पदक जिला स्तर पर एक उपखण्ड जनगणना अधिकारी एस.डी.एम को एक रजत पदक जिला स्तर पर एक जिला जनगणना अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को रजत पदक दिया जाएगा।
       संबंधित चार्ज अधिकारी इस संबंध मे पुरूस्कृत किये जाने वाले कार्मिकों के नाम की सूची दिनांक 15 नवम्बर 2012 तक अपनी अनुश्ांषा सहित निर्धारित प्रारूप मे प्रमुख जनगणना अधिकारी जैसलमेर को भिजवाना सुनिश्चित करें।

भाजपा का फरमान- 'बिग बॉस' से वापस आएं सिद्धू

चंडीगढ़। भाजपा हाईकमान ने अमृतसर संसदीय क्षेत्र से अपने सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को बिग बॉस से बाहर आने का फरमान जारी कर दिया है।
भाजपा का फरमान- \'बिग बॉस\' से वापस आएं सिद्धू 
ये खुलासा सिद्धू की बीवी व भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी का फोन आया था।

गडकरी ने उनसे कहा कि सिद्धू की जरूरत गुजरात चुनाव में है इसलिए वो बिग बॉस से बाहर आकर पार्टी के लिए काम करे। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि सिद्धू एक दो दिन में बिग बॉस से बाहर आ जाएंगे।

इसके अलावा गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने भी खासतौर पर आग्रह किया है कि उन्‍हें गुजरात चुनाव में सिद्धू की बेहद जरूरत रहेगी है इसलिए वो जल्‍दी से जल्‍दी बिग बॉस से बाहर आ जाए।

ये पूछे जाने पर कि पार्टी ने सिद्धू को सीधे ये फरमान जारी क्‍यों नहीं किए। इस पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वो परिवार की सदस्‍य इसलिए गडकरी ने उन्‍हें निर्देश दिया कि वो मीडिया में जाकर ये मैसेज दें।

वो पार्टी से इजाजत लेने के बाद ही बिग बॉस में गए थे। इसके अलावा वो खुद चाहती थी कि सिद्धू बिग बॉस में शामिल हो। टीवी शोज का मामला उनकी रोजी रोटी से जुड़ा है और सिद्धू का ये प्रोफेशन है। वो बिग बॉस में जाने के चार ऑफर पहले ही ठुकरा चुके थे। ऐसे में बार -बार इंकार करना उनके लिए ठीक नहीं था। ये पूछे जाने पर कि बिग बॉस में भीतर कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि सिद्धू एक दो दिन में बिग बॉस से बाहर आ जाएंगे।

जोशी हो रहे हैं बच्चों की समस्याओं से रूबरू

जोशी हो रहे हैं बच्चों की समस्याओं से रूबरू

जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत्त जोशी पुना एवं बोम्बे के दौरे पर


बाड़मेर। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत्त जोशी इन दिनों बोम्बे एवं पूना के प्रवास पर वहां की बाल समितियों के बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। जोश के इस दौरे से बाड़मेर के बच्चों की समस्याओं के समाधान मंे खासी मदद मिलेगी। 
जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से बोम्बे एवं पूना के भ्रमण पर हैं, जहां पर वह विभिन्न बाल समितियों के सदस्यों एवं समिति से जुड़े बच्चों से रूबरू हो रहे हैं। इस दौरान जहां वह बच्चो की समस्याओं को सुन रहे हैं वहीं उनके समाधान के लिए भी सुझाव संबंधित समितियों को दे रहे हैं। जोशी के इस दौरे के अनुभव का लाभ बाड़मेर की बाल कल्याण समिति के बच्चो को दिलाएगे।

दोस्त के इश्क ने फिल्म निर्माता के 'हीरो' बेटे को बना दिया कातिल

बेंगलुरु. फिल्मी पर्दे पर हीरो बनने का ख्वाब देख रहे एक युवक को दोस्त के 'इश्क' ने कातिल बना दिया। युवक ने एक लड़के की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो उस लड़की से प्यार करता था जिससे उसका दोस्त शादी करना चाहता था।

आरोपी युवक कन्नड़ फिल्म निर्माता का बेटा है और जल्द ही पर्दे पर आना चाहता था। आरोपी का नाम राकेश है और उसे प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है। घटनाक्रम बेंगलुरु के व्यालीकवल इलाके का है। व्यालीकवल पुलिस ने बीकॉम के छात्र बी अजय की हत्या के आरोप में राकेश को गिरफ्तार किया है।

विजय की हत्या के बाद राकेश से बदला लेने पहुंचे उसके दोस्त नवीन को भी राकेश ने घायल कर दिया। फिलहाल नवीन का इलाज चल रहा है और इसी बीच पुलिस ने राकेश के तीन साथियों को अजय पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक अजय के लिए दिक्कतें तब शुरू हुईं जब वो मल्लेश्वरम में रहने वाली एक युवती के प्यार में पागल हो गया। लड़की भी अपने पूर्व प्रेमी विनय से अलग होने के बाद अजय के इश्क में पागल थी। विनय लड़की को प्रताड़ित करता था और वो इसकी शिकायत कई बार अजय से कर चुकी थी।


मंगलवार की शाम को विनय लड़की के घर पहुंचा और अजय से अलग न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। लड़की ने तुरंत अजय को इस बारे में बता दिया। अजय भी तुरंत अपने तीन दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंचा और विनय का सामना किया। विनय तो वहां से जल्द ही चला गया लेकिन अजय और उसके तीन दोस्त वहीं रुके रहे।


इसी बीच विनय की मुलाकात अपने जिग्री दोस्त राकेश से हुई और उसने उसे पूरे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। यह सुनकर बौखलाया राकेश अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम सात बजे के करीब लड़की के घर पहुंचा। लड़कों के दोनों गुटों में झड़प हुई। इसी बीच राकेश ने अपना चाकू निकाला और अजय के सीने में घोंप दिया।

अजय को चाकू लगा देख उसके दोस्त फरार हो गए। इसी बीच राकेश और उसके दोस्त भी भाग गए। सीने में चाकू लगा होने के बावजूद अजय ने राकेश का पीछा करना चाहा। उसका खून बहता रहा और वो रास्ते में ही गिर गया। एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात पौने दस बजे उसने दम तोड़ दिया। अजय का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत चाकू के घावों से हुई। घटना की सूचना मल्लेशवरम पुलिस को दी गई और उसके शरीर को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।


फिलहाल पुलिस ने भेल में कार्यरत अजय के पिता बालकृष्ण की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वो पिछले साल ही बेंगलुरु की इलेक्ट्रानिक सिटी में रहने आए थे।

पूरा घटनाक्रम यहीं नहीं रुका। अजय पर हमले के बाद उसके दोस्त भी पलटवार करना चाहते थे। उसके दोस्त नवीन के साथ कुछ अन्य दोस्त रात नौ बजे के करीब व्यालीकवल स्थित राकेश के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। अजय पर हमला के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू को लेकर ही राकेश बाहर आया और नवीन पर भी हमला कर दिया। यह देखकर नवीन के दोस्त फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत व्यलीकवल पहुंची और हत्या के प्रयास के आरोप में राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक कन्नड़ फिल्म निर्माता का बेटा राकेश पर्दे पर हीरो बनना चाहता था। अपने सपने को पूरा करने के लिए वो शहर के एक संस्थान में एक्टिंग की क्लासें भी ले रहा था। लेकिन दोस्त के इश्क ने अब उसे विलेन बना दिया है और पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।

147 उपभोक्ताओं के काटे विद्युत कनेक्शन

147 उपभोक्ताओं के काटे विद्युत कनेक्शन

दीपावली पूर्व विशेष अभियान के तहत डिस्कॉम कर रही हैं कार्यवाही
बाड़मेर, 08 नवंबर।

बाड़मेर वृत में बकाया राशि वाले विद्युत उपभोक्ताओं को काटने के लिए दीपावली पूर्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 147 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। यह अभियान दीपावली तक निरन्तर जारी रहेगा।

यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में घरेलू, दुकान, औद्योगिक ईकाईयों सहित विभिन्न श्रेणी के बकाया राशि वाले विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए निगम निर्देशानुसार

विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत जिले में विभिन्न टीमो का गठन कर कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी हैं। इसी क्रम में गुरूवार को जिले में 147 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन राशि जमा नहीं कराने के कारण काट दिए गए। धोबी ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से आव्हान किया हैं कि वह अपनी बकाया विद्युत राशि दीपावली से पूर्व जमा करा दे अन्यथा दीपावली से पहले ही उनके कनेक्शन काटे जाएगे।



6 घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

बाड़मेर, 08 नवंबर।

33 केवी रामसर फीडर की विद्युत आपूर्ति आज शुक्रवार को छः घंटे बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता (ग्रामीण) बाड़मेर लक्ष्मणदास ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर लाईनों के रखरखाव का कार्य इन दिनों चल रहा हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी रामसर फीडर बंद रहेगा। इसके चलते इस फीडर से जुड़े मारूड़ी, दरूड़ा, जसाई, हाथमा, सियाणी, असाड़ा की बेरी, देरासर, इन्द्रोई, बोला, तिरसिंगड़ी, परो सहित आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।