पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा
पुलिस को चोरों की पूरी गैंग का पता चला, फरार साथियों की तलाश जारी, चोर गैंग में कई नाबालिग भी साथ, पकड़े गए अधिकांश युवक नशे की लत के शिकार
बालोतरा
बालोतरा पुलिस ने बालोतरा व जसोल क्षेत्र में मकानों तथा दुकानों में चोरियां व नकबजनी करने वाली चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों से प्रारंभिक पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरियों के मामलों का खुलासा हुआ है। साथ ही इनके कई साथियों का भी पता चला है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढऩे पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश पर बालोतरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने काफी समय तक पड़ताल कर अलग-अलग चोरी की वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक मेहबूब पुत्र गफ्फार खां मुसलमान, खंगाराराम पुत्र मोहनलाल बागरी, सागर पुत्र कालूजी हरिजन व महावीर पुत्र ढगला राम रेगर बालोतरा के ही निवासी है। इन युवकों के साथ कई नाबालिग बालक व अन्य शातिर चोर भी शामिल है। पुलिस पांचों युवकों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड मांगेंगे।
गैंग का सरगना है मेहबूब: थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पकड़ा गया मेहबूब खां चोर गैंग का सरगना है। बालोतरा थाने के हिस्ट्रीशीटर मेहबूब के खिलाफ पहले से 29 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 28 मामले चोरी के व एक दुर्घटना कारित करने का मामला है।
दर्जनभर चोरियों का पता चला
चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में करीब दर्जनभर चोरियों का खुलासा हुआ है। जसोल स्थित एक दुकान से गैस टंकियों की चोरी, जसोल में ही एक अन्य दुकान से चोरी सहित बालोतरा में राजकीय अस्पताल के पास एक सूने मकान में चोरी व पचपदरा रोड पर एक मकान में चोरी करना इन आरोपियों ने कबूल किया है। इसके अलावा कई फैक्ट्रियों व अन्य जगहों पर छोटी-मोटी चोरियों के ऐसे मामले हैं, जो पुलिस में दर्ज नहीं कराए गए, उनका भी खुलासा चोर गैंग सदस्यों ने किया है।
॥चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। इसके लिए गठित टीम जांच में जुटी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरियों व अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।ञ्जञ्ज
रामेश्वरलाल, डीएसपी, बालोतरा