सोमवार, 5 नवंबर 2012

जयपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जयपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में सोमवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई में 4 लड़कियों,2 ग्राहक और पार्लर संचालक सहित 7 लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल गिरफ्तार पार्लर संचालक से पूछताछ की जा रही है पुलिस के अनुसार कई दिनों से यहां सेन्ट्रल स्पाईन स्थित एक ब्यूटी पार्लर में देह कारोबार की शिकायतें मिली रही थी। पुलिस जांच में पार्लर की आड़ में वेश्यावृति के धंधे के संकेत मिले।

पुलिस ने पार्लर संचालक धीरज मीणा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर सोमवार को छापेमारी की कारवाई की। पुलिस अधिकारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में 4 लड़कियों सहित 7 जनों गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुमन सोनी,अंजली,किरण,सुनिता और संचालक धीरज भी शामिल है।

जाति पंचायत ने छुड़वाया 3 परिवारों का गांव

सेमारी (उदयपुर)  छात्र की हत्या के मामले में आरोपी सराड़ा क्षेत्र के तीन सजातीय परिवारों को रविवार को घर छोड़ना पड़ गया। एक दिन पहले ही जाति पंचायत ने इन परिवारों को संभाग छोड़ देने को कहा था।

ये परिवार पुश्तैनी जमीन-जायदाद छोड़कर कुछ मवेशियों के साथ गुजरात चले गए हैं। इधर, हत्या का खुलासा होने के दूसरे दिन पुलिस ने तीनों परिवारों से एक-एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक अपचारी है।

सराड़ा थानाधिकारी शिवप्रसाद टेलर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सगतपुरा निवासी मोहन मीणा के साथ छेडख़ानी की बात को लेकर मारपीट की गई थी। आरोपियों का इरादा हत्या का नहीं था, लेकिन पिटाई के दौरान गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हो गई थी।

इस संबंध में शनिवार सुबह झल्लारा थाना क्षेत्र के ढाबरा में आदिवासी समाज की 25 पालों के करीब सात सौ लोग इकट्ठा हुए थे। उन्होंने मोहन की मौत को हत्या करार देते हुए तथाकथित आरोपियों को फरमान सुना दिया था। आरोपी समीप के चंदोड़ा गांव के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि मोहन का शव 10 अक्टूबर को मिला था, लेकिन हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार चुतराराम पुत्र भगाराम प्रजापत नि. रायसर का कुंआ ने मुलजिम मगनाराम नाई नि. रोहीड़ा पाड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा घर पर निर्माण कार्य पर पूर्ण सुरक्षा का ईतंजाम नही होने से मुस्तगीस के चाचा पीराराम द्वारा काम करते समय नीचे गिरने से मृत्यु हो जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह राजूसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राणा राजपूत नि. चौहटन ने मुलजिम जयराम पुत्र मुकनाराम विश्नोई नि. मगरा चौहटन वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वही  मामद खान पुत्र ईसान खान मुसलमान नि. रोहीली ने मुलजिम मुनीम खान पुत्र भूरा खान मुसलमान नि. रोहीली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मोबाईल ले जाना तथा मोटर साईकल की तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर हडवन्ताराम पुत्र ईश्वरराम मेगवाल नि. तिलवाड़ा ने मुलजिम टेम्पो नम्बर आरजे 04 पीए 2456 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के टक्कर मारना जिससे मोटर साईकल पर सवार मुस्तगीस के पिता के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर वासूराम पुत्र ताराराम गर्ग नि. सिहाणी ने मुलजिम भोजराजसिंह पुत्र रणजीतसिंह राजपूत नि. बछरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की गाय को बांधकर मारपीट करने से गाय की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

5 नवंबर/ जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने ली अधिकारियों की बैठक


जैसलमेर, 5 नवंबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा के लिए सोमवार शाम कलक्ट्री सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पेयजल, बिजली, लोक स्वास्थ्य तथा सम सामयिक विषयों पर जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलेरिया और अन्य बीमारियों पर नज़र रखें तथा बीमारियों की रोकथाम के सभी ऎहतियाती उपायों के प्रति गंभीरता बरतें। धानका ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे बुनियादी लोक सुविधाओं की आपूर्ति में जहां कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आये, तत्काल कार्यवाही करें।

---000---

किसानों को 20 करोड़ के रबी ऋण वितरण किये जायेंगे

चांधन में बुधवार को होगा अभियान का आगाज


जैसलमेर, 5 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. द्वारा जिले में विशेष रबी फसली ऋण वितरण अभियान आयोजित कर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य काश्तकारों को 20करोड़ की धनराशि के फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए जिले में सात, आठ,नौ एवं दस नवंबर को ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर अभियान चलाया जाएगा।

भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण योजनान्तर्गत यह पहला अवसर है जब प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरित किये जा रहे है।

शाखावार लक्ष्य आवंटित

दी जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक बी.एल. मीणा ने बताया कि बैंक द्वारा क्षेत्रीय स्टॉफ की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखावार ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये जा चुके हैं।

सात को चांधन में जिला प्रमुख करेंगे शुरूआत

प्रबन्ध निदेशक बैंक ने बताया कि 7 नवम्बर को चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यावास चांधन पर जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर के मुख्य आतिथ्य में रबी ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ समारोह होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी करेंगे।

प्रबन्ध निदेशक मीणा ने चांधन ग्राम सेवा सहकारी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से आग्रह किया है कि इस समारोह में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं।

-पर्यटन स्थायी समिति की बैठक आठ नवंबर को

जैसलमेर, 5 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 8 नवंबर को मध्याह्न 12 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक -पर्यटन ने दी और बताया कि इसमें जैसलमेर जिले के पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।

---000---

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय आवासीय कैम्पस सात नवंबर से

जैसलमेर, 5 नवंबर/पुलिस लाईन गेट के पास नागरिक सुरक्षा कार्यालय परिसर में सात नवंबर से आवासीय कैम्पस(ट्रेनिंग) आयोजित है।

नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक दयालसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों से संबंधित सदस्यता, नवीनीकरण, परिचय पत्र आदि से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी।

---000---

जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवंबर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर

जैसलमेर, 5 नवंबर/शहरी क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवम्बर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि माह अगस्त 2012 में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं/सहायिकाओं द्वारा जिले में विशेष योग्यजनों का सर्वे किया गया था, उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र एवं पहचान कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए ही ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रमाणीकरण शिविरों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है जिसमें कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि, नेत्र, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर विशेष योग्यजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएंगे।

शिविर में रोडवेज विभाग के सहयोग से विशेष योग्यजनों को बस किराया रियायती पास उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र विशेष योग्यजनों के तैयार होंगे। आस्था योजना के अन्तर्गत दो या दो से अधिक विशेष योग्यजन परिवारों वाले सदस्य को आस्था कार्ड जारी कर उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वास योजना में विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिये आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंक को अग्रेषित कर अनुदान की कार्यवाही की जायेगी।

सहायक निदेशक ने जनप्रतिनिधियों, नगरपरिषद्, नगरपालिका के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर का लाभ दिलाने में भागीदारी अदा करें एवं शिविर में अपनी भी सहभागिता दर्ज कराएंं।

बाड़मेर इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये


इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में  जिला रसद अधिकारी   ने  आदेश जारी कर जिले के  इकीस बेरल पोईन्ट के  लाईसेंसनिरस्त कर दी .जिला रसद  अधिकारी उमेद सिंह पूनिया ने बताया कि   जिले में राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 के अंतर्गत 52 बैरल पोईन्ट के लिए लाईसेंस जारी किए हुए हैं राज्य सरकार द्वारा इन बैरल पोइन्टों की प्रतिभूति राशि में पिछले दिनों वृद्धि की गई है। ब़ी हुई प्रतिभूति राशि नहीं जमा कराकर बैरल पोईन्ट धारकों द्वारा लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए निम्न लिखित बैरल पोईन्टधारियों के तत्काल प्रभाव से लाईसेंस निरस्त किए जाते है। अब ये बैरल पोईन्ट डिजल का व्यापार नहीं कर सकेंगे : 
भीखाराम/वोताजी, दाखा श्रीमति भंवरीदेवी, मीठीबेरी श्री मोहनसिंह, उडासर श्री चम्पालाल, बाटाडू 
 मै. लक्ष्मी ऑयल स्टोर, हाथला  श्री सोहनलाल, बाखासर श्री आसूलाल,खारी मै. वर्षा डीजल सेंटर, सेड़वा श्री रामजीवन, ओगाला श्री रुखमणाराम, बामड़ला श्री शिव ऑयल स्टोर, साता श्री भरतकुमार, पनोरिया 
 मै. गणेश ऑयल मोबाइल फागलिया मै. महेश ऑयल डिपो आसाड़ा  मै. करणी ट्रेडर्स, जागसा श्री भवानीसिंह, टापरा श्री बाबूसिंह, पाटोदी  श्री दिलीपसिंह, सराणा श्री महेन्द्रसिंह, कुण्डल श्री गणपतराज, देवड़ा मै. भवानी टेडर्स, सिणेर 

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

पश्चिमी सरहद की क्षतिग्रस्त तारबंदी बनी घुसपेठ का कारण

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिकी राजस्थान से सटी पाकिस्तान की सीमा पर हाल में हुई घुसपैठ की तीन ताजा घटनाओं के बाद भले ही ज्यादा सतर्कता बरती जा रही हो, लेकिन बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर से सटी सीमा पर गत एक साल में घुसपैठ की पचास से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं।शनिवार को बाड़मेर के सरहदी इलाके बाखासर सेक्टर में पाकिस्तानी नागरिक के भारतीय सीमा में घुसाने की घटना ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी हें ,यह घुसपेठ बाखासर के उस क्षेत्र में हुई जन्हा तारबंदी नहीं हें ,नवातला में लम्बे समय से तारबंदी क्षतिग्रस्त पडी हें उसे सीमा सुरक्षा बल ठीक करने के प्रस्ताव कई मर्तबा गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजे मगर बजट जारी हुआ ना ही मरम्मत की स्वीकृति ,जिसके चलते इस क्षेत्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई की नज़ारे गाढ़ी हें ,यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता हें इसके बावजूद घुसपेठ की घटनाओ में इजाफा हो रहा हें ,इससे पहले बाड़मेर जिले की गडरा सरहद से घुसपेठ की कई वारदाते हो चुकी , हें .

वही गत 8 अक्टूबर को अटारी सीमा पर सीमेंट की बोगी में 106 किलो हेरोइन व जैसलमेर सेक्टर में दो माह पूर्व लाई गई 8 किलो हेरोइन की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां नारको टेरेरिज्म से इनकार नहीं कर रही हैं। बीएसएफ की गश्त के बावजूद घुसपैठ की घटनाएं लगातार हो रही हैं।



यह बात अलग है कि मुस्तैदी के कारण गत जनवरी से अब तक 50 से अधिक घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 35 भारतीय हैं। इनके अलावा 16 पाकिस्तानी, 3 बांग्लादेशी शामिल हैं जबकि तीन दिन पूर्व एक जना घुसपैठ के प्रयास में मारा गया था। बाड़मेर के बाखासर में शनिवार को पाक नागरिक भारतीय सीमा में आने के बाद पकड़ा गया राजस्थान से लगती एक हजार किमी लंबी सीमा पर बाड़मेर ,जैसलमेर और श्रीगंगानगर सेक्टर में घुसपैठ की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।


गत साल भी भारतीय ज्यादा

पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा पर बीएसएफ ने गत साल कुल 45 घुसपैठियों को पकड़ा था। इनमें सर्वाधिक 33 भारतीय थे। इसके अलावा 10 पाकिस्तानी व 2 बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं। घुसपैठियों के पास से 2 किलो हेरोइन व 2.73 लाख नकली भारतीय नोट मिले थे। इनसे 32 किलो डोडा पोस्त, 4 पिस्तौल, 33 एम्यूनेशन, 3 मैग्जीन, 1 देशी बंदूक, 129 पाकिस्तानी मुद्रा, 1 साइकिल, 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, 1 कार भी मिली थी।


अन्य सीमांत के मुकाबले कम घुसपैठ


'बीएसएफ की सतर्कता के कारण ही पश्चिमी सीमा पर घुसपैठिए पकड़े जाते हैं। वैसे अन्य सीमांत के मुकाबले राजस्थान फ्रंटियर से लगते बॉर्डर पर घुसपैठ की घटनाएं काफी कम हैं।'

आरके थापा, डीआईजी (जी), राजस्थान सीमांत

मुंबई में जर्मन महिला से रेप

मुंबई में जर्मन महिला से रेप

मुंबई। एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने व लूटने का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोगों ने 27 साल की एक जर्मन महिला को सोमवार को चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने के बाद लूट लिया। यह घटना मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बांद्रा स्थित एक मकान में हुई। यहां यह महिला किराए पर रहती है।


पुलिस के अनुसार जर्मन महिला ने बताया कि सुबह 4.30 बजे एक पुरूष उसके घर में खिड़की से घुस आया। खिड़की खुली हुई थी। उसके मुंह पर रूमाल बंधा हुआ था। उसने महिला के गले पर चाकू लगा दिया व उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर हैंडीकैम व नकदी (यूरा) लेकर चंपत हो गया।

यह जर्मन महिला एक किराए के मकान में रहती है जो उसने जून में लिया था। वह अपने रूम-मेट के साथ रहती है जो अभी केरल के दौरे पर है।

हरियाणा में नाबालिग से 12 ने किया रेप

हरियाणा में नाबालिग से 12 ने किया रेप

करनाल। हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब करनाल में एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। पीडिता से करीब 12 लोगों ने रेप किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस मामले में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। एक आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तरवाली इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को रेलवे पुुलिस ने करनाल रेलवे स्टेशन से छुड़वाया।

रेलवे स्टेशन पर उसका एक मित्र लेकर गया था। पीडिता ने बताया कि उसका मित्र रवि उसे शादी का झांसा देकर रेलवे स्टेशन ले गया। इस बीच वहां 11 और लोग आ गए। उन्होंने शुक्रवार और शनिवार को उससे रेप किया।

युवराज और भज्जी की टीम में वापसी

युवराज और भज्जी की टीम में वापसी

मुंबई। इंग्लैण्ड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इण्डिया का ऎलान हो गया है। युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना,एस बद्रीनाथ और पीयूष
चावला को टीम से बाहर रखा गया है।

मुरली विजय,ईशांत शर्मा,आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को भी टीम में शामिल किया गया है। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में टीम का
चयन किया गया। इंग्लैण्ड और भारत के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 15 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

एक साल बाद टेस्ट खेलेंगे युवराज

युवराज सिंह को सुरेश रैना की जगह टीम में शामिल किया गया है। युवराज और रैना के बीच नंबर छह के लिए टक्कर चल रही थी। युवराज करीब एक साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2011 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

युवराज ने श्रीलंका में टी-20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में नोर्थ जोन से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। युवराज को इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए "ए"टीम में चुना गया था। उन्होंने शानदार 59 रन बनाए थे। इसमें सात चौकों और चार छक्के शामिल थे।

खराब प्रदर्शन के कारण रैना बाहर

इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच में रैना को ए टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। यह मैच ड्रा हो गया था। इस मैच में रैना कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रैना ने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी। साथ ही दो बार ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए थे। उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज के दौरान सिर्फ एक बार 79 रन बनाए थे।

बी ग्रेड के बावजूद भज्जी की वापसी

हरभजन सिंह को पीयूष चावला की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंगूठे में लगी
चोट के कारण चावला को बाहर किया गया है। हरभजन की भी करीब एक साल बाद टीम में वापसी हुई है।

हरभजन पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे थे। हाल ही में बीसीसीआई ने हरभजन को ए सी बी ग्रेड में डाल दिया था। भज्जी को टी-20 विश्वकप के दौरान टीम में शामिल
किया गया था।

चावला ने आखिरी टेस्ट 2008 में कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस समय मुख्य चयनकर्ता के.श्रीकांत थे। श्रीकांत ने रैना को टीम में लेकर सबसे चौंका दिया था। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दो मैच में उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था।


टीम इण्डिया

महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान),वीरेन्द्र सहवाग,गौतम गंभीर,युवराज सिंह,सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली,अजिंक्या रहाणे,जहीर खान,ईशांत शर्मा,चेतेश्वर पुजारा,हरभजन सिंह,मुरली विजय,आर अश्विन,प्रज्ञान ओझा,उमेश यादव।

नंबर के बदले स्टूडेंट से मांगी अस्मत!

नंबर के बदले स्टूडेंट से मांगी अस्मत!

जयपुर। जयपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट को एग्जाम में पास करने के बदले अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। पीडिता दिल्ली रोड स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। मामले में कॉलेज के डायरेक्टर को आरोपी बनाया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा आयोग के रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। छात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए आयोग बुलाया गया है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

मोबाइल पर की जाती थी अश्लील बातें

पीडिता ने कॉलेज के डायरेक्टर पर पास करने की ऎवज में अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। पीडिता का आरोप है कि अक्सर उससे दुर्व्यवहार किया जाता था और जानबूझकर फेल करने की धमकी देते हुए मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें की जाती थी। सूत्रों के मुताबिक,महिला आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मेडिकल छात्राओं को जानबूझकर फेल कर रहा है। इस वजह से छात्राएं भारी मानसिक दवाब में हैं। इसी का लाभ उठा कर कइयों के साथ दुर्व्यवहार और शोष्ाण किया जा रहा है। छात्राओं को मोबाइल पर धमकाने के साथ ब्लैंक कॉल्स भी किए जा रहे हैं।

बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई

यह सही है कि लड़की ने शिकायत दी है। मामले को प्राथमिक तौर पर जांचने के लिए आयोग के रजिस्ट्रार को कहा गया है। जल्द ही लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। इसी के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
डॉ लाडकुमारी जैन, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

पेंटिंग पारुल भाटी की .........देखिये

पेंटिंग पारुल भाटी की .........देखिये 


हुनर कला ..छोटी बिटिया पारुल को पेंटिंग का बनाने का बड़ा शौक हें तस्वीरे चाँद क्षणों में बना देती हें आज उसने एक पेंटिंग बने जो मुझे बेहद पसंद आई ....आपकी क्या राय हें ....

सिन्धी लोक कहानी 'मूमल राणो' ..


आओ राणा रहो रात.. शाह लतीफ़ का 'मूमल राणो' नूरजहाँ की आवाज़ में



सिन्धी लोक कहानी 'मूमल राणो' ..



Photo Courtesy : The Sketches! Music Band from Hyderabad, Sindh.

मीरपुर माथेलो के राजा नन्द को शिकार करते जंगली सूअर का एक जादुई दांत हासिल हुआ जो पानी सोख लेता था. राजा ने उसकी मदद से अपना सारा खज़ाना नदी के पेट में छिपा दिया. इत्तिफाक से इस बात की भनक एक तांत्रिक को पड़ गई. एक दिन जब राजा महल से बाहर था, वह तांत्रिक आया और अपनी बीमारी के इलाज के लिए सूअर का दांत ज़रूरी बताकर मदद की गुहार लगाईं. राजा की सबसे छोटी और सबसे सुन्दर बेटी मूमल को उस पर दया आ गई और उसने वह दांत ढूंढकर तांत्रिक को सौंप दिया. जब राजा नन्द वापस आया और उसको साडी बात पता चली तो वह मूमल पर बड़ा नाराज़ हुआ. तब सबसे बड़ी और चतुर बेटी सूमल ने पिता से वायदा किया कि खोये खज़ाने से भी कई गुना अधिक खज़ाना जोड़कर देगी. सूमल का अगला क़दम था काक नदी के किनारे पर तिलिस्मी 'काक महल' का निर्माण करवाना. और फिर यह मुनादी कि जो भी इस महल के हर तिलिस्म को पार कर मूमल तक पहुंचेगा, उसको पायेगा वरना अपना सारा धन, माल गँवाएगा. मूमल को पाने कई राजा, राजकुमार आये पर असफल हुए और सब कुछ लुटा बैठे. इस तरह सूमल पिता से किये वायदे अनुसार खज़ाना बढ़ाती रही. उमरकोट के राजा हमीर और उसके तीन वजीरों ने भी अपनी किस्मत आज़मानी चाही जिसमें राजा हमीर का वीर और चतुर वजीर राणा मेंधरा कामियाब हुआ..


राणा मेंध्रो (महेंद्र) तिलिस्मी 'काक महल' को पार कर राजा नन्द की सबसे प्यारी सुन्दर बेटी मूमल तक पहुँचता है और उस से ब्याह रचाता है. राजा हमीर अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाता और बदला लेने की तरकीब सोचता रहता. राणा रोज़ रात को ऊँट पर चढ़कर उमरकोट से मीरपुर माथेलो आता था, मूमल से मिलने. राजा हमीर ने ईर्ष्यावश अपने वजीर महेंद्र को नज़रबंद करवा दिया ताकि वह मूमल से मिलने न जा पाए. पर राणा ने अपना नियम नहीं तोड़ा पर एक रात उसे आने में देर हो गई. मूमल की बहन सूमल ने जब अपनी छोटी बहन को उदास देखा तो हंसी ठिठोली करते हुए वह राणा के कपडे पहनकर आ गई. मूमल मुस्कुराने लगी और दोनों बहनें बतियाती हुई सो गयीं. रात के किसी पहर राणा आया, मूमल को किसी ग़ैर मर्द के साथ सोया जान बहुत दुखी हुआ. उसे बेवफा समझ वापस लौट गया. अपनी छड़ी वहीँ छोड़ आया. सुबह जब मूमल उठी तो राणे की छड़ी देख उसे अंदेशा हुआ कि राणा को ग़लतफ़हमी हुई है. मूमल ने राणा को संदेसे भेजे पर वह नहीं आया. वह इंतज़ार करती रही. आखिर भेस बदलकर राणे से मिलने गई, उस से दोस्ती भी कर ली. जब राणा पर मूमल का भेद खुल गया तो वह और नाराज़ हो गया. मूमल सहन नहीं कर पाई और आग में जलकर अपनी जान दे दी. राणा को पता चला तो वह भी मूमल के मार्ग पर चल पड़ा.. मूमल के प्रेम और इंतजार को शाह अब्दुल लतीफ़ भिटाई ने 'सुर मूमल राणो' में पिरोया है. शाह ने जिस अंदाज़ में कहा है.. उस अंदाज़ में यह गाथा आप तक पहुँचाना मेरे बस का नहीं.. कुछ क़तरे और सतरें बुनती चलूंगी फिर भी.


राणा की राह तकती मूमल कहती है कि राणा, तुम लौट आओ, मेरे साथ रहो, तुम्हारे ऊँट को मैं चन्दन खिलाऊँगी..


शाह की वाई
आउ राणा रहु रात, तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ .
रातियाँ डीहाँ रूह में, तन तुहिंजे जी तात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
वेठी नित निहारियाँ, अचीं जे पिर्भात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
मूंखे आहे मेंध्रा, वाई तुहिंजी वात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
अदियूं! शाह लतीफ़ चए, डातर डीन्दुम डात.
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
आउ राणा रहु रात...
(सुर 'मूमल राणो', दास्ताँ आठवीं)




हिंदी अनुवाद :


आओ राणा रहो रात, तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
रात और दिन रूह में, तुम्हें पाने की आस
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
बैठी राह निहारूं, आओ तो हो प्रभात
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
मुझे तो है मेंधरा, बस तुम्हारी याद
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
बहनों! शाह लतीफ़ कहे, दाता पर है आस
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ...
आओ राणा रहो रात...


वाई - गाया जाने वाला सिन्धी काव्य-रूप
चांगा - ऊँट


अनुवाद की कोशिश : विम्मी सदारंगानी


पुरानी सिन्धी फिल्म 'मूमल राणो' में शाह की लतीफ़ की यह 'वाई', मल्लिका-ए-तरन्नुम नूरजहाँ ने गाई है. इस लिंक पर सुनी जा सकती है http://www.youtube.com/watch?v=aQVuLXxsEbI

घटिया सड़क निर्माण पर कलेक्टर ने अफसरों को फटकारा

 

जोधपुर. कलेक्टर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी व जेडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में सड़कों के निर्माण में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा आप लोग करते क्या हो, ठेकेदार घटिया सामग्री डाल रहा है,आप लोग सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी व जेडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ दो दिन में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोयल रविवार की शाम पीडब्ल्यूडी द्वारा गोल बिल्डिंग से जालोरीगेट तक निर्माण कराई जा रही सीसी रोड देखने अचानक जा पहुंचे। जब वे इस पर पैदल चले तो पाया कि यहां आड़ी तिरछी सड़क को काट कर निर्माण कराया जा रहा है।

साथ ही निर्माण पूरा होने से पहले ही गड्ढे पड़ गए हैं। इस कदर घटिया निर्माण देख कर उनके तेवर चढ़ गए। उन्होंने पीछे पीछे चल रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया।

कलेक्टर ने एक्सईएन (क्वालिटी कंट्रोल) को घटिया निर्माण के सैंपल लेने और जांच के बाद दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

साथ ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, ठेकेदार व इस निर्माण से जुड़े इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जेडीए की सड़कें भी घटिया
कलेक्टर ने जेडीए द्वारा पाल रोड एवं चौहाबो में अणदाराम स्कूल तक निर्माणाधीन सड़कों का कार्य देखा तो और बिफर गए। यहां सड़क पर बिछाई गिट्टी में गड्ढे हो गए थे।

साथ ही निर्धारित मापदंड से कम मैटीरियल बिछा कर मिट्टी भरी जा रही थी। उन्होंने पैदल घूम कर सड़क निर्माण का जायजा लिया और मौके पर जेडीए अधिकारियों को खरी खरी सुनाई।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोलर को यह सड़कें खोद कर सैंपल लेने तथा दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करो
कलेक्टर जब पावटा चौराहे से बलदेवराम मिर्धा सर्किल तक गए तो यहां उन्हें पावटा पुलिस चौकी के बाहर अतिक्रमण कर होर्डिंग लगा हुआ मिला। इसके आगे डाकघर के बाहर भी अतिक्रमण किया हुआ था।

इससे आगे पटवारियों की कोठरियों के बाहर अतिक्रमण के कारण पूरी सड़क संकरी हो रखी है। इस बात पर उन्होंने निगम के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई।

उन्होंने नगर निगम के सीईओ एवं जेडीए अधिकारियों को यह सड़क 15 दिन में अतिक्रमण मुक्त करने व इसकी चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

युवा क्यों चाहते हैं ज्यादा उम्र की महिला के साथ लव, सेक्स और शादी!

सिरसा। पिछले सप्ताह सिरसा में एक घटना घटी। यहां लगभग दोगुनी से ज्यादा उम्र की विवाहित महिला से शादी की मंजूरी न मिलने से रुष्ट युवक ने अपने घर में जहर पी लिया। गंभीर हालत में युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला तीन बच्चों की मां है और पति से अलग रहती है।
युवा क्यों चाहते हैं ज्यादा उम्र की महिला के साथ लव, सेक्स और शादी! 
अस्पताल में भर्ती थेहड़ मोहल्ले के 21 वर्षीय संदीप रंग रोगन का काम करता है। बताया गया है कि उसका मोहल्ले की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उससे वह शादी करना चाहता है।जब पूरे मामले का पता उसके परिजनों को लगा तो उसकी भाभी ने उस महिला से उसकी शादी करवाने से इंकार करते हुए उसे डांट लगाई थी। इस पर युवक ने गुस्से में आकर घर में रखा जहर पी लिया।

ऐसी घटनाएं भारतीय समाज में भी होती हैं जिसमें कम उम्र के युवा अपने से ज्यादा उम्र के महिला के प्रेम में पड़ जाते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं।

युवाओं का बडी़ उम्र की महिलाओं की तरफ इस तरह के आकर्षण पर अध्ययन हुए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो वजहें, जिसके चलते इस तरह का प्रेम पनपता है।

पहले ही रणजी में जमा दिया दोहरा शतक

पहले ही रणजी में जमा दिया दोहरा शतक

मोहाली। पंजाब के ओपनर जीवनजोत सिंह चौहान ने अपने पहले ही रणजी मैच में दोहरा शतक जमाया है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय जीवनजोत ने हैदराबाद के खिलाफ रविवार को २१३ रन की पारी खेली। इससे पहले अमोल मजूमदार (260), गुंडप्पा विश्वनाथ(२३०), अंशुमान पांडे (२०९*) तथा मनप्रीत जुनेजा (२०१) यह कामयाबी हासिल कर चुके हैंझारखंड की धमाकेदार जीत

झारखंड ने अपने रणजी सत्र के पहले मैच के तीसरे ही दिन मेजबान जम्मू कश्मीर को धमाकेदार ढंग से पारी और 31 रन से हरा दिया। पहली पारी में तीन विकेट झटकने वाले झारखंड के कप्तान शाहबाज नदीम ने जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी में भी मात्र 54 रन देकर छह विकेट झटके। झारखंड ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर आठ विकेट पर ३५४ से शुरू किया, लेकिन पूरी टीम ३७७ के स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में पहली पारी में मात्र 1 95 रन पर आउट होने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में मात्र १५१ पर ढेर हो गई। परवेज रसूल 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।