मंगलवार, 6 नवंबर 2012

पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा


पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा

पुलिस को चोरों की पूरी गैंग का पता चला, फरार साथियों की तलाश जारी, चोर गैंग में कई नाबालिग भी साथ, पकड़े गए अधिकांश युवक नशे की लत के शिकार


बालोतरा



बालोतरा पुलिस ने बालोतरा व जसोल क्षेत्र में मकानों तथा दुकानों में चोरियां व नकबजनी करने वाली चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों से प्रारंभिक पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरियों के मामलों का खुलासा हुआ है। साथ ही इनके कई साथियों का भी पता चला है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढऩे पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश पर बालोतरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने काफी समय तक पड़ताल कर अलग-अलग चोरी की वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक मेहबूब पुत्र गफ्फार खां मुसलमान, खंगाराराम पुत्र मोहनलाल बागरी, सागर पुत्र कालूजी हरिजन व महावीर पुत्र ढगला राम रेगर बालोतरा के ही निवासी है। इन युवकों के साथ कई नाबालिग बालक व अन्य शातिर चोर भी शामिल है। पुलिस पांचों युवकों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड मांगेंगे।

गैंग का सरगना है मेहबूब: थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पकड़ा गया मेहबूब खां चोर गैंग का सरगना है। बालोतरा थाने के हिस्ट्रीशीटर मेहबूब के खिलाफ पहले से 29 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 28 मामले चोरी के व एक दुर्घटना कारित करने का मामला है।

दर्जनभर चोरियों का पता चला

चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में करीब दर्जनभर चोरियों का खुलासा हुआ है। जसोल स्थित एक दुकान से गैस टंकियों की चोरी, जसोल में ही एक अन्य दुकान से चोरी सहित बालोतरा में राजकीय अस्पताल के पास एक सूने मकान में चोरी व पचपदरा रोड पर एक मकान में चोरी करना इन आरोपियों ने कबूल किया है। इसके अलावा कई फैक्ट्रियों व अन्य जगहों पर छोटी-मोटी चोरियों के ऐसे मामले हैं, जो पुलिस में दर्ज नहीं कराए गए, उनका भी खुलासा चोर गैंग सदस्यों ने किया है।

॥चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। इसके लिए गठित टीम जांच में जुटी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरियों व अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।ञ्जञ्ज
रामेश्वरलाल, डीएसपी, बालोतरा

आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा

आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा

सिणधरी मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत आवेदन कर रहे ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार कर उनमें अनावश्यक खामियां निकाल कर टरका देने के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों से पांच-पांच के ग्रुप से आवेदन पत्र लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं ने दोपहर तक धैर्य बनाए रखा, लेकिन बाद में उनका धैर्य टूट गया और वे आक्रोशित हो गए। आवेदकों ने डिस्कॉम कार्यालय का मुख्य गेट उखाड़ कर सिणधरी-बाड़मेर रोड पर फेंक दिया। साथ ही बिजली का पोल डाल कर मार्ग को करीब बीस मिनट तक जाम रखा। उपखंड कार्यालय सिणधरी में व्याप्त अव्यवस्थाओं व उपभोक्ताओं को परेशान करने की बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समस्या समाधान की कार्रवाई नहीं करने तक जाम लगाने पर ग्रामीण अड़ गए। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध को उग्र आंदोलन का रूप देने का निर्णय किया। मामला बढ़ता देख सिणधरी एएसआई सांग सिंह महेचा ने मय दल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा लोगों को समझाइश कर जाम हटवाया। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता ने कार्यालय पहुंच कर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी की। इस बीच अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल ने सिणधरी पहुंच कर उपभोक्ताओं की सुध ली व बिना किसी भेदभाव विद्युत कनेक्शन जारी करने का भरोसा दिलाया।

अन्ना हजारे एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर सकते हैं।



नई दिल्ली।। अन्ना हजारे अपनी गैरराजनीतिक करप्शन विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार तक एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर सकते हैं।

अन्ना हजारे सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने ने कहा कि अगले दो दिनों में वह अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और आंदोलन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जिन कुछ जगहों को चुना गया है वहां का मुआयना करेंगे।

अन्ना ने कहा कि उन्होंने एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का फैसला किया है जिसमें करीब एक दर्जन सहयोगी होंगे।उन्होंने कहा, 'जांच के बाद कमिटी में हम और लोगों को शामिल करेंगे।' 10 नवंबर तक कोऑर्डिनेशन कमिटी अस्तित्व में आ जाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी नेता ओम प्रकाश चौटाला के साथ रिटायर जनरल वी. के. सिंह के मंच साझा करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर हजारे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और पूर्व आर्मी चीफ पहले ही आश्वस्त कर चुके हैं कि वह राजनीति से नहीं जुड़ेंगे।
इससे पहले, हजारे ने अपनी कोर टीम का विस्तार करने का फैसला किया था। हजारे के एक सहयोगी ने कहा कि अन्ना अपनी टीम को और बड़ा बनाना चाहते हैं जिसमें ऐसे सदस्य हों जिन्हें नीति निर्माण, मानवाधिकार, कॉर्पोरेट, कानून, पुलिस, चुनाव सुधार आदि क्षेत्र का अनुभव हो।

खून के इंतजार में घायल महिला ने दम तोड़ा



खून के इंतजार में घायल महिला ने दम तोड़ा

 
मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा


बाड़मेरराजकीय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों का आरोप है कि अस्पताल से उन्हें दो-ढाई घंटे तक खून उपलब्घ नहीं हुआ। जिससे मौत हुई हैं। हंगामा के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा।

गौतमचंद्र ओसवाल निवासी रैन बसेरा के पीछे ने बताया कि उसकी माता शांति देवी (60) सोमवार सुबह तीर्थ यात्रा से आए लोगों का स्वागत करने के लिए स्टेशन गई थी। वहां से घर लौट रही थीं। इसी बीच विद्यापीठ स्कूल के पास एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद महिला लहूलुहान हो गई। राहगीरों ने करीब 11:30 बजे राजकीय अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि खून का स्त्राव ज्यादा हो गया है। डॉक्टरों ने परिजनों को जल्द खून की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद परिजनों खून के लिए ब्लड बैंक गए। परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन ने खून देने से इनकार कर दिया। ब्लड बैंक में बैठे टेक्नीशियन से ढाई बजे तक मन्नत करते रहे, लेकिन उसने खून नहीं दिया। खून नहीं मिलने के कारण करीब ढाई बजे महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा।

॥घायल महिला के परिजन फ्रेश ब्लड लगवाने के लिए कह रहे थे, लेकिन अस्पताल में फ्रेश ब्लड उपलब्ध नहीं था। अस्पताल में ब्लड रखा हुआ था और स्टाफ ब्लड देने को तैयार था, लेकिन परिजन फ्रेश ब्लड पर अड़े रहे। इसमें अस्पताल प्रशासन की कोई गलती नहीं है।

डॉ. आर.के. माहेश्वरी, पीएमओ राजकीय अस्पताल, बाड़मेर

सोमवार, 5 नवंबर 2012

जैसलमेर अवैध शराब बेचते 01 गिरफतार,

अवैध शराब बेचते 01 गिरफतार,


08 बोतल बीयर एवं 08 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशन व सायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन व वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 04.11.12 को जेठाराम उ.नि. मय कानि0 गंगासिंह, बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, जोरावरसिंह व जसवंतसिंह चालक द्वारा मुखबीर ईतला से गडीसर चौराहा से पृथ्वीसिंह पुत्र वीरसिंह राजपूत नि0 तेजमालता अवैध शराब बेच रहे के कब्जा से 08 बोतल बीयर व 08 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कि जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया गया।

कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती 2012 के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढाई


कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती 2012 के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि  बढाई  


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला/यूनिट/बटालियन के कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल ड्राईवर के विज्ञापित रिक्त पदों की भर्ती हेतु परीक्षा शुल्क जमा कर ऑन लाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक 0611-2012 निर्धारित की गयी है। कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 0611-2012 तक परीक्षा शुल्क जमा करवा कर टोकन प्राप्त कर लिये है केवल उन्ही के ऑन लाईन आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 0811-2012 तक बाई जाती है। ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 0611-2012 के उपरान्त कोई टोकन जारी नहीं किया जावेगा।

विज्ञप्ति की अन्य शर्ते पुलिस मुख्यालय के आदेशो के अनुसार यथावत रहेंगी।

वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न



वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न
Jitendra Chhangani

बाड़मेर भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध वन मजदूर संघ, चौहटन और जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ, चौहटन की सम्मिलित बैठक वन विभाग नर्सरी चौहटन में वन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष तथा जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री सोहनसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वन मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम भील, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के उपाध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान वन विभाग चौहटन के अध्यक्ष बाबूलाल सांई, मंत्री बालाराम, मेघसिंह, भंवरिंसंह राव आदि ने वनकर्मियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पांचचे छठे वेतन आयोग की बकाया एरियर राशि भुगतान, वन श्रमिकों के फिक्सेशन, चयनित वेतनमान, जीपीए व सीपीएफ अग्रिम के प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा इन मागों को तत्काल पूरी किए जाने हेतु उप वन संरक्षक, बाड़मेर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।


इसी प्रकार बैठक के दौरान विद्युत विभाग के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया गया कि चौहटन में प्रतिमाह 10 या 11 तारीख तक श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं होता है तथा श्रमिकों के क्लेम बकाया पड़े हैं। श्रमिकों माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान के लिए सहायक अभियंता चोहटन अल्पूराम चौधरी व अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट से मोबाइल पर वार्ता करने पर आश्वासन दिया गया तथा विद्युतकर्मियों के बकाया यात्रा भत्ता विपत्रों के लिए 6 तारीख को स्वयं अधिशाषी अभियंता द्वारा चौहटन का दौरा कर यथाशीघ्र दीपावली से पहले भुगतान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में नौकमराम, नितिन जैन, कालूराम, अशोक कुमार, ईशराराम, मनोहर खत्री सहित कई विद्युत श्रमिक मौजुद थे। बैठक का संचालन भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने किया।

पाकिस्तान में 'इज्जत' के नाम पर बेटी की हत्या

honor killing इस्लामाबाद।। 'इज्जत' की खातिर हत्याएं सिर्फ भारत में ही नहीं हो रही हैं, बल्कि इसकी आग सीमा पार पाकिस्तान तक फैली हुई है। पाकिस्तान में हॉरर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी 15 वर्षीय बेटी की तेजाब डालकर हत्या करने के आरोप में मां-बाप को गिरफ्तार किया गया। लड़की की हत्या के बाद गिरफ्तार पैरंट्स ने अजीबोगरीब तर्क दिए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने एक लड़के की तरफ नजर उठाई थी इसलिए उसकी हत्या की गई।

बीबीसी के अनुसार, लड़की के पिता को आशंका थी कि उसकी वजह से उनके परिवार की बेइज्जती हो सकती है। लड़की की मां ने बताया कि उसकी किस्मत में इसी तरह की मौत लिखी थी। इस दंपती को पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के अनुसार पिछले साल 943 महिलाओं की 'इज्जत' की खातिर हत्या कर दी गई। यह आंकड़ा 2010 के आंकड़े से 100 ज्यादा है।अनुषा नामक इस लड़की को 60 फीसदी जली अवस्था में पाया गया था। उसके पिता मुहम्मद जफर ने बताया, 'एक लड़का मोटरसाइकल से आया। अनुषा उसे देखने के लिए दो बार मुड़ी। पहले मैंने उसे ऐसा करने के लिए मना किया क्योंकि यह गलत है। लोग हमारे बारे में काना-फूसी करते हैं कि मेरी बड़ी बेटी भी ऐसी ही थी।'
अनुषा की मां जहीन ने कहा, 'उनकी बेटी ने कहा- मैंने ऐसा किसी मकसद से नहीं किया। मैं दोबारा नहीं देखूंगी।' तब तक मैंने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया था। उसकी किस्मत में ऐसी ही मौत लिखी थी।'

खबर के अनुसार, अनुषा के पिता उसे घर के अंदर ले गए। उसकी पिटाई की और उसके बाद पत्नी की मदद से उसपर तेजाब डाल दी। अधिकारियों ने कहा है कि दोनों दंपती अगली सुबह तक बेटी को अस्पताल नहीं ले गए थे। दंपती ने कहा है कि उनकी बड़ी बेटी पहले ही परिवार को बदनाम कर चुकी थी, और अब वे फिर से
बदनाम नहीं होना चाहते थे।

जयपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जयपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में सोमवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई में 4 लड़कियों,2 ग्राहक और पार्लर संचालक सहित 7 लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल गिरफ्तार पार्लर संचालक से पूछताछ की जा रही है पुलिस के अनुसार कई दिनों से यहां सेन्ट्रल स्पाईन स्थित एक ब्यूटी पार्लर में देह कारोबार की शिकायतें मिली रही थी। पुलिस जांच में पार्लर की आड़ में वेश्यावृति के धंधे के संकेत मिले।

पुलिस ने पार्लर संचालक धीरज मीणा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर सोमवार को छापेमारी की कारवाई की। पुलिस अधिकारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में 4 लड़कियों सहित 7 जनों गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुमन सोनी,अंजली,किरण,सुनिता और संचालक धीरज भी शामिल है।

जाति पंचायत ने छुड़वाया 3 परिवारों का गांव

सेमारी (उदयपुर)  छात्र की हत्या के मामले में आरोपी सराड़ा क्षेत्र के तीन सजातीय परिवारों को रविवार को घर छोड़ना पड़ गया। एक दिन पहले ही जाति पंचायत ने इन परिवारों को संभाग छोड़ देने को कहा था।

ये परिवार पुश्तैनी जमीन-जायदाद छोड़कर कुछ मवेशियों के साथ गुजरात चले गए हैं। इधर, हत्या का खुलासा होने के दूसरे दिन पुलिस ने तीनों परिवारों से एक-एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक अपचारी है।

सराड़ा थानाधिकारी शिवप्रसाद टेलर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सगतपुरा निवासी मोहन मीणा के साथ छेडख़ानी की बात को लेकर मारपीट की गई थी। आरोपियों का इरादा हत्या का नहीं था, लेकिन पिटाई के दौरान गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हो गई थी।

इस संबंध में शनिवार सुबह झल्लारा थाना क्षेत्र के ढाबरा में आदिवासी समाज की 25 पालों के करीब सात सौ लोग इकट्ठा हुए थे। उन्होंने मोहन की मौत को हत्या करार देते हुए तथाकथित आरोपियों को फरमान सुना दिया था। आरोपी समीप के चंदोड़ा गांव के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि मोहन का शव 10 अक्टूबर को मिला था, लेकिन हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार चुतराराम पुत्र भगाराम प्रजापत नि. रायसर का कुंआ ने मुलजिम मगनाराम नाई नि. रोहीड़ा पाड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा घर पर निर्माण कार्य पर पूर्ण सुरक्षा का ईतंजाम नही होने से मुस्तगीस के चाचा पीराराम द्वारा काम करते समय नीचे गिरने से मृत्यु हो जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह राजूसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राणा राजपूत नि. चौहटन ने मुलजिम जयराम पुत्र मुकनाराम विश्नोई नि. मगरा चौहटन वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वही  मामद खान पुत्र ईसान खान मुसलमान नि. रोहीली ने मुलजिम मुनीम खान पुत्र भूरा खान मुसलमान नि. रोहीली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मोबाईल ले जाना तथा मोटर साईकल की तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर हडवन्ताराम पुत्र ईश्वरराम मेगवाल नि. तिलवाड़ा ने मुलजिम टेम्पो नम्बर आरजे 04 पीए 2456 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के टक्कर मारना जिससे मोटर साईकल पर सवार मुस्तगीस के पिता के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर वासूराम पुत्र ताराराम गर्ग नि. सिहाणी ने मुलजिम भोजराजसिंह पुत्र रणजीतसिंह राजपूत नि. बछरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की गाय को बांधकर मारपीट करने से गाय की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

5 नवंबर/ जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने ली अधिकारियों की बैठक


जैसलमेर, 5 नवंबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा के लिए सोमवार शाम कलक्ट्री सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पेयजल, बिजली, लोक स्वास्थ्य तथा सम सामयिक विषयों पर जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलेरिया और अन्य बीमारियों पर नज़र रखें तथा बीमारियों की रोकथाम के सभी ऎहतियाती उपायों के प्रति गंभीरता बरतें। धानका ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे बुनियादी लोक सुविधाओं की आपूर्ति में जहां कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आये, तत्काल कार्यवाही करें।

---000---

किसानों को 20 करोड़ के रबी ऋण वितरण किये जायेंगे

चांधन में बुधवार को होगा अभियान का आगाज


जैसलमेर, 5 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. द्वारा जिले में विशेष रबी फसली ऋण वितरण अभियान आयोजित कर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य काश्तकारों को 20करोड़ की धनराशि के फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए जिले में सात, आठ,नौ एवं दस नवंबर को ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर अभियान चलाया जाएगा।

भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण योजनान्तर्गत यह पहला अवसर है जब प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरित किये जा रहे है।

शाखावार लक्ष्य आवंटित

दी जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक बी.एल. मीणा ने बताया कि बैंक द्वारा क्षेत्रीय स्टॉफ की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखावार ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये जा चुके हैं।

सात को चांधन में जिला प्रमुख करेंगे शुरूआत

प्रबन्ध निदेशक बैंक ने बताया कि 7 नवम्बर को चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यावास चांधन पर जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर के मुख्य आतिथ्य में रबी ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ समारोह होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी करेंगे।

प्रबन्ध निदेशक मीणा ने चांधन ग्राम सेवा सहकारी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से आग्रह किया है कि इस समारोह में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं।

-पर्यटन स्थायी समिति की बैठक आठ नवंबर को

जैसलमेर, 5 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 8 नवंबर को मध्याह्न 12 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक -पर्यटन ने दी और बताया कि इसमें जैसलमेर जिले के पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।

---000---

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय आवासीय कैम्पस सात नवंबर से

जैसलमेर, 5 नवंबर/पुलिस लाईन गेट के पास नागरिक सुरक्षा कार्यालय परिसर में सात नवंबर से आवासीय कैम्पस(ट्रेनिंग) आयोजित है।

नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक दयालसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों से संबंधित सदस्यता, नवीनीकरण, परिचय पत्र आदि से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी।

---000---

जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवंबर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर

जैसलमेर, 5 नवंबर/शहरी क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवम्बर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि माह अगस्त 2012 में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं/सहायिकाओं द्वारा जिले में विशेष योग्यजनों का सर्वे किया गया था, उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र एवं पहचान कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए ही ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रमाणीकरण शिविरों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है जिसमें कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि, नेत्र, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर विशेष योग्यजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएंगे।

शिविर में रोडवेज विभाग के सहयोग से विशेष योग्यजनों को बस किराया रियायती पास उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र विशेष योग्यजनों के तैयार होंगे। आस्था योजना के अन्तर्गत दो या दो से अधिक विशेष योग्यजन परिवारों वाले सदस्य को आस्था कार्ड जारी कर उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वास योजना में विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिये आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंक को अग्रेषित कर अनुदान की कार्यवाही की जायेगी।

सहायक निदेशक ने जनप्रतिनिधियों, नगरपरिषद्, नगरपालिका के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर का लाभ दिलाने में भागीदारी अदा करें एवं शिविर में अपनी भी सहभागिता दर्ज कराएंं।

बाड़मेर इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये


इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में  जिला रसद अधिकारी   ने  आदेश जारी कर जिले के  इकीस बेरल पोईन्ट के  लाईसेंसनिरस्त कर दी .जिला रसद  अधिकारी उमेद सिंह पूनिया ने बताया कि   जिले में राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 के अंतर्गत 52 बैरल पोईन्ट के लिए लाईसेंस जारी किए हुए हैं राज्य सरकार द्वारा इन बैरल पोइन्टों की प्रतिभूति राशि में पिछले दिनों वृद्धि की गई है। ब़ी हुई प्रतिभूति राशि नहीं जमा कराकर बैरल पोईन्ट धारकों द्वारा लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए निम्न लिखित बैरल पोईन्टधारियों के तत्काल प्रभाव से लाईसेंस निरस्त किए जाते है। अब ये बैरल पोईन्ट डिजल का व्यापार नहीं कर सकेंगे : 
भीखाराम/वोताजी, दाखा श्रीमति भंवरीदेवी, मीठीबेरी श्री मोहनसिंह, उडासर श्री चम्पालाल, बाटाडू 
 मै. लक्ष्मी ऑयल स्टोर, हाथला  श्री सोहनलाल, बाखासर श्री आसूलाल,खारी मै. वर्षा डीजल सेंटर, सेड़वा श्री रामजीवन, ओगाला श्री रुखमणाराम, बामड़ला श्री शिव ऑयल स्टोर, साता श्री भरतकुमार, पनोरिया 
 मै. गणेश ऑयल मोबाइल फागलिया मै. महेश ऑयल डिपो आसाड़ा  मै. करणी ट्रेडर्स, जागसा श्री भवानीसिंह, टापरा श्री बाबूसिंह, पाटोदी  श्री दिलीपसिंह, सराणा श्री महेन्द्रसिंह, कुण्डल श्री गणपतराज, देवड़ा मै. भवानी टेडर्स, सिणेर 

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

पश्चिमी सरहद की क्षतिग्रस्त तारबंदी बनी घुसपेठ का कारण

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिकी राजस्थान से सटी पाकिस्तान की सीमा पर हाल में हुई घुसपैठ की तीन ताजा घटनाओं के बाद भले ही ज्यादा सतर्कता बरती जा रही हो, लेकिन बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर से सटी सीमा पर गत एक साल में घुसपैठ की पचास से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं।शनिवार को बाड़मेर के सरहदी इलाके बाखासर सेक्टर में पाकिस्तानी नागरिक के भारतीय सीमा में घुसाने की घटना ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी हें ,यह घुसपेठ बाखासर के उस क्षेत्र में हुई जन्हा तारबंदी नहीं हें ,नवातला में लम्बे समय से तारबंदी क्षतिग्रस्त पडी हें उसे सीमा सुरक्षा बल ठीक करने के प्रस्ताव कई मर्तबा गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजे मगर बजट जारी हुआ ना ही मरम्मत की स्वीकृति ,जिसके चलते इस क्षेत्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई की नज़ारे गाढ़ी हें ,यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता हें इसके बावजूद घुसपेठ की घटनाओ में इजाफा हो रहा हें ,इससे पहले बाड़मेर जिले की गडरा सरहद से घुसपेठ की कई वारदाते हो चुकी , हें .

वही गत 8 अक्टूबर को अटारी सीमा पर सीमेंट की बोगी में 106 किलो हेरोइन व जैसलमेर सेक्टर में दो माह पूर्व लाई गई 8 किलो हेरोइन की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां नारको टेरेरिज्म से इनकार नहीं कर रही हैं। बीएसएफ की गश्त के बावजूद घुसपैठ की घटनाएं लगातार हो रही हैं।



यह बात अलग है कि मुस्तैदी के कारण गत जनवरी से अब तक 50 से अधिक घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 35 भारतीय हैं। इनके अलावा 16 पाकिस्तानी, 3 बांग्लादेशी शामिल हैं जबकि तीन दिन पूर्व एक जना घुसपैठ के प्रयास में मारा गया था। बाड़मेर के बाखासर में शनिवार को पाक नागरिक भारतीय सीमा में आने के बाद पकड़ा गया राजस्थान से लगती एक हजार किमी लंबी सीमा पर बाड़मेर ,जैसलमेर और श्रीगंगानगर सेक्टर में घुसपैठ की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।


गत साल भी भारतीय ज्यादा

पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा पर बीएसएफ ने गत साल कुल 45 घुसपैठियों को पकड़ा था। इनमें सर्वाधिक 33 भारतीय थे। इसके अलावा 10 पाकिस्तानी व 2 बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं। घुसपैठियों के पास से 2 किलो हेरोइन व 2.73 लाख नकली भारतीय नोट मिले थे। इनसे 32 किलो डोडा पोस्त, 4 पिस्तौल, 33 एम्यूनेशन, 3 मैग्जीन, 1 देशी बंदूक, 129 पाकिस्तानी मुद्रा, 1 साइकिल, 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, 1 कार भी मिली थी।


अन्य सीमांत के मुकाबले कम घुसपैठ


'बीएसएफ की सतर्कता के कारण ही पश्चिमी सीमा पर घुसपैठिए पकड़े जाते हैं। वैसे अन्य सीमांत के मुकाबले राजस्थान फ्रंटियर से लगते बॉर्डर पर घुसपैठ की घटनाएं काफी कम हैं।'

आरके थापा, डीआईजी (जी), राजस्थान सीमांत

मुंबई में जर्मन महिला से रेप

मुंबई में जर्मन महिला से रेप

मुंबई। एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने व लूटने का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोगों ने 27 साल की एक जर्मन महिला को सोमवार को चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने के बाद लूट लिया। यह घटना मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बांद्रा स्थित एक मकान में हुई। यहां यह महिला किराए पर रहती है।


पुलिस के अनुसार जर्मन महिला ने बताया कि सुबह 4.30 बजे एक पुरूष उसके घर में खिड़की से घुस आया। खिड़की खुली हुई थी। उसके मुंह पर रूमाल बंधा हुआ था। उसने महिला के गले पर चाकू लगा दिया व उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर हैंडीकैम व नकदी (यूरा) लेकर चंपत हो गया।

यह जर्मन महिला एक किराए के मकान में रहती है जो उसने जून में लिया था। वह अपने रूम-मेट के साथ रहती है जो अभी केरल के दौरे पर है।