गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

देखिये तस्वीरे पाक बॉर्डर की तारबंदी में लगी जंग, 100 किमी की सीमा खतरे में



    

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी का मामला, एक सौ किमी की दूरी तक तारबंदी व पिलर जंग लगने से हुए कमजोर

बाड़मेर. भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान-गुजरात के कच्छ रण क्षेत्र में नमक की खदानों के आसपास तारबंदी पर जंग लग रही है। एक बड़ी सीमा पर यह तारबंदी है और उस पर जंग लगने से सुरक्षा के लिहाज से खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि बीएसएफ के मुताबिक बाखासर क्षेत्र में नमक की खदानें होने से पानी लवणीय है इसलिए तारबंदी को जंग लगा है, लेकिन खतरे से जैसी कोई बात नहीं है।
भारत-पाक सीमा पर की गई तारबंदी को जंग से सडऩे लगी है। राजस्थान-गुजरात के कच्छ रण क्षेत्र में नमक की खदानें है। जहां पर बारिश में पानी का भराव होने से लवणीय मात्रा की वजह से तारबंदी जंग खा रही है। क्षेत्र के लालपुर, शाही का टिब्बा, ब्राह्मणों की ढाणी  नवातला ,मिठाडाऊ समेत कई गांव व ढाणियां सीमा से सटी हैं। जहां पर खारे पानी की वजह से तारबंदी व पिलर जंग की वजह से सडऩे लगे हैं। बारिश की सीजन थमने के बाद पता चला है कि तारबंदी जगह जगह जंग लगने से टूटने के कगार पर है। हालांकि बीएसएफ का मानना है कि तारबंदी को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। खारे पानी की वजह से तारबंदी को जंग लगी है।
रण-कच्छ क्षेत्र का कुछ ही हिस्सा राजस्थान में आता है, जबकि अधिकांश क्षेत्र गुजरात सीमा में है। यहां पर तारबंदी में जंग लगी है तो उसे तुरंत दुरुस्त करवाया जाएगा।
-माधोसिंह चौहान डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर।

अनिल कुंबले बने ICC क्रिकेट कमिटी के चेयरमैन

Anil Kumble 

कोलंबो।। पूर्व भारतीय कैप्टन अनिल कुंबले को सहमति से इंटरनैशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। वह वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लायड की जगह लेंगे। आईसीसी चेयरमैन एलेन इसाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, 'अनिल कुंबले के रूप में हमें नया चेयरमैन मिला है। इनके पास इंडियन क्रिकेट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रशासक के तौर अपार अनुभव है।' अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर के बाद इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय हैं।

41 साल के कुंबले ने 18 साल के इंटरनैशनल करियर में 132 टेस्ट में 619 विकेट और 271 वनडे में 271 विकेट झटके हैं। कुंबले ने कहा,' मुझे यकीन है कि क्लाइव के अच्छे कामों हम आगे जारी रखेंगे। मैं और एंड्रयू स्ट्रास मॉडर्न क्रिकेट से जुड़े मसलों को बखूबी समझते हैं और उनसे अच्छी तरह निपट सकंगे।' स्ट्रास को हाल ही में इयान बिशप की जगह कमिटी में चुना गया। बिशप ने संकेत दिया था कि वह अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते।

आईसीसी के चेयरमैन ने कहा,'मैं क्लाइव लायड को आईसीसी क्रिकेट कमिटी में अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद देता हूं। आईसीसी बोर्ड उनके काम की प्रशंसा करता है। हम इयान बिशप को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं। 'आईसीसी सूत्रों के अनुसार कुंबले को 3 साल का कार्यकाल दिया गया है। क्रिकेट कमिटी की बैठक साल में 2 बार होती है। इस साल दूसरी बैठक नवंबर में होगी। आईसीसी बोर्ड मार्क टेलर (पूर्व क्रिकेटर के प्रतिनिधि) और डेविड कैंडिक्स (स्टैटिस्टिक्स) का कार्यकाल बढ़ाने पर राजी हो गया।

आईसीसी ने जनवरी 2012 में एक करोड़ 20 लाख डॉलर की रकम से टारगेटेड असिस्टेंस ऐंड परफॉर्मेंस प्रोग्राम (टीएपीपी) शुरू किया था। इसमें निचली रैंकिंग वाले फूलटाइम सदस्यों और ऊंची रैंकिंग वाले असोसिएट मेंबर देशों में उच्च स्तर पर खेल सकने वाली प्रतिस्पर्धी टीमें तैयार करने का लक्ष्य था। बयान में कहा गया,'कोलंबो में बोर्ड को आवेदन मिले थे। बोर्ड 3 साल में हालैंड को 15 लाख डॉलर, जिम्बाब्वे को 15 लाख डॉलर और वेस्ट इंडीज को 30 लाख डॉलर देने पर राजी हो गया।' बैठक में सभी 10 फूलटाइम सदस्यों ने आईसीसी बोर्ड को बताया कि उन्होंने घरेलू भ्रष्टाचार निरोधक और डोपिंग निरोधक आचार संहिता लागू कर दी है।

अब जी-मेल से पूरे भारत में भेजिए फ्री SMS

GMAIL 

पुणे।। गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए खास सर्विस शुरू की हैं। जीमेल यूजर अब चैट विंडो से किसी भी मोबाइल फोन पर फ्री में SMS भेज सकते हैं। इस सर्विस को यूज करने के लिए मोबाइल कॉन्टैक्ट्स को जी-मेल की अड्रेस बुक में शामिल करना होगा। इसके बाद जी-मेल यूजर चैट विंडो से किसी भी नंबर पर फ्री में SMS भेज सकते हैं। साथ ही उस नंबर से रिप्लाई आने पर मैसेज सीधे चैट विंडो में दिखेगा। हालांकि गूगल ने इस सर्विस के बारे में ऑफिशली कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई सारे यूजर्स की चैट विंडो में अभी से यह ऑप्शन दिखने लगा है।

शुरुआत में हर यूजर को 50 SMS क्रेडिट मिलेंगे और एक SMS भेजने पर 1 क्रेडिट कम हो जाएगा। अगर भेजे गए मैसेज पर मोबाइल फोन से रिप्लाई आता है, तो यूजर के अकाउंट में 5 क्रेडिट जुड़ जाएंगे। गूगल ने यह सर्विस सेल्युलर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर शुरू की है, जिसका मतलब यह है कि वे कंपनियां उनके नेटवर्क से भेजे गए SMS से मिलने वाले रेवन्यू को गूगल के साथ शेयर करेंगी।

गूगल के चैट हेल्प पोर्टल में लिखा गया है, 'आप अपने ही मोबाइल नंबर पर भी चैट विंडो से SMS कर सकते हैं और उस पर कई बार रिप्लाई कर सकते हैं। हर बार रिप्लाई करने पर आपको 5 SMS क्रेडिट मिलेंगे। ऐसा करके एक तरह से आप क्रेडिट पॉइंट खरीदने के लिए अपनी मोबाइल कंपनी को पे कर रहे हैं।' खास बात यह है कि एक वक्त में यूजर के अकाउंट में मैक्सिमम 50 क्रेडिट ही होंगे। अगर 50 मैसेज भेजने पर एक भी रिप्लाई नहीं आता है, तो क्रेडिट जीरो हो जाएगा। लेकिन गूगल का कहना है कि 24 घंटों के अंदर यह फिर बढ़ा दिया जाएगा।

पंजाब के 10 में से 7 युवक नशेड़ीः राहुल गांधी


पंजाब के 10 में से 7 युवक नशेड़ीः राहुल गांधी 
चंडीगढ़।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पंजाब के 10 में से 7 युवकों को नशेड़ी बताकर विवाद में फंस गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है। राहुल के इस बयान से बौखलाई पंजाब सरकार ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है।

राहुल गांधी के भाषण का विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें

पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में NSUI की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने युवाओं से कहा कि वे राजनीति में आएं और इसे बदलें। अपने भाषण में पंजाब का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब में 10 में से 7 युवक नशे की गिरफ्त में हैं।' उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगया कि वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है।राहुल ने युवाओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि आप पॉलिटिक्स में आएं। इसकी सफाई करें और बदलें। मैं आठ सालों से राजनीति में हूं। जो एक चीज मुझे नजर आती है वह यह है कि पॉलिटिक्स में युवाओं की भागीदारी बेहद कम है। रोजगार, करप्शन या फिर विकास की बात हो, समाधान आपके ही पास है। आपको ही इस देश को चलाना है। आपके पास इसके लिए जरूरी ताकत और नॉलेज है।'

हरियाणाः अब गुड़गांव में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप

चंडीगढ़. हरियाणा में लगातार हो रहे गैंगरेप के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस व्यवस्था और सरकार की फजीहत के बीच गैंगरेप की एक और वारदात ने गुरुवार को राज्य को शर्मसार कर दिया।
हरियाणाः अब गुड़गांव में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप 
गुरुवार शाम पांच बजे के करीब गुड़गांव के सैक्टर पांच के लक्ष्मण विहार इलाके में एक 6 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया। प्राथमिक सूचना के मुताबिक पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पिछले एक महीने के भीतर यह राज्य में बलात्कार का 16वां मामला है।

हरियाणा में एक महीने से भी कम समय में रेप या गैंगरेप के करीब 16 मामले सामने आ चुके हैं। यानी हर रोज दो मामले। सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन सरकार और पुलिस, दोनों ही खामोश हैं। वारदात रोक पाने में नाकाम साबित हुई पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नागरिकों की सुरक्षा की अंतिम जिम्‍मेदारी जिस राज्‍य सरकार की है, उससे भी कोई सवाल पूछने वाला नहीं है। ऐसे में यही लगता है कि हरियाणा के नागरिकों को अपनी सुरक्षा आप ही करनी होगी या फिर उन्‍हें अभी इंतजार करना होगा।

बिजली मुद्दे पर भाजपा का हंगामा

बिजली मुद्दे पर भाजपा का हंगामा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को प्रतिपक्ष के सदस्यों ने बिजली के मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्थगित कर दी गई।

शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर जब बैठक दोबारा शुरू हुई तभी भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के उपनेता घनश्याम तिवाडी ने कहा कि वक्ताओं के क्रम बदल कर पहले बिजली पर बहस शुरू की जाए। उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने कहा कि वह अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं बदल सकते तथा क्रम से वक्ताओं का नाम आने पर वे अपना मुद्दा उठा सकते है। भाजपा सदस्य इस पर भी नहीं माने तथा बिजली पर बहस कराने पर अड़े रहे।

इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अमराराम तथा पवन दुग्गल ने विद्यार्थी मित्रों के विधानसभा के बाहर दिए जा रहे धरने की तरफ ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। उपाध्यक्ष का यह भी कहना था कि गुरूवार अपराह्न तीन बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य अपना मुद्दा उठा सकते है। भाजपा सदस्य इस पर भी नहीं माने तथा आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगें। शोरगुल में ही जब उपाध्यक्ष ने अजय सिंह,गुलाब चंद कटारिया तथा राजेन्द्र सिंह राठौड़ का नाम पुकारा तब उन्होंने राज्य में बिजली महंगी करने तथा पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने के आरोप लगाए। शोरगुल के दौरान ही सदन की कार्यवाही एक बजकर दस मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

वाड्रा-डीएलएफ मामले में सरकार को नोटिस

वाड्रा-डीएलएफ मामले में सरकार को नोटिस
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और रियल इस्टेट की कंपनी डीएलएफ पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और वकील प्रशांत भूषण की ओर से लगाए गए आरोप पर गुरूवार को केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया। न्यायाधीश उमानाथ सिंह तथा न्यायाधीश वी.के.दीक्षित की खंडपीठ ने दायर याचिका में वाड्रा पर लगाए गए आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब मांगा। मामले की अगली सुनवाई आगामी 21 नवम्बर को होगी।

याचिका में आग्रह किया गया था कि वाड्रा पर लगाए गए आरोप के सम्बन्ध में जांच कराई जाए। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ की ओर से आरोपों से इनकार करने के बावजूद कई सवाल अनुत्तरित हैं।

इसमें यह प्रश्न भी शामिल है कि मात्र तीन साल में पचास लाख की संपत्ति कैसे पांच सौ करोड़ की हो गई लिहाजा केन्द्र सरकार के लिए यह आवश्यक हो गया है कि आयकर विभाग, प्रर्वतन निदेशालय या किसी उपयुक्त अधिकारी से इस पूरे मामले की जांच कराई जाए। याचिका में प्रधानमंत्री से भी निवेदन किया गया है कि वह देश की जनता को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराएं।

टीवी एक्ट्रेस की हत्या,नेता निकला कातिल

टीवी एक्ट्रेस की हत्या,नेता निकला कातिल
बेंगलूरू। कन्नड़ टीवी स्टार हेमाश्री की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति और जनता दल सेक्यूलर के नेता सुरेन्द्र बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाबू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। स्थानीय मजिस्ट्रेट ने बाबू को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

बाबू ने 2009 में जनता दल सेक्यूलर की टिकट पर उत्तर बेंगलूरू से चुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 280 करोड़ बताई थी। सुरेन्द्र बाबू मंगलवार को अपनी पत्नी को गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर गए थे। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से चार घंटे पहले ही हेमाश्री की मौत हो गई थी। हेब्बल पुलिस को दिए बयान में सुरेन्द्र बाबू ने कहा कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ अनंतपुर जा रहे थे।

रास्ते में उनकी पत्नी की सेहत बिगड़ गई। पुलिस को बाबू के बयान पर विश्वास नहीं हुआ। पुलिस ने बुधवार को हेमाश्री के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान पता चला कि उसके शरीर पर तीन जगह चोट के निशान थे। सूत्रों के मुताबिक हेमाश्री के पेट में जहरीला पदार्थ भी मिला है। फोरेंसिक जांच के लिए विसरा भेजा गया है। पिछले साल 27 जून को 48 साल के सुरेन्द्र बाबू ने हेमाश्री से गुपचुप तरीके से तिरूपति के मंदिर में शादी की थी।

सुरेन्द्र बाबू की यह दूसरी शादी थी। शादी के दूसरे दिन ही हेमाश्री पुलिस स्टेशन पहुंची और सुरेन्द्र बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। हेमाश्री का आरोप था कि उसकी जबरन शादी करवाई गई है। वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने उसे पति के घर भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक हेमाश्री के परिजन कर्ज में डूबे हुए थे। सुरेन्द्र बाबू ने कर्ज चुकाने का वादा कर हेमाश्री से शादी कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सुरेन्द्र बाबू ने हेमाश्री की मां को फोन किया था। मामले की जांच के लिए पुलिस अनंतपुर गई है।

बैंक मे सेंधमारी कर लाखो रूपये चुराने वाला आरोपी सुभाष पुलिस की गिरफ्त में


बैंक मे सेंधमारी कर लाखो रूपये चुराने वाला आरोपी सुभाष पुलिस की गिरफ्त में

जैसलमेर पुलिस द्वारा सुभाष की निशानदेही से 82,57,225 रूपये बरामद  

बाड़मेर श्श्यमसुंदर राजपूरोहित पुत्र श्री सुल्तान सिंह राजपुरोहित नि0 214 ज्वाला विहार तीसरा पुलिया चौपासनी रोड जोधपुर हाल शाखा प्रबंधक एसबीआई जैसलमेर ने रिपोर्ट पेश की दिनांक 28.09.12 को सायं रोकड कार्य पुर्ण कर स्ट्रांग रूम लेखापाल व रोकड अधिकारी द्वारा सभी ताले लगाकर बंद किया गया। दिनांक 01.10.12 को सुबह 9.45 बजे बैंक का चेस्ट खोलने पर पता पडा कि स्ट्रांग रूम मे रोकड केबीनेट के ताले टुटे हुए है। तथा उसमे से रोकड गायब है। फर्श पर एक गडडा करीब डे फीट रेडीयश का है व बैक के केश स्ट्रांग रूम मे किसी ने सुरंग बनाकर तीन केश केबीनेट मे रखी राशि चोरी कर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण स0 376 दिनांक 01.10.12 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण में माल मुल्जिम की सुरागरसी हेतु राम सिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक व सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर के सुपरविजन तथा वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी के नेतृत्व में कुल आठ टीमें बनाई गई जिसमें गौतम डोटासरा थानाधिकारी नाचना, हरजीराम थानाधिकारी मोहनग़, किशोरसिंह थानाधिकारी खुहड़ी व अन्य जिलों से विशेषज्ञ विक्रमसिंह सांदू उप निरीक्षक पुलिस पी.टी.एस. जोधपुर व श्री जगदीश विश्नोई उप निरीक्षक पुलिस जिला जालौर व स्थानीय पुलिस से चिमनाराम उ.नि.,जेठाराम उ.नि., दुर्गाराम उ.नि.,अम्बाराम सउनि, भगवानसिंह सउनि, प्रयागसिंह सउनि, शेराराम सउनि, नवलसिंह सउनि, देवीसिंह सउनि, हैड कानि, किशनाराम, रमेश कुमार, प्रेमशंकर,नरेश कुमार, कानि0 माधोसिंह, श्रवणकुमार, उगमसिंह, विक्रमसिंह, उगमाराम , गंगासिंह , बालेन्द्रसिंह , जोरावरसिंह , गंगासिंह, घनश्याम कानि0, कम्प्युटर ऑपरेटर मुकेश बीरा,मेवाराम कानि0 जिला बाड़मेर, श्रीमति जनककंवर, व वाहन चालक जगरूपराम, चनणाराम द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों पर कार्य करने वाले मजदूरों, रिको पत्थर फैक्ट्रीयों पर कार्य करने वाले मजदूरों, पत्थर कट्टरों से, पुराने नकबजनों, अन्य मजदूरों इत्यादि करीब 1000 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई उन सब की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई गई तथा अभ्यस्त एवं नामचीन चोरो व नकबजनो से भी गहनता से पुछताछ की गई तथा चोरी गये रूपयों रिजर्व बैंक से प्राप्त नये नोट होने से उन नोटों की सीरीज नम्बर प्राप्त कर समस्त थानाधिकारी राजस्थान व क्रेन्दीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, राज्य अपराध रेकॉर्ड ब्यूरो को अवगत कराया गया।

उक्त सभी प्रयासो एवं जिला पुलिस जैसलमेर की सतर्कतापूर्वक कार्यवाही तथा गहन पुछताछ एवं तलाशी अभियान से मुलजिम को पकडे जाने के डर से जैसलमेर छोड कर जाना पडा जिससे मुलजिम द्वारा चोरी किये गये पैसे का उपयोग करते हुए, हनुमानग पुलिस द्वारा स्थानिय पुलिस द्वारा चोरी किये गये नोटो की सीरिज के आधार पर उसके पास मिले चोरी की गई सीरिज के करिब 2 लाख रूपये सहित सुभाष को पकडा जाकर स्थानिय पुलिस को सुचना दी गई जिस पर स्थानिय पुलिस द्वारा हनुमानग पहॅूच कर आरोपी सुभाष स्थानिय पुलिस के अधिकारी शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी जैसलमेर, जगदीश उनि जिला जालोर तथा कानि0 माधोसिंह द्वारा गहन पुछताछ की जाकर प्रकरण में गिरफतार किया गया एवं हनुमानग में ही उक्त मुलजिम की निशानदेही से ही 2 लाख 91 हजार रूपये किराये शुदा मकान से बरामद किये गये एवं जैसलमेर लाकर गहन पुछताछ कर मुलजिम की निशानदेही से 82,57,225/ रूपये बरामद किये गये मुल्जिम से अग्रीम गहन अनुसंधान जारी हैं।

’’’ज्भ्म म्छक्’’’

॔॔बैंड,बाजा और बारात, सब जायेंगें साथसाथ॔॔


॔॔बैंड,बाजा और बारात, सब जायेंगें साथसाथ॔॔
जिला प्रशासन और उरमूल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा अन्तरार्ष्ट्रीय कन्या दिवस पर आयोजित जनजागरूकता रैली का शुभांरम्भ जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी और जिला पुलिस अधिक्षक श्रीमति ममता विश्नोई द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने कहा कि बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है, जिस पर भाषणबाजी करने के बजाय समाज के निचले तबके और पुरे जिले में इस कुप्रथा के रोकथाम का संदेश पहुॅचना चाहियें।

इसी दौरान जिला पुलिस अधिक्षक ने उरमूल के इस कदम की सराहना करते हुये, बताया कि इस तरह के कार्यकमों की समाज के लिये महत्वी आवश्यकता है।


रैली हनुमान चौराहें से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों गांधी चौक, गोपा चौक, गुलासतला रोड होते हुये किशनीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी में तबदील हुई।


बालिकापरिजन संगोष्ठी: किशनी देवी राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। इस संगोष्ठि का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीदेवाराम सुथार और जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूप सिंह राणावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुये एसीईओ श्रीदेवाराम सुथार ने बालिकाओं और परिजनों को संबोंधीत करते हुये कहा कि समाज में बालिकाओं के प्रति व्याप्त भेदभाव की कुरूतियों को सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के सामुहिक प्रयासों से ही मिटाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराणावत संगोष्ठी को संबोधित करते कहा कि सामाजिक बदलावों की शुरूआत अपने घरों से होती है।उन्होने उपस्थित परिजनों को संगोष्ठी में बालकबालिकाओं में व्याप्त भेदभाव को मिटानें हेतु इन संदेशों का प्रचार प्रसार अन्य लोगों तक पहुंचाने का आग्र्रह किया।

संगोष्ठी में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्रीहिम्मतसिंह कविया ने सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे बालिका समर्थ योजना की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिशक्षक श्रीशांतीलाल शर्मा ने बाल विवाह 2006 अधिनियम की जानकारी दी, बाल विवाह और कुपोषण एक दूसरे के पूरक विषय पर जानकारी देते हुये कहा कि बालिका के 18 साल से पहले विवाह करने उसे बच्चों का कुपोषण का शिकार बनने का खतरा बना रहता है। एनआरएचएम के जिला आईसी समन्वयक उमेश आचार्य ने कन्याभ्रुण हत्या की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाऐं बेटी बचाओं अभियान,बालिका सम्बल योजना के बारे में जानकारी दी।

संगोष्ठी के दौरान विद्यालय की बालिका सुश्रीमोनिका शर्मा ने कन्या अधिकारों पर कविता का पाठ किया। विद्यालय की शिक्षिका दरिया बारहठ ने अन्तर्रार्ष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं द्वारा स्थापित किये गये विभिन्न कीर्तिमानों पर चर्चा करते हुये इस दिवस की उपयोगिता की जानकारी दी।

उरमूल के जिला समन्व्यक अशोक शर्मा ने सबका आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बाल विवाह जैसी कुरितियों को रोकने हेतु सार्थक प्रयासों की जरूरत हैं। समाज में बालिकाओं के प्रति व्याप्त भेदभाव को केवल बालिका शिक्षा से ही मिटाया जा सकता है। इसमें बालिकाओं की अधिक से अधिक सहभागिता की आवश्यकता है।




पोस्टर विमोचन : संगोष्ठी के दौरान बाल विवाह विरोधी पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीदेवाराम सुथार,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीस्वरूप सिंह राणावत, श्रीहिम्मतसिंह कविया, शांतिलाल शर्मा, उमेश आचार्य, उरमूल प्रतिनिधी अशोक शर्मा, महिला सुरक्षा एवं केन्द्र प्रभारी ज्योत्सना व्यास ने किया।




कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र प्रभारी ने मंच का संचालन किया और केन्द्र द्वारा घरेलु हिंसा से पिडिताओं को दी जा रही विभिन्न सहायता और सलाह के बारे में बताया।

संगोष्ठी में विद्यालय प्रधानाध्यपिका श्रीमति सरोज गर्ग, उरमूल प्रतिनिधि पंकज केवलिया, सज्जन भाटी, भगवती तवंर जयराम, अनुप द्वारकाराम और सरोज ने अपने विचार व्यक्त किये।

फटाफट खबरे पुलिस विभाग की ...आज के अपराधिक मामले


अवैध शराब सहित एक  गिरफ्तार
बाड़मेर बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री शंकरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर महावीर उधान के पास मुलजिम उदयसिंह उर्फ शेरमल पुत्र राणमल माली निवासी गांधीपुरा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल व 35 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गाडी के कांच तोड़ की मारपीट 

बाड़मेर  जबल पुत्र सफी मुसलमान नि. करीमे का पार ने मुलजिम हाजी इसका पुत्र जुसब मुसलमान नि. खानीयानी वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना, गाड़ी का कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ के लिए प्रताड़ना 

बाड़मेर  श्रीमति छूटी पत्नि शकूरखां पुत्री नगूखान मुसलमान नि. नवातला ने मुलजिम शकूरखां पुत्र वसूखां मुसलमान नि. भाण्डू जाटी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
घर में घुस कर मारपीट 

बाड़मेर श्रीमति लीदेवी पत्नि हरदेव दास नि. पनघट रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मुकन्दर पुत्र रमजान खान मुसलमान नि. कोटवालो का वास बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
घर पर कब्ज़ा करने का प्रयास 

बाड़मेर शिवसिह पुत्र जेठूसिंह राजपूत नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम परागसिंह नि. रामसर वगेरा 50 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लाट में प्रवेश कर मुस्तगीस व मुस्तगीस की पत्नि के साथ मारपीट करना, पत्थर मारकर खिड़कीयो के कांच तोड़ना व फावड़े ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट के क्रोस मामले दर्ज 

बाड़मेर ओमप्रकाश पुत्र अणदाराम हरीजन नि. सरणु ने मुलजिम मदनलाल पुत्र रूपाराम भील नि. सरणु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह  मदनलाल पुत्र रूपाराम भील नि. सरणु ने मुलजिम सुरेश पुत्र अणदाराम हरीजन नि. सरणु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

ट्रक चालक की बीवी को भगा ले गया पुलिसवाला

जयपुर। गांधी नगर थाने पर इस्तागासे के जरिए दर्ज हुए मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाने और बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। मालवीय नगर निवासी मोहन सिंह के अनुसार कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात आमेर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी दिनेश के साथ हुई। इसके बाद बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। 
इसी दौरान पुलिसकर्मी ने ट्रक खरीदने की बात कहते हुए इस पर मोहन सिंह को काम करने के लिए कहा। मोहन उसके इस बात पर राजी भी हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी मोहन के घर पर नियमित रूप से आने-जाने लगा। उसके न होने पर भी वह घर आने लगा और पत्नी के साथ संपर्क बढ़ा लिया।
और एक दिन गायब हो गई पत्नी : मोहन ने बताया कि एक दिन वह घर लौटा तो पता चला कि पत्नी घर पर नहीं है, उसे तलाशा तो पता चला तो पत्नी तो गायब है ही नकदी जेवर भी सब गायब है। आस पड़ौस में पूछा तो पता चला कि उसकी पत्नी उसी पुलिसवाले के साथ कहीं चली गई है। पुलिस के अनुसार मोहन सिंह ने उक्त पुलसिकर्मी पर उसकी पत्नी से नाजायज संबंध बनाने व बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही घर से दो लाख के नकदी व जेवर गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई है।

चीन के मो यान को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार



स्टॉकहोम. चीनी लेखक मो यान 2012 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। मो यान चीन में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले और परंपारिक अर्थों में लिखने वाले साहित्यकारों में से हैं। स्वीडिश एकेडमी ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि मो यान को लोक कथाओं, इतिहास और समकालीन साहित्य को भ्रांतिजनक यथार्थवाद के साथ मिलाने की शैली के लिए नोबेल दिया जा रहा है।

 

चीन के उत्तर पश्चिमी गाओमी में पैदा हुए मो यान का असली नाम गुआन मोये है। मो यान लेखक का पेन नाम है, जिसका अर्थ होता है मौन रहना वाला। मो को फ्रांस काफ्का या जोसेफ हेलर का चीनी जवाब भी कहा जाता है। वह पहले चीनी नागरिक और दूसरे चीनी भाषा के लेखक है, जिन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है। उनके लेखन में 20वीं सदी के काले और बदतरीन चीनी समाज की छवि पेश होती है।

इससे पूर्व ग्लोबल टाइम्स के ओप-एड पेज में भी आशा जताई गई थी कि 2012 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार के लिए ब्रिटेन के लेडब्रोक्स, जापान के हारूकी मुराकामी और चीनी लेखक मो यान के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है। गौरतलब है कि इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार से चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के ऐलान साथ शुरू किया गया.

बिग बी की बर्थडे पार्टी, हजार मेहमानों में भी अमर सिंह का नाम नहीं




मुंबई. जया बच्‍चन की तरफ से दी गई अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन की पार्टी में नहीं बुलाए जाने से अमर सिंह नाराज हैं। अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर रिलायंस मीडिया वर्क्‍स के स्‍टूडियो में बुधवार को पार्टी दी गई थी। इस पार्टी में दक्षिण भारतीय सेलिब्रिटीज से लेकर नेता, आला अधिकारी और हिंदी सिनेमा के अधिकांश दिग्‍गज मौजूद थे। पार्टी में करीब एक हजार मेहमान बुलाए गए थे, लेकिन इनमें अमर सिंह नहीं थे।
भले ही दवाओं और बुलंद इरादों के दम पर ही सही, लेकिन गुरुवार को 70 साल के हुए अमिताभ बच्‍चन काम करने में युवाओं को भी मात देते हैं। जन्‍मदिन पर भी उन्‍होंने काम से पूरी तरह छुट्टी नहीं ली। बर्थडे पार्टी (जिसकी तस्‍वीरें आप आगे हर स्‍लाइड में देख सकते हैं) में भी वह 70 साल के युवा की तरह दिख रहे थे।
कामयाबी की चोटी पर बैठे अमिताभ वही शख्‍स हैं, जिन्‍होंने एक बार नाकाम होने पर पिता से पूछ लिया था कि मुझे पैदा ही क्‍यों किया? अमिताभ ने एक जन्‍मदिन ऐसा भी मनाया है जब इंदिरा गांधी बेटे राजीव गांधी को गोद में लेकर उनकी पार्टी में पहुंची थीं।
अमिताभ के जन्‍मदिन के बाद अब बॉलीवुड सैफ-करीना की शादी का इंतजार कर रहा है, जिसके लिए मुंबई में चार फाइव स्‍टार होटल और एक हेलीपैड बुक कर लिए गए हैं।

वाड्रा का दूसरा घोटाला आया सामने



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अब इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने भी हमला बोल दिया है। चौटाला ने आरोप लगाया है कि वाड्रा ने गुड़गांव से सटे मेवात में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सस्ती जमीन खरीदी और उसे भारी मुनाफे पर बेच दिया। बाद में जमीन मालिक कांग्रेस के टिकट पर विधायक बन गया।
Vadra's another land dealing under scanner in haryana 
चौटाला के अनुसार, वाड्रा ने 2009 में अपना प्रभाव दिखाकर गुड़गांव से सटे मेवात इलाके में 28 एकड़ जमीन मात्र 71 लाख रुपये में खरीदी और उसे दो साल बाद दो करोड़ 15 लाख रुपये में बेच दिया।

एक समाचार चैनल के अनुसार, गुड़गांव से सटा होने के कारण मेवात में जमीन की कीमत आसमान पर है लेकिन वाड्रा ने तीन साल पहले काफी कम कीमत पर जमीन खरीदी। यह जमीन छह अलग-अलग लोगों से करीब तीन लाख रुपये प्रति एकड़ के भाव से खरीदी गई। सबसे दिलचस्प है कि 2009 में हरियाणा सरकार ने इस इलाके में 16 लाख रुपये प्रति एकड़ स्टांप ड्यूटी तय की थी। यानि वाड्रा ने जो जमीन करीब तीन लाख रुपये प्रति एकड़ खरीदी, उस पर 16 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से स्टांप ड्यूटी अदा किया।

अब यह सौदा विपक्षी पार्टी इनेलो के गले नहीं उतर रहा है। इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने वाड्रा द्वारा सस्ती दर पर खरीदी और ज्यादा स्टांप ड्यूटी देकर लागत से कम में जमीन बेचने के इस गड़बड़झाले की जांच की मांग की है।

इनेलो के अध्यक्ष ने सवाल उठाया है कि सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से कम में यह जमीन कैसे खरीदी और बेची गई। कहीं ऐसा तो नहीं कि वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन को बाजार से कम दाम पर बेचा दिखाया गया। कहीं ऐसा तो नहीं की वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन को बाजार से कम दाम पर बेचा दिखाया गया।

कागजातों के मुताबिक, वाड्रा ने अपनी कंपनी रियल अर्थ एस्टेट्स प्राइवेट लि. के निदेशक के रूप में मेवात के फिरोजपुर जिरका के शकरपुरी में रूबी तबस्सुम से 7 लाख में 2 एकड़, आनंद फुड इंडिया से करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन 20 लाख रुपये में, मेमूना और सुभाष चंद्र से 2-2 एकड़ जमीन 7-7 लाख रुपये में और फिरदौस बेगम से सवा 11 एकड़ जमीन 24 लाख रुपये में खरीदी।

दो साल बाद नवंबर 2011 में वाड्रा ने यही जमीन दिल्ली की साउथ एक्स इलाके की कंपनी हिंद इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को 7 लाख 68 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर 2,15,01,562 रुपये में बेची।

चौटाला के अनुसार, वाड्रा ने करीब 28 में से 17 एकड़ जमीन कांग्रेस के नूंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के परिवार से खरीदी है। चौटाला ने आरोप लगाया है कि इस जमीन के बदले आफताब को कांग्रेस का टिकट दिया गया। यही नहीं विधायक के परिवार की बाकी बची जमीन को शहरी विकास योजना में शामिल कर लिया गया जिसकी वजह जमीन की कीमत कई गुणा बढ़ गई। फिरोजपुर जिरका से इनेलो के विधायक नसीम अहमद के मुताबिक हुड्डा सरकार ने वाड्रा को काफी फायदा पहुंचाया है।