अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री शंकरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर महावीर उधान के पास मुलजिम उदयसिंह उर्फ शेरमल पुत्र राणमल माली निवासी गांधीपुरा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल व 35 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गाडी के कांच तोड़ की मारपीट
बाड़मेर जबल पुत्र सफी मुसलमान नि. करीमे का पार ने मुलजिम हाजी इसका पुत्र जुसब मुसलमान नि. खानीयानी वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना, गाड़ी का कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ के लिए प्रताड़ना
बाड़मेर श्रीमति छूटी पत्नि शकूरखां पुत्री नगूखान मुसलमान नि. नवातला ने मुलजिम शकूरखां पुत्र वसूखां मुसलमान नि. भाण्डू जाटी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
घर में घुस कर मारपीट
बाड़मेर श्रीमति लीदेवी पत्नि हरदेव दास नि. पनघट रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मुकन्दर पुत्र रमजान खान मुसलमान नि. कोटवालो का वास बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
घर पर कब्ज़ा करने का प्रयास
बाड़मेर शिवसिह पुत्र जेठूसिंह राजपूत नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम परागसिंह नि. रामसर वगेरा 50 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लाट में प्रवेश कर मुस्तगीस व मुस्तगीस की पत्नि के साथ मारपीट करना, पत्थर मारकर खिड़कीयो के कांच तोड़ना व फावड़े ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट के क्रोस मामले दर्ज
बाड़मेर ओमप्रकाश पुत्र अणदाराम हरीजन नि. सरणु ने मुलजिम मदनलाल पुत्र रूपाराम भील नि. सरणु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह मदनलाल पुत्र रूपाराम भील नि. सरणु ने मुलजिम सुरेश पुत्र अणदाराम हरीजन नि. सरणु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें