सोमवार, 10 सितंबर 2012

एमपी में 17 दिनों बाद टूटा पानी में 'सत्याग्रह


एमपी में 17 दिनों बाद टूटा पानी में 'सत्याग्रह'
नई दिल्‍ली। मध्‍य प्रदेश के घोघल गांव (खंडवा जिला) में 17 दिनों से पानी के अंदर रह कर विरोध प्रदर्शन (जल सत्‍याग्रह) कर रहे 51 आंदोलनकारियों के आगे आखिरकार राज्‍य सरकार झुक गई। सोमवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आंदोलनकारियों की सभी मांगें मांग ली गई हैं। इसके बाद जल सत्‍याग्रहियों ने अपना आंदोलन खत्‍म कर लिया और वे पानी से बाहर निकल गए।
इससे पहले शिवराज सरकार ने लगातार कड़ा रुख अपना रखा था। लेकिन इस बारे में केंद्र सरकार के भी सक्रिय होने, आंदोलनकारियों का जनसमर्थन लगातार बढ़ने और उनके जल सत्‍याग्रह पर अडिग रहने के फैसले के बाद राज्‍य सरकार को झुकना पड़ा।

सोनिया ने जीती कैंसर से जंग, 12 को आएंगी अमेरिका से वापस

सोनिया ने जीती कैंसर से जंग, 12 को आएंगी अमेरिका से वापस

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का कैंसर पूरी तरह ठीक हो गया है। इस महीने की शुरुआत में अचानक अमेरिका गईं सोनिया के बारे में कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि वह रूटीन चेकअप के लिए अमेरिका गई हैं। सोनिया गांधी का अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के स्लोअन-केट्टेरिंग कैंसर केंद्र में इलाज हुआ था। यह अस्‍पताल कैंसर के इलाज के लिए मशहूर है। अस्‍पताल के एक सूत्र ने बताया कि सोनिया गांधी ने कैंसर पर विजय पा ली है। उम्‍मीद की जा रही है कि वह 12 सितंबर तक स्‍वदेश लौट आएंगी।

पड़ोसी ने बनाई सेक्स सीडी, फिर शुरू हुआ हैवानियत का दौर

 

जयपुर। न्यू सांगानेर रोड पर एक कॉलोनी में महिला को घर में अकेला पाकर पड़ोसी दुकानदार ने न केवल बलात्कार किया बल्कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए आपत्तिजनक सीडी बनाकर धमकाने लगा। करीब सात माह तक चले सिलसिले के बाद आखिरकार पीडि़ता ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ श्याम नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता का आरोप है कि करीब सात माह पहले उसके पति व बेटा घर से बाहर गए थे। वह मकान में साफ सफाई कर रही थी। तभी पड़ोसी दुकानदार उनके मकान में घुस गया। उसने पीडि़ता को सीढिय़ों में पकड़ लिया। फिर उसे चाकू दिखाकर धमकाते हुए कमरे में ले गया। इसके बाद बाथरूम में लेकर जाकर दुष्कर्म किया।

घटना के बाद दुकानदार ने पीडि़ता को बताया कि उसकी आपत्तिजनक सीडी बना ली है। इसके बाद जब वह मकान में अकेली होती। मौका पाकर आरोपी उससे जबरन बलात्कार करता। साथ ही वो लगातार उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था। आखिरकार महिला ने श्याम नगर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

राजस्थान साठ आर ऐ एस अधिकारी इधर उधर

राजस्थान साठ आर ऐ एस अधिकारी इधर उधर




बाड़मेर राज्य सरकार ने लम्बे समय से प्रतीक्षित राज्य प्रशासनिक अधिकारियो के आज देर तबादले कर दिओये ,कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर साठ आर ऐ एस अधिकारियो को इधर उधर ,किया हें .अधिक जानकारी के निचे दिए लिंक पर देखे

जैसलमेर कचहरी परिसर से आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जैसलमेर कचहरी परिसर से आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राज्य स्तरीयसम्मान समारोह के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

जैसलमेर, 10 सितम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर 2012 को राज्य/जिला/तहसील/ब्लॉक स्तर पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा ।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह को राज्य स्तर पर भी प्रभावी रूप से मनाया जा रहा है । इस राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला,साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा ।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जैसलमेर जिले के वृद्ध कल्याण, सांस्कृतिक,कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के नाम एवं बायोडाटा उनके द्वारा किये गये कार्यों का पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव जैसलमेर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, कार्यालय में पन्द्रह सितम्बर तक प्रस्तुत किए जाने चाहिएं, ताकि उक्त प्रस्ताव विभाग की अभिशंषा सहित राज्य स्तर पर भिजवाया जा सके।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु विभाग के दूरभाष संख्या 02992-252517 एवं मोबाईल नम्बर 9414391308 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

----000---

मलेरिया नियंत्रण के लिए अभी से ही विशेष प्रयास करें - जिला कलक्टर

मोहनगढ़ में जी.एस.एस. का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश

जैसलमेर, 10 सितम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मलेरिया नियंत्रण के लिए अभी से ही ठोस एवं कारगर प्रयास करें ताकि मलेरिया जैसी बीमारी पर समय रहते रोकथाम की जा सकें।

जिला कलक्टर त्यागी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं सम-सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद जैन्थ के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए कीटनाशक दवाई का स्प्रे सही ढंग से करें वहीं जहां पर भी बरसाती पानी गंदा है उसमें क्रूड ऑयल डालने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण की चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे नसबंदी कैसेज करवाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने कैम्प में अधिकारियों को उपस्थित रहने के भी निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जैसलमेर शहर में बी.पी.टैंक से गड़सीसर चौराहा तक जो पाईप लाईन बार-बार लिकेज हो रही हैं उसकी जगह नई पाईप लाईन लगाने के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृत कराएँ।

उन्होंने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही जिन नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन लेने हैं उसकी डिमाण्ड राशि शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वे डिमाण्ड राशि जमा करवाने के बाद सितम्बर माह तक के अंत तक सभी सात नलकूपों का विद्युतीकरण करें। जिला कलक्टर ने ब्लॉक शिक्षाधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से 65 विद्यालयों की जांच करें जिसमें पेयजल हार्वेस्टिंग के टांके बनने थे।

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जालूवाला जी.एस.एस.निर्माण के लिए राशि विद्युत विभाग को उपलब्ध कराऍं। उन्हाेंने अधिशाषी अभियंता आरयुआईडीपी को निर्देश दिये कि मोहनगढ़ नहर से जैसलमेर शहर के लिए आ रही पेयजल पाईप लाईन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण कराएँ।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें एवं जहां पर भी बरसाती पानी संग्रहित हुआ है उसकी समय पर निकासी करें। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

--000--

जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता

समिति की बैठक 28 सितम्बर को


जैसलमेर, 10 सितम्बर/ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि आमजन भी इसमें अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकता है। अपने अभाव -अभियोग के निराकरण के लिए कोई भी नागरिक यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष ,जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के नाम सम्बोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

--000--

मंगलवार व बुधवार को तीन स्थलों पर नसबंदी शिविर

जैसलमेर, 10 सितम्बर/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाबूर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में नशबंदी शिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लौहारकी में नसबंदी शिविर लगेगा।

--000--

जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को

जैसलमेर, 10 सितम्बर/ जिले में प्रारंभिक शिक्षा के भवन रहित विद्यालयों के लिए उचित भूमि का चयन कर आवंटन करने एवं आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार, 11 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

बल के जवान को पत्नी ने चाकू मारा

बल के जवान को पत्नी ने चाकू मारा

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित सीमा सुरक्षा बल हेड क्वार्टर निवासी बल के जवान को उसकी पत्नी ने चाकू मार कट घायल कर दिया ,इस आशय का मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया ,रिपोर्ट के अनुसार जवान अमरेश कुमार और उसकी पत्नी के बीच किसी घरेलु मामले को लेकर अनबन थी ,किसी बात को लेकर रवीवार शाम को बोलचाल हो गई इसी दौरान उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया ,जवान का उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा हें अमरेश ब्राहम्मण हाल उ.नि. 81 बटालियन बीएसएफ बाड़मेर ने मुलजिमा श्रीमति मीना पत्नि अमरेशकुमार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमा द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमा के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस डायरी बाड़मेर ...आज के समाचार

पुलिस डायरी बाड़मेर ...आज के समाचार 

ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत ध्वनि उपकरण जब्त

बाड़मेर ज्येष्टदान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा राजकीय स्कुल के पास ट्रक चालक खींमसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत नि. चाबा शेरग़ द्वारा ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 6235 में लगा टेपरिकार्डर से गाड़ी के उपर लाउड स्पीकर लगाकर तेज आवाज से बजाकर स्कुल में पॄने वाले बच्चो की पॄाई में व्यवधान उत्पन करते पाये जाने पर दस्तयाब कर टेप व लाउड स्पीकर जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



मारपीट के मामले दर्ज 

बाड़मेर मेगवाल जाति की औरत ने मुलजिम हाला जाति गुरू नि. उतरबा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर छेड़छाड़ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर  भोमाराम पुत्र गुमनाराम जाट नि. राजाणियों की ़ाणी नौसर ने मुलजिम मगाराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. नौसर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बिना लाईसेन्स नवीनीकरण के टोपीदार बन्दुक रखने पर दो गिरफ्तार



बिना लाईसेन्स नवीनीकरण के टोपीदार बन्दुक रखने पर दो  गिरफ्तार

बाड़मेर  राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध आम्र्स की धरपकड़ के लिए  दिये गये निर्देशानुसार श्री रेंवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली ने कार्यवाही करते हुए गांव रोड़वा खुर्द में बुद्वाराम पुत्र भगाराम भील नि. रोड़वा खुर्द को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स नवीनीकरण कराये एक टोपीदार बन्दुक बरामद की गई। इसी तरह श्री जोगाराम हैड कानि. थाना मण्डली मय जाब्ता द्वारा गांव रोड़वा खुर्द में पुरखाराम पुत्र चान्दाराम भील नि. रोड़वा खुर्द को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स नवीनीकरण कराये एक टोपीदार बन्दुक बरामद की गई। दोनो मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।

आबकारी अधिनियम के नौ प्रकरण में अवेध शराब सहित नौ गिरफ्तार


आबकारी अधिनियम के  नौ  प्रकरण में अवेध शराब सहित नौ  गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पलिस थाना कल्याणपुर, पचपदरा, चौहटन, रामसर, सिणधरी, बालोतरा व थाना कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए अवेध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। श्री ज्येष्टदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा मोजा तिरसीगड़ी में मुलजिम नरसिंगाराम पुत्र कालुराम भील नि. तिरसीगड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 56 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 नरपतसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुंगड़ा रोड़ बस स्टेण्ड पर मुलजिम चम्पालाल पुत्र रणछोड़ाराम भील नि. मुंगड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 41 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा आलमसर में मुलजिम अयुबखां पुत्र पांधीखां मुसलमान नि. आलमसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम अमरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा गांव हाथमा में मुलजिम प्रतापसिंह पुत्र कुशलसिंह राजपूत नि. इन्द्रोई को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 84 पव्वे अंग्रेजी शराब व गांव सिटारी में मुलजिम जुंझाराम पुत्र बांकाराम मेगवाल नि. खेजड़ीयाला के कब्जा से 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सांजटा में मुलजिम नरसाराम पुत्र हरचन्दराम प्रजापत नि. सांजटा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 25 पव्वे अंग्रेजी व 31 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा जटीयो का वास बाड़मेर में मुलजिम जितेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह राणा राजपूत नि. जटियो का नया वास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 लूणाराम हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में मुलजिम संजय पुत्र घेवरचंद कलाल नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा जटीयो का वास बाड़मेर में मुलजिम जितेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह राणा राजपूत नि. जटियो का नया वास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि वर्षा के मौसम के मद्दे नजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किए जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शहर के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होने वर्षा के मौसम के मद्दे नजर अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यो के प्रति पूर्ण सतर्क रहने तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा। उन्होने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की समीक्षा की तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने कृषि, पशुपालन, रसद, नरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, आदि की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम तथा जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम के बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा उनका निर्धारित अवधि में निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनिता सिंह, नगर परिषद के आयुक्त बी.एल. सोनी, अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 10 सितम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 201213 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अगस्त तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को अगस्त माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

0-

मेगा लोक अदालत का आयोजन 15 तक

बाडमेर, 10 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में भूमि विवाद से संबंधित विचाराधीन चल रहे राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की आम सहमति से निस्तारण करने हेतु 15 सितम्बर तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनितासिंह ने बताया कि सभी संबंधित पक्षकार जो अपने विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाना चाहते है वे सभी पक्षकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में 11 से 15 सितम्बर तक उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

2-

मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु

प्रस्ताव एवं तकमीना भिजवाने के निर्देश


बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में स्थित राजकीय विद्यालयों, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुविघाओं के विकास तथा उपलब्ध संसाधनों की मरम्मत एवं रख रखाव के संबंध में निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा गोद लिए जाने बाबत कार्य योजना तथा प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी कराते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की स्वतन्त्र संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, दानदाताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय को गोद लेने के प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकार करने की योजना तैयार की गई है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत रख रखाव, मरम्मत आदि का कार्य संबंधित संस्था द्वारा किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्राथमिक को योजनान्तर्गत प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा विद्यालयों का सर्वे करवाकर प्राथमिकता एवं आवश्यकता के अनुरूप करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव तथा तकमीना तैयार कर शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा उपकरणों तथा विद्यालयों में शौचालयों पर पानी की टंकी लगवाने, उपलब्ध सुविधाओं के रख रखाव एवं मरम्मत, फर्नीचर तथा क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की मरम्मत के कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनिल सूद, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के निदेशक कमल कान्त, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पवित्र शर्मा सहित कैयर्न, टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

विभागों में उपस्थिति की जांच

पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित


बाड़मेर, 10 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी विशनाराम चौधरी द्वारा सोमवार को किए गए निरीक्षण के दौरान रामावि खीपसर में अध्यापक राजूराम अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पीएचईडी शहर (बायतु) में फीटर इन्द्रसिंह व पम्प ड्राईवर हरदानराम, रामावि शहर में अध्यापक आईदानराम, आंगनवाडी केन्द्र सवाउ पदमसिंह में कार्यकर्ता श्रीमती कमला व सहायिका श्रीमती मूली देवी, पशुचिकित्सालय सवाउ पदमसिंह में पशुधन सहायक मालाराम, राप्रावि मेगवालों की ाणी सवाउ मूलराज में अध्यापक प्रमोद कुमार, आंगनवाडी केन्द्र हदानियों की ाणी ग्राम पंचायत हीरा की ाणी में कार्यकर्ता श्रीमती वन्दना, सहायिका श्रीमती कमला व आशा सहयोगिनी श्रीमती राधा, राउमावि हीरा की ाणी में पुस्तकालयाध्यक्ष रमेशचन्द्र सोनी व च.श्रे.कर्म. केशाराम, आंगनवाडी केन्द्र हीरा की ाणी में कार्यकर्ता श्रीमती मिरगा देवी तथा पशु चिकित्सालय हीरा की ाणी में पशुधन सहायक हुकमाराम अनुपस्थित पाए गए।

0-

ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य भवन बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष

गफूर अहमद 15 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे


बाडमेर, 10 सितम्बर। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष 15 सितम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद 11 सितम्बर को चौहटन पंचायत समिति का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे 12 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बामणोर, 12.00 बजे रडका (पंचायत समिति चितलवाना ) में वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में शरीक होंगे। वे 13 सितम्बर को बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे चौहटन आएगें तथा बालिका शिक्षा कार्यशाला में शरीक होंगे। वे 14 सितम्बर को आरक्षित कार्यक्रम के बाद 15 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे बुरहान का तला से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

प्रथम किश्त की राशि खाते में जमा कराने के

बावजूद निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कराने पर प्रकरण दर्ज

बाडमेर, 10 सितम्बर। प्रथम किश्त की राशि जमा होने के बावजूद मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास तथा इन्दिरा आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कराने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराये गये है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति के गोपडी निवासी तुलसाराम पुत्र मालाराम जाट द्वारा इन्दिरा आवास के निर्माण की प्रथम किश्त की राशि खाते में जमा होने के बावजूद आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराने पर पुलिस थाना पचपदरा में प्रकरण दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार चौहटन पंचायत समिति के सिहानिया निवासी श्रीमती नेनू पत्नी मनु द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास के निर्माण की प्रथम किश्त की राशि खाते में जमा होने के बावजूद आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराने पर पुलिस थाना सेडवा में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।

0-

यातायात व्यवस्था बेहतरीन बनाये रखने के निर्देश


अवेध शराब बरामद, एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त किशोरसिंह उनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर इतला पर सरहद विजयनगर से भैरूसिंह पुत्र हरलालिंसह राणा राजपुत नि0 विजयनगर के कब्जा से 05 लीटर हथकडी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया। जॉच पुरूषोतम सउनि को सोपी गई।


यातायात व्यवस्था बेहतरीन बनाये रखने के निर्देश
जैसलमेर हाल के दिनों में शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रों में ब रही दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारीयों को अपनेअपने क्षैत्रों में यातायात व्यवस्था सृदृ बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अपनेअपने क्षैत्रों में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देशो के तहत सोमवार को प्रभारी यातायात शाखा लालाराम उनि मय सउनि अर्जूनसिंह, हैड कानि0 निश्चल केवलिया, कानि0 रतनसिंह, प्र्रेमसिंह द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न स्थानो पर ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ 11 मोटर वाहन एक्ट एवं 04 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर चालान काटे गये।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी । --

तरक्की के तराने सुनाने लगा है बाड़मेर





तरक्की के तराने सुनाने लगा है बाड़मेर

सरहद की फिजाओं में घुला विकास का संगीत



- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

बाड़मेर  राजस्थान का मरुस्थलीय पश्चिमी सीमान्त जिला बाड़मेर विकास के सोपानों को तय करता हुआ अब तरक्की के तराने सुनाने लगा है। एक जमाने में बुनियादी सेवाओं व संसाधनों के पिछड़ेपन के साथ ही रेगिस्तान की समस्याओं के पर्याय रहे बाड़मेर में हाल के वर्षो में हुए बहुआयामी विकास की बदौलत अब हालात बदले हुए हैं।

विकास के ऎतिहासिक मंजर का दिग्दर्शन कराने वाले बाड़मेर में आधारभूत लोक सुविधाओं के साथ ही विकास के आधुनिक सरोकारों से साक्षात करा रहा बाड़मेर अब प्रदेश ही नहीं देश-दुनिया में अपनी अनूठी पहचान कायम कर चुका है।

हो रही कायापलट है

केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजना ने इस पूरे थार अंचल की काया ही पलट दी है। बाड़मेर अब करवट ले चुका है जहाँ हर क्षेत्र में सुनहरे विकास के कई-कई प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। आज का बाड़मेर वह बाड़मेर है जो विकास का संगीत सुनाते हुए नहीं थकता।

प्रदेश सरकार ने यहाँ की समस्याओं के निराकरण के साथ ही आम जनता की जरूरतों को भाँपते हुए जिन प्राथमिकताओं के साथ विकास के स्वप्नाें को साकार किया है, उनकी वजह से बाड़मेर का स्वरूप निखरा-निखरा नज़र आने लगा है।


आम जन की सरकार ने दिया खूब विकास

आम जन की सरकार के रूप में संकल्पों को मूर्त रूप देने की यह ठोस पहल ही है जो बाड़मेर के विकास की रफ्तार को प्रबल वेग दे रही है। बाड़मेर शहर हो या ग्राम्यांचल। हर कहीं विकास का मंजर दिखाने में सरकार के अनथक प्रयासों का परिणाम सामने आ रहा है।

मुख्यमंत्री की गहरी दिलचस्पी है थार में

बाड़मेर के विकास से जुड़े कई शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हाथों गत माह हो चुके हैं। इसके बाद इनसे जुड़ी गतिविधियों को सम्बल प्राप्त हुआ है। बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना इस दिशा में ऎतिहासिक है जिसका लोकार्पण हाल ही राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के हाथों हुआ है।

ओवरब्रिज और बस स्टैण्ड अहम् सुविधा

विवेकानन्द सर्किल के पास ओवर ब्रिज बनने के कारण रेल्वे क्रॉसिंग बन्द हो जाने से बसों का आवागमन प्रभावित होगा। ऎसे में लोगों की सुविधा के लिये शहीद सर्किल के पास नया बस स्टैण्ड बनाने का काम हाथ में लिया गया। यह बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से लगभग ढाई किमी दूर मुख्य सड़क मार्ग पर और जिला चिकित्सालय एवं वर्तमान बस स्टैंड से मात्र 1.8 किमी दूर है। इससे बार-बार रेलवे फाटक बन्द होने से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी एवं बसों का संचालन सुगमतापूर्वक हो सकेगा।

अत्याधुनिक स्वरूप दर्शाएगा

इस बस स्टेंड के लिए कृषि उपज मंडी समिति की 3.13 बीघा जमीन को मिलाकर कुल6.13 बीघा भूमि की मंजूरी दी गई है। बस स्टेंड निर्माण का तकमीना 6 करोड रुपये का है। इसके लिए 444 लाख रुपये की तकनीकी एवं प्रशासनिक मंजूरी है। इस बस स्टेंड के भूतल पर प्रवेश दीर्घा में 4 टिकट काउन्टर, चौड़ा प्लेटफार्म, क्लॉक रूम, ऑफिस, बुक स्टाल, रेस्टोरेन्ट आदि की सुविधा रहेगी। इसके अलावा महिला-पुरुषों के लिये जन सुविधाओं का भी प्रावधान है।

प्रवेश दीर्घा के दूसरी तरफ 10 कमरों का होटल बनेगा। प्लेटफार्म के पीछे 10 बसों के प्लेट फार्म की व्यवस्था की गई ताकि अलग-अलग मार्गो पर चलने वाली बसें खड़ी हो सकें। साथ ही बसों की इस पार्किग के पीछे 11 बसों की पार्किंग का प्रावधान किया गया है। इस बस स्टेंड के दूसरे तल में प्रवेश दीर्घा के बांयी तरफ 10 कमरों का होटल मय लॉबी, जीने लिफ्ट साथ ही 6 बाई 6मीटर के 11 कार्यालय कक्ष बनेंगे।

बस स्टेंड पर बनने वाली दुकानों, कियोस्क एवं बैंक के साथ बजट होटल को लाईसेन्स पर एक न्यूनतम मासिक किराया तय करके लाईसेन्सधारियों से नॉन रिफण्डेबल निर्माण लागत के साथ प्रस्ताव लिये जायेंगे। बस स्टेंड का निर्माण दो चरणों में करवाया जायेगा। निर्माण पर होने वाला व्यय नगर परिषद द्वारा वहन किया जायेगा।

म्यूजिकल फाउंटेन दे रहा सुकून

राजीव गांधी क्रीड़ा संकुल में जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद बाड़मेर द्वारा आदर्श स्टेडियम में 5 वर्ष के रख-रखाव खर्च सहित 57.63 लाख रुपये लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है। इसमें राजवेस्ट पॉवर प्रोजेक्ट ने 30 लाख रूपये का सहयोग किया है। इस फाउंटेन में पुराने मशहूर एवं देश भक्ति गीतों से आम नागरिकों का मनोरंजन हो सकेगा। इसमें थार के संगीत का भी समावेश हो जाए तो सोने में सुहागा हो सकता है।

मैरिज गार्डन सजाएगा दांपत्य के रंग

बाडमेर शहर में मैरिज गार्डन की कमी को दूर करने के लिये जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा आदर्श स्टेडियम में 105 लाख रुपये से दो मैरिज गार्डन बनवाये जा रहे हैं। करीब 16हजार 281 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के मैरिज गार्डन-ए में 3375 वर्गमीटर का एक हॉल और आठ कमरों के साथ टायलेट ब्लॉक बनेगा। इसी तरह मैरिज गार्डन-बी 5225 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होगा।

सड़क सुविधाओं से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

स्टेडियम में 1.30 करोड़ रुपये लागत से जोगिंग ग्राउड एवं पाथ-वे का निर्माण करवाया गया है। इससे आम नागरिकों को घूमने एवं व्यायाम की सुविधा मिल सकेगी।

आरयूआईडीपी के तहत नेशनल हाईवे-15 से पुराने परिवहन कार्यालय से उत्तरलाई तक7.30 करोड़ रुपये लागत से 7.70 किलोमीटर बड़ी सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। इस सम्पर्क सड़क के बनने से नेशनल हाईवे-112 से नेशनल हाईवे -15 की तरफ जैसलमेर आने-जाने वाले वाहनों का यातायात सुचारू होगा। पन्द्रह महीने में यह काम पूरा होने के साथ ही बाड़मेर शहर के लिये मील का पत्थर साबित होगा। बाड़मेर में 29 करोड़ रुपये लागत से पहले आरओबी का काम अगले माह हो जायेगा। जबकि आरयूआईडीपी के तहत ही सर्किट हाउस के पास 18.55 करोड़ रुपये लागत से दो लेन चौड़ाई में 730 मीटर लम्बे आरओबी निर्माण का काम करवाया जा रहा है।

शहर में सर्किट हाउस से विवेकानन्द सर्किल तक 3.12 करोड़ रुपये लागत से 2.5किलोमीटर में फोरलेनिंग का काम पूरा हो गया है। इसी तरह आरयूआईडीपी के तहत बाड़मेर शहरी पेयजल योजना के 82 किलोमीटर में पाईप लाईन का कार्य पूर्ण हो चुका है।

योजनाओं ने पाया सुनहरा आकार

बाड़मेर में महात्मा गांधी नरेगा में 1155.32 करोड़ रुपये खर्च कर अब तक 56,299 कार्य करवाये गये हैं। इंदिरा आवास योजना के तहत 194.47 करोड़ रुपये लागत से बीपीएल परिवारों के37 हजार 667 आवासों का निर्माण किया गया।

सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) तहत 92.45 करोड़ रुपये लागत से 898 कार्य पूर्ण करवाये जा चुके हैं। इसी तरह मरु विकास कार्यक्रम के तहत 41.76 करोड़ रुपये के 185 कार्य, मरु प्रसार रोक परियोजना के तहत 31.26 करोड़ रुपये लागत के टीबा स्थिरीकरण एवं वृक्षारोपण के 124कार्य करवाये गये।

सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 27.97 करोड़ रुपये लागत से 1 हजार727 सामुदायिक उपयोग की परिसम्पत्तियों और स्वविवेक योजना में करीब 51 लाख रुपये लागत से32 परिसंपत्तियों का निर्माण किया गया। बाड़मेर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रेरणा योजना के तहत 125 बीपीएल परिवारों को लाभान्वित कर देश में प्रथम रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान के मुताबिक इसी प्रकार की कई परियोजनाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन ने बाड़मेर जिले को प्रदेश और देश के विकास मानचित्र पर मजबूती से उभारा है। विकास की यही गति बरकरार रही तो आने वाले समय में यह जिला विकसित जिलों की बराबरी पर आ जाएगा।

रविवार, 9 सितंबर 2012

महिपाल सिंह मकराना श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

महिपाल सिंह मकराना श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

जयपुर।श्री राजपूत करणी सेना की नई कार्यकारिणी की घोषणा आज जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में की गयी । प्रेस क्लब में आज सेना के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ जिसमे वक्ताओ ने एकजुट होकर समाज को आगे लाने की बात कही।श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने महिपाल सिंह मकराना को करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया।कालवी ने बताया की आगामी नवरात्रों में अन्य पदों के पदाधिकरियो की घोषणा की जाएगी । मकराना ने अपने पद की गरिमा और सब को साथ ले कर चलने की बात कही।इस दोरान प्रदेश भर से करणी सेना के अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए । जिनमे प्रधान संरक्षक प्रेम सिंह सांजू, शेखावाटी प्रभारी जितेन्द्र सिंह कारंगा, जयपुर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला, राजपूत नेता दुर्ग सिंह खिवसर, सुखदेव सिंह गोगामेडी,गिरिराज सिंह मंडावरा, महावीर सिंह बारवा, शक्ति सिंह बांदीकुई, उम्मीद सिंह करीरी सहित सैंकड़ो करणी सैनिक शामिल हुए ।

शरण की आस लिए जोधपुर पहुंचे पाकिस्तानी हिंदू

शरण की आस लिए जोधपुर पहुंचे पाकिस्तानी हिंदू
नारायण बारेठ
साभार जयपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए.....


ये सभी लोग तीर्थ यात्रा वीजा पर भारत पहुंचे हैं.
पाकिस्तानी हिंदुओं का एक बड़ा जत्था भारत में शरण की उम्मीद लिए जोधपुर पहुंचा है. इसमें लगभग 170 लोग शामिल हैं.


ये सभी पाकिस्तानी के दक्षिणी प्रांत सिंध से आए हैं और आदिवासी भील समुदाय से है. इस दल के एक सदस्य ने बीबीसी से कहा, “चाहे जान लेलो, मगर वापस जाने के लिए न कहो.”

भारत
इन हिंदुओं के लिए आवाज उठा रहे सीमान्त लोक संगठन ने भारत से इन हिंदुओं को फौरन शरणार्थी का दर्जा देने की मांग की है.

ये हिंदू ऐसे समय में भारत पहुंचे है जब भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्ण पाकिस्तान के दौरे पर हैं और पाकिस्तान इन खबरों को गलत बताता रहा है कि उसके यहां से हिंदू पलायन कर भारत में पनाह ले रहे हैं.

'ऐसे मुल्क में कैसे रहें'

"वहां जीवन बड़ा दुश्वार था. अभी चंद दिन पहले मेरे पिता का निधन हुआ तो दाह संस्कार के लिए दो गज जमीन भी ना मिली."
एक पाकिस्तानी हिंदू

ये सभी हिंदू उस थार एक्सप्रेस से आए हैं जो हर हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच चलती है.

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त भावुक मंजर था, जब इन हिंदुओं की अगवानी करने उनके चंद रिश्तेदार और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

इनमें से कुछ ने संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढा से अपना दर्द साझा किया तो आंखें नम हो गईं.

इस दल में तीस से ज्यादा महिलाएं और अस्सी से ज्यादा बच्चे है. ये सभी धार्मिक यात्रा के वीसा पर आए हैं.

दल के प्रुमख गणेश (बदला हुआ नाम) ने बीबीसी से फोन पर कहा, “वहां जीवन बड़ा दुश्वार था. अभी चंद दिन पहले मेरे पिता का निधन हुआ तो दाह संस्कार के लिए दो गज जमीन भी ना मिली. हम पार्थिव शरीर लिए यहां वहां भटकते रहे मगर हर जगह कहा गया इसके लिए जगह नहीं है. फिर बताएं ऐसे मुल्क में कैसे रह सकते है.

गणेश ने कहा उनकी बहन-बेटियां बाहर नही निकल सकती थी. कदम कदम पर पक्षपात था. इसलिए उनके पास भारत आने के आलावा कोई चारा नहीं बचा था.

भविष्य की चिंता

"हम इनके लिए नागरिकता के अभियान चला रहे है.जरूरत पड़ी तो आन्दोलन भी करेंगे. पर अभी हम चाहते है भारत इन हिंदू अल्पसंख्यकों को शरणार्थी का दर्जा दे."
हिंदू सिंह सोढ़ा, सीमान्त लोक संगठन

वो कहते हैं, “हम सिर्फ ये कपड़ने पहन कर आए हैं. हमारे पास कुछ भी नहीं है. हम ये भी नहीं जानते कल कैसे पेट भरेंगे.”

इन हिन्दुओं का प्रतिनिधिव कर रहे हिंदू सिंह सोढा कहते है कि राजस्थान में लगभग सात हजार ऐसे पाकिस्तानी हिंदू है जो भारत की नागरिकता के लिए गुहार लगा रहे है.

उनके मुताबिक, “हम इनके लिए नागरिकता के अभियान चला रहे है. जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे. पर अभी हम चाहते है भारत इन हिंदू अल्पसंख्यकों को शरणार्थी का दर्जा दे.”

भारत ने पिछली बार 2005 में तेरह हजार पाकिस्तानी हिंदुओं को नागरिकता दी थी. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन जारी है. इनमें से हर चेहरे पर अतीत की बीती घटनाओ का दर्द है तो भविष्य के लिए चिंता की रेखाएं भी दिखती हैं.

राजस्थानी भाषा प्रेमियों ने मनाया काला दिवस


राजस्थानी भाषा प्रेमियों ने मनाया काला  दिवस 

आरटेट परीक्षार्थियों को बाँधी काली पट्टिया .

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की पुरजोर मांग

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा प्रदेश समिति के आह्वान पर आज काला दिवस मन कर राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल नहीं करने पर विरोध जताया ,समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार रवीवार को समिति ने काला दिवस मनाया ,संघर्ष समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के अनुसार राज्य सरकार ने हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, गुजराती और पंजाबी को तो राजस्थान की मातृभाषाएं मानते हुए आरटेट में शामिल किया है जबकि राजस्थान की प्रमुख भाषा राजस्थानी को कहीं जगह नहीं दी है। भाटी ने बताया कि जनगणना 2011 के आंकड़े बताते हैं कि 4 करोड़ 83 लाख लोगों ने अपनी मातृभाषा राजस्थानी दर्ज करवाई है तथा एनसीईआरटी ने भी इसे शिक्षा की माध्यम मातृभाषाओं की सूची में शामिल किया है। आरटेट में राजस्थानी न होने से प्रदेश की प्रतिभाएं पिछड़ रही हैं और अन्य प्रांतों के लोग यहां आसानी से सफल हो रहे हैं। यह प्रदेश के बेरोजगार शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता बताया की राजस्थानी छात्रा परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला के नेतृत्व में हाई स्कूल ,हिन्दू सिंह तामलोर के नेतृत्व में गांधी चौक ,भोम सिंह बलाई और रघुवीर सिंह तामलोर राजकीय महाविद्यालय ,रमेश सिंह इन्दा सरस्वती विद्या मंदिर विजय सिंह खरा आवड सिंह सोढ़ा, तरुण मुखी के नेतृत्व में कन्या महाविद्यालय में परिक्षार्थियो को काली पट्टिया बांध कर विरोध स्वरुप परीक्षा देने का निवेदन किया जिसे परीक्षार्थियों ने सहर्ष स्वीकार कर काली पट्टिया बाँध कर परीक्षा दी ,राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल करने की मांग का परीक्षार्थियों ने पुरजोर समर्थन किया ,इस अवसर पर राष्ट्रिय प्रवक्ता ॐ पुरोहित कागद का लिखा सन्देश राजस्थान री टेट परीक्षा में दूजै प्रांत री भाषावां नै राखणों दूजै प्रांत रै लोगां नै राजस्थान में नोकरी देवण रो खुलो नूंतो है । म्हे काळी पाटी बांध इण रो विरोध करां । म्हारो राजस्थान , म्हारा टाबर , म्हारा स्कूल है तो मास्टर बारै रा क्यूं ? टेट फगत एक परीक्षा नीं है ,म्हारै पेट रो सवाल है ।बिना राजस्थानी भाषा री टेट , राजस्थान नै करै ला मटियामेट ! जागो राजस्थान्यां ! पढ़कर सुनाया तथा इसकी शपथ समिति के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ को दिलाई ,कार्यकर्ताओ ने जोश के साथ काली पट्टी बाँध राजस्थानी को शामिल नहीं करने का विरोध जताया , विरोध दिवस शांति पूर्वक तरीके से मनाया गया इस अवसर पर अशोक सारला ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,अवाड़ सिंह सोढ़ा ,विजय सिंह खारा शिवराज सिंह धान्धू ,तरुण मुखी ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,विजय सिंह तारातरा ,तेजाराम हुड्डा ,दिनेशपाल सिंह ,दिग्विजय सिंह चुली ,रतन सिंह आगोर ,किशोर सिंह बीजू ,दिलीप चारण संतोष माहेश्वरी ,तनवीर सिंह ,लक्ष्मण सिंह लुणु ,सूर्यदेव सिंह बालासर ,अवतार सिंह ,मुराद जायडू ,ओम प्रकाश जांगिड ,लोकेन्द्र सिंह देवड़ा,सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे
काला दिवस के संदर्भ में समिति द्वारा देश-विदेश में बसे राजस्थानियों व प्रदेश के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम काली पट्टी लगे पत्र भी बड़ी तादाद में प्रेषित किये गए ।