सोमवार, 10 सितंबर 2012

आबकारी अधिनियम के नौ प्रकरण में अवेध शराब सहित नौ गिरफ्तार


आबकारी अधिनियम के  नौ  प्रकरण में अवेध शराब सहित नौ  गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पलिस थाना कल्याणपुर, पचपदरा, चौहटन, रामसर, सिणधरी, बालोतरा व थाना कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए अवेध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। श्री ज्येष्टदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा मोजा तिरसीगड़ी में मुलजिम नरसिंगाराम पुत्र कालुराम भील नि. तिरसीगड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 56 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 नरपतसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुंगड़ा रोड़ बस स्टेण्ड पर मुलजिम चम्पालाल पुत्र रणछोड़ाराम भील नि. मुंगड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 41 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा आलमसर में मुलजिम अयुबखां पुत्र पांधीखां मुसलमान नि. आलमसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम अमरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा गांव हाथमा में मुलजिम प्रतापसिंह पुत्र कुशलसिंह राजपूत नि. इन्द्रोई को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 84 पव्वे अंग्रेजी शराब व गांव सिटारी में मुलजिम जुंझाराम पुत्र बांकाराम मेगवाल नि. खेजड़ीयाला के कब्जा से 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सांजटा में मुलजिम नरसाराम पुत्र हरचन्दराम प्रजापत नि. सांजटा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 25 पव्वे अंग्रेजी व 31 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा जटीयो का वास बाड़मेर में मुलजिम जितेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह राणा राजपूत नि. जटियो का नया वास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 लूणाराम हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में मुलजिम संजय पुत्र घेवरचंद कलाल नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा जटीयो का वास बाड़मेर में मुलजिम जितेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह राणा राजपूत नि. जटियो का नया वास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें