मंगलवार, 21 अगस्त 2012

तबीयत बिगड़ने से दो की मौत

तबीयत बिगड़ने से दो की मौत

पोकरण। अपने परिवार के साथ रामदेवरा मेले में आई एक युवती की तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई।

झालावाड़ जिले के पचपाड़ा गांव से एक परिवार के कुछ सदस्य रेल से सोमवार को रामदेवरा दर्शन के लिए पहुंचे। वे जैसे ही रेल से रामदेवरा स्टेशन पर उतरे तो रिंकू (18) पुत्री दिनेशकुमार तमोली की तबीयत बिगड़ गई तथा वह अचेत होकर गिर गई। उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत के कारण पोकरण रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

युवती के परिजनों ने युवती के शव को पहले गांव ले जाना तय किया, जिस पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वाहन व कुछ धनराशि एकत्र की। कुछ देर बाद उन्होंने उसका दाह संस्कार पोकरण में ही करने का निर्णय लिया। जिस पर नगरपालिका व स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

इसी प्रकार रामदेवरा आ रहे एक अन्य पदयात्री की अचानक मौत हो गई। उसकी शिनाख्त मध्यप्रदेश के खरगौन निवासी सीताराम के रूप मे की गई है। पुलिस थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह लवां गांव के पास आ रहे 50 वर्षीय अधेड़ सीताराम की अचानक तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस से उसे पोकरण लाया गया तथा राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

सोमवार, 20 अगस्त 2012

8वीं के छात्र को ब्लेड से काटा,डंडों से पीटा

8वीं के छात्र को ब्लेड से काटा,डंडों से पीटा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में रैगिंग का एक और घिनौना रूप सामने आया है। कुछ छात्रों ने आठवीं क्लास के एक छात्र को ब्लेड व डंडों से पीटकर रैंगिग के नाम पर यातना दी।

सलबोनी हाई स्कूल के हॉस्टल में पांच छात्रों ने डंडों व ब्लेड से एक छात्र की रैगिंग ली। बाद में इन छात्रों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीडित छात्र ने बताया, उन्होंने मुझ पर कोई आरोप लगाया जो मैंने किया ही नहीं। वे पांच थे। उन्होंने मुझे ब्लेड से काटा व डंडों से पीटा। उन्होंने मुझे स्कूल नहीं जाने दिया। मैं किसी तरह बच निकलकर घर पहुंचा।

पीडित छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की। इन छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया है।

22-23 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक

22-23 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक

जयपुर। राज्य की सरकारी व ग्रामीण बैंकों के हजारों कर्मचारी 22-23 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। इन दो दिनों में प्रदेश की करीब 3795 शाखाओं पर लेन-देन नहीं होगा और 4000 करोड़ का कारोबार भी ठप हो जाएगा। बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी 22 अगस्त को संसद में पेश होने वाले बैंकिंग सुधार विधेयक में संशोधन की मांग कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल का आह्वान किया है।

एआईबीईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश मिश्रा व राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल में सभी सरकारी, निजी, विदेशी बैंकों के करीब 30 हजार अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।

राहुल-मोदी के बीच होगी पीएम की जंग!

राहुल-मोदी के बीच होगी पीएम की जंग!

नई दिल्ली। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा के अनुसार अगले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री की कुर्सी की जंग राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी के बीच होगी। एक दिन पहले महंगाई पर विवादास्पद बयान देने वाले केन्द्रीय मंत्री ने 2014 के चुनावों पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायसिंह यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम पद का सपना देखने वाले मुलायम का यह सपना पूरा नहीं होगा।

डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के मंत्री बेनी प्रसाद ने कहा, कांग्रेस यदि राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाती है तो प्रधानमंत्री की जंग राहुल और नरेन्द्र मोदी के बीच होगी। महंगाई का जख्म झेल रही जनता को अनदेखा कर मंत्री महंगाई पर दिए अपने विवादास्पद बयान पर दूसरे दिन भी अड़े रहे। इसी बयान की सफाई देते हुए 2014 के इस चुनावी रण पर अपनी राय रखी।

महंगाई बढ़ने पर बेतुका बयान देने वाले केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सफाई देते हुए फिर से महंगाई को किसानों के लिए अच्छा बताया। बेनी प्रसाद ने एक दिन बाद सोमवार को महंगाई के साथ एफडीआई(फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट) भी सरकार की फजीहत कराते नजर आए। मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बढ़ती महंगाई से किसानों को फायदा होता है उसी तरह एफडीआई भी उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा ने कहा है कि महंगाई बढ़ने से वे काफी खुश हैं। महंगाई रोक पाने में नाकाम रही सरकार के लिए बेनी का यह बयान फजीहत कराने से कम नहीं हैं। हालांकि बेनी ने कहा कि महंगाई बढ़ने से किसानों को फायदा होता है। उनकी फसल अच्छे दामों में बिकती है। दाल,चावल, आटे के दाम और बढ़ेंगे तो किसानों की फायदा मिलेगा।

गैंग रेप के बाद सरेआम पंचायत की बदसलूकी

गैंग रेप के बाद सरेआम पंचायत की बदसलूकी

अररिया। बिहार में एक युवती के साथ गैंग रेप की घटना के बाद पंचायत की बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना यहां सिमराहा थाना क्षेत्र की है। यहां खुद के साथ गैंग रेप की करने वाले गुनहगारों के खिलाफ गुहार लगाने गई युवती के साथ पंचायत ने भी बदसलूकी की और बाल काटने का फरमान सुना दिया। न्याय की आस के साथ पंचायत का दरवाजा खटखटाने पहुंची इस युवती की सरेआम पिटाई भी की गई। फिलहाल परिजनों ने उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार पीडित युवती सिलाई का काम करके चौक से घर लौट रही थी और रास्ते में उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी मो0 नसीम, मो0 मुख्तार व रजी ने उसके मुंह में कपड़ा ठंूस दिया और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रातभर खोजबीन के बाद परिजनों को अगले दिन सुबह युवती अचेतावस्था में मिली। परिवारजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ही थाने को सूचित किया।

बाड़मेर जैसलमेर में जश्ने ईद की धूम,ईदगाहों में रौनक

बाड़मेर जैसलमेर में जश्ने ईद की धूम,ईदगाहों में रौनक

बाड़मेर । रमजान माह के पूरे होने पर सोमवार को ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद देशभर में धूमधाम से मनाई गई । अकीदतमंद नमाज अदा करने के लिए ईदगाहों में जुटने लगे हैं। बाड़मेर में हज़ारो नमाजियों के सर खुदा के सजदे में झुके .बाड़मेर में नै ईदगाह में नए-नए कपड़ों में सजे-धजे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग विभिन्न मस्जिदों में एकत्र हुए। हर तरफ "ईद मुबारक" का स्वर ही सुनाई दे रहा था। शहर की ऎतिहासिक जामा मस्जिद आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। ईद मुबारक की गूंज पूरे वातावरण में फैल गई। जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,विधायक मेवाराम जैन ,भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी ने ईदगाह में उपस्थित रहकर ईद की मुबारकबाद दी.वही जैसलमेर में ईद गाह में सांसद हरीश चौधरी ,जिला कलेक्टर सूचि त्यागी ,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ,प्रधान मूलाराम ,सहित जनप्रतिनिधियों ने ईद की मुबारकबाद दी

असम में हिंसा तथा बेंगलूरू, हैदराबाद और पुणे से पूर्वोत्तर के हजारों लोगों के पलायन की रपटों के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि लोगों को भ्रम का शिकार नहीं होना चाहिए और शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने मुसलमानों से अपील कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जहां भी हैं, वहां शांति और सद्भाव बनाए रखें।

ईद के दिन बाजारों में काफी रौैनक रही। हर तरफ लोग कपड़े, बर्तन और फल खरीदते नजर आए। जामा मस्जिद के नजदीक उर्दू बाजार के निवासी सईद मेहदी ने कहा कि हम नमाज अदा कर लौट आए हैं। अब हमें अपने मित्रों और परिजनों को पारम्परिक पकवान भेंट करेंगे। उपहारों का भी आदान-प्रदान किया जाएगा और फिर पारिवारिक दावत होगी। सेवईयां, फिरनी, बिरयानी, कबाब और अन्य कई व्यंजन ईद के अवसर पर खास तौर पर बनाए जाते हैं। इस अवसर पर बच्चों को अपने बड़ों से प्यार के रूप में मिलने वाली "ईदी" का खास इंतजार रहता है। जिसमें उन्हें प्राय:तर पैसे दिए जाते हैं। शाम के वक्त जामा मस्जिद को रोशनी से सजाया जाएगा।

असम में शांति के लिए नमाज

असम में सोमवार को राज्यभर की मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज-ए-ईद अदा कर अमन की दुआ मांगी। संकटग्रस्त कोकराझार, चिराग और धुबरी जिलों में भी ईद की नमाज अदा की गई, जहां जातीय हिंसा में 77 लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से अधिक विस्थापित हुए हैं। हजारों मुसलमानों ने ईदगाहों, मस्जिदों और खुले मैदानों में विशेष नमाज अदा की और असम में, खासतौर से बोडोलैंड टेरीटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) में शांति के लिए दुआ मांगी। 2011 की जनगणना के अनुसार, असम की कुल आबादी का 31.3 प्रतिशत मुसलमान हैं और असम के मुख्य शहर गुवाहाटी में 300 से अधिक मस्जिदें हैं।

जयपुर में हिलाल कमेटी की रविवार शाम को जौहरी बाजार जामा मस्जिद में हुई बैठक में चांद दिखाई देने पर ईद का ऎलान किया गया। कमेटी के संयोजक चीफ काजी खालिद उस्मानी की अगुवाई में चली बैठक में शहर मुफ्ती हकीम अहमद हसन, मुफ्ती अमजद अली समेत अनेक इस्लामी विद्वानों ने हिस्सा लिया। दिल्ली बाईपास स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज चीफ काजी खालिद उस्मानी प्रात: 9.15 बजे अदा कराई। मुफ्ती जाकिर और मुफ्ती महफूज की तकरीर के बाद शहर मुफ्ती अहमद हसन रमजान की अहमियत बयान की।

अजमेर में भी ईद का जश्न मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा सोमवार तड़के खोल दिया गया जो दोपहर ढाई बजे तक खुला रहेगा। दरगाह में अकीदतमंदों की भीड़ जुटी है तथा लोग अमन चैन की दुआ मांग रहे हैं।

बाजारों में उतरी ईद की रौनक

जामा मस्जिद से ईद का ऎलान होते ही चांद रात में रविवार रात को राजधानी के बाजारों में लोगों का रैला उमड़ पड़ा। चारदीवारी में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बाजारों में रात 8 से मध्यरात्रि दो बजे तक पैर रखने की जगह नहीं थी। हर दुकान पर लोगों की भीड़ थी। बाजार और फुटपाथ ठसाठस थे। बाजारों में भीड़ के मद्देनजर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। सबसे ज्यादा रौनक रामगंज व घाटगेट बाजार में नजर आई, जहां बुरकानशीन महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। बापू बाजार, दड़ा बाजार, मोतीडूंगरी रोड पर भी लोगों ने खरीदारी की।

रविवार, 19 अगस्त 2012

राजस्‍थान: नकली नोटों का प्रमुख केंद्र बना बाड़मेर बोर्डर

बाड़मेर: राजस्थान का सीमावर्ती बाड़मेर जिला नकली नोटों का प्रमुख केन्द्र बन गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों सहित जालोर, सिरोही तथा पड़ोसी राज्य गुजरात के हिम्मतनगर, दीसा, मेहसाणा इत्यादि स्थानों पर नकली नोटों का प्रचलन ज्यादा है। राज्य की खुफिया एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए विभिन्न बैंक संदेह के आधार पर रोजाना हजारों रुपयों के कथित नकली नोट नष्ट करवा रहे हैं।  
खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जाली नोटों की सर्वाधिक खेप सीमा पार से बाड़मेर क्षेत्र में आती है। पहले पांच सौ और एक हजार रुपए के नकली नोटों की खेप आती थी। इस बार सौ-सौ रुपए के जाली नोटों की बड़ी खेप बाड़मेर आने की सूचना है। राजस्थान पुलिस की ओर से आर्थिक एवं विशेष अपराधों की रोकथाम के लिए गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के उच्चाधिकारियों का कहना है कि राज्य में बाड़मेर जाली नोटों के कारोबारियों का प्रमुख केन्द्र है। सीमा पार से इस रास्ते बड़े पैमाने पर जाली नोट आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश से भी जाली नोटों की खेप आती है।

सूत्रों के अनुसार, नकली करेंसी देहात क्षेत्रों में चलाने के लिए भेजी जाती है। जाली नोटों की समस्या से निपटने के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को जाली नोटों की पहचान के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि, रिजर्व बैंक द्वारा राज्य की समस्त 302 करेंसी चेस्ट में नकली नोटों की पहचान के लिए शार्टिग मशीनें लगाई गई हैं। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। भारत पाकिस्तान के मध्य संचालित थार एक्सप्रेस में भी कई मर्तबा नकली नोट आने के मामले प्रकाश में आए हैं।

भारत के मुनावाब रेलवे स्टेशन पर मनी एक्सचेंज काउंटर स्थापित है और वहां नकली नोट के पहचान के लिए मशीन भी लगी हुई है। पाकिस्तान में खोखरापार जीरो लाइन स्थित प्लेटफॉर्म पर मनी एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए कराची में मनी एक्सचेंज काउंटर लगा हुआ है। मुनावाब में जाली नोटों के साथ पकड़े गए कई आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें नकली नोट कराची काउंटर से थमाए गए। मुनावाब रेलवे स्टेशन पर कस्टम तथा आव्रजन विभाग द्वारा यात्रियों की जांच के दौरान नकली नोट की बरामदगी के कई मामले पकड़े गए हैं, लेकिन यह सिलसिला थमा नहीं है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों की सक्रियता और नकली नोटों का प्रचलन अर्थव्यवस्था के लिए उचित नहीं माना जाता। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इन्टर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) सिन्ध प्रान्त से राजस्थान के बाड़मेर तथा जैसलमेर और गुजरात के भुज इलाके से लगती सीमा के आसपास भारी मात्रा में हेरोइन तथा नकली नोटों की खेप एकत्र कर उन्हें भारतीय सीमा में भेजने की फिराक में है। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान से लगती सीमा पर तारबंदी तथा रक्षा और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के बाद आईएसआई भुज में तारबंदी विहीन क्षेत्र से इन्हें अपने संपर्क सूत्रों के जरिए भारतीय सीमा में भिजवाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों का कहना है कि हाल ही पकड़े गए संदेशों से खुलासा हो रहा है कि सीमा पार से भुज क्षेत्र से खेप भिजवाने के लिये स्थानीय तस्करों से संपर्क साधा गया है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी रेंजर्स भी इन प्रयासों में आईएसआई की पूरी मदद कर रहे हैं।

जैसलमेर और बाड़मेर सीमा पर ऐसे कई गांव और ढाणियां हैं, जहां रहने वाले तस्करों के आईएसआई से संपर्क हैं, लेकिन कतिपय कारणों से इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि भारतीय सीमा के आसपास स्थित करीब एक दर्जन गांव और ढाणियों तथा इतने ही उस पार (पाकिस्‍तान) स्थित गांवों में तस्कर सक्रिय हैं, जहां हथियार, नकली नोट और मादक पदार्थों को छुपा कर रखा जाता है तथा तस्करी के लिए मौके की तलाश रहती है। इन दिनों पाकिस्तानी तस्कर फोरिया और अलिया सुरक्षा बलों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इनके कई बार घुसपैठ करने और वापस चले जाने की सूचनाएं भी हैं, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाते। इसी तरह हलिया तथा नबीया भी सीमा प्रहरियों के लिए चिन्ता व परेशानी का कारण बने हुए हैं। हालांकि नबीया जेल में है, लेकिन उसके उस पार पुराने संपर्क सूत्र बताए जाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से भारतीय सीमा के बहुत करीब बसे कुछ गांव और ढाणियों के वाशिंदों को अन्यत्र विस्थापित करने के लिए सुरक्षा बलों ने उच्च स्तर पर पत्र व्यवहार किया, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बाड़मेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक (आईजी) स्वीकार करते हैं कि ठेठ सीमा के निकट बढ़ती आबादी सुरक्षा के लिहाज से चिन्ताजनक है और इस बारे में उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा जा रहा है।

बाड़मेर के युवाओं को लील रहा हैं 'ड्रग माफिया'


Drugs 
बाड़मेर। बाड़मेर में लगातार विकास के साथ साथ अपराध और अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इन दिनों बाड़मेर के युवा ड्रग माफियाओं की चपेट में आ रहे हैं और सैकड़ो युवा स्मैक के आदी हो चुके हैं। जबकि पुलिस के द्वारा इस मामले में सब कुछ जानने के बाद भी अनजान बने रहने की बात की जा रही है। बाड़मेर के युवाओं में स्मैक की आदत पिछले तीन-चार सालो में जबरदस्त बढ़ी हैं, प्रतिदिन एक हजार से पन्द्रह सौ रूपए में युवाओं को मौत का नशा बेचा जा रहा हैं। कई युवा इस नशे के कारण बर्बाद हो गए हैं और जब तक परिवार के लोगो को इस की जानकारी मिली तब तक वे नशे के दलदल में बुरी तरह से फंस चुके थे। नाम ना छापने की शर्त पर स्मैक के आदी हो चुके एक युवक ने बताया कि पहले उनको स्मैक मुफ़्त में दी गई और उसके बाद जब वे इसके आदी हो गए तो उनको मुफ़्त में स्मैक देना बंद कर दिया गया अब वो अपने दुकान खो चुका हैं और काफी कर्ज भी उस पर हो गया। बाड़मेर के स्टेशन रोड पर घडीसाज़ का काम करने वाले एक युवक ने तो स्मैक का आदी होकर अपना शरीर तबाह किया ही साथ ही दुकान भी खो दी। एक निजी चिकित्सालय में मेनेजर का काम करने वाला मनीष(परिवर्तित नाम) स्मैक छोडऩे के लिए काफी दिनों से जोधपुर के एक चिकित्सालय में भर्ती हैं। सबसे गंभीर बात तो यह हैं कि रईस परिवारों के लड़के इस दलदल में सबसे ज्यादा हैं लेकिन अब आम मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे भी नशे की गर्त में डूब चुके हैं।
ड्रग्स की पहुंच स्कूल कॉलेजों तक

जो स्थितियां बाड़मेर में बन रही हैं उससे इस बात का अंदेशा गहरा रहा हैं कि स्मैक का काला कारोबार स्कूल-कॉलेज तक पहुंच गया हो। एक बुजुर्ग परिजन ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि पिछले पांच महीनो से उसका 18 वर्षीय पोता मानसीक अवसाद से गुजर रहा था तब उन्होंने सोचा कि परीक्षाये नजदीक होने से वो परेशान होगा लेकिन जब घर से आये दिन रूपए गायब होने लगे तो उन्होंने पोते के चल चलन पर नजऱ रखी तो उन्हें पता चला कि वो स्मैक का आदी हो गया हैं और आवश्यकताएं पूरी नहीं होने के कारण वो ही चोरी कर रहा था। नौजवान आंखों में सुनहरे भविष्य के सपनों की जगह मदहोशी तैर रही है और नशे के सौदागर धड़ल्ले से इस मदहोशी के काले कारोबार में जुटे है। मगर, हैरत यह कि जिम्मेदार 'तंत्र' को कानों-कान इसकी खबर तक नहीं। विकास के हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहे बाड़मेर में कुछ ऐसी ही भयावह तस्वीर नुमायां हो रही है। यही वजह है कि क्षेत्र में पहली बार बड़े पैमाने पर स्मैक व चरस जैसे मादक पदार्थो की बिक्री का खुलासा होने पर हर कोई भौंचक्क है। कालेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं और फैक्ट्री मजदूर नशे के सौदागरों के लिए साफ्ट टारगेट बने हुए हैं। छात्र-छात्राओं को नशे का आदी बनाकर जहां उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है, वहीं आम लोगों भी नशे का गुलाम बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है।
बाड़मेर में बाहरी राज्यों से आए लोगो की भी खासी तादाद है। यानी, सुनहरे भविष्य के लिए घर से दूर रहने वाले और दिनभर मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले मजदूर भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। सवाल उठना लाजमी है कि जब क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थो की बड़े पैमाने पर सप्लाई हो रही है, तो पुलिस को अब तक इसकी भनक क्यों नहीं लग रही हैं।

BJP नेता के घर हाई-वोल्टेज ड्रामा: 'पति-पत्नी' और 'वो' की कहानी



सूरत।यहां एक भाजपा महिला नेता ने पुलिस को सूचना देकर अपने बांग्लादेशी पति को गिरफ्तार करवा दिया है। आरोपी की पहचान डॉ. सुकुमार रॉय (47) के रूप में हुई है। रॉय के साथ उसकी 27 वर्षीय कथित प्रेमिका सहित तीन अन्य बांग्लादेशी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। डॉ. माया राय ने पुलिस को फोन कर सूचना थी कि उसका बांग्लादेशी पति सुकुमार सहित चार बांग्लादेशी गोडादरा क्षेत्र में छुपे हुए हैं और सीमापार जाने की फिराक में हैं।
 


सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को दबोच लिया। डॉ. राय सूरत के वॉर्ड संख्या-28 की भाजपा पदाधिकारी हैं। पुलिस ने शिकायत में इस तथ्य का जिक्र किया है। सुकुमार बांग्लादेश के जेसोर मूल का है। उसका दावा है कि सात साल की उम्र में वह कोलकाता आ गया था। 24 साल पहले उसका माया के साथ विवाह हुआ था। लिपि नामक 27 वर्षीय बांग्लादेशी लड़की के साथ कथित अवैध संबंधों के चलते इस बार उसकी पोल खुली है।



राय पहले भी लगा था हाथ:

जांच अधिकारी वीके वाढेर ने बताया कि सुकुमार डेढ़ महीने पहले भी फर्जी चिकित्सक के रूप में पकड़ा गया था। हालांकि तब उसने खुद के कोलकाता में पढ़ाई करने के दस्तावेज पेश किए थे। इसलिए उसकी नागरिकता के बारे में स्थिति साफ नहीं हो सकी थी, लेकिन इस बार उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी है। सुकुमार के पास भारत में जन्म संबंधी कोई सबूत नहीं है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते राय की पोल खुली है।

प्रदेश में दिनोंदिन कमजोर होती जा रही है कांग्रेस : कर्नल सोना राम




छात्रसंघ चुनावों में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की हार के बाद असंतुष्ट विधायक कर्नल सोना राम ने मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। कर्नल सोना राम ने कहा कि एनएसयूआई का चुनावों में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है वी चिंतनीय है। हार इस बात का संकेत है कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत नहीं है और पार्टी धरातल पर लगातार कमजोर होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि प्रदेश में युवा वर्ग और पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा व कमजोरी छाई हुई है, क्योंकि कार्यकर्ताओं की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हों और राजस्थान में कांग्रेस कमजोर हो तो प्रदेश के नेतृत्व पर सवाल उठना लाजमी है। प्रदेश में कांग्रेस दिनों दिन कमजोर होती जा रही है। कांग्रेस की आज जो भी स्थिति हुई है उसके लिए राज्य सरकार की कार्यशैली, सूझबूझ की कमी, हठधर्मिता और सत्ता का केंद्रीकरण जिम्मेदार है। युवावर्ग जो मतदान बूथ की जिम्मेदारी संभालता है उसमें सरकार की कार्यशैली से घोर निराशा और नाराजगी है।

असंतुष्ट विधायक फिर सोनिया, राहुल से मिलने का समय मांगेंगे :
सोना राम ने कहा कि प्रदेश के कुछ जनप्रतिनिधि कांग्रेस की लगातार कमजोर होती स्थिति के बारे में में पहले भी आगाह कर चुके हैं। पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते यह हमारा फर्ज बनता है कि हम हाईकमान को वास्तविक स्थिति बताएं। जल्द ही पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधि और विधायक राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलकर प्रदेश की स्थिति के बारे में फीडबैक देंगे और राजस्थान में पार्टी की बिगड़ती स्थिति के बारे में बताएंगे।

फिल्म अभिनेत्री को मर्डर की धमकी!

फिल्म अभिनेत्री को मर्डर की धमकी!

मुबंई। बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका लाल के हाथों बेइज्जत हुए एक शख्स ने अब उसे जान से मार डालने की धमकी दी है। खुद कुनिका ने इस बाबत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कुनिका का आरोप है कि एक स्थानीय एमएलए के बेटे ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।


जानकारी के अनुसार को कुनिका और आरोपी एमएलए का बेटा सिद्धार्थ खोसा मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से बंद है और हाल ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की शोक सभा में आरोपी के पिता और कुनिका के बीच किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई। इसी कहासूनी ने तूल पकड़ा और बात धमकी तक पहुंच गई।

एमएलए के बेटे ने दी मारने की धमकी

कुनिका ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए एमएलए के बेटे सिद्धार्थ के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और बदसलूकी का आरोप लगाया है। उधर, सिद्धार्थ का कहना है कि, मैं नहीं कोई भी बेटा अपने बाप के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं कर सकता, मेरे साथ भी ऎसा ही हुआ। कुनिका और मेरे पिता के बीच हुई कहासुनी के बाद मैंने कुनिका से बात करनी चाही। इसी बीच एक बात पर कुनिका भड़क गई और बात को थाने तक ले गई।

पार्टी टिकट को लेकर थी पुरानी टीस?

सूत्रों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान कुनिका को कांग्रेस पार्टी से एमएलए का टिकट चाहिए था,लेकिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया गया। एमएलए बलदेव खोसा और कुनिका के बीच यही टीस विवाद की जड़ बनी।


एलएलए ने कहा कुनिका मेरी बहन

आरोपी सिद्धार्थ के पिता और एमएलए बलदेव खोसा ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि कुनिका और हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और मैं उसे बहन जैसे मानता हूं। ऎसा कुछ भी नहीं है कि बात इतनी बढ़ाई जाए।

पुलिस अधीक्षक ने रामदेवरा मेला परिसर का निरिक्षण किया


पुलिस अधीक्षक  ने रामदेवरा मेला परिसर का निरिक्षण  किया  

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल ने विश्व विख्यात बाबा रामदेवरा मेले के उद्घादन अवसर पर शरीक होकर रामदेवरा मेला में कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लेते हुए रामदेवरा मेला में सुरक्षा व्यवस्था ड्युटी हेतु तैनात किये गये समस्त जाब्ते को ड्युटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया कि मेले में दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक बदोबस्त किये गये है जिसमें पुलिस मुख्यालय व रैंज कार्यालय तथा जिले के जाब्ता से करीब 09 उपाधीक्षक पुलिस, 15 निरीक्षक पुलिस, 90 उनि/सउनि तथा 1100 हैडकानि/कानि/आरएसी/होमगार्डस का जाब्ता तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों एवं जैब कतरों तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु मेले में सादा वस्त्र में भी पुलिस तैनात की गई है। मेले के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रभारी अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था मेला रामदेवरा निर्देश दिये कि मेले में उपरोक्त पुलिस बल को आवश्यतानुसार सैक्टर अनुसार तैनात कर मेले के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखे।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला वासियों को दी ईदूलफितर की बधाई :



पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला वासियों को दी ईदूलफितर की बधाई :



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला वासियों को ईदूलफितर त्योहार पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इस त्योहार के मध्यनजर जिला वासियों से अपील की कि साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए त्योहार को मनाकर पुलिस प्रशासन को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे । इस अवसर पर जिले मे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों निर्देश दिये कि अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में पर्याप्त जाब्ता तैनात कर आसुचनाएं एकत्रित कर सतत निगरानी रखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करे।

ईद के मौके पर सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं...राहुल बारहट

ईद के मौके पर सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं...राहुल बारहट


बाड़मेर, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ईद की समस्त जिला वासियों को हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए आमजन से अपील की है कि सभी समुदाय के लोग सोहार्द पूर्ण वातावरण में भाई चारे की भावना के साथ ईद का उत्सव मनावें। इसके अतिरिक्त आमजन से आग्रह किया है कि शान्ति व्यवस्था बनाये रखे तथा इस मौके पर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे एवं कोई लावारिश संदिग्ध वस्तु इत्यादि नजर आये तो इसकी सूचना तुरन्त जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम व सम्बन्धित पुलिस थाने को देवें।

सड़क हादसे में बालिका की मौत

पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला

बाड़मेर जिले के चौहटन ठाणे में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना ,मारपीट और स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति टूगीदेवी पत्नि जेहाराम जाट नि. सोहड़ीयार ने मुलजिम जेहाराम पुत्र सताराम जाट नि. मालपुरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट कर स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क हादसे में बालिका की मौत


बाड़मेर लाखाराम पुत्र हेमाराम जाट नि. पोषाल ने मुलजिम अकबर पुत्र हथाखान मुसलमान नि. रमजान की गफन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर स्कुटी नम्बर आरजे 04 एसई 7669 के टक्कर मारना जिससे मिरगोदेवी की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


मारपीट के मामले दर्ज

बाड़मेर अमराराम पुत्र कानाराम जाट नि. कालेवा ने मुलजिम कास्ब भारती पुत्र नरसिंह भारती स्वामी नि. मीठीबेरी वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसाकखां पुत्र अलीखां मुसलमान नि. मोखाब ने मुलजिम कमलसिंह पुत्र झण्डसिंह राजपूत नि. मोखाब वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर चीणो के टूकड़े तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी tarah फजल पुत्र सचु मुसलमान नि. बुकड़ ने मुलजिम अताई पुत्र खानु मुसलमान नि. बुकड़ वगेरा 19 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस की लड़की के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।