पुलिस अधीक्षक ने रामदेवरा मेला परिसर का निरिक्षण किया
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल ने विश्व विख्यात बाबा रामदेवरा मेले के उद्घादन अवसर पर शरीक होकर रामदेवरा मेला में कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लेते हुए रामदेवरा मेला में सुरक्षा व्यवस्था ड्युटी हेतु तैनात किये गये समस्त जाब्ते को ड्युटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया कि मेले में दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक बदोबस्त किये गये है जिसमें पुलिस मुख्यालय व रैंज कार्यालय तथा जिले के जाब्ता से करीब 09 उपाधीक्षक पुलिस, 15 निरीक्षक पुलिस, 90 उनि/सउनि तथा 1100 हैडकानि/कानि/आरएसी/होमगार्डस का जाब्ता तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों एवं जैब कतरों तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु मेले में सादा वस्त्र में भी पुलिस तैनात की गई है। मेले के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रभारी अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था मेला रामदेवरा निर्देश दिये कि मेले में उपरोक्त पुलिस बल को आवश्यतानुसार सैक्टर अनुसार तैनात कर मेले के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें