रविवार, 19 अगस्त 2012

BJP नेता के घर हाई-वोल्टेज ड्रामा: 'पति-पत्नी' और 'वो' की कहानी



सूरत।यहां एक भाजपा महिला नेता ने पुलिस को सूचना देकर अपने बांग्लादेशी पति को गिरफ्तार करवा दिया है। आरोपी की पहचान डॉ. सुकुमार रॉय (47) के रूप में हुई है। रॉय के साथ उसकी 27 वर्षीय कथित प्रेमिका सहित तीन अन्य बांग्लादेशी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। डॉ. माया राय ने पुलिस को फोन कर सूचना थी कि उसका बांग्लादेशी पति सुकुमार सहित चार बांग्लादेशी गोडादरा क्षेत्र में छुपे हुए हैं और सीमापार जाने की फिराक में हैं।
 


सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को दबोच लिया। डॉ. राय सूरत के वॉर्ड संख्या-28 की भाजपा पदाधिकारी हैं। पुलिस ने शिकायत में इस तथ्य का जिक्र किया है। सुकुमार बांग्लादेश के जेसोर मूल का है। उसका दावा है कि सात साल की उम्र में वह कोलकाता आ गया था। 24 साल पहले उसका माया के साथ विवाह हुआ था। लिपि नामक 27 वर्षीय बांग्लादेशी लड़की के साथ कथित अवैध संबंधों के चलते इस बार उसकी पोल खुली है।



राय पहले भी लगा था हाथ:

जांच अधिकारी वीके वाढेर ने बताया कि सुकुमार डेढ़ महीने पहले भी फर्जी चिकित्सक के रूप में पकड़ा गया था। हालांकि तब उसने खुद के कोलकाता में पढ़ाई करने के दस्तावेज पेश किए थे। इसलिए उसकी नागरिकता के बारे में स्थिति साफ नहीं हो सकी थी, लेकिन इस बार उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी है। सुकुमार के पास भारत में जन्म संबंधी कोई सबूत नहीं है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते राय की पोल खुली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें