सोमवार, 13 अगस्त 2012

B'DAY SPL: तस्वीरों में देखिए दिलकश वैजयंती माला की जिंदगी

B'DAY SPL: तस्वीरों में देखिए दिलकश वैजयंती माला की जिंदगी  B'DAY SPL: तस्वीरों में देखिए दिलकश वैजयंती माला की जिंदगी  B'DAY SPL: तस्वीरों में देखिए दिलकश वैजयंती माला की जिंदगी  B'DAY SPL: तस्वीरों में देखिए दिलकश वैजयंती माला की जिंदगी 


भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री वैजयंतीमाला का आज जन्मदिन है। 13 अगस्त 1936 को वैजयंतीमाला का जन्म मद्रास (चैन्नई )में हुआ था।

उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। उनकी मां अपने जमाने की तमिल फिल्मों की सुप्रसिद्ध नायिका थीं। वैजयंतीमाला को अभिनय विरासत में मिला।

उन्होंने ने अपनी पढ़ाई ‘सेक्रेड हर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चर्च पार्क’मद्रास से पूरी की। वैजयंतीमाला ने वाजहूवूर रामेश पिल्लई से भरतनाट्यम और कर्नाटक संगीत शैली की शिक्षा मनक्कल शिवराजा से लीवैजयंतीमाला के फिल्मी सफर की शुरुआत तमिल फिल्म वाज़कई से हुई उस समय उनकी उम्र महज 13 साल की थी। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि दोबारा 1951 में हिंदी में यह फिल्म ‘बहार’ के नाम से बनाई गयी। जो उस साल कि सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। यहीं से वैजयंतीमाला को रुपहले पर्दे पर पहचान मिली और उनके अभिनय को खूब सराहा गया। फिल्म बहार से वैजंतीमाला के जीवन में ऐसी बहार आई जो तकरीबन तीन दशक तक जारी रही।वैजयंतीमाला के फिल्मी सफर की शुरुआत तमिल फिल्म वाज़कई से हुई उस समय उनकी उम्र महज 13 साल की थी। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि दोबारा 1951 में हिंदी में यह फिल्म ‘बहार’ के नाम से बनाई गयी। जो उस साल कि सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। यहीं से वैजयंतीमाला को रुपहले पर्दे पर पहचान मिली और उनके अभिनय को खूब सराहा गया। फिल्म बहार से वैजंतीमाला के जीवन में ऐसी बहार आई जो तकरीबन तीन दशक तक जारी रही।वैजयंतीमाला पर फिल्माए गए गीत आज भी बेमिसाल हैं, इन गीतों का कोई सानी ही नहीं है। मसलन, होठों पर ऐसी मैं दबा के चली आई, मन डोले मेरा तन डोले, चढ़ गया पापी बिछुआ, मैं का करूं राम, मुझे बुढ्ढा मिल गया, इन गीतों में शानदार नृत्य करने के लिए 1995 में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। उन पर फिल्माए ये कालजयी गीत हैं।वैजयंतीमाला ने अपने जमाने के सभी अभिनेताओं के साथ काम किया। दिलीप कुमार, देवानंद, राजेंद्र कुमार, राजेश खन्ना, सुनील दत्त, राजकपूर, जैसे सफल कलाकारों के साथ फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। वैजयंतीमाला को फिल्म साधना, गंगाजमुना, और संगम के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला।वैजयंतीमाला ने फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय योगदान दिया है। 21 दिसंबर 1984 को मद्रास दक्षिण से वे 2 बार लोकसभा की सदस्य चुनी गयीं। 27 अगस्त 1993 को उन्हे राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया।अपने इस अलबेली फंकार के जन्म दिन पर आज हम सब उनके चाहने वाले ढ़ेरों बधाइयां देते है, और उनके बेहतर स्वास्थय और लंबी उम्र की शुभकामना करते हैं।

क्या सोनिया को सिर्फ राहुल से प्यार है

क्या सोनिया को सिर्फ राहुल से प्यार है
नई दिल्ली। काला धन वापस लाने की मांग कर रहे योग गुरू बाबा रामदेव और उनके हजारों समर्थकों को हिरासत में लेना दिल्ली पुलिस को अब भारी पड़ रहा है। पुलिस की तरफ से रिहाई का ऎलान किए जाने के बाद भी अम्बेडकर स्टेडियम की अस्थाई जेल छोड़ने को बाबा और समर्थक तैयार नहीं है। शाम करीब छह बजे गिरफ्तारी देने स्टेडियम में पहुंचे रामदेव समर्थक भीतर ही जमे हुए हैं।

उधर, अम्बेडकर स्टेडियम में भी बाबा के तेवर कमजोर पड़ते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि स्टेडियम में यहां 50 हजार लोग भूखे प्यासे बैठे हैं किसी को इनकी चिंता नहीं है। उन्होंने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सोनिया को केवल अपने राहुल ही प्यार है या देशभक्त से भी प्यार है। रामदेव ने कहा कि जब तक समर्थकों को खाना-पिना नहीं मिलता तब तक वे खुद अनशन नहीं तोड़ेंगे।

उन्होंने दिल्ली और आसपास के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि एक दिन जेल में रहो। अम्बेडकर स्टेडियम में आओ। जेल में जाना आंदोलनकारियों के लिए गौरव की बात है। यह आजादी की तीसरी लड़ाई है जो आर्थिक और सामाजिक सम्मान के लिए लड़ी जा रही है। अंधेरे के बीच समर्थकों को सम्बोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि एरयकंडीशन में सोने वाली सरकार कम से कम स्टेडियम में लाइटें तो जलवा दे।

जेल में ही रहने को अड़े समर्थक

योग गुरू बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में तो ले लिया लेकिन उन्हें बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में बनी अस्थाई जेल ले जाने में सफल नहीं हो पाई। आखिरकार बाद में दिल्ली गेट के समीप ही बाबा रामदेव और उनके समर्थकों को रखा गया। स्टेडियम पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने रामदेव को कहा कि गिरफ्तारी सिर्फ सांकेतिक थी इसलिए समर्थक जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने दो घंटे के भीतर स्टेडियम खाली कर देने की चेतावनी भी दी है। लेकिन बाबा और समर्थक स्टेडियम से बाहर जाने को तैयार नहीं है।

यूं चला घटनाक्रम

रामलीला मैदान से बाबा को करीब 1.45 बजे हिरासत में लिया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें डीटीसी की एक बस में बैठाकर बवाना जेल के लिए रवाना हुई। लेकिन समर्थकों के बस के आगे जुट गए। धीमे-धीमे बस ने कुछ दूरी तय भी की लेकिन दिल्ली गेट तक पहुंचते-पहुंचते दिल्ली के प्रमुख मार्गों का ट्रेफिक जाम हो गया। बाबा के समर्थकों के हुजूम के आगे पुलिस को झुकना पड़ा। ऎसे में खुद रामदेव ने दिल्ली पुलिस को सुझाव दिया कि समीप ही अम्बेडकर स्टेडियम या कोटला मैदान में वे गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। बाद में दिल्ली पुलिस ने अम्बेडकर स्टेडियम खुलकाकर उसे अस्थाई जेल का रूप दिया और हिरासत में लेने के करीब छह घंटे बाद बाबा रामदेव और उनके समर्थकों ने गिरफ्तारी दी। उधर, खबर यह भी है कि रामदेव को बाद में हरिद्वार ले जाया जा सकता है।

बाबा बस की छत पर ही डटे

बीते पांच घंटे से बाबा को जेल तक पहुंचा पाने में असफल रही पुलिस उन्हें छत से नीचे उतारने की कोशिश की पर वे नहीं माने। बाबा ने नीचे उतरने से पहले शर्तें रखी है कि या तो पुलिस समर्थकों के लिए भी बसों की व्यवस्था करे अथवा बवाना जेल कि बजाय समीप ही कोटला मैदान को जेल का रूप देकर सभी को वहां रखा जाए। बाबा ने आरोप लगाया कि सरकार ही चाहती है कि सड़क पर समर्थक जमे रहें नहीं तो वह गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त पुलिस लगाती। बाबा ने कहा है कि जब तक उनके समर्थकों के लिए भी समीप ही जेल की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक वे बस पर ही रहेंगे तथा उनके भी समर्थक डटे रहेंगे। आखिरकार पुलिस को झुकना पड़ा।

दिल्ली पुलिस हैरान-परेशान

काली पट्टी बांधकर बाबा और उनके समर्थक संसद के बाहर धरने के लिए सोमवार दोपहर करीब 1 बजे रामलीला मैदान से निकलेे। रंजीत सिंह फ्लाई ओवर पर बाबा का काफिला रोक दिया गया। बाबा जिस खुली जीप में सवार थे उस पर एसपी राजा राम चढ़ गए। उन्होंने बाबा का हाथ पकड़ लिया। इस पर बाबा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ तो हमारे साथ नहीं है अब ये भी हमारा हाथ पकड़ रहे हैं।

योग गुरू ने कहा कि दिल्ली पुलिस केन्द्र के अधीन है। दिल्ली पुलिस केन्द्र के इशारे पर काम कर रही है। बाबा के काफिले को रोकने के लिए रंजीत सिंह फ्लाई ओवर पर बैरीकेट्स लगाए गए थे। यहां भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे। पुलिस के जवान लाठियों और हथियारों से लैस थे। आंसू गैस का भी इंतजाम किया गया था। समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए 90 बसों की व्यवस्था की गई थी।

पुलिस कानून को अपने हाथ में न लें

बाबा ने कहा कि उनका धरना शांतिपूर्वक चलेगा। समर्थक कोई हिंसा नहीं करेंगे। वे किसी निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। वे कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे। अगर कोई असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था बिगाड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस पर होगी। बाबा ने कहा कि आंदोलन की ताकत सरकार नहीं होती है। आंदोलन की ताकत देश की जनता होती है। उन्होंने कहा कि लड़ाई खत्म नहीं हुई है बड़ी लड़ाई की शुरूआत हो रहा है।

गूंगी बहरी हो गई है सरकार
बाबा ने कहा कि 13 तारीख से इस यूपीए सरकार की तेरहवीं शुरू हो गई है। योग गुरू ने कहा कि संसद में भी ईमानदार लोग हैं लेकिन जो लोग देश बचाने के लिए साथ नहीं है। जो लोग देश को लूटने में लगे हैं उनका सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार होगा। अब बैठने का वक्त बीत गया है। जिस सरकार ने देश की पुकार नहीं सुनी। गरीब और भूखी जनता की आवाज नहीं सुनी। हमने उनकी आवाज को उठाने की कोशिश की लेकिन सरकार ने हमारी आवाज भी नहीं सुनी। इसलिए उस गूंगी बहरी सरकार को आवाज सुनाने के लिए संसद के बाहर धरना दिया जाएगा।

बीवी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला

बीवी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक पत्नी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरूवोत्तरियार निवासी शक्तिवेल (39)आदतन शराबी था और अपनी पत्नी वृंदा के चरित्र वफादारी पर शक करते हुए अक्सर उसे प्रताडित करता था। रविवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। पति ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुये वृंदा पर हमले का प्रयास किया।

शोर सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसी सेल्वाराज ने बीच बचाव किया तथा शक्तिवेल को पत्नी को प्रताडित नहीं करने की धमकी दी। इसके बावजूद शक्तिवेल नहीं माना। पति के दुर्व्यवहार से तंग आकर वृंदा और उसकी पुत्री भानुप्रिया ने शक्तिवेल के हाथ-पैर बांधकर उसे कुर्सी पर बिठा दिया। सेल्वाराज के वहां से निकल जाने और भानुप्रिया के एक रिश्तेदार के यहां चले जाने के बाद वृंदा ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी तथा खुद वहां से भाग गई। मकान से धुंआ उठता देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे मृत पाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शक्तिवेल के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने वृंदा को गिरफ्तार कर लिया है।

बाड़मेर अमीन खान ध्वज फहराएँगे मुख्य समारोह में

बाड़मेर अमीन खान ध्वज फहराएँगे मुख्य समारोह में 

बाड़मेर स्वाधीनता दिवस के आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में राष्ट्रिय ध्वज राज्य सरकार में मंत्री अमीन खान फहराएंगे .राज्य सरकार द्वारा पहले ध्वज फहराने के लिए जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान को अधिकृत किया था .अमीन खान जालोर में ध्वज फहराने वाले थे .आज राज्य सरकार ने बाड़मेर के लिए अमीन खान को अधिकृत किया हें

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

ग्रामीण क्षेंत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश  
बाडमेर, 13 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बरसात  के मौसम के मद्देनजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि हाल ही में उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई स्थानों पर लेबर रूम की व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई। उन्होने लेबर रूम की अव्यवस्थाओं पर रोश प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्दो दिए कि वे क्षेत्र का दौरा करें तथा लेबर रूम की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराएं। उन्होने कहा कि कई स्थानों पर लेबर रूम में खिडकियां नहीं है तथा पर्दो आदि की भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त कराया जाए।

पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कृशि, पाुपालन, रसद, नरेगा, लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, सुगम के बकाया प्रकरणों, जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाईन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

शंकरलाल ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी का पदभार संभाला
बाडमेर, 13 अगस्त। राज्य सरकार के आदों की अनुपालना में राजस्थान प्रासनिक सेवा के अधिकारी भांकरलाल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर का पदभार सम्भाल लिया है।

आदरश  स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा

बाडमेर, 13 अगस्त। आदार स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर परिशद के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान स्वीमिंग पूल के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्दो दिए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने पोलिथीन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दो दिए। जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने भाहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि निमार्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा क्षतिग्रस्त सडकों की भाीध्र मरम्मत करवाने के निर्दो दिए।

बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नई आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


15 अगस्त से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान ऑन लाईन किया जाएगा


बाडमेर, 13 अगस्त । वित विभाग के निर्दोानुसार समस्त राज्य कर्मचारियों के वेतन बिलों के साथ साथ अन्य बिलों जिसमें यात्रा भता बिल, मेडिकल बिल, जीपीएफ लोन बिल, एस.आई.लोन बिल, थर्ड पार्टी बिल, एफ.वी.सी. बिल, टेलीफोन एवं बिजली बिलों का भुगतान 15 अगस्त से ऑन लाईन किये जाने है।

कोशाधिकारी मंगलाराम विनोई ने बताया कि इन बिलों को तैयार करने के लिए पे मैनेजर प्रणाली पर वजीमत इपसस लिंक दिया गया है। वजीमत इपसस में थ्टब बिलों के लिये थ्टब डेंजमत दिया है, जिसमें भुगतान प्राप्त करने वाली पार्टी के बैंक खाता संख्या दिये जाने है। इन बिलों को तैयार करने से पूर्व इपसस चतवबमेपदह में जाकर इपसस छव ।ससवबंजपवद करना है तथा वेतन बिलों के समान क्क्व थ्वतूंतक एवं ज्व थ्वतूंतक करना होता है। ये समस्त बिल पूर्व की भांति मैन्यूअली बनाकर इन पर पै मैनेजर प्रणाली से त्मचवतज लिंक से व्नजमत त्मचवतज एवं ।कअपेम ;प्ददमतद्ध दोनों प्रपत्रों को साथ लगाकर ही संबंधित कोश एवं उपकोश कार्यालयों को भुगतान हेतु भेजे जाने है।

उन्होने बताया कि वेतन बिलों के अलावा इन बिलों को कोश कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए प्रति माह की 6 से 25 तारीख निर्धारित है। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 15 अगस्त से इन बिलों को कोश कार्यालय में पो करने की अवधि एवं पै मैनेजर प्रणाली पर तैयार करने के निर्दों की पालना की जाए। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी समस्या के समाधान के लिए संबंधित कोश एवं उप कोश कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

0-

सेक्स से इनकार किया तो फेंका तेजाब

सेक्स से इनकार किया तो फेंका तेजाब
रांची। झारखण्ड में एक महिला पर इसलिए तेजाब फेंका गया क्योंकि उसने सेक्स करने से मना कर दिया था। घटना जामतड़ा जिले के बगदेहारी गांव की हैं। गांव के तालाब में 24 साल की महिला नहा रही थी। तभी दो लड़के वहां पहुंचे। उन्होंने महिला को पकड़ लिया और सेक्स की डिमांड करने लगे। महिला ने जब इनकार कर दिया तो उन्होंने महिला के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

पीडिता ने बताया कि वह अपने माता-पिता से मिलने गांव आई थी। महिला ने आरोपियों की पहचान खोखान और स्वप्न के रूप में की है। पीडिता के परिजनों ने बताया कि शादी से पहले भी दोनों उनकी बेटी पर सेक्स के लिए दबाव डाल रहे थे। हाल ही में धनबाद में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। कुछ दिन पहले रांची में हाथ से लिखा हुआ एक पोस्टर लगाया गया था। इसमें धमकी दी गई थी कि अगर महिलाओं ने जींस पहनी तो तेजाब से हमला किया जाएगा।

जयपुर से प्लेन हाइजेक की साजिश!

जयपुर से प्लेन हाइजेक की साजिश!
जयपुर। जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा रविवार को हाई अलर्ट पर रहा । इसकी वजह थी विमान अपहरण की साजिश। दरअसल इंटेलिजेस ब्यूरो की रिपोर्ट पर जयपुर समेत देश के चार बड़े शहरों में यह आशंका व्यक्त की गई थी । इस पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस ने सांगानेर हवाई अड़डे को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया । एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जयपुर ने आगंतुकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 अगस्त तक रिसेप्शन पर विजिटर्स पास बनाने बंद कर दिए हैं।

इंटेलिजेस ब्यूरो ने अपनी सावचेती में लश्कर- ए- तेयबा और सिमी के सदस्यों समेत सात संदिग्ध लोगों के नाम भी राजस्थान पुलिस की एजेंसियों को बताए हैं इनमें दो पायलट और अहमदाबाद के दो दंपत्तियों के नाम शामिल हैंं। इस खुफिया रिपोर्ट पर सिटी क्राइम ब्रांच, एटीएस और पुलिस ने संयुक्त रूप से संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

सांगानेर एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि विमान यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले लोगों को सिर्फ पोर्च एरिया में रूकने की अनुमति दी गई है , रिसेप्शन तक जाने की नहीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जयपुर के निदेशक पॉल मनिक्कम का इस बारे में कहना है कि आईबी की ओर से इस तरह की विशेष्ा चेतावनी दी गई है कि यात्रियों के सिवाय किसी भी अन्य व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाए।

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में गीतिका से अप्राकृतिक यौन संबंध, लगातार सेक्‍स करने का जिक्र

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में गीतिका से अप्राकृतिक यौन संबंध, लगातार सेक्‍स करने का जिक्र 

दिल्ली/गुड़गांव. गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। सीनियर वकील केटीएस तुलसी ने हाई कोर्ट में उनकी ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर की। मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी।

कांडा की एमडीएलआर एयरलाइन की पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार, गीतिका का शारीरिक शोषण हुआ था। इस खुलासे से यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि कहीं यही वो वजह तो नहीं थी, जिससे गीतिका टूट गई और उसने मौत को गले लगा लिया। संभवत: इसी वजह से गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, 'कांडा बेशर्म इंसान है और वह हर लड़की पर बुरी नजर रखता है।'




गीतिका का पोस्टमार्टम 6 अगस्त को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया गया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह के अलावा कई और बातें सामने आई हैं जो अहम हैं। डॉक्‍टरों ने खुलासा किया है कि गीतिका के साथ लंबे समय से यौन संबंध बनाए गए थे। अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने का भी जिक्र है। अरुणा चड्ढा ने भी पूछताछ में कबूला है कि उसकी मदद से गीतिका का गर्भपात कराया गया था।

उत्तर पश्चिमी जिला के डीसीपी डॉ. पी. करुणाकरन का कहना है कि कांडा की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि गीतिका का शारीरिक शोषण करने वाला वही था या कोई और। ये भी पड़ताल होनी है कि गीतिका से यौन संबंध उसकी मर्जी से बनाए गए या मर्जी के खिलाफ? और ऐसा करने वाला शख्स कांडा ही है या कोई और?

हिरासत में लिए गए बाबा रामदेव, जनसैलाब उमड़ा

नई दिल्ली: रामलीला मैदान से निकलकर बाबा रामदेव एक गाड़ी की छत पर सवार होकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास तक पहुंचे, जहां उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया और हिरासत में ले लिया गया। उनके तमाम समर्थकों को भी बसों में भरने का काम पुलिस ने आरंभ कर दिया है। वहीं बाबा रामदेव के सैकड़ों समर्थक बाबा रामदेव की बस के सामने बैठ गए हैं। और दिल्ली पुलिस को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।हिरासत में लिए गए बाबा रामदेव, जनसैलाब उमड़ा 
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बाबा रामदेव को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें यहां से बवाना ले जाकर उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव को अपने समर्थकों के साथ संसद की मार्च करने की इजाजत नहीं दी थी, और एनडीएमसी इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी। वहीं, बाबा रामदेव के समर्थकों के लिए बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाया गया है।

इससे पहले, सोमवार को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और जद (यू) प्रमुख शरद यादव भी रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के मंच पर पहुंचे। इससे पहले रामदेव ने कांग्रेस पर हमला बोला और लोगों से केंद्र की संप्रग सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

गडकरी और भाजपा नीत राजग के संयोजक यादव आज दिन में करीब 11:30 बजे रामलीला मैदान पहुंचे। राजग के नेता मंच पर बाबा रामदेव और उनके समर्थकों के साथ नजर आए। बाबा के मंच पर पहुंचने वालों में तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के नेता नागेश्वर राव, भाजपा के विजय गोयल और अकाली दल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। विपक्षी गठबंधन राजग के नेता रामलीला मैदान उस वक्त पहुंचे, जब रामदेव ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस को हराने का आह्वान किया।

इस मौके पर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार दिल्ली से लेकर अब गांव तक फैल गया है। शरद यादव ने कहा कि लंदन ओलिंपिक में पदक जीतने वाले अधिकतर लोग किसान के बेटे हैं।

भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कदम उठाने के लिए अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद केन्द्र सरकार की चुप्पी के बाद अपने तेवर कड़े करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 अगस्त से अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने सोमवार को संसद के समक्ष धरने पर बैठ जाने का ऐलान किया था।

रामदेव ने केन्द्र में सत्तारूढ़ यूपीए की प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ाना चाहती है, और काले धन पर रोक नहीं लगाना चाहती। बाबा रामदेव ने अपने उद्बोधन में समर्थकों का आह्वान किया कि वे अब जाग जाएं और आगे की गतिविधि के लिए तैयार रहें। बाबा ने पहले किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि एक पार्टी ने अपने आप ही साबित कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ाना चाहती है, और काले धन पर रोक नहीं लगाना चाहती, इसीलिए अगले चुनाव में इसी पार्टी का विरोध भी करना है, लेकिन इसके तुरन्त बाद बाबा रामदेव ने नारा लगवाया, "कांग्रेस हटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ..."

इससे पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि रामलीला मैदान से उठने के बाद अब वह और कार्यकर्ता संसद का घेराव नहीं करेंगे, बल्कि संसद के समक्ष धरने पर बैठेंगे, और कुछ ही देर में संसद तक मार्च किया जाएगा। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि संसद में कुछ सांसद ईमानदार और राष्ट्रभक्त हैं। उनका कहना था कि अब यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है और अब हम इस सरकार की तेरहवीं की तैयारी करेंगे। रामदेव ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव जब भी होगा, यह आंदोलन इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि अगली बार एक भी बेईमान सांसद न चुना जा सके।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बाबा रामदेव के अनशन का पांचवां दिन है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न आने के बाद रामदेव के मिजाज अब गर्म हो गए हैं।

रविवार को सरकार पर तीखे प्रहार करने के साथ-साथ रामदेव ने अब कांग्रेस के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया। रामदेव ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शाम पांच बजे तक का मौका दिया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने आज तक का वक्त दिया है।

खेलों के महाकुंभ का संगीतमय समापन


लंदन। लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में आस्कर पुरस्कार विजेता डैनी बोएल ने ब्रिटेन की ग्रामीण पृष्ठभूमि और औद्योगिक क्रांति का अदभुत समावेश कर दुनिया को सम्मोहित करने के बाद रविवार रात 30वें ओलंपिक के समापन समारोह में संगीत लहरियों के बीच स्पाइस गर्ल्स का ने अपने संगीत से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 

लंदन ओलंपिक के शानदार और दुनिया को चकाचौंध कर देने वाले उदघाटन समारोह के बाद आयोजन समिति ने डेविड आर्नोल्ड के निर्देशन में संगीतमय और रंगारंग समापन समारोह में आधुनिक पाप संगीत की तड़क-भड़क आकर्षण का केन्द्र रही। उदघाटन समारोह की हालांकि इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि यह कुछ ज्यादा ही ब्रिटिश हो गया था। लेकिन इन आलोचनाओं से बेपरवाह आयोजक एक बार फिर अपनी ही संस्कृति को नए नजरिए के साथ दुनिया के सामने पेश किया।

आयोजकों ने उदघाटन समारोह की तरह ही समापन समारोह की तैयारी को भी गोपनीय रखने की पूरी कोशिश की है लेकिन वे मीडिया की नजरों से इसे छुपा नहीं सके हैं। समारोह के एक शो का नाम ही "सिम्फनी आफ ब्रिटिश म्यूजिक" रखा गया। संगीत का जादू बिखेरने के लिए 90 के दशक की चार्ट टापर "स्पाइस गर्ल्स" मुख्य ओलंपिक स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति दी।

150 मिनट के समापन समारोह में लंदन ओलंपिक खेलों के मुख्य अंशों की वीडियो दिखाई गई। इस दौरान पुरूषों की मैराथन का पदक वितरण समारोह, एथलीटों की परेड, ओलंपिक अधिकारियों के भाषण और अगले ओलंपिक के मेजबान शहर ब्राजील के रियो डी जेनेरो की प्रस्तुति हुई। समापन समारोह में 17 दिन तक जली ओलंपिक मशाल को बुझा दिया गया और इसके साथ ही लंदन ओलंपिक का समापन हो गया। ओलंपिक के समापन के बाद लंदन में ही पैरालंपिक खेल 29 अगस्त से नौ सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए अब तक रिकार्ड 21 लाख टिकटों की बिक्री की जा चुकी है।

बहन-बहनोई की हत्या

सरूपगंज/ सिरोही। कस्बे में एक युवक सरूपगंज निवासी रफीक मोहम्मद उर्फ पप्पू ने रविवार शाम अपनी बहिन संगीता उर्फ जेबूनिशां और उसके पति अनवर खान उर्फ इण्टूभाई मकरानी की चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी। स्वरूपगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर रहे अनवर खान उर्फ इण्टूभाई मकरानी ने कुछ माह पूर्व संगीता से प्रेम विवाह किया था। दोनों पूर्व में भी शादीशुदा थे।

पुलिस अधीक्षक लवली कटियार के मुताबिक रफीक व संगीता उर्फ जेबूनिशां दोनों मोटरसाइकिल पर धनारी गोलिया जा रहे थे। इस दौरान चुन्नीलाल ने अपने एक साथी की मदद से दोनों पर चाकुओ से हमला कर दिया। चुन्नीलाल ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

नहीं छोड़ा साथ
एसपी ने बताया कि लड़की करीब डेढ़ साल पहले उक्त व्यक्ति के साथ चली गई थी। बाद में पुलिस इसे ले आई थी और उसके परिजनों को सौंपा। इसकी अन्यत्र शादी कर दी थी। शादी के बाद यह युवती फिर उक्त युवक के साथ चली गई थी

पगड़ी बांध बदली परम्परा


बूंदी। भारतीय परम्परानुसार पिता की मौत के बाद पुत्र को ही पगड़ी बांधी जाती है, लेकिन रविवार को हिण्डोली के अशोक नगर के पास बीचड़ी फार्म में बेटी त्रिशला ने परम्परा को बदल दिया। उसने पिता की मृत्यु के बाद स्वयं पगड़ी बांधने की रस्म अदा की। सम्भवत: यह पहला मामला है, जिसमें बेटी के पगड़ी बांधी गई है।
 
त्रिशला बेंगलूरू की फ्रोस्ट एंड सालेवन में रिसर्च एनालिस्ट हैं। पिता रामसिंह धाभाई की मौत के बाद उसने ही मुखाग्नि देने के साथ 12 दिनों के क्रियाकर्म भी किए। रविवार को 12वें के दिन त्रिशला ने पगड़ी बांधकर पिता के उत्तराधिकारी का जिम्मा लिया। बेटी को पगड़ी बांधने की रस्म का दस्तूर मां अमृता सिंह ने निभाया। शुरूआत में इस निर्णय का समाज और रिश्तेदारों ने विरोध किया, लेकिन न मां अपने निर्णय से बदली और न ही बेटियां। नई शुरूआत के लिए उन्होंने पुलिस और प्रशासन की भी मदद ली। प्रशासन ने बाद में रिश्तेदारों को पाबंद कराया।
त्रिशला की मां अमृता सिंह का कहना है कि बेटा और बेटी को बराबर समझने की बात करते हैं तो बेटा नहीं होने पर रस्म बेटी को ही निभाना था। समाज और रिश्तेदारों ने भले ही इसका विरोध किया, शुरूआत कहीं से तो होनी हैं। लड़कियां देश चला सकती है तो पिता की जिम्मेदारी बेटी को क्यों नहीं संभाल सकती?

खेती करने आए बूंदी
मृतक रामसिंह की पत्नी अमृता सिंह गोवा की एक होटल में मैनेजर हैं। रामसिंह भी गोवा की एक होटल में मैनेजर थे। जब तीनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हुआ तो रामसिंह खेती के लिए गांव आकर रहने लगे। दूसरी बेटी तशीना कम्प्यूटर इंजीनियर व प्रोफेशनल फोटोग्राफर है। तीसरी बेटी तारिनी जर्मनी से पीएचडी कर रही है।

सेक्स करते पति को पुलिस के सामने पीटा

सेक्स करते पति को पुलिस के सामने पीटा
ग्वालियर। एक महिला ने होटल में कॉल गर्ल के साथ सेक्स करते रंगहाथ पकड़े गए अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पति की बेवफाई से खफा महिला ने कॉलगर्ल और पति दोनों को सरेआम पीटा। खबर पर होटल पहुंच परिजनों ने भी दोनों की धुनाई कर डाली।

जानकारी के अनुसार होटल सनबीम में कॉल गर्ल के साथ रंगरेलियां मना रहा शख्स आरटीओ दलाल रामशंकर सिंह था। उसी की पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। परिजनों ने दोनों की पुलिस के सामने जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

प्लेन से आई कॉल गर्ल

सूत्रों के अनुसार कॉल गर्ल इंदौर के हाईप्रोफइल रैकेट से जुड़ी है। शनिवार को प्लेन द्वारा इंदौर से ग्वालियर आई थी। होटल में इस दलाल ने कमरा बुक कराया था। पुलिस ने दोनों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल के मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

आईआईटी स्‍टूडेंट से कैंपस में रेप, अस्‍पताल में भर्ती

मुंबई. आईआईटी मुंबई की एक स्‍टूडेंट से कैंपस में ही रेप का मामले सामना आया है। बताया जा रहा है कि रेप करने का आरोपी संस्‍थान का ही एक कर्मचारी है। 26 साल की यह छात्रा आईआईटी में पीएचडी कर रही है। वाकया शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। रविवार देर रात पुलिस पीडित स्‍टूडेंट का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में थी।

पुलिस का कहना है कि पीडित स्‍टूडेंट का राजावाड़ी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक लड़की का बयान दर्ज करने के बाद अभियुक्‍त के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत शिकायत दर्ज की जाएगी

जोधपुर में डेढ़ इंच पानी बरसा


 


जोधपुर। सूर्यनगरी में रविवार शाम छाई काली घटाएं जमकर बरसी। करीब सवा घंटे हुई मूसलधार बारिश से शहर में डेढ़ इंच पानी बरसा। सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया और कई इलाके जलमग्न हो गए। शहर के कई क्षेत्रों का आपस में संपर्क कट गया।

इधर, बाड़मेर में शाम को तूफानी हवा के साथ करीब सवा घंटे तक बारिश हुई। वहीं नागौर में कही हल्की तो कहीं तेज बरसात होने से मौसम खुशगवार हो गया। जैसलमेर के नोख में भी बरसात के समाचार है। शहर में दोपहर बाद अचानक बादल छाए और करीब पौने चार बजे तेज बूंदाबांदी शुरू हुई। देखते ही देखते तेज एकधार बारिश होने लगी और चारों तरफ पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में 35 मिमी बरसात हुई।

यह इस सीजन की सर्वाधिक बारिश है। शहरवासियों ने बारिश में नहाने का लुत्फ लिया और शाम को पिकनिक स्थलों पर रौनक रही। डेढ़ इंच बरसात से ही शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। जगह-जगह पानी भर गया और वाहन चालक घंटों सड़कों पर अटके रहे। वहीं रात 11 बजे फिर से तेज बूंदाबांदी शुरू हुई। देर रात तक बारिश का सिलसिला चला। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम 25.4 डिसे रिकॉर्ड किया गया।


हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 93 और न्यूनतम 69 फीसदी मापी गई। जिले के ग्रामीण इलाकों मेे भी अच्छी बारिश के समाचार हैं। पीपाड़ सिटी, लोहावट, बालेसर, शेरगढ़, धुंधाड़ा, ओसियां और लूनी समेत कई गांवों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी एक-दो दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

बाडमेर में रविवार को तेज हवाओं के साथ करीब सवा घण्टे तक बारिश होने से लोगों को राहत मिली। रविवार सुबह उमस और गर्मी के बाद शाम पौने पांच बजे तूफानी हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश करीब सवा घण्टा चली। सेड़वा में सवा सात बजे पन्द्रह मिनट तक तेज बारिश के साथ हवाएं चलीं। गडरारोड में भी बारिश हुई। बालोतरा में छिटपुट बंूदाबांदी हुई।