कचहरी परिसर से सरकारी समाचार
ग्रामीण क्षेंत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश
बाडमेर, 13 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बरसात के मौसम के मद्देनजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि हाल ही में उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई स्थानों पर लेबर रूम की व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई। उन्होने लेबर रूम की अव्यवस्थाओं पर रोश प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्दो दिए कि वे क्षेत्र का दौरा करें तथा लेबर रूम की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराएं। उन्होने कहा कि कई स्थानों पर लेबर रूम में खिडकियां नहीं है तथा पर्दो आदि की भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त कराया जाए।
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कृशि, पाुपालन, रसद, नरेगा, लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, सुगम के बकाया प्रकरणों, जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाईन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
शंकरलाल ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी का पदभार संभाला
बाडमेर, 13 अगस्त। राज्य सरकार के आदों की अनुपालना में राजस्थान प्रासनिक सेवा के अधिकारी भांकरलाल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर का पदभार सम्भाल लिया है।
आदरश स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा
बाडमेर, 13 अगस्त। आदार स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर परिशद के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान स्वीमिंग पूल के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्दो दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने पोलिथीन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दो दिए। जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने भाहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि निमार्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा क्षतिग्रस्त सडकों की भाीध्र मरम्मत करवाने के निर्दो दिए।
बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नई आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
15 अगस्त से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान ऑन लाईन किया जाएगा
बाडमेर, 13 अगस्त । वित विभाग के निर्दोानुसार समस्त राज्य कर्मचारियों के वेतन बिलों के साथ साथ अन्य बिलों जिसमें यात्रा भता बिल, मेडिकल बिल, जीपीएफ लोन बिल, एस.आई.लोन बिल, थर्ड पार्टी बिल, एफ.वी.सी. बिल, टेलीफोन एवं बिजली बिलों का भुगतान 15 अगस्त से ऑन लाईन किये जाने है।
कोशाधिकारी मंगलाराम विनोई ने बताया कि इन बिलों को तैयार करने के लिए पे मैनेजर प्रणाली पर वजीमत इपसस लिंक दिया गया है। वजीमत इपसस में थ्टब बिलों के लिये थ्टब डेंजमत दिया है, जिसमें भुगतान प्राप्त करने वाली पार्टी के बैंक खाता संख्या दिये जाने है। इन बिलों को तैयार करने से पूर्व इपसस चतवबमेपदह में जाकर इपसस छव ।ससवबंजपवद करना है तथा वेतन बिलों के समान क्क्व थ्वतूंतक एवं ज्व थ्वतूंतक करना होता है। ये समस्त बिल पूर्व की भांति मैन्यूअली बनाकर इन पर पै मैनेजर प्रणाली से त्मचवतज लिंक से व्नजमत त्मचवतज एवं ।कअपेम ;प्ददमतद्ध दोनों प्रपत्रों को साथ लगाकर ही संबंधित कोश एवं उपकोश कार्यालयों को भुगतान हेतु भेजे जाने है।
उन्होने बताया कि वेतन बिलों के अलावा इन बिलों को कोश कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए प्रति माह की 6 से 25 तारीख निर्धारित है। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 15 अगस्त से इन बिलों को कोश कार्यालय में पो करने की अवधि एवं पै मैनेजर प्रणाली पर तैयार करने के निर्दों की पालना की जाए। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी समस्या के समाधान के लिए संबंधित कोश एवं उप कोश कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
0-
ग्रामीण क्षेंत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश
बाडमेर, 13 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बरसात के मौसम के मद्देनजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि हाल ही में उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई स्थानों पर लेबर रूम की व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई। उन्होने लेबर रूम की अव्यवस्थाओं पर रोश प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्दो दिए कि वे क्षेत्र का दौरा करें तथा लेबर रूम की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराएं। उन्होने कहा कि कई स्थानों पर लेबर रूम में खिडकियां नहीं है तथा पर्दो आदि की भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त कराया जाए।
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कृशि, पाुपालन, रसद, नरेगा, लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, सुगम के बकाया प्रकरणों, जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाईन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
शंकरलाल ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी का पदभार संभाला
बाडमेर, 13 अगस्त। राज्य सरकार के आदों की अनुपालना में राजस्थान प्रासनिक सेवा के अधिकारी भांकरलाल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर का पदभार सम्भाल लिया है।
आदरश स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा
बाडमेर, 13 अगस्त। आदार स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर परिशद के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान स्वीमिंग पूल के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्दो दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने पोलिथीन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दो दिए। जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने भाहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि निमार्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा क्षतिग्रस्त सडकों की भाीध्र मरम्मत करवाने के निर्दो दिए।
बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नई आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
15 अगस्त से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान ऑन लाईन किया जाएगा
बाडमेर, 13 अगस्त । वित विभाग के निर्दोानुसार समस्त राज्य कर्मचारियों के वेतन बिलों के साथ साथ अन्य बिलों जिसमें यात्रा भता बिल, मेडिकल बिल, जीपीएफ लोन बिल, एस.आई.लोन बिल, थर्ड पार्टी बिल, एफ.वी.सी. बिल, टेलीफोन एवं बिजली बिलों का भुगतान 15 अगस्त से ऑन लाईन किये जाने है।
कोशाधिकारी मंगलाराम विनोई ने बताया कि इन बिलों को तैयार करने के लिए पे मैनेजर प्रणाली पर वजीमत इपसस लिंक दिया गया है। वजीमत इपसस में थ्टब बिलों के लिये थ्टब डेंजमत दिया है, जिसमें भुगतान प्राप्त करने वाली पार्टी के बैंक खाता संख्या दिये जाने है। इन बिलों को तैयार करने से पूर्व इपसस चतवबमेपदह में जाकर इपसस छव ।ससवबंजपवद करना है तथा वेतन बिलों के समान क्क्व थ्वतूंतक एवं ज्व थ्वतूंतक करना होता है। ये समस्त बिल पूर्व की भांति मैन्यूअली बनाकर इन पर पै मैनेजर प्रणाली से त्मचवतज लिंक से व्नजमत त्मचवतज एवं ।कअपेम ;प्ददमतद्ध दोनों प्रपत्रों को साथ लगाकर ही संबंधित कोश एवं उपकोश कार्यालयों को भुगतान हेतु भेजे जाने है।
उन्होने बताया कि वेतन बिलों के अलावा इन बिलों को कोश कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए प्रति माह की 6 से 25 तारीख निर्धारित है। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 15 अगस्त से इन बिलों को कोश कार्यालय में पो करने की अवधि एवं पै मैनेजर प्रणाली पर तैयार करने के निर्दों की पालना की जाए। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी समस्या के समाधान के लिए संबंधित कोश एवं उप कोश कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें