लंदन। लंदन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में आस्कर पुरस्कार विजेता डैनी बोएल ने ब्रिटेन की ग्रामीण पृष्ठभूमि और औद्योगिक क्रांति का अदभुत समावेश कर दुनिया को सम्मोहित करने के बाद रविवार रात 30वें ओलंपिक के समापन समारोह में संगीत लहरियों के बीच स्पाइस गर्ल्स का ने अपने संगीत से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लंदन ओलंपिक के शानदार और दुनिया को चकाचौंध कर देने वाले उदघाटन समारोह के बाद आयोजन समिति ने डेविड आर्नोल्ड के निर्देशन में संगीतमय और रंगारंग समापन समारोह में आधुनिक पाप संगीत की तड़क-भड़क आकर्षण का केन्द्र रही। उदघाटन समारोह की हालांकि इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि यह कुछ ज्यादा ही ब्रिटिश हो गया था। लेकिन इन आलोचनाओं से बेपरवाह आयोजक एक बार फिर अपनी ही संस्कृति को नए नजरिए के साथ दुनिया के सामने पेश किया।
आयोजकों ने उदघाटन समारोह की तरह ही समापन समारोह की तैयारी को भी गोपनीय रखने की पूरी कोशिश की है लेकिन वे मीडिया की नजरों से इसे छुपा नहीं सके हैं। समारोह के एक शो का नाम ही "सिम्फनी आफ ब्रिटिश म्यूजिक" रखा गया। संगीत का जादू बिखेरने के लिए 90 के दशक की चार्ट टापर "स्पाइस गर्ल्स" मुख्य ओलंपिक स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति दी।
150 मिनट के समापन समारोह में लंदन ओलंपिक खेलों के मुख्य अंशों की वीडियो दिखाई गई। इस दौरान पुरूषों की मैराथन का पदक वितरण समारोह, एथलीटों की परेड, ओलंपिक अधिकारियों के भाषण और अगले ओलंपिक के मेजबान शहर ब्राजील के रियो डी जेनेरो की प्रस्तुति हुई। समापन समारोह में 17 दिन तक जली ओलंपिक मशाल को बुझा दिया गया और इसके साथ ही लंदन ओलंपिक का समापन हो गया। ओलंपिक के समापन के बाद लंदन में ही पैरालंपिक खेल 29 अगस्त से नौ सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए अब तक रिकार्ड 21 लाख टिकटों की बिक्री की जा चुकी है।
खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित है
जवाब देंहटाएंजो कि खमाज थाट का सांध्यकालीन राग है, स्वरों में कोमल निशाद और बाकी
स्वर शुद्ध लगते हैं, पंचम इसमें वर्जित है, पर हमने इसमें अंत
में पंचम का प्रयोग भी किया है,
जिससे इसमें राग बागेश्री भी झलकता है.
..
हमारी फिल्म का संगीत वेद
नायेर ने दिया है.
.. वेद जी को अपने संगीत कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों कि चहचाहट से मिलती है.
..
Feel free to visit my blog ; खरगोश