सोमवार, 13 अगस्त 2012

जयपुर से प्लेन हाइजेक की साजिश!

जयपुर से प्लेन हाइजेक की साजिश!
जयपुर। जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा रविवार को हाई अलर्ट पर रहा । इसकी वजह थी विमान अपहरण की साजिश। दरअसल इंटेलिजेस ब्यूरो की रिपोर्ट पर जयपुर समेत देश के चार बड़े शहरों में यह आशंका व्यक्त की गई थी । इस पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस ने सांगानेर हवाई अड़डे को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया । एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जयपुर ने आगंतुकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 अगस्त तक रिसेप्शन पर विजिटर्स पास बनाने बंद कर दिए हैं।

इंटेलिजेस ब्यूरो ने अपनी सावचेती में लश्कर- ए- तेयबा और सिमी के सदस्यों समेत सात संदिग्ध लोगों के नाम भी राजस्थान पुलिस की एजेंसियों को बताए हैं इनमें दो पायलट और अहमदाबाद के दो दंपत्तियों के नाम शामिल हैंं। इस खुफिया रिपोर्ट पर सिटी क्राइम ब्रांच, एटीएस और पुलिस ने संयुक्त रूप से संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

सांगानेर एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि विमान यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले लोगों को सिर्फ पोर्च एरिया में रूकने की अनुमति दी गई है , रिसेप्शन तक जाने की नहीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जयपुर के निदेशक पॉल मनिक्कम का इस बारे में कहना है कि आईबी की ओर से इस तरह की विशेष्ा चेतावनी दी गई है कि यात्रियों के सिवाय किसी भी अन्य व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें