जोधपुर। सूर्यनगरी में रविवार शाम छाई काली घटाएं जमकर बरसी। करीब सवा घंटे हुई मूसलधार बारिश से शहर में डेढ़ इंच पानी बरसा। सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया और कई इलाके जलमग्न हो गए। शहर के कई क्षेत्रों का आपस में संपर्क कट गया।
इधर, बाड़मेर में शाम को तूफानी हवा के साथ करीब सवा घंटे तक बारिश हुई। वहीं नागौर में कही हल्की तो कहीं तेज बरसात होने से मौसम खुशगवार हो गया। जैसलमेर के नोख में भी बरसात के समाचार है। शहर में दोपहर बाद अचानक बादल छाए और करीब पौने चार बजे तेज बूंदाबांदी शुरू हुई। देखते ही देखते तेज एकधार बारिश होने लगी और चारों तरफ पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में 35 मिमी बरसात हुई।
यह इस सीजन की सर्वाधिक बारिश है। शहरवासियों ने बारिश में नहाने का लुत्फ लिया और शाम को पिकनिक स्थलों पर रौनक रही। डेढ़ इंच बरसात से ही शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। जगह-जगह पानी भर गया और वाहन चालक घंटों सड़कों पर अटके रहे। वहीं रात 11 बजे फिर से तेज बूंदाबांदी शुरू हुई। देर रात तक बारिश का सिलसिला चला। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम 25.4 डिसे रिकॉर्ड किया गया।
हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 93 और न्यूनतम 69 फीसदी मापी गई। जिले के ग्रामीण इलाकों मेे भी अच्छी बारिश के समाचार हैं। पीपाड़ सिटी, लोहावट, बालेसर, शेरगढ़, धुंधाड़ा, ओसियां और लूनी समेत कई गांवों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी एक-दो दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
बाडमेर में रविवार को तेज हवाओं के साथ करीब सवा घण्टे तक बारिश होने से लोगों को राहत मिली। रविवार सुबह उमस और गर्मी के बाद शाम पौने पांच बजे तूफानी हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश करीब सवा घण्टा चली। सेड़वा में सवा सात बजे पन्द्रह मिनट तक तेज बारिश के साथ हवाएं चलीं। गडरारोड में भी बारिश हुई। बालोतरा में छिटपुट बंूदाबांदी हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें