मंगलवार, 7 अगस्त 2012

नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत


नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत

कुत्ते के काटने से बालक ने दम तोड़ा


मोदरान कस्बे में सोमवार को दो बच्चों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चेलाराम (13) पुत्र थानाराम देवासी, हड़मताराम (6) पुत्र पांचाराम देवासी एवं दो अन्य बच्चे गांव की नींबला नाडी में नहाने गए थे। इस दौरान चेलाराम व पांचाराम नहाते समय गहरे पानी में चले गए। जहां दोनों डूब गए। दोनों के साथ नहाने के लिए गए अन्य बच्चों ने की घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार चेलाराम व हड़मताराम गहरे दोस्त थे और कस्बे के निजी स्कूल में पढ़ते थे। मृतकों में चेलाराम अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। शाम को गमगीन माहौल में दोनों बच्चों को दाह संस्कार कर दिया गया।

झाबत्न कस्बे में पागल कुत्ते के काटने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के इकबाल (4) पुत्र हम्मीर खां कुम्हार को एक पागल कुत्ते ने गत 19 जुलाई को काटा था। इसके बाद परिजनों ने कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में इकबाल का उपचार करवाया। जिस पर डॉ. रविंद्रकुमार वर्मा ने उसे एंटी रैबीज वेक्सिन का टीका लगाया गया।

घाव गहरा होने के कारण डॉ. वर्मा ने इकबाल को एंटी रैबीज सिरम के लिए सांचौर रैफर किया था, लेकिन परिजन उसे सांचौर नहीं लेकर गए, जिससे उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। डॉ. रविंद्रकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत रैबीज या घाव अधिक गहरा होने के कारण भी हो सकती है। अगर बच्चे की मौत रैबीज से हुई है तो यह लक्षण परिवार वालों में भी पाए जाने की संभावना बन रहती है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों की भी जांच की जाएगी।

पानी-बिजली को लेकर सरकार गंभीर : चौधरी



पानी-बिजली को लेकर सरकार गंभीर : चौधरी loading...

बांदरा व भुरटिया में राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन

कवास  क्षेत्र की बांदरा पंचायत और भुरटिया में राजीव गांधी सेवा केंद्रों का सोमवार को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से करवाए गए कई कार्यों में एक सोच राजीव गांधी सेवा केंद्र को लेकर रही। उन्होंने पंचायत कार्यों को इन केंद्रों से जोड़ा जिसका फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में शायद एक मात्र बांदरा पंचायत होगी जहां सड़क नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब कानूनी नियम बना दिया है जिसमें किसान रास्ते के लिए जमीन नहीं दे तो कानून का सहारा लेकर रास्ता ले सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने पेयजल सप्लाई की समस्या का समाधान करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पानी-बिजली को लेकर सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने बारिश नहीं होने के कारण बाड़मेर जिले को सूखा व अभाव ग्रस्त घोषित कर दिया है। सरकार क्षेत्र में चारा की व्यवस्था भी करेगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पशुओं की दवा निशुल्क मिलेगी। विद्युतकरण को लेकर उन्होंने कहा कि 2 सौ 9 करोड़ रुपए बाड़मेर जिले में खर्च हुए हैं। साथ ही 13 सौ 65 करोड़ रुपए 100 से 300 सौ के समूह में बिजली कनेक्शन पर खर्च हुए है। विद्यालय में छात्राओं को साइकिल फ्री तथा अब कम ठा मजदूरों को भी साइकिल मुफ्त मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक दिन नागाणा में जन सुनवाई रख किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा। समारोह में सेवानिवृत्त व्याख्याता राजू सिंह कड़वासरा, स्वरूपसिंह मंडेचा ने कहा कि हमें भी मीठा पानी की पाइप लाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि तेल कंपनी ने किसानों की भूमि अवाप्त की यदि कंपनी को जिस जमीन की जरूरत नहीं उसे वापस दिलवाने का प्रावधान किया जाए। प्रवासी मंत्री से कवास हाईवे के जीरो पॉइंट पर एक रें बनवाने की मांग कमी गई। समारोह में डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि 1 अगस्त से सुनवाई का अधिकार नियम लागू हो गया है।

उन्होंने कहा कि कवास में हाइवे को जोडऩे वाले रेंप की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा ताकि कौनसी योजना में कार्य करवाया जाए उस पर चर्चा कर टैंडर तैयार किया जाएगा। कलक्टर ने कहा सड़क की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाने तथा गुटखे का सेवन नहीं करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि इस केंद्र को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा जिससे कई कार्य संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में कुल 13 सौ 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि सेवा केंद्र में कई कार्य होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि पिछले साल 18 हजार आवास मंजूर किए। समारोह के दौरान बांदरा व भुरटिया में पौधारोपण भी किया गया। समारोह में एसडीएम सीएल देवासी, बायतु एसडीएम अशोक सेंगवा, कार्यकारी अधिकारी एल.आर गुगरवाल, बायतु एईएन भैराराम चौधरी, प्रधान समरथाराम, यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ठाकुरराम माली, बांदरा सरपंच खीयाराम भील, भुरूटिया सरपंच मनोज थोरी, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी नितिन गढ़वीर, राहुल गांधी युवा ब्रिगेड जिला महामंत्री संपत सोलंकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जेता राम भील, तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई, जीएसएस अध्यक्ष बांदरा कोलाराम जांदू, पूर्व सरपंच गुमानराम, जेत माल सिंह, उप सरपंच बांदरा कमल सिंह, पदम सिंह, हरी राम सऊ उपस्थित थे।


अकाल में नहीं रहेगा चारा पानी व रोजगार का संकट


ग्राम सभाओं में तैयार होंगे आपदा प्रबंधन के प्रस्ताव, प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश


बाड़मेर जिले को अभावग्रस्त घोषित करने के बाद राहत के इंतजामों की कवायद शुरू हो गई है। सूखे की स्थिति से निपटने के लिए चारा,पानी व रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने अधिकारियों को अकाल के हालात से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि समूचे जिले में अकाल की स्थिति बनी है। ऐसे में आपदा प्रबंधन के कार्यों की जरूरत है। गांवों में चारा,पानी व रोजगार की व्यवस्था के लिए 15 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्राम सभाओं में प्रस्ताव तैयार करवाए ताकि उसके आधार पर पशु शिविर, चारा डिपो, पेयजल परिवहन व रोजगार के इंतजाम किए जा सके। कमीशंड व नॉन कमीशंड गांव-ढाणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विभाग प्रस्ताव तैयार करें।

चौधरी ने कहा कि अकाल राहत एवं प्रबंधन के लिए सप्लीमेंट्री एक्शन प्लान शीघ्र तैयार कर राज्य सरकार को भेजने की व्यवस्था की जाए। मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने सामग्री के बकाया भुगतान के लिए मांग पत्र राज्य सरकार को भेजने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का भुगतान समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह जिले की रसद व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एपीएल का खाद्यान्न आवंटन बढ़ाने के संबंध में राज्य सरकार को मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए।

बीपीएल को आवास आवंटित करें: बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में सदस्यों ने बताया कि बालोतरा शहर में निर्मित 232 बीपीएल आवासों का आवंटन किया जाए। इस पर कलेक्टर वीणा प्रधान ने बताया कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कराया जाना है। आवासहीन बीपीएल लोगों को आवंटन की कार्यवाही नगर पालिका की ओर से की जाएगी। इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।

ये थे मौजूद : जिला प्रमुख मदन कौर, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, नगरपरिषद बाड़मेर सभापति उषा जैन, चौहटन प्रधान शम्मा बानो समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

दो गुटों में खूनी संघर्ष, आठ घायल


दो गुटों में खूनी संघर्ष, आठ घायल
प्लॉट के विवाद को लेकर सीएचसी के बाहर पत्थरबाजी, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज


बायतु  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु के बाहर प्लॉट के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में आठ जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल एक महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस थाना बायतु में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज किए गए हैं।

सीएचसी के बाहर प्लॉट के विवाद को लेकर एक ही समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते खूनी संघर्ष का माहौल बन गया। इस दौरान मानी पत्नी देवराज, मीरों पत्नी जोगाराम, पारु पत्नी नरपतसिंह, नरपतसिंह पुत्र बालाराम निवासी बायतु भीमजी, भगवती पत्नी मुल्तान सिंह, कमला पत्नी मेहराराम, सुनीता पत्नी मुकनाराम व मुकनाराम स्वयं घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए। इस घटना के बाद पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सीएचसी पर पत्थरबाजी से फैली सनसनी: हुआ यूं कि सीएचसी के बाहर दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। कुछ देर तक लोगों को माजरा समझ में नहीं आया। कुछ ही देर बाद पत्थरबाजी के साथ एक दूसरे को मारने पर उतारु हो गए। यह देखकर मरीज व राहगीर भी दौड़ते हुए पहुंचे।

सोमवार, 6 अगस्त 2012

PIC: IPS के मकान में नशे की महफिल जमाते लड़के-लड़कियां पकड़ाए

अहमदाबाद। यहां रविवार सुबह एसजी हाईवे के पास स्थित एक आईपीएस के घर में युवक-युवतियों को पुलिस ने शराब की पार्टी मनाते गिरफ्तार कर लिया। यहां रह रही लड़कियों ने फ्रेंडशिप मनाने के लिए अपने दोस्तों को घर पर बुलाया था। स्थानीय लोगांे की सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां छापेमारी की और 6 लड़कियों सहित 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।PIC: IPS के मकान में नशे की महफिल जमाते लड़के-लड़कियां पकड़ाए 

यह घर आईपीएस अधिकारी विकास सहाय का है, जिसमें दो लड़कियां किराए से रहती हैं। इन्होंने फ्रेंडशिप के मौके पर शनिवार रात को 6 मित्रों (4 लड़कियां व 2 लड़के) को घर पर बुलाया।


शराब की पार्टी मनाने की खबर पड़ोसियों को लग गई। उन्हांेने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इस जानकारी पर पुलिस तड़के सुबह यहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घर से शराब की बोतलें भी जब्त कर ली हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर पाबंदी है।

सिनेमाघर की छत पर किशोरी से दुष्कर्म

सिनेमाघर की छत पर किशोरी से दुष्कर्म
जयपुर। सांगानेर में रविवार दोपहर एक सिनेमाघर की छत पर युवक ने पन्द्रह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने अश्लील क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर जबरदस्ती की। पुलिस युवक को तलाश रही है।

पीडिता सांगानेर की एक कॉलोनी में रहती है। उसने सांगानेर थाना पुलिस को प्राथमिकी में बताया कि दोपहर में परिचित युवक घर आया और थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ मालपुरा गेट के पास एक सिनेमाघर में फिल्म दिखाने ले गया।

फिल्म के दौरान धमकाया कि उसके पास उसकी अश्लील क्लीपिंग है। क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए अभियुक्त किशोरी को सिनेमाघर की छत पर ले गया। किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों संग रात को थाने पहुंचकर किशोरी ने मामला दर्ज करवाया।

पति को 48 घंटे में पेश करें, अन्यथा ससुर को करें गिरफ्तार



जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महिला के ससुर से उसके पति को 48 घंटे में अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। पेश नहीं करने की दशा में उसे गिरफ्तार करने का भी कहा है। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की खंडपीठ ने प्रार्थिया मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी श्रीमती चंचल कड़वासरा पत्नी सुशील कड़वासरा की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई में दिए।
 

अदालत में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता महीपालसिंह राजपुरोहित व मांगीलाल पुरोहित ने कहा कि प्रार्थिया सरदारपुरा स्थित एक कंपनी के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। वह उसी कंपनी के एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सूरतगढ़ निवासी सुशील के साथ विगत चार वर्ष से लिव इन स्टेटस में रहती थी। उसने पिछले माह आर्यसमाज मंदिर में अप्रार्थी सुशील के साथ विवाह कर लिया। इसके बाद सुशील अपने गांव गया तो वापिस नहीं आया। प्रार्थिया ने उसके ससुराल जाकर पति के बारे में पूछा तो उसे दुव्र्यवहार कर वहां से निकाल दिया गया व पति के बारे में नहीं बताया गया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि उसने अपने 5 लाख के मकान को गिरवी रख कर उसने सुशील की बहन की शादी में आर्थिक सहायता की थी। अब उसके पास रहने की व्यवस्था नहीं दी। इस पर अदालत में मौजूद प्रार्थिया के ससुर मोहनलाल से पूछा कि वह अपने पुत्र की लोकेशन के बारे में बता सकता है, तो उसने एक बारगी मना कर दिया, इस पर अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी करने की बात कही तो उसने लड़के को 48 घंटे में अदालत में पेश करने का वादा किया। साथ ही अदालत ने लड़के के साथ ही गंगानगर के पुलिस अधीक्षक को भी पेश करने के आदेश दिए।

दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट के आरोपी सहित दो आतंकी ढेर

जम्मू : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना के जवानों के साथ हुई भीषण गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गये। इनमें दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट का प्रमुख आरोपी शामिल है।दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट के आरोपी सहित दो आतंकी ढेर 
खुफिया जानकारी मिलने के बाद 17 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने किश्तवाड़ जिले के त्रोथिल वन क्षेत्र को घेर लिया। उस क्षेत्र में दो आतंकवादी छिपे हुए थे। सैनिकों द्वारा आतंकवादियों को चुनौती दिये जाने के बाद क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे भीषण गोलीबारी शुरू हो गयी। मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक चली। इसमें दो आतंकवादी मारे गये।

उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान 25 वर्षीय अमीर अली और मोहम्मद शफी उर्फ शाकिब के रूप में की गयी है। मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गयी।

दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट में अमीर अली प्रमुख आरोपी है। वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष आतंकवादी था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राज्य पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट में शामिल तीन हिजबुल आतंकवादियों अमीर अली कमाल उर्फ अमीर उर्फ अकरम, जुनैद अकरम मलिक उर्फ जूनी उर्फ उम्मेर और शाकिर हुसैन शेख उर्फ छोटा हाफिज उर्फ आदिल को पकड़ने के लिए किश्तवाड़ के पर्वतीय क्षेत्र में कई अभियान चलाये थे

जसवंत सिंह को समर्थन देगी अन्नाद्रमुक


चेन्नई : उपराष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि उनका दृढ़ मत है कि वास्तविक लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए। 
अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने सिंह से मुलाकात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर हमें वास्तविक लोकतंत्र कायम रखना है तो देश में विपक्ष होना चाहिए। सिर्फ इस दलील पर कि सत्तारूढ़ पक्ष के उम्मीदवार के जीतने की संभावना है, इसका यह मतलब नहीं है कि किसी दूसरे को यह चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। जसवंत सिंह चुनाव में अन्नाद्रमुक से समर्थक मांगने यहां आए हुए थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिंह का समर्थन कर रही है क्योंकि मेरा दृढ़ विश्वास और सिद्धांत है कि किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए। जयललिता ने कहा कि यही वजह है कि हमने जसवंत सिंह की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया।
अन्नाद्रमुक नेता ने सिंह के साथ 1984 से 28 साल पुराने जुड़ाव को याद किया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और वह दोनों राज्यसभा में थे। जयललिता ने सिंह को भारतीय राजनीति में बेहतरीन और भद्र नेता बताया। जयललिता ने कहा कि जसवंत सिंह के प्रति यह उनका निजी आदर और सम्मान है कि अन्नाद्रमुक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्‍मीदवारी को समर्थन देने की घोषणा की है। सिंह के साथ उनके चुनाव एजेंट और भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी भी साथ आए थे। सिंह ने कहा कि समर्थन करने के लिए वह अन्नाद्रमुक नेता के आभारी हैं। राष्ट्रपति चुनाव में अन्नाद्रमुक और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद ने पी ए संगमा का समर्थन किया था।

अवेध शराब बरामद ..सात जने गिरफ्तार


अवेध शराब बरामद ..सात जने गिरफ्तार 

 बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने निर्देशानुसार जिले भर में अवेध शराब तथा शराब माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहर सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया . राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेरके अनुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सहीराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सुन्दरा मे मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र कमलसिंह राजपूत नि. सुन्दरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह जयराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव सोनड़ी में मुलजिम भूराराम पुत्र धीमाराम विश्नोई नि. सोनड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर तुलछाराम हैड कानि. पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नानजीराम पुत्र अगराराम कोली नि. गिड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इसी तरह  हिन्दुसिंह हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लूणसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. भदरू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 16 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई व मुलजिम खुमाराम पुत्र मूलाराम जाट नि. चौहटन आगौर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 20 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तथा श्री पाबूराम हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता थाना चौहटन द्वारा मुलजिम बागसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत नि. तारातरा मठ के कब्जा से 18 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार श्री चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चौहटन आगोर में मुलजिम मोहनसिंह पुत्र बागसिंह राजपूत नि. ़ोक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत अलगअलग प्रकरण दर्ज किये गयें। 

अवेध विष्फोटक सामग्री सहित 1 गिरफ्तार। 
बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने विस्फोटक सामग्रीबरामद करने में सफलता हासिल की हें .इससे पूर्व गत सप्ताह भी समदडी थाना क्षेत्र में भी भारी मात्र में विस्फोटक समस्ग्री बरामद की थी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार  रामवीर उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा मुठली में मुलजिम नखतसिंह पुत्र वगतसिंह राजपूत नि. इन्द्राणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स अवेध खनन में काम में लिया जाने वाली विष्फोटक सामग्री 2 किलो अमोनियम नाईट्रेड व 10 डेटोनेटर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 1 गिरफ्तार 
बाड़मेर जिले के बालोतरा पुलिस ने सार्वजानिक स्थानों पर जुआ खेलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट केर अनुसार मोहनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में द्वितीय रेल्वे फाटक के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर जुआ खेलते मुलजिम बलदेव पुत्र प्रेमाराम सरगरा नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से पेन, पर्चिया व 110/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 



पब में नशे में धुत युवती ने की मारपीट

नई दिल्ली।। ग्रेटर कैलाश पार्ट वन इलाके के एक पब में विदेशी युवती ने दूसरी महिला का सिर फोड़ दिया। नशे में धुत युवती कई घंटे तक पब में ड्रामा करती रहती। घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी युवती ने बदसलूकी की। महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर किसी तरह विदेशी युवती पर काबू पाया और सीधे थाने लाया गया। जहां थाने में भी विदेशी युवती हंगामा करने पर आमादा थी। पूछताछ में जब उससे वीजा और पासपोर्ट मांगे गए तो वह पेश नहीं कर सकी और बहाना बनाकर पुलिस वालों पर रौब गांठती रही। पुलिस ने फर्जी तरीके से भारत में रहने, महिला से मारपीट करने और पुलिस से बदसलूकी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोपी विदेशी युवती की पहचान डायना सल्ला के रुप में हुई है, जो मूल रुप से उजबेकिस्तान की रहने वाली है। वह यहां कालकाजी स्थित डीडीए फ्लैट में रहती है।दरअसल, द्वारका के सेक्टर 19 में रहने वाली महिला अपने पति के साथ ग्रेटर कैलाश पार्ट वन इलाके के एक मशहूर पब में आई थी। आधी रात के वक्त जब वह टॉयलेट जाने लगी, इसी बीच नशे में बुरी तरह धुत डायना सल्ला भी पीछे पीछे आ गई। जैसे ही महिला अंदर की ओर घुसी और दरवाजा भीतर से लॉक करने को थी तभी डायना ने दरवाजे को तेजी से धक्का मारा और अंदर घुस गई। जिस पर उक्त महिला ने विरोध किया। इस पर नशे में धुत डायना अपना आपा खो बैठी और महिला के बाल पकड़कर दीवार पर दे मारा। इतना ही नही उसने महिला को बुरी तरह पीटा भी। चीख पुकार सुनकर लोग वहां पहुंचे तो खून से लथपथ वह महिला जमीन पर पड़ी थी। जिसे फौरन ही उसके पति अस्पताल ले गए, जहां से एम्स के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, डायना ने पब में जबर्दस्त हंगामा काटा। बाउंसरों ने रोकने की कोशिश की मगर वह किसी के काबू में नहीं आई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। बाद में महिला पुलिस बल को बुलाकर किसी तरह युवती को काबू किया गया। बताया जाता है कि युवती ने थाने में भी खूब हंगामा काटा। उसका नशा उस वक्त काफूर हो गया जब उससे भारत में निवास के डॉक्यूमेंट मांगे गए। युवती ने पुलिस को पहले तो बहाने बनाकर छकाया। मगर वह पासपोर्ट और वीजा पेश नहीं कर सकी। पुलिस ने हमला करने और फर्जी तरीके से भारत में निवास करने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

क्यूरियोसिटी ने भेजी मंगल की तस्वीरें

क्यूरियोसिटी ने भेजी मंगल की तस्वीरें

वाशिंगटन/ पासाडेना। क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर सोमवार को सुरक्षित उतरने के कुछ क्षण बाद ही लाल ग्रह की सतह की पहली तीन तस्वीरें पृथ्वी पर भेज दीं। इस रोवर की लैंडिंग से जुड़ी नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) की टीम के उप प्रमुख एलन चेन ने कहा, मुझे इस क्षण पर भरोसा नहीं हो रहा है। यह एक अद्भुत पल है।

क्यूरियोसिटी ने मंगल ग्रह की सतह को छूने के बाद तीन तस्वीरें नासा मिशन कंट्रोल को भेजी हैं। इनमें से एक तस्वीर में रोवर के पहियों को देखा जा सकता है। मंगल से तस्वीरों अथवा रेडियो सिग्नल को पृथ्वी तक पहुंचने में 10-20 मिनटों का समय लगता है।

जीवन के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए मंगल ग्रह पर भेजा गया नासा का क्यूरियोसिटी रोवर अपने तय समय सोमवार सुबह 11 बजे मंगल पर सुरक्षित उतर गया। इस रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठा है कि क्या हम ब्रम्हांड में अकेले हैं। सदियों से यह सवाल हमारे जहन में कौंधता रहा है। इसके प्रयास जारी हैं।

इन्हीं प्रयासों के तहत नासा ने जीवन की संभावना तलाशने के लिए एक बार फिर 900 किलो की चलती फिरती प्रयोगशाला क्यूरियोसिटी रोवर मंगल पर भेजी है। इस अभियान को नाम दिया गया है क्यूरियोसिटी रोवर।

अभियान की लागत है 2.5 अरब डालर -
कोई कुछ भी कहे सच तो यह है कि क्यूरियोसिटी रोवर नामक इस अभियान की लागत है करीब 2.5 अरब डॉलर।

26 नवंबर 2011 को छोड़ा गया था -
इस यान को 26 नवंबर 2011 को छोड़ा गया था और करीब 24 हजार करोड़ मील की दूरी तय कर यह मंगल पर उतरा है। न्यूलियर फ्यूल से चलने वाला रोवर करीब दो सालों तक सूचनाएं भेजेगा।

जीवन की संभावना का पता लगाएगा -
इस मिशन में मंगल के मौसम, वातावरण और भूगोल की जांच होगी। इनसे मिले आंकड़ों से तय होगा कि क्या मंगल पर जीवन की कोई संभावना है। अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा रोवर है। यह एक छोटी कार जितना बड़ा है। छह पहियों का यह रोवर छोटे पत्थरों को तोड़ने, मिट्टी और विकिरण की जांच करने के उपकरण साथ ले गया है।

दूसरे अभियानों से अलग है यह -
नासा के मंगल अभियान के डायरेक्टर डूज मैक्विस्टन के अनुसार यह अभियान दूसरे अभियानो से अलग है। इसका कारण यह है कि रोवर को मंगल पर सुरक्षित उतारने के लिए रॉकेटों की मदद से चलने वाली क्रेन की सहायता ली गई है। अभी तक मशीनें समतल जगह पर ही उतारी जाती रही हैं ताकि उनहें कोई नुकसान न पहुंचे। पहली बार इस प्रणाली के जरिए कोशिश की गई कि रोवर मंगल ग्रह के सबसे गहरे गदढ़ों में से एक में उतरे। चूंकि वैज्ञानिकों का मानना है कि मंगल पर जीवन के रहस्य इसके पत्थरों और चट्टानों में ही छिपे हुए मिल सकते हैं।

ऎसे उतरा मंगल पर -
मंगल ग्रह के वातावरण में घुसते वक्त इसकी गति थी 20,000 किलोमीटर प्रतिघंटा। केवल छह से आठ मिनट में ही जब इसके चक्के मंगल की सतह पर टकराए तो इसकी गति एक मीटर प्रति सेकण्ड से अधिक नहीं होना चाहिए थी और ऎसा हुआ भी। लेकिन 20,000 किलोमीटर प्रति घंटा से एक मीटर प्रति सेकंड तक आने की पूरी योजना बेहद जटिल थी। ऎसा करने के लिए रोवर कासुरक्षा कवच एक खास रास्ते से एक खास कोण के साथ नीचे आया। तेजी के साथ नीचे जाते रोवर को एक खास कोण पर उतारने के लिए इस प्रक्रिया के दौरान भारी वजन के कुछ टुकड़े सुरक्षा कवच से अलग हो गए। एक तारे की तरह नीचे जाते रोवर से कुह ही सेकंड बाद रॉकेट बाहर निकल आए जिन्होंने इसकी तूफानी गति को कम किया।

लेकिन अंतरिक्ष से हजारों किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से नीचे गिरते रोवर को धीमा करने के लिए यह भी पर्याप्त नहीं थ। इसलिए मंगल की सतह से करीब 1.5 किलोमीटर ऊपर इसके पीछे से अभी तक का सबसे बड़ापैराशूट निकला जिसने इसकी गति को कुछ और कम करके 450 किलोमीटर प्रतिघंटा तक कर दिया। लेकिन बावजूद इसके भी यह गति इतनी कम नहीं हुई कि रोवर को सुरक्षित मंगल की जमीन पर उतारा जा सके।

रोवर को उतारने के अंतिम चरण में इसके नीचे का एक कवच का टुकडा जो की अभी तक अंदर के रोवर को जल कर राख होने से बचा रहा था वो अलग हुआ और एक रॉकेटों से लैस एक ऎसी उड़ने वाली क्रेन निकली जिसने रोवर को एक सुरक्षित जगह पर छोड़ा।

कवच ने बचाया तपिश से -
इस मार्स रोवर का वजन 900 किलो है और यह अपनी किस्म के अनोखे कवच में ढंका हुआ है। नासा ने इस तरह का और इतना बड़ा कवच पहले कभी नहीं बनाया। रोवर के ऊपर के कवच ने उसे हजारों किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से नीचे आते समय पैदा हुई 2000 डिग्री की तपिश से बचाया। यह सब स्वयाचिलतथा। पृथ्वी पर से इसका कोई नियंत्रण नहीं था।

पीटा एक्ट की दोषी हैं सनी लियोन!

पीटा एक्ट की दोषी हैं सनी लियोन!
जयपुर। सनी लियोन की जिस्म -2 को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया हो, पर सिनेमाघरों में इसके प्रदर्शन को लेकर विवाद थमा नही हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को देश में कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों का विरोध झेलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जयपुर के गौरव तिवारी की ओर से राजस्थान उच न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि सनी लियोन की फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए।


नहीं कर सकती प्रमोशन
याचिककर्ता गौरव तिवारी ने इसके लिए पीटा एक्ट 8 के अनुसार प्रमोशन करने की अनुमति नहीं होने का तर्क दिया है। भले भट्ट कैंप सनी को अपने फायदे के लिए हीरोइन बनाना चाहे, पर वो इन दिनों भी अपनी पोर्न साइट्स पर लगातार नए अश्लील वीडियो अपलोड कर रही है।

भारत में इसके प्रमोशन पर रोक लगनी चाहिए जबकि सनी सिनेमाघरों में जाकर युवकों के बीच टिकट काटकर उन्हें फिल्म देखने को प्रोत्साहित कर रही हैं। याचिका कर्ता ने महेश भट्ट, शगुफ्ता रफीक, पूजा भट्ट, डीनो मोरिया, रणदीप हुडा, सनी लियोन समेत 12 लोगों के खिलाफ याचिका दायर की है।

यह तस्वीर है रियल टाइगर की, पढ़िए 'एक था टाइगर' की सच्ची कहानी



एक था टाइगर"सलमान खान अभिनीत ये फिल्म आगामी 15 अगस्त को भारत भर में रिलीज की जायेगी,अगर आपने भी इस फिल्म को देखने का प्लान बनाया है तो पहले आपको ये पोस्ट पढ़नी चाहिये ।
 

फोटो में दिखाया गया ये शख्स सलमान खान की तरह बहुत मशहूर तो नहीं है और शायद ही कोई इनके बारे में जानता हो या किसी से सुना हो - इनका नाम था रवीन्द्र कौशिक, ये भारत की जासूसी संस्था RAW के भूतपूर्व एजेन्ट थे। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पले बढ़े रवीन्द्र ने 23 साल की उम्र में ग्रेजुएशन करने के बाद RAW ज्वाइन की थी ,भारत पाकिस्तान और चीन के साथ एक-एक लड़ाई लड़ चुका था और पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक और युद्ध की तैयारी कर रहा था।

जब भारतीय सेना को इसकी भनक लगी उसने RAW के जरिये रवीन्द्र कौशिक को भारतीय जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा, रवीन्द्र ने नाम बदलकर यहां के एक कालेज में दाखिला लिया। यहां से वो कानून की पढ़ाई में एक बार फिर ग्रेजुएट हुए और उर्दू सीखी और बाद में पाकिस्तानी सेना में जासूसी के लिये भर्ती हो गये। कमाल की बात है पाकिस्तान को कानों कान खबर नहीं हुई कि उसकी सेना में भारत का एक एजेँट है !

रवीन्द्र ने 30 साल अपने घर से दूर रहकर देश की खातिर खतरनाक परिस्थितियों के बीच पाकिस्तानी सेना में बिताए।

इसकी बताई जानकारियोँ के बलबूते पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर रणनीति तैयार की।

पाकिस्तान तो भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध से काफी पहले ही युद्ध छेड़ देता पर रवीन्द्र के रहते ये संभव ना हो पाया केवल एक आदमी ने पाकिस्तान को खोखला कर दिया था।

भारतीय सेना को रवीन्द्र के जरिये रणनीति बनाने का पूरा मौका मिला और पाकिस्तान जिसने कई बार राजस्थान से सटी सीमा पर युद्ध छेड़ने का प्रयास किया उसे मुंह की खानी पड़ी।

ये बात बहुत कम लोगोँ को पता है कि पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाईयोँ का असली हीरो रवीन्द्र कौशिक है रवीन्द्र के बताये अनुसार भारतीय सेना के जवानों ने अपने अतुल्य साहस का प्रदर्शन करते हुये पहलगाम में घुसपैठ कर चुके 50 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। पर दुर्भाग्य से रवीन्द्र का राज पाकिस्तानी सेना के सामने खुल गया।

रवीन्द्र ने किसी तरह भागकर खुद को बचाने के लिये भारत सरकार से अपील की पर सच्चाई सामने आने के बाद तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने उसे भारत वापिस लाने में कोई रुचि नहीँ दिखाई। अततः उसे पाकिस्तान में ही पकड़ लिया गया और जेल में डाल दिया उस पर तमाम तरह के मुकदमें चलाए गए उसको टार्चर किया गया कि वो भारतीय सेना की गुप्त जानकारियां बता दे, उसे छोड़ देने का लालच भी दिया गया पर उसने मुंह नहीँ खोला और बाद मे जेल मे ही उसकी मौत हो गयी।

ये सिला मिला रवीन्द्र कौशिक को 30 साल की देशभक्ति का, भारत सरकार ने भारत मे मौजूद रवीन्द्र से संबंधित सभी रिकार्ड मिटा दिये और RAW को धमकी दी कि रवीन्द्र के मामले मे अपना मुंह बंद रखे, उसके परिवार को हाशिये में ढकेल दिया गया और भारत का ये सच्चा सपूत गुमनामी के अंधेरे में खो गया।

एक था टाइगर नाम की ये फिल्म रवीन्द्र कौशिक के जीवन पर ही आधारित है जब इस फिल्म का निर्माण हो रहा था तो सरकार के दखल के बाद इसकी स्क्रिप्ट में फेरबदल करके इसकी कहानी मे बदलाव किया गया पर मूल कथा वही है।

इस देशभक्त को गुमनाम ना होने देँ इस पोस्ट को शेयर एवं टैग करेँ इस पोस्ट को और ज्यादा से ज्यादा लोगोँ को बतायेँ और हाँ जब भी ये फिल्म देखने जायेँ तब इस असली टाइगर को जरूर याद कर लें।

साभार:gustakh.blogspot.in में मंजीत ठाकुर का आलेख

पूर्व मंत्री कांडा की है नाजायज औलाद- सुसाइड नोट में लिख गईं गीतिका

पूर्व मंत्री कांडा की है नाजायज औलाद- सुसाइड नोट में लिख गईं गीतिका

नई दिल्ली। दिल्‍ली की एयरहोस्‍टेस गीतिका की खुदकुशी के मामले में हरियाणा के मंत्री का पद गंवाने वाले गोपाल कांडा पर शिकंजा कस सकता है। कांडा से पुलिस आज पूछताछ कर सकती है और जरूरत पड़ने पर पूर्व मंत्री को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। गीतिका की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट भी सोमवार को ही आने वाली है।
पुलिस ने गीतिका की डायरी लैपटॉप और मोबाइल फोन भी फोरेंसिक जांच के लिए सीज कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को गीतिका के परिजनों के बयान भी रिकार्ड किए। इसी बीच सोमवार को पुलिस कांडा के गुड़गांव स्थित आवास पर भी पहुंची।
इस बीच हरियाणा में फिजा की मौत के रूप में एक और 'लव, मर्डर, मिस्‍ट्री' सामने आई है। पुलिस इसकी गुत्‍थी सुलझाने में भी लग गई है। इस मामले से हरियाणा के पूर्व डिप्‍टी सीम चंद्रमोहन का नाम जुड़ा है, जबकि गीतिका का मामला भी प्रथम दृष्‍टया सत्‍ता के नशा के आगे लड़की की जान से खेलने का लगता है। गीतिका ने सुसाइड नोट
 में जिस कांडा का नाम लिया है, वह जूतों की दुकान से एयरलाइंस कंपनी के मालिक तक का सफर तय कर राजनीति में रसूख बनाने वाले शख्‍स हैं महज 23 साल की उम्र में आसमान की बुलंदियों को छू चुकी गीतिका शनिवार देर रात इस तरह मौत की गोद में सो जाएगी इसकी कल्पना शायद परिवार में किसी ने नहीं की थी। गीतिका ने एक आम लड़की की तरह बड़े-बड़े सपने देखे थे।सपनों को साकार करने में वह तकरीबन कामयाब भी रही, लेकिन हरियाणा के कद्दावर नेता गोपाल गोयल कांडा के गीतिका की जिंदगी में आने के बाद से ही धीरे-धीरे उसकी जिंदगी तबाह होती चली गई और अंतत: उसने मौत को गले लगाना ही उचित समझा। चचेरी बहन की मौत से गमगीन गौरव बताते हैं कि स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद गीतिका ने एयर होस्टेस बनने का सपना देखा। इसके लिए उसने मेहनत भी की। एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करने के बाद गीतिका को एक नामी एयरलाइंस कंपनी में नौकरी भी मिल गई। सपनों को साकार होता देख गीतिका बेहद खुश थी, लेकिन यह खुशी उसकी जिंदगी में ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी। कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उसने गोपाल गोयल कांडा की कंपनी एमडीएलआर ज्वाइन कर ली।

मर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुला

मर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुला


चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ शादी कर अरसे तक सुर्खियों में रही फिजा उर्फ अनुराधा बाली की संदेहास्‍पद हालत में मौत हो गई है। सोमवार को उनकी लाश उनके घर में मिली। लाश की हालत देखने लायक नहीं रह गई थी  । लाश देख कर लगता है कि तीन-चार दिन पहले ही फिजा की मौत हुई थी। सोमवार को उनके चाचा ने पुलिस को बुलाया तब उनकी मौत का पता चला।
फिजा के चाचा सतपाल सोमवार को मोहाली सेक्‍टर 48 स्थित फिजा के घर पहुंचे। घर का ताला टूटा था और दरवाजा खुला था। वहां गली-सड़ी हालत में फिजा का शव पड़ा था। शव पर कीड़े चल रहे थे। शव पर किसी तरह के जख्‍म के निशान नहीं हैं। लेकिन घर में शराब की बोतलें मिली हैं। और दरवाजा भी खुला था। इसलिए यह सवाल गहरा गया है कि फिजा की मौत हत्‍या है, आत्‍महत्‍या या फिर स्‍वाभाविक मौत?
मोहाली के डीएसपी डीएस मान ने कहा कि फिजा के अंकल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
फिजा उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भजनलाल के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी। बाद में चंद्रमोहन ने उनसे पल्‍ला झाड़ लिया था।
 मां की मौत के बाद से फिजा घर पर अकेली रहती थीं। उसने आखिरी बार एक अगस्‍त को अपने चाचा से बात की थी। चाचा सतपाल का कहना है कि फिजा ने उन्‍हें रक्षा बंधन पर बुलाया था, लेकिन वह नहीं आ पाए थे। बताया जाता है कि वह काफी डिप्रेस्‍ड व चिड़चिड़े स्‍वभाव की हो गई थीं। कुछ महीने पहले फिजा की चंडीगढ़ के पास स्थित निवास पर उनके पड़ोसियों ने पिटाई भी कर दी थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। फिजा ने कथित तौर पर अपने घर के पास एक पार्क में खेल रहे कुछ बच्चों की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज कुछ पड़ोसियों ने उनकी पिटाई कर दी थी। हमलावरों में महिलाएं भी थीं। इसके पहले भी फिजा के पड़ोसियों से झगड़े होते रहे थे और इसके लिए एक बार पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया था। फिजा जिंदगी में सफल महिला थीं। वह हरियाणा सरकार में डिप्‍टी एडवोकेट जनरल थीं, लेकिन राज्‍य के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के प्‍यार में पड़ कर उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी थी। चंद्रमोहन ने भी फिजा के लिए धर्म बदल लिया था। उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म अपना कर फिजा से शादी कर ली थी और वह चांद मुहम्‍मद बन गए थे। कई महीनों तक दोनों गायब रहे, लेकिन दिसंबर, 2008 में शादी के बाद पहली बार चांद मुहम्‍मद मीडिया से मुखातिब हुए। बाद में चंद्रमोहन कांग्रेस छोड़कर अपने भाई कुलदीप बिश्नाई की पार्टी हजकां में शामिल हो गए थे। तब चंद्रमोहन ने कहा था कि सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता। जिसे यह मिलता है वह खुशनसीब होता है। उन्‍होंने कहा था, 'वह अनुराधा के साथ अपने वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करके बहुत खुश हैं। वह अनुराधा को पांच वर्षों से जानते हैं। अनुराधा से मुझे सच्चा प्यार मिला है, जो हर किसी को नहीं मिलता। सच्चे प्यार की कद्र करनी चाहिए।' अपनी पिछली वैवाहिक जिंदगी के बारे में उन्होंने सवालिया लहजे में कहा था कि वही सफल होती तो मैं क्यों दूसरी शादी करता। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पिछली बीवी और बच्चों से अब कोई नाता नहीं है। लेकिन बाद में वह पुरानी पत्‍नी के पास लौट गए थे। फिजा-ए-हिंद पार्टी की मुखिया फिजा उर्फ अनुराधा बाली ने एक बार चंद्रमोहन के खिलाफ ही बगावत का बिगुल फूंक दिया था। फिजा ने ऐलान किया था कि हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता चंद्रमोहन जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वह उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगी। फिजा के मुताबिक अगर किसी कारणवश खुद चुनाव नहीं लड़ पाई तो उनकी पार्टी का कोई प्रत्याशी चंद्रमोहन को दिन में तारे दिखाएगा। फिजा ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी अगले सभी चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं थी। फिजा ने चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। फिजा के मुताबिक चांद मोहम्मद ने उन्हें 26 करोड़ रुपए देने की पेशकश करते हुए धमकी दी थी कि अगर इसे स्वीकार नहीं किया गया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। फिजा ने इस सिलसिले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी। फिजा के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई ने भी भजन लाल परिवार के साथ दुश्मनी खत्म करने के लिए 26 करोड़ रुपए देने का ऑफर किया था। ग्लैमर की दुनिया में ऊट-पटांग हरकतों के कारण सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत से अपनी तुलना के सवाल पर एक बार फिजा भड़क गईं थीं। उन्होंने कहा था कि राखी की अपनी दिशा है और उनकी अलग। फिजा ने यह भी कहा था कि उन्हें तो एक हॉलीवुड फिल्म का 24 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था, लेकिन ठुकरा दिया। यही नहीं फिजा ने बिग बॉस के घर में रहने का भी ऑफर ठुकराने का दावा किया था। फिजा के मुताबिक उनके लिए ग्लैमर या पैसा कुछ नहीं बल्कि राजनीति के जरिए सेवा करना ही ध्येय है। सिनेमा में अभिनय के सवाल पर फिजा का कहना था कि अगर उनके पास कोई अच्छा मौका आता है तो वह उस पर अवश्य विचार करेंगी।