नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत
कुत्ते के काटने से बालक ने दम तोड़ा
मोदरान कस्बे में सोमवार को दो बच्चों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चेलाराम (13) पुत्र थानाराम देवासी, हड़मताराम (6) पुत्र पांचाराम देवासी एवं दो अन्य बच्चे गांव की नींबला नाडी में नहाने गए थे। इस दौरान चेलाराम व पांचाराम नहाते समय गहरे पानी में चले गए। जहां दोनों डूब गए। दोनों के साथ नहाने के लिए गए अन्य बच्चों ने की घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार चेलाराम व हड़मताराम गहरे दोस्त थे और कस्बे के निजी स्कूल में पढ़ते थे। मृतकों में चेलाराम अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। शाम को गमगीन माहौल में दोनों बच्चों को दाह संस्कार कर दिया गया।
झाबत्न कस्बे में पागल कुत्ते के काटने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के इकबाल (4) पुत्र हम्मीर खां कुम्हार को एक पागल कुत्ते ने गत 19 जुलाई को काटा था। इसके बाद परिजनों ने कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में इकबाल का उपचार करवाया। जिस पर डॉ. रविंद्रकुमार वर्मा ने उसे एंटी रैबीज वेक्सिन का टीका लगाया गया।
घाव गहरा होने के कारण डॉ. वर्मा ने इकबाल को एंटी रैबीज सिरम के लिए सांचौर रैफर किया था, लेकिन परिजन उसे सांचौर नहीं लेकर गए, जिससे उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। डॉ. रविंद्रकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत रैबीज या घाव अधिक गहरा होने के कारण भी हो सकती है। अगर बच्चे की मौत रैबीज से हुई है तो यह लक्षण परिवार वालों में भी पाए जाने की संभावना बन रहती है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों की भी जांच की जाएगी।