अवेध शराब बरामद ..सात जने गिरफ्तार
बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने निर्देशानुसार जिले भर में अवेध शराब तथा शराब माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहर सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया . राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेरके अनुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सहीराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सुन्दरा मे मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र कमलसिंह राजपूत नि. सुन्दरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह जयराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव सोनड़ी में मुलजिम भूराराम पुत्र धीमाराम विश्नोई नि. सोनड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर तुलछाराम हैड कानि. पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नानजीराम पुत्र अगराराम कोली नि. गिड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इसी तरह हिन्दुसिंह हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लूणसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. भदरू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 16 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई व मुलजिम खुमाराम पुत्र मूलाराम जाट नि. चौहटन आगौर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 20 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तथा श्री पाबूराम हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता थाना चौहटन द्वारा मुलजिम बागसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत नि. तारातरा मठ के कब्जा से 18 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार श्री चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चौहटन आगोर में मुलजिम मोहनसिंह पुत्र बागसिंह राजपूत नि. ़ोक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत अलगअलग प्रकरण दर्ज किये गयें।
अवेध विष्फोटक सामग्री सहित 1 गिरफ्तार।
बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने विस्फोटक सामग्रीबरामद करने में सफलता हासिल की हें .इससे पूर्व गत सप्ताह भी समदडी थाना क्षेत्र में भी भारी मात्र में विस्फोटक समस्ग्री बरामद की थी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रामवीर उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा मुठली में मुलजिम नखतसिंह पुत्र वगतसिंह राजपूत नि. इन्द्राणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स अवेध खनन में काम में लिया जाने वाली विष्फोटक सामग्री 2 किलो अमोनियम नाईट्रेड व 10 डेटोनेटर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 1 गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के बालोतरा पुलिस ने सार्वजानिक स्थानों पर जुआ खेलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट केर अनुसार मोहनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में द्वितीय रेल्वे फाटक के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर जुआ खेलते मुलजिम बलदेव पुत्र प्रेमाराम सरगरा नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से पेन, पर्चिया व 110/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें