सोमवार, 6 अगस्त 2012

मर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुला

मर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुलामर्डर या सुसाइड? फिजा के घर से मिलीं शराब की बोतलें, दरवाजा भी था खुला


चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ शादी कर अरसे तक सुर्खियों में रही फिजा उर्फ अनुराधा बाली की संदेहास्‍पद हालत में मौत हो गई है। सोमवार को उनकी लाश उनके घर में मिली। लाश की हालत देखने लायक नहीं रह गई थी  । लाश देख कर लगता है कि तीन-चार दिन पहले ही फिजा की मौत हुई थी। सोमवार को उनके चाचा ने पुलिस को बुलाया तब उनकी मौत का पता चला।
फिजा के चाचा सतपाल सोमवार को मोहाली सेक्‍टर 48 स्थित फिजा के घर पहुंचे। घर का ताला टूटा था और दरवाजा खुला था। वहां गली-सड़ी हालत में फिजा का शव पड़ा था। शव पर कीड़े चल रहे थे। शव पर किसी तरह के जख्‍म के निशान नहीं हैं। लेकिन घर में शराब की बोतलें मिली हैं। और दरवाजा भी खुला था। इसलिए यह सवाल गहरा गया है कि फिजा की मौत हत्‍या है, आत्‍महत्‍या या फिर स्‍वाभाविक मौत?
मोहाली के डीएसपी डीएस मान ने कहा कि फिजा के अंकल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
फिजा उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भजनलाल के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी। बाद में चंद्रमोहन ने उनसे पल्‍ला झाड़ लिया था।
 मां की मौत के बाद से फिजा घर पर अकेली रहती थीं। उसने आखिरी बार एक अगस्‍त को अपने चाचा से बात की थी। चाचा सतपाल का कहना है कि फिजा ने उन्‍हें रक्षा बंधन पर बुलाया था, लेकिन वह नहीं आ पाए थे। बताया जाता है कि वह काफी डिप्रेस्‍ड व चिड़चिड़े स्‍वभाव की हो गई थीं। कुछ महीने पहले फिजा की चंडीगढ़ के पास स्थित निवास पर उनके पड़ोसियों ने पिटाई भी कर दी थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। फिजा ने कथित तौर पर अपने घर के पास एक पार्क में खेल रहे कुछ बच्चों की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज कुछ पड़ोसियों ने उनकी पिटाई कर दी थी। हमलावरों में महिलाएं भी थीं। इसके पहले भी फिजा के पड़ोसियों से झगड़े होते रहे थे और इसके लिए एक बार पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया था। फिजा जिंदगी में सफल महिला थीं। वह हरियाणा सरकार में डिप्‍टी एडवोकेट जनरल थीं, लेकिन राज्‍य के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के प्‍यार में पड़ कर उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी थी। चंद्रमोहन ने भी फिजा के लिए धर्म बदल लिया था। उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म अपना कर फिजा से शादी कर ली थी और वह चांद मुहम्‍मद बन गए थे। कई महीनों तक दोनों गायब रहे, लेकिन दिसंबर, 2008 में शादी के बाद पहली बार चांद मुहम्‍मद मीडिया से मुखातिब हुए। बाद में चंद्रमोहन कांग्रेस छोड़कर अपने भाई कुलदीप बिश्नाई की पार्टी हजकां में शामिल हो गए थे। तब चंद्रमोहन ने कहा था कि सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता। जिसे यह मिलता है वह खुशनसीब होता है। उन्‍होंने कहा था, 'वह अनुराधा के साथ अपने वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करके बहुत खुश हैं। वह अनुराधा को पांच वर्षों से जानते हैं। अनुराधा से मुझे सच्चा प्यार मिला है, जो हर किसी को नहीं मिलता। सच्चे प्यार की कद्र करनी चाहिए।' अपनी पिछली वैवाहिक जिंदगी के बारे में उन्होंने सवालिया लहजे में कहा था कि वही सफल होती तो मैं क्यों दूसरी शादी करता। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पिछली बीवी और बच्चों से अब कोई नाता नहीं है। लेकिन बाद में वह पुरानी पत्‍नी के पास लौट गए थे। फिजा-ए-हिंद पार्टी की मुखिया फिजा उर्फ अनुराधा बाली ने एक बार चंद्रमोहन के खिलाफ ही बगावत का बिगुल फूंक दिया था। फिजा ने ऐलान किया था कि हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता चंद्रमोहन जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वह उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगी। फिजा के मुताबिक अगर किसी कारणवश खुद चुनाव नहीं लड़ पाई तो उनकी पार्टी का कोई प्रत्याशी चंद्रमोहन को दिन में तारे दिखाएगा। फिजा ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी अगले सभी चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं थी। फिजा ने चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। फिजा के मुताबिक चांद मोहम्मद ने उन्हें 26 करोड़ रुपए देने की पेशकश करते हुए धमकी दी थी कि अगर इसे स्वीकार नहीं किया गया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। फिजा ने इस सिलसिले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी। फिजा के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई ने भी भजन लाल परिवार के साथ दुश्मनी खत्म करने के लिए 26 करोड़ रुपए देने का ऑफर किया था। ग्लैमर की दुनिया में ऊट-पटांग हरकतों के कारण सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत से अपनी तुलना के सवाल पर एक बार फिजा भड़क गईं थीं। उन्होंने कहा था कि राखी की अपनी दिशा है और उनकी अलग। फिजा ने यह भी कहा था कि उन्हें तो एक हॉलीवुड फिल्म का 24 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था, लेकिन ठुकरा दिया। यही नहीं फिजा ने बिग बॉस के घर में रहने का भी ऑफर ठुकराने का दावा किया था। फिजा के मुताबिक उनके लिए ग्लैमर या पैसा कुछ नहीं बल्कि राजनीति के जरिए सेवा करना ही ध्येय है। सिनेमा में अभिनय के सवाल पर फिजा का कहना था कि अगर उनके पास कोई अच्छा मौका आता है तो वह उस पर अवश्य विचार करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें