चेन्नई : उपराष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि उनका दृढ़ मत है कि वास्तविक लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए।
अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने सिंह से मुलाकात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर हमें वास्तविक लोकतंत्र कायम रखना है तो देश में विपक्ष होना चाहिए। सिर्फ इस दलील पर कि सत्तारूढ़ पक्ष के उम्मीदवार के जीतने की संभावना है, इसका यह मतलब नहीं है कि किसी दूसरे को यह चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। जसवंत सिंह चुनाव में अन्नाद्रमुक से समर्थक मांगने यहां आए हुए थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिंह का समर्थन कर रही है क्योंकि मेरा दृढ़ विश्वास और सिद्धांत है कि किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए। जयललिता ने कहा कि यही वजह है कि हमने जसवंत सिंह की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया। अन्नाद्रमुक नेता ने सिंह के साथ 1984 से 28 साल पुराने जुड़ाव को याद किया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और वह दोनों राज्यसभा में थे। जयललिता ने सिंह को भारतीय राजनीति में बेहतरीन और भद्र नेता बताया। जयललिता ने कहा कि जसवंत सिंह के प्रति यह उनका निजी आदर और सम्मान है कि अन्नाद्रमुक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी को समर्थन देने की घोषणा की है। सिंह के साथ उनके चुनाव एजेंट और भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी भी साथ आए थे। सिंह ने कहा कि समर्थन करने के लिए वह अन्नाद्रमुक नेता के आभारी हैं। राष्ट्रपति चुनाव में अन्नाद्रमुक और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद ने पी ए संगमा का समर्थन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें