राज्य सरकार आम आदमी की सेवा के लिए कृत संकल्पितदिलीप चौधरी
राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र के रूप में विकास का एक और नया आगाज
बाडमेर, 5 अगस्त। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार आम आदमी की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। प्रदो की जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए आज सभी 33 जिलों में 66 राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास किया गया है। इन सेवा केन्द्रों के निर्माण के पचात दूरस्त ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को जिला मुख्यालयों पर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।
चौधरी रविवार को आदार स्टेडियम में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यास पचात आयोजित समारोह में जिले भर से आये पंचायतीराज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के रूप में जिला मुख्यालय पर आज विकास का एक और नया आगाज हुआ है। मुख्यमंत्री आोक गहलोत की यह मां थी कि गांव एवं दूर दराज से आने वाले लोगों को जिला मुख्यालयों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया हो, इन केन्द्रों का निर्माण जल्दी ही पूरा करा दिया जाएगा। इसके बाद इन केन्द्रों के माध्यम से सुविधाएं मिलनी भाुरू हो जाएगी। उन्होने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के सपने को आगे बाने का मुख्यमंत्री आोक गहलोत का यह एक ओर कदम है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में एक अगस्त से जन सुनवाई अधिनियम कानून लागू कर दिया गया है। इससे पहले लोक सेवा गारन्टी अधिनियम लागू किया गया था। उन्होने कहा कि आम लोगों से जुडे छोटे छोटे काम अब सुगमता एवं त्वरित गति से पूरे होंगे। उन्होने कहा कि कानून हम बनाते है, आप लोग उसका उपयोग करें तभी इन नये कानूनों का लाभ आप तक पहुंचेगा। उन्होने राज्य सरकार द्वारा राज्य में कराये गये विकास कार्यो तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कराते हुए बताया कि प्रदो की जनता के लिए मुख्यमंत्री आोक गहलोत संवेदनाीलता के साथ कार्य कर रहे है। 15 अगस्त से पाुधन के लिए भी नि:ाुल्क दवा पूरे प्रदो के राजकीय पाु चिकित्सालयों में मिलने लगेगी। राजस्थान सरकार की सोच गांव एवं गरीब के विकास की सोच है। उनका मकसद छतीस कौम को लाभ पहुंचाना है। उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भता भाुरू किया, 70431 सरकारी नौकरियां बेरोजगारों को दी गई, 40 हजार पद और भरे जाएगें। इस प्रकार अब तक दो लाख के करीब भर्तियां राज्य सरकार कर चुकी है। गांव गांव में नये पीएचसी, सीएचसी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सैकण्डरी विद्यालय खोलने जा रहे है। इसी प्रकार जनता की भलाई से जुडे और फैसले लिये जाएगें। किसी भी मुख्यमंत्री ने जनहित के इतने फैसले नहीं लिये जितने मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने लिये है। समूचे राज्य में वशार के अभाव के कारण अकाल की छाया मंडरा रही है। मुख्यमंत्री ने बाडमेर जैसलमेर सहित पांच जिलो ंको बिना गिरदावरी की रिपोर्ट के अकाल ग्रस्त घोशित कर दिया है। उन्होने भरोसा दिलाया कि अकाल की इस विकट घडी में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होने कहा कि राम भले ही रूठ गया हो, राज आपके साथ रहेगा। धन की कमी इस कार्य में आडे नहीं आने दी जाएगी।
2-
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आोक गहलोत के प्रयासों से आज बाडमेर की मरू भूमि में हिमालय का मीठा पानी आ गया है। उन्होने कहा कि आज बाडमेर निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। यहां तेल, गैस और विद्युत की विपुल संभावनाएं है। दो और दुनिया की नजर आज बाडमेर पर टिकी है। बहुत जल्दी ही यहां रिफाईनरी स्थापित करने की घोशणा किये जाने की संभावना है।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिले के लोगों को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यास अवसर पर बधाई प्रेशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने जब से सता संभाली है उसके बाद से गांव गरीब तथा जन कल्याण से जुडीं अनेक योजनाएं लागू की है। उन्होने बताया कि 1200 करोड रूपये अकेले बाडमेर जिले में पेयजल के लिए व्यय किये गए है। हर पंचायत में करोडों रूपये के विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि जिला प्रासन योजनाओं की गम्भीरता पूर्वक मोनिटरिंग करें तथा जन प्रतिनिधि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभ दिलाएं।
उन्होने कहा कि मैने राजस्व मंत्री का कार्यभार संभालने के पचात 563 नये राजस्व गांवों का सृजन किया है। जिले में 2 नई तहसीलें तथा 2 उप तहसीलों का सृजन किया गया है। उन्होने कहा कि राजस्व गांव के बनने के पचात उस गांव का समूचित विकास होने लगता है। उन्होने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता नये राजस्व गांव का सृजन तथा रास्तों के विवादों के मामलों को निपटाना रही है।
बाडमेर जैसलमेर के सांसद हरीा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज अकाल की चुनौती हमारे लिये बडी चुनौती है। सामुहिक तौर पर हम सब मिलकर इस चुनौती से लडेंगे। केन्द्र व राज्य सरकार से मदद की पैरवी में हम पीछे नहीं रहेंगे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने बाडमेर जिले की पेयजल समस्या के समाधान के लिये महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। हिमालय का मीठा पानी आज हमारे जिले में आ गया है और पेयजल की तीन महत्वपूर्ण बडी योजनाएं लगभग पूर्ण होने को है। इसके अलावा अन्य योजनाओं के टेण्डर हो गये है। उन्होने कहा कि गडरा, बींजराड तथा रामसर आदि क्षेत्रों के पेयजल समस्या के निराकरण के लिए हम प्रयासरत है। उन्होने कहा कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत अकेले बाडमेर जिले को 200 करोड रूपये का बजट मिला है। उन्होने कहा कि विकास से जुडी योजनाओं में जन सहभागिता अति आवयक है।
जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि अकाल की छाया हम पर मंडरा रही है। इस प्राकृतिक विपदा से निपटने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। उन्होने कहा कि राम भले रूठे, राज नहीं रूठेगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार लोकतांत्रिक प्रणाली पर आधारित सरकार है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं प्रदो में चलायी गई है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना है। इस योजना में जिले के पौने दो लाख लोग लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की जानकारी कराते हुए बताया कि इस योजना में नौ लाख लोग अब तक लाभान्वित हुए है। उन्होने बताया कि राज्य के बजट का एक तिहाई हिस्सा बाडमेर की पेयजल योजनाओं के लिए आवंटित किया गया है। उन्होने भ्रश्टाचार और रिवतखोरी को दो की सबसे बडी समस्या बताते हुए इसके लिए सोच में बदलाव लाने की आवयता पर बल दिया। उन्होने पानी के संरक्षण तथा गुटका तम्बाकू की रोकथाम की बात कही।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन किया। उन्होने जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम की विस्तार के साथ जानकारी कराई। इस मौके पर उन्होने राज्य सरकार की फ्लेगिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी कराते हुए जिले में उक्त योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों पर प्रका डाला। उन्होने बताया कि अनेक योजनाओं में बाडमेर जिला समूचे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर बाडमेर के विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री आोक गहलोत के नेतृत्व में गत 43 माह में हुए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने कहा कि योजनाओं की कि्रयान्विति में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी प्रकार चौहटन के विधायक पदमाराम मेघवाल, सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने अपने स्वागत भाशण में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी कराई। अन्त में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री ने राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।
इस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, नगर परिशद बाडमेर की अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, नगर पालिका बालोतरा के अध्यक्ष महो बी चौहान, बीसूका उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, कृशि उपज मण्डी बाडमेर की अध्यक्ष श्रीमती नेनू देवी, जिले के प्रधान, जिला परिशद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0-
प्रभारी मंत्री द्वारा आम आदमी की सेवा के लिए सुविधाओं के विस्तार के क्रम में दो राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास
बाडमेर, 5 अगस्त। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने रविवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान बजट 201213 की घोशणा अनुसार आम जन को समर्पित दो राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बाडमेर सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, कानसिंह कोटडी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री चौधरी ने पहले जिला परिशद परिसर में तथा उसके पचात कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का विधिवत पूजा अर्चना के पचात िलान्यास किया। प्रत्येक सेवा केन्द्र के निर्माण पर 50 50 लाख रूपये की राि व्यय की जाएगी। जिला परिशद स्थित सेवा केन्द्र में सभा केन्द्र, पूछताछ केन्द्र, प्रतीक्षालय, पीने के पानी, विश्राम, भाौचालय आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा जन सुविधा के लिये प्रारम्भिक िक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृशि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए कार्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट परिसर में निर्मित कराये जाने वाले भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आम आदमी की सेवा के लिए पूछताछ केन्द्र, जनसुनवाई कक्ष, प्रतीक्षालय, बहुउदृोीय कॉल सेन्टर, एकल खिडकी प्रकोश्ठ तथा जन समस्या निराकरण के लिए सुगम काउन्टर का निर्माण कराया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने चित्र प्रदार्नी का अवलोकन किया
बाडमेर, 5 अगस्त। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, क्षैत्रीय सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर एवं विधायकों तथा जन प्रतिनिधियों ने आदार स्टेडियम में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर द्वारा आयोजित विकास से संबंधित चित्र प्रदार्नी का अवलोकन किया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदार्नी में बाडमेर जिले से संबंधित बजट घोशणाओं एवं मुख्यमंत्री की फ्लेगिप योजनाओं तथा जिले में हुए विकास कार्यो से संबंधित छायाचित्रों को दस बोर्डो के माध्यय से प्रदित किया गया था। प्रदार्नी में कार्यक्रमों, योजनाओं एवं जिले में अर्जित उपलब्धियों से संबंधित फ्लेक्स भी दार्कों के लिए लगाए गए थे। प्रदार्नी में जिले के िक्षा, साक्षरता, कृशि सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को भी बोर्डो तथा चित्रों के माध्यम से प्रदिर्त किया गया था। जिले भर से आये जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदार्नी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सूचना एवं जन समपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामग्री का नि:ाुल्क वितरण किया गया।
0-
पारलू में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल 8 को
बाडमेर, 5 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा पचपदरा तहसील के पारलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 8 अगस्त को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 17 अगस्त को बायतू तहसील के ग्राम पंचायत बाटाडू, 23 अगस्त को रामसर तहसील के ग्राम पंचायत चाडी तथा 28 अगस्त को सिवाना तहसील के गुडानाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
0-