शुक्रवार, 3 अगस्त 2012
सांचौर।2.50 लाख की शराब बरामद
2.50 लाख की शराब बरामद
सांचौर। पुलिस ने गरडाली सरहद में एक मिनी ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब के 50 कर्टन बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख 50 लाख रूपए हैं। थानाधिकारी अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सांचौर कृषि मंडी के पास नाकाबंदी गई।
इस दौरान बाड़मेर की ओर से रहे एक मिनी ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ को ट्रक की रफ्तार तेज कर दी। जिस पर पुलिस ने पीछा कर गरडाली सरहद में ट्रक को रोका। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह भैंस लेकर गया था और वर्तमान में गाड़ी खाली है। गाड़ी में गोबर व चारा बिखरा हुआ था। पुलिस की ओर से गाड़ी की गहनता से जांच करने पर शराब के कर्टन भरे मिले।
गुप्त बॉक्स में भरी थी शराब
ट्रक के केबीन और पीछले हिस्से के बीच अलग से एक गुप्त बॉक्स बना हुआ था। एक बार तो देखने पर गाड़ी खाली प्रतित हो रही थी। लेकिन पड़ताल के बाद पुलिस को बॉक्स में शराब के 50 कर्टन मिले। पुलिस ने शराब बरामद कर चालक पालड़ी निवासी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सांचौर। पुलिस ने गरडाली सरहद में एक मिनी ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब के 50 कर्टन बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख 50 लाख रूपए हैं। थानाधिकारी अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सांचौर कृषि मंडी के पास नाकाबंदी गई।
इस दौरान बाड़मेर की ओर से रहे एक मिनी ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ को ट्रक की रफ्तार तेज कर दी। जिस पर पुलिस ने पीछा कर गरडाली सरहद में ट्रक को रोका। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह भैंस लेकर गया था और वर्तमान में गाड़ी खाली है। गाड़ी में गोबर व चारा बिखरा हुआ था। पुलिस की ओर से गाड़ी की गहनता से जांच करने पर शराब के कर्टन भरे मिले।
गुप्त बॉक्स में भरी थी शराब
ट्रक के केबीन और पीछले हिस्से के बीच अलग से एक गुप्त बॉक्स बना हुआ था। एक बार तो देखने पर गाड़ी खाली प्रतित हो रही थी। लेकिन पड़ताल के बाद पुलिस को बॉक्स में शराब के 50 कर्टन मिले। पुलिस ने शराब बरामद कर चालक पालड़ी निवासी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
25 पार बेटा-बेटी को भी पारिवारिक पेंशन
राज्य कर्मचारियों या पेंशनरों की अविवाहित, विधवा तथा तलाकशुदा बेटी, मानसिक या शारीरिक अक्षम, नेत्रहीन, मूक-बधिर होने के कारण कमाई नहीं करने वाले 25 वर्ष से अधिक के बेटे-बेटियों को भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी। ग्राम सेवकों को एक सितम्बर 06 से पंचायत प्रसार अधिकारी के चयनित वेतनमान के साथ ही इनके कार्य को देखते हुए गुरूवार से इनको 500 रूपए प्रतिमाह विशेष भत्ता भी दिया जाएगा।
इसके अलावा सहरिया आदिवासियों को पुलिस कांस्टेबल पद के लिए ऊंचाई व सीने की नाप में छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में इन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया कि अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री तथा तलाकशुदा बेटियों के साथ ही 25 साल से ऊपर के उन बेटों को पारिवारिक पेंशन दी जाएगी, जिनका अपंगता या मानसिक विकार के कारण तलाक या विवाह विच्छेद हो गया हो। पारिवारिक पेंशन के लिए अब 6 हजार रूपए अधिकतम मासिक आय वाले व्यक्ति भी पात्र होंगे।
पंचायत प्रसार अधिकारी के 265 पद बढे
ग्रामसेवकों को पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी के 265 पद बढ़ाए जाएंगे, अब 30 के बजाय 25 ग्राम पंचायत वाली पंचायत समितियों में ही एक के बजाय दो पंचायत प्रसार अधिकारी लगाए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने यह भी तय किया कि ग्रामसेवकों को 12 जून 08 के स्थान पर 31 अगस्त 06 से ही छठे वेतनमान के तहत पंचायत प्रसार अधिकार का चयनित वेतन दे दिया जाए, लेकिन इसका वास्तविक लाभ 1 जनवरी 07 से दिया जाएगा।
1600 नए पदों को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटवारी व फार्मासिस्ट सहित विभिन्न सेवाओं के करीब 1600 नए पदों को मंजूरी दी है। इनमें से 800 पद पटवारियों के होंगे, जबकि 363 पद फार्मासिस्ट के हैं। राजस्थान पुलिस सेवा के 129 पद क्रमोन्नत किए जाएंगे। पुलिस सेवा के क्रमोन्नत पदों में 76 सुपर टाइम वेतनमान और 53 पद उच्च सुपर टाइम वेतनमान के होंगे। इनमें से अधिकतर पदों की मंजूरी बजट घोषणा के तहत सृजित पदों के लिए दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा मजूर पदों में सहायक कलक्टर स्तर की 50 फास्ट ट्रेक अदालतों के लिए स्टेनो, रीडर, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 250 पद मंजूर किए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मामलों के लिए जयपुर, श्रीगंगानगर व अलवर में खुलने वाले तीन विशेष न्यायालयों के लिए 27 पद स्वीकृत किए हैं।
अल्पसंख्यक मॉनीटरिंग के लिए 28 पद
अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों की प्रभावी मोनीटरिंग के लिए 28 नए पद मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में संभागीय आयुक्त कार्यालयों में इस कार्य के लिए उप निदेशक स्तर के अधिकारी को लगाने की घोषणा की थी, इसके तहत उपनिदेशकों के सात पदों के साथ ही स्टेनों, वरिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भी सात-सात पद सृजित किए गए हैं।
फार्मासिस्टों के 363 पद
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत दवा केन्द्रों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए 363 पदों की मंजूरी दी गई है, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत स्वीकृत इन पदों के लिए 2 करोड़ 22 लाख 88 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।
सहरिया आदिवासियों को छूट
सहरिया आदिवासियों की शारीरिक कमजोरी के कारण पुलिस में इनका प्रतिनिधित्व कम हो रहा था, इसे देखते हुए कांस्टेबल पद पर चयन के मापदण्डों में बारां जिले के शाहबाद एवं किशनगंज तहसील के सहरिया आदिवासियों को छूट दी जाएगी। इसके तहत ऊंचाई 168 सेमी के बजाय 160 सेमी, सीने की नाप बिना फुलाए 81 सेमी से घटाकर 74 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी के स्थान पर 79 सेमी वाले पुरूष सहरिया पात्र होंगे, जबकि महिलाओं के लिए ऊंचाई 152 सेमी के बजाय 145 सेमी की जाएगी। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 36 प्रतिशत पर आरटेट में उत्तीर्ण मानने का प्रस्ताव राज्यपाल को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
यह भी हुए निर्णय
जिला परिषद एवं जिला कलक्ट्रेट परिसरों में बनने वाले जनसुविधा भवनों का नाम "भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र" रखा जाएगा। इसके अलावा राज. सचिवालय सेवा नियम, 1954 एवं राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1970 में भी संशोधन किया जाएगा। सचिवालय में वरिष निजी सहायकों का पदनाम बदल कर अतिरिक्त निजी सचिव कर दिया। दौसा में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का नाम राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महा. को भी मंजूरी दे दी।
इसके अलावा सहरिया आदिवासियों को पुलिस कांस्टेबल पद के लिए ऊंचाई व सीने की नाप में छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में इन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया कि अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री तथा तलाकशुदा बेटियों के साथ ही 25 साल से ऊपर के उन बेटों को पारिवारिक पेंशन दी जाएगी, जिनका अपंगता या मानसिक विकार के कारण तलाक या विवाह विच्छेद हो गया हो। पारिवारिक पेंशन के लिए अब 6 हजार रूपए अधिकतम मासिक आय वाले व्यक्ति भी पात्र होंगे।
पंचायत प्रसार अधिकारी के 265 पद बढे
ग्रामसेवकों को पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी के 265 पद बढ़ाए जाएंगे, अब 30 के बजाय 25 ग्राम पंचायत वाली पंचायत समितियों में ही एक के बजाय दो पंचायत प्रसार अधिकारी लगाए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने यह भी तय किया कि ग्रामसेवकों को 12 जून 08 के स्थान पर 31 अगस्त 06 से ही छठे वेतनमान के तहत पंचायत प्रसार अधिकार का चयनित वेतन दे दिया जाए, लेकिन इसका वास्तविक लाभ 1 जनवरी 07 से दिया जाएगा।
1600 नए पदों को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटवारी व फार्मासिस्ट सहित विभिन्न सेवाओं के करीब 1600 नए पदों को मंजूरी दी है। इनमें से 800 पद पटवारियों के होंगे, जबकि 363 पद फार्मासिस्ट के हैं। राजस्थान पुलिस सेवा के 129 पद क्रमोन्नत किए जाएंगे। पुलिस सेवा के क्रमोन्नत पदों में 76 सुपर टाइम वेतनमान और 53 पद उच्च सुपर टाइम वेतनमान के होंगे। इनमें से अधिकतर पदों की मंजूरी बजट घोषणा के तहत सृजित पदों के लिए दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा मजूर पदों में सहायक कलक्टर स्तर की 50 फास्ट ट्रेक अदालतों के लिए स्टेनो, रीडर, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 250 पद मंजूर किए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मामलों के लिए जयपुर, श्रीगंगानगर व अलवर में खुलने वाले तीन विशेष न्यायालयों के लिए 27 पद स्वीकृत किए हैं।
अल्पसंख्यक मॉनीटरिंग के लिए 28 पद
अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों की प्रभावी मोनीटरिंग के लिए 28 नए पद मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में संभागीय आयुक्त कार्यालयों में इस कार्य के लिए उप निदेशक स्तर के अधिकारी को लगाने की घोषणा की थी, इसके तहत उपनिदेशकों के सात पदों के साथ ही स्टेनों, वरिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भी सात-सात पद सृजित किए गए हैं।
फार्मासिस्टों के 363 पद
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत दवा केन्द्रों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए 363 पदों की मंजूरी दी गई है, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत स्वीकृत इन पदों के लिए 2 करोड़ 22 लाख 88 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।
सहरिया आदिवासियों को छूट
सहरिया आदिवासियों की शारीरिक कमजोरी के कारण पुलिस में इनका प्रतिनिधित्व कम हो रहा था, इसे देखते हुए कांस्टेबल पद पर चयन के मापदण्डों में बारां जिले के शाहबाद एवं किशनगंज तहसील के सहरिया आदिवासियों को छूट दी जाएगी। इसके तहत ऊंचाई 168 सेमी के बजाय 160 सेमी, सीने की नाप बिना फुलाए 81 सेमी से घटाकर 74 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी के स्थान पर 79 सेमी वाले पुरूष सहरिया पात्र होंगे, जबकि महिलाओं के लिए ऊंचाई 152 सेमी के बजाय 145 सेमी की जाएगी। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 36 प्रतिशत पर आरटेट में उत्तीर्ण मानने का प्रस्ताव राज्यपाल को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
यह भी हुए निर्णय
जिला परिषद एवं जिला कलक्ट्रेट परिसरों में बनने वाले जनसुविधा भवनों का नाम "भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र" रखा जाएगा। इसके अलावा राज. सचिवालय सेवा नियम, 1954 एवं राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1970 में भी संशोधन किया जाएगा। सचिवालय में वरिष निजी सहायकों का पदनाम बदल कर अतिरिक्त निजी सचिव कर दिया। दौसा में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का नाम राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महा. को भी मंजूरी दे दी।
राजस्थान में महिला कांस्टेबल से रेप
राजस्थान में महिला कांस्टेबल से रेप
मांढण। सीआरपीएफ नागपुर में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने बीरनवास स्थित मंदिर के पुजारी सहित छह जनों के खिलाफ प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने तथा वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला महिला थाना पश्चिम जयपुर के माध्यम से मांढ़ण पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
मांढ़ण थानाधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि झुन्झुनू जिले की बुहाना तहसील के गाड़ाखेड़ा निवासी सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने महिला थाना जयपुर में मामला दर्ज कर बताया कि वह एक बार किसी काम से श्रीनगर जा रही थी। उसके समीप ही बहरोड़ के काठ का माजरा गांव निवासी एक महिला बैठी थी। इस पर महिला कांस्टेबल ने उस महिला को अपने जोड़ों के दर्द की समस्या के बारे में बताया। इस पर उस महिला ने महिला कांस्टेबल को बीरनवास के रामेश्वर भगत का नाम व पता बताते हुए वहां जाने के लिए कहा।
महिला कांस्टेबल ने बीरनवास आकर रामेश्वर भगत से जोड़ों के दर्द की दवा ली। दवा से फायदा मिलने पर वह लगातार वहां दवा लेने आती रही। रामेश्वर भगत ने महिला कांस्टेबल से उसके पति से तलाक का केस चलने की जानकारी भी ली। रामेश्वर भगत ने महिला कांस्टेबल को अपने भक्त माजरा निवासी चरणसिंह से विवाह करने की सलाह भी दी। एक बार बीरनवास निवासी रामेश्वर भगत एवं दयानंद, नासरपुर निवासी वीरसिंह एवं अमित, मांढ़ण निवासी सत्यवीर तथा काठ का माजरा निवासी चरणसिंह ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता ने उक्त लोगों पर उसकी वीडियो क्लीपिंग बनाने का भी आरोप लगाया।
पीडिता ने बताया कि शादी करने का झांसा देकर तथा वीडियो क्लीपिंग के चलते चरणसिंह उसे ब्लैकमेल कर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। इससे पीडिता का गर्भ ठहर गया। इसके बाद पीडिता ने चरणसिंह से गर्भवती होने के चलते शीघ्र शादी करने के लिए कहा तो चरणसिंह ने उसे धोखे से दवा पिलाकर गर्भ गिरवा दिया। पीडिता ने चरण सिंह पर उसके नाम से जयपुर में स्थित एक प्लॉट को बिकवाने तथा उसके खाते से डेढ़ लाख रूपए निकलवाने का भी आरोप लगाया।
मांढण। सीआरपीएफ नागपुर में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने बीरनवास स्थित मंदिर के पुजारी सहित छह जनों के खिलाफ प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने तथा वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला महिला थाना पश्चिम जयपुर के माध्यम से मांढ़ण पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
मांढ़ण थानाधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि झुन्झुनू जिले की बुहाना तहसील के गाड़ाखेड़ा निवासी सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने महिला थाना जयपुर में मामला दर्ज कर बताया कि वह एक बार किसी काम से श्रीनगर जा रही थी। उसके समीप ही बहरोड़ के काठ का माजरा गांव निवासी एक महिला बैठी थी। इस पर महिला कांस्टेबल ने उस महिला को अपने जोड़ों के दर्द की समस्या के बारे में बताया। इस पर उस महिला ने महिला कांस्टेबल को बीरनवास के रामेश्वर भगत का नाम व पता बताते हुए वहां जाने के लिए कहा।
महिला कांस्टेबल ने बीरनवास आकर रामेश्वर भगत से जोड़ों के दर्द की दवा ली। दवा से फायदा मिलने पर वह लगातार वहां दवा लेने आती रही। रामेश्वर भगत ने महिला कांस्टेबल से उसके पति से तलाक का केस चलने की जानकारी भी ली। रामेश्वर भगत ने महिला कांस्टेबल को अपने भक्त माजरा निवासी चरणसिंह से विवाह करने की सलाह भी दी। एक बार बीरनवास निवासी रामेश्वर भगत एवं दयानंद, नासरपुर निवासी वीरसिंह एवं अमित, मांढ़ण निवासी सत्यवीर तथा काठ का माजरा निवासी चरणसिंह ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता ने उक्त लोगों पर उसकी वीडियो क्लीपिंग बनाने का भी आरोप लगाया।
पीडिता ने बताया कि शादी करने का झांसा देकर तथा वीडियो क्लीपिंग के चलते चरणसिंह उसे ब्लैकमेल कर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। इससे पीडिता का गर्भ ठहर गया। इसके बाद पीडिता ने चरणसिंह से गर्भवती होने के चलते शीघ्र शादी करने के लिए कहा तो चरणसिंह ने उसे धोखे से दवा पिलाकर गर्भ गिरवा दिया। पीडिता ने चरण सिंह पर उसके नाम से जयपुर में स्थित एक प्लॉट को बिकवाने तथा उसके खाते से डेढ़ लाख रूपए निकलवाने का भी आरोप लगाया।
ग्राम सेवकों को 500 रु. विशेष भत्ता
जयपुर.प्रदेश में कार्यरत ग्राम सेवकों को प्रतिमाह 500 रु. का विशेष कार्य भत्ता दिया जाएगा। कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा ग्राम सेवकों को पदोन्नति के अवसर देने के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी के 265 नए पद सृजित करने को भी मंजूरी दी गई।
सरकार ने ग्राम सेवकों को 12 जून, 2008 के स्थान पर 31 अगस्त, 2006 से पंचायत प्रसार अधिकारी के पद का वेतनमान चयनित वेतनमान के रूप में मंजूर किया जाएगा। इस चयनित वेतनमान का लाभ 1 जनवरी, 2007 से देय होगा।
25 साल के बाद भी पारिवारिक पेंशन
राज्य कर्मचारी या पेंशनर की अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री और तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन 25 साल की उम्र के बाद भी जारी रहेगी। राज्यकर्मी या पेंशनर के पुत्र को 25 साल के बाद पारिवारिक पेंशन उस स्थिति में देय होगी, जबकि उसका तलाक, अपंगता या चित्त विकार के कारण हुआ हो। राज्यकर्मी या पेंशनर के पुत्र और पुत्री के मानसिक विकार, शारीरिक अक्षमता, अंधे, गूंगे व बहरे होने के कारण आजीविका अर्जित नहीं कर पाने की स्थिति में 25 वर्ष के पश्चात पारिवारिक पेंशन का लाभ देय होगा।
इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र व्यक्ति की अधिकतम मासिक आय 2,550 रुपए से बढ़ाकर 6,000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।
सहरिया के लिए पुलिस भर्ती में छूट
बारां जिले के शाहबाद-किशनगंज के सहरिया आदिवासियों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक मापदंडों में छूट देने का फैसला किया गया। कांस्टेबल पद के लिए ऊंचाई 168 सेमी से 160 सेमी, बिना फुलाए सीना 81 सेमी से 74 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी के स्थान पर 79 सेमी (फुलाव कम से कम 5 सेमी) तक कम करने का फैसला लिया गया है। महिलाओं के ऊंचाई 152 सेमी से 145 सेमी करने का फैसला किया गया है।
सरकार ने ग्राम सेवकों को 12 जून, 2008 के स्थान पर 31 अगस्त, 2006 से पंचायत प्रसार अधिकारी के पद का वेतनमान चयनित वेतनमान के रूप में मंजूर किया जाएगा। इस चयनित वेतनमान का लाभ 1 जनवरी, 2007 से देय होगा।
25 साल के बाद भी पारिवारिक पेंशन
राज्य कर्मचारी या पेंशनर की अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री और तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन 25 साल की उम्र के बाद भी जारी रहेगी। राज्यकर्मी या पेंशनर के पुत्र को 25 साल के बाद पारिवारिक पेंशन उस स्थिति में देय होगी, जबकि उसका तलाक, अपंगता या चित्त विकार के कारण हुआ हो। राज्यकर्मी या पेंशनर के पुत्र और पुत्री के मानसिक विकार, शारीरिक अक्षमता, अंधे, गूंगे व बहरे होने के कारण आजीविका अर्जित नहीं कर पाने की स्थिति में 25 वर्ष के पश्चात पारिवारिक पेंशन का लाभ देय होगा।
इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र व्यक्ति की अधिकतम मासिक आय 2,550 रुपए से बढ़ाकर 6,000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।
सहरिया के लिए पुलिस भर्ती में छूट
बारां जिले के शाहबाद-किशनगंज के सहरिया आदिवासियों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक मापदंडों में छूट देने का फैसला किया गया। कांस्टेबल पद के लिए ऊंचाई 168 सेमी से 160 सेमी, बिना फुलाए सीना 81 सेमी से 74 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी के स्थान पर 79 सेमी (फुलाव कम से कम 5 सेमी) तक कम करने का फैसला लिया गया है। महिलाओं के ऊंचाई 152 सेमी से 145 सेमी करने का फैसला किया गया है।
भाभी के कारनामे ने 14 साल की लड़की को बना दिया 'कातिल'
सेंदड़ा (पाली).सेंदड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में पांच साल के मासूम बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को 14 साल की एक किशोरी को अपने संरक्षण में लिया है। आरोप है कि उसी ने रिश्ते में भतीजे लगने वाले बच्चे को कुएं में डाल कर मार डाला।
गत 28 जुलाई को सेंदड़ा थाना क्षेत्र में श्यामपुरा गांव के सलीम काठात के पुत्र शहजाद (5) का शव कुएं में मिला था। परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका व्यक्त कर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर शहजाद की रिश्ते में बुआ लगने वाली किशोरी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी को नाबालिग देखते हुए पुलिस ने उसे संरक्षण में लिया है। किशोरी ने भाभी के बारे में अफवाह फैलाई थी,जिससे नाराज शहजाद की माता ने घटना से सप्ताह भर पहले किशोरी से मारपीट की थी। किशोरी की उसके पिता ने भी पिटाई की थी। इससे नाराज किशोरी भाभी से बदला लेने की योजना बना रही थी।
गत 28 जुलाई की शाम को शहजाद टिफन लेकर खेत से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में किशोरी बकरियां चरा रही थीं, जो मूंगफली खिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गई। मां का बदला लेने के लिए उसने बच्चे को उठा कर कुएं में डाल दिया और बाद में उसकी चप्पल व टिफन झाड़ियों में फेंक दिया।
गत 28 जुलाई को सेंदड़ा थाना क्षेत्र में श्यामपुरा गांव के सलीम काठात के पुत्र शहजाद (5) का शव कुएं में मिला था। परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका व्यक्त कर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर शहजाद की रिश्ते में बुआ लगने वाली किशोरी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी को नाबालिग देखते हुए पुलिस ने उसे संरक्षण में लिया है। किशोरी ने भाभी के बारे में अफवाह फैलाई थी,जिससे नाराज शहजाद की माता ने घटना से सप्ताह भर पहले किशोरी से मारपीट की थी। किशोरी की उसके पिता ने भी पिटाई की थी। इससे नाराज किशोरी भाभी से बदला लेने की योजना बना रही थी।
गत 28 जुलाई की शाम को शहजाद टिफन लेकर खेत से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में किशोरी बकरियां चरा रही थीं, जो मूंगफली खिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गई। मां का बदला लेने के लिए उसने बच्चे को उठा कर कुएं में डाल दिया और बाद में उसकी चप्पल व टिफन झाड़ियों में फेंक दिया।
PHOTOS: जिस्म के धंधे में फंसी दो और अभिनेत्रियां, 'बेनकाब' हुआ चेहरा
पुणे। सोशल सर्विस ब्रांच (पुणे) की पुलिस उप-निरीक्षक अश्विनी जगताप की टीम ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का फंड़ाफोड़ करते हुए टीवी सीरियलों में काम करने वाली दो सह-अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय अदालत ने दोनों कलाकारों व उनके दलाल पति-पत्नी को 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
जगताप ने बताया कि पुलिस को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्मिता धीवार व उसके पति दिनेश धीवार द्वारा पुणे में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शिवाजीनगर इलाके के एक होटल से दलाल सहित टीवी सीरियल में काम करने वाली दोनों सह-अभिनेत्रियों को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि जिन दो टीवी सीरियलों की सह-अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। उसमें से एक पंजाब से और दूसरी गुजरात से है। पंजाब की रहने वाली टीवी कलाकार ने पुलिस को बताया कि उसने साथिया और ससुराल सिमरन का इस सीरियल में सह-अभिनेत्री का काम किया है।
इसके अलावा उसने छोटे-बड़े कई मॉडलिंग के शो भी किये हैं। इसी तरह गुजरात की लड़की ने बड़ी नवाब इस सीरियल में काम किया है। परंतु दोनों का खर्च शूटिंग से मिलने वाले रुपये से पूरा नहीं होता था, लिहाजा उन्होंने देह-व्यापार करना शुरू किया और इस काम में उनके लिए ग्राहक लाने का काम धीवार पति-पत्नी करते थे।
देह व्यापार का अड्डा बनता पुणे
पुणे की पहचान महाराष्ट्र की सांस्कृति राजधानी के रूप में है। परंतु हाल के दिनों में एक के बाद एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट के मामलों का पर्दाफाश होने के बाद यह शहर देह व्यापार का अड्डा बनता नजर आ रहा है।
पुणे पुलिस ने ही 20 नवंबर 2011 को एक फाइव स्टार होटल से ‘कसौटी जिंदगी की’ इसी टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री अजहरा जान उर्फ जारा और स्पॉट ब्वॉय नीरज वडानी को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने मशहूर मराठी फिल्म अभिनेत्री पद्मजा बापट को 29 नवंबर 2011 को पुणे के एक पॉश इलाके के रो हाउस से सेक्स रैकेट चलाते हुए गिरफ्तार किया था।
सिवाना प्रधान ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष पर लगाए आरोप
सिवाना प्रधान ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष पर लगाए आरोप
सिवाना सिवाना प्रधान ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की है। उन्होंने पत्र भेजकर बताया कि झूठे संतान संबंधित मामले दर्ज कराने सहित उनका वाहन भी अपने प्रोटोकॉल में लगवा दिया गया है।
प्रधान ने बताया कि वह इतने प्रताडि़त हैं कि पार्टी व पद से इस्तीफा देने की स्थिति आ गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रधान मालाराम भील ने आरोप लगाया कि उनके खिलाप झूठे संतान संबंधित मामले दर्ज करवा कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से प्रधानों को सरकारी कार्य संपादन के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन मेघवाल ने जिला प्रशासन पर दबाव डालकर पंचायत समिति सिवाना का वाहन अपने प्रोटोकॉल में लगवा दिया है।
ऐसे में उन्हें पंचायत समिति के विकास कार्यों को सुचारू रुप से करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब वे मानसिक रुप से तनाव में रहने लगे हैं और इसकी वजह से मजबूरन पार्टी व पद से त्याग पत्र दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री को पत्र भेजा, पार्टी व पद से इस्तीफा देने की स्थिति
ओलिंपिक : चला विजेंदर 'मुक्का', आखिरी 8 में पहुंचे
दूसरी ओर, भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल लंदन ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। इसके साथ ही साइना ने इतिहास रच दिया। वे ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 5 खिलाड़ी साइना ने डेनमार्क की टिन बाउन को सीधे सेटों में 21-15,22-20 से हराया। सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला दुनिया की नंबर वन चीन की यिहानवांग से होगा। साइना 5 बार यिहान का सामना कर चुकी हैं लेकिन एक बार भी हराने में सफल नहीं रही हैं।
आज हमारे लिए खास
हॉकी : भारत-जर्मनी (शाम 6:15 बजे)
निशानेबाजी : गगन नारंग व जयदीप कर्माकर (दोपहर 1:30 व शाम 4:30 बजे), विजय कुमार (दोपहर 3:00)
बैडमिंटन : साइना नेहवाल (दोपहर 1:30 बजे)
शॉटपुट : ओमप्रकाश करहाना (दोपहर 2:30 बजे)
ट्रिपलजंप : मयूखा (दोपहर 3:00)
डिस्कस थ्रो : कृष्णा पूनिया, सीमा अंतिल (रात 11:40)
वाल्टरवेट : विकास (रात 2:00)
हिन्दी का यह लाडला मैथिलीशरण गुप्त जन्म दिन पर विशेष आलेख
जन्म दिन पर विशेष आलेख
मानवीय संवेदना और जीवन दर्शन के साथ-साथ आपकी रचनाएँ अनेक स्थानों पर सूक्तियाँ बन गई हैं। ‘रंग में भंग’, ‘भारत-भारती’, ‘जयद्रथ वध’, ‘विकट भट’, ‘प्लासी का युध्द’, ‘गुरुकुल’, ‘किसान’, ‘सिध्दराज’, ‘जयभारत’, ‘द्वापर’, ‘वैतालिक’, ‘कुणाल’, ‘यशोधरा’, ‘जयद्रथ वध’, ‘पंचवटी’, ‘अर्जन-विसर्जन’, ‘काबा-क़र्बला’ और ‘साकेत’ आपकी प्रकाशित काव्य-कृतियाँ हैं। इसके अतिरिक्त आपने ‘तिलोत्तमा’ और ‘चरणदास’ नाम से दो नाटक भी लिखे।
सन् 1964 में हिन्दी का यह लाडला पुत्र मृत्यु की गोद में सो गया।
नर हो न निराश करो मन को
कुछ काम करो कुछ काम करो
जग में रहके निज नाम करो
यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को
नर हो न निराश करो मन को
संभलो कि सुयोग न जाए चला
कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला
समझो जग को न निरा सपना
पथ आप प्रशस्त करो अपना
अखिलेश्वर है अवलम्बन को
नर हो न निराश करो मन को
जब प्राप्त तुम्हें सब तत्त्व यहाँ
फिर जा सकता वह सत्व कहाँ
तुम स्वत्व-सुधा रस पान करो
उठके अमरत्व विधान करो
दवरूप रहो भव कानन को
नर हो न निराश करो मन को
निज गौरव का नित ज्ञान रहे
हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
सब जाय अभी पर मान रहे
मरणोत्तर गुंजित गान रहे
कुछ हो न तजो निज साधन को
नर हो न निराश करो मन को
काव्य गोष्ठी में 'कागद' का अभिनंदन
काव्य गोष्ठी में 'कागद' का अभिनंदन
बाड़मेर युवा साहित्य संस्थान एवं चौपाल साहित्य संस्थान के सहयोग से राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी की ओर से प्रकाशित जागती जोत पत्रिका के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ राजस्थानी कवि ओम पुरोहित 'कागद' का अभिनंदन समारोह पेंशनर समाज भवन में बुधवार को आयोजित हुआ। समारोह में शहर के युवा व वरिष्ठ कवियों ने पुरोहित का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि कन्हैयालाल 'वक्र' की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। काव्य गोष्ठी में पुरोहित ने खेजड़ी, गोगा मेडी सहित कालीबंगा का वास्तविक चित्रण करती लगभग 20 रचनाएं सुनाईं जिसे श्रोताओं ने दिल से सराहा।
वहीं वरिष्ठ कवि कन्हैयालाल 'वक्र' की रचना 'म्हारे गांव में मिले आज भी मिनखपणो ढाणी ढाणी' सुनाकर श्रोताओं को हंसने के लिए विवश कर दिया।
युवा कवि कमल शर्मा 'राही' की हास्य राजस्थानी रचना 'मिनख जियारे मानखा तू तोल मोल' ने शृंगार व हास्य रस की छटा बिखेर दी। इसी तरह कवि उमर फारुख गौरी 'निज रे खातिर जीणो घोर अपराध' तथा प्रताप 'पागल' रचना ये तेरा शहर नालों में अटक जाए सहित एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की गईं। काव्य गोष्ठी का संचालन कवि कमल शर्मा ने किया।
चौपाल संस्था के अध्यक्ष प्रताप 'पागल' ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई।
गुरुवार, 2 अगस्त 2012
15 लाख में बिका किशोर का आखिरी गाना
15 लाख में बिका किशोर का आखिरी गाना
दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को बॉलीवुड हस्तियों से जुड़ी कुछ वस्तुओं की नीलामी हुई। इनमें सबसे ज्यादा बोली लगी किशोर कुमार के आखिरी गाने की,जो 15 लाख 60 हजार रूपए में बिका। किशोर कुमार का यह गाना,जिसकी रेकॉडिंüग उन्होंने अपने देहांत से महज तीन दिन पहले पूरी की थी,किंगडम ऑफ ड्रीम्स ने खरीदा। यह गाना रिलीज नहीं हो पाया था। किशोर कुमार का निधन अक्टूबर 1987 में हुआ था।
आमिर खान का लगान वाला बल्ला 1 लाख 56 हजार रूपए में बिका। आमिर खान और किरण राव के अलावा गुड़गांव के किंगडम ऑफ ड्रीम्स ने यहां से सबसे ज्यादा सामान खरीदा। आमिर ने शम्मी कपूर के जंगली वाले स्वेटर समेत 6 आइटमों के लिए करीब 3,21,233 रूपए की बोली लगाई। इस समारोह में कुल 69 लाख 55 हजार रूपए की बोली लगाई गई।
उमराव जान में फारूख शेख की ओर से पहनी गई टरकॉइज की अंगूठी को एक कद्रदान ने 96 हजार रूपए में खरीदा। ऑक्शन में राजेश खन्ना की आराधना,अंदाज,अमरप्रेम, सत्यजीत रे और देवानंद की फिल्मों के कई ऑटोग्राफ किए हुए पोस्टर भी शामिल किए गए। रणबीर कपूर की फिल्म रॉक स्टार में इस्तेमाल की गई शहनाई भी नीलाम की गई।
दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को बॉलीवुड हस्तियों से जुड़ी कुछ वस्तुओं की नीलामी हुई। इनमें सबसे ज्यादा बोली लगी किशोर कुमार के आखिरी गाने की,जो 15 लाख 60 हजार रूपए में बिका। किशोर कुमार का यह गाना,जिसकी रेकॉडिंüग उन्होंने अपने देहांत से महज तीन दिन पहले पूरी की थी,किंगडम ऑफ ड्रीम्स ने खरीदा। यह गाना रिलीज नहीं हो पाया था। किशोर कुमार का निधन अक्टूबर 1987 में हुआ था।
आमिर खान का लगान वाला बल्ला 1 लाख 56 हजार रूपए में बिका। आमिर खान और किरण राव के अलावा गुड़गांव के किंगडम ऑफ ड्रीम्स ने यहां से सबसे ज्यादा सामान खरीदा। आमिर ने शम्मी कपूर के जंगली वाले स्वेटर समेत 6 आइटमों के लिए करीब 3,21,233 रूपए की बोली लगाई। इस समारोह में कुल 69 लाख 55 हजार रूपए की बोली लगाई गई।
उमराव जान में फारूख शेख की ओर से पहनी गई टरकॉइज की अंगूठी को एक कद्रदान ने 96 हजार रूपए में खरीदा। ऑक्शन में राजेश खन्ना की आराधना,अंदाज,अमरप्रेम, सत्यजीत रे और देवानंद की फिल्मों के कई ऑटोग्राफ किए हुए पोस्टर भी शामिल किए गए। रणबीर कपूर की फिल्म रॉक स्टार में इस्तेमाल की गई शहनाई भी नीलाम की गई।
भरतपुर में पांच ईनामी बदमाशों को दबोचा
भरतपुर में पांच ईनामी बदमाशों को दबोचा
भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को गुरूवार को उनके गांव चोरगढी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सदस्य गुल्टी हुसैन,जुम्मा रिसाल एवं मिसर के खिलाफ विभिन्न थानों में अपहरण,फायरिंग सहित 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। ये बदमाश पुलिस पर अब तक सात बार फायरिंग कर चुकें है दिल्ली पुलिस को भी इनकी तलाश है। पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के चोरगढी में दबिश देकर बदमाशों से बारह बोर की दो बंदूकें,3 कट्टे एवं सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को गुरूवार को उनके गांव चोरगढी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सदस्य गुल्टी हुसैन,जुम्मा रिसाल एवं मिसर के खिलाफ विभिन्न थानों में अपहरण,फायरिंग सहित 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। ये बदमाश पुलिस पर अब तक सात बार फायरिंग कर चुकें है दिल्ली पुलिस को भी इनकी तलाश है। पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के चोरगढी में दबिश देकर बदमाशों से बारह बोर की दो बंदूकें,3 कट्टे एवं सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
गहलोत को बांधी 21 फुट की राखी
गहलोत को बांधी 21 फुट की राखी
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रक्षाबंधन के पर्व पर गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर 21 फुट की आकर्षक राखी भेंट की गई। इस खूबसूरत राखी को तैयार करने में वेलवेट व साटन के कपडे के साथ स्पंज का भी इस्तेमाल किया गया। चार अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाई गई राखी के चारों गोल हिस्सों के किनारों पर गोटे का कार्य किया हुआ है। बीच के हिस्से में बालकृष्ण का चित्र लगाया गया है तथा राखी को आकर्षक बनाने के लिए सलमा-सितारों का प्रयोग भी किया गया है।
गहलोत ने इसे अच्छा प्रयास बताते हुए राखी की सुंदरता की तारीफ की। यह राखी जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र के रहने वाले सूरजमल पंवार एवं उनके परिवार ने मिलकर तैयार की है। मुख्यमंत्री ने सूरजमल से पूछा कि यह राखी तैयार करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को देखकर मेरे मन में आपको यह अनूठी राखी भेंट करने की भावना आई।
उन्होंने बताया कि यह राखी उनकी पन्नी मुन्नीदेवी एवं उनकी तीन बेटियों सरोज,सुमन एवं संजन ने मिलकर करीब एक महीने की कड़ी मेहनत से घर पर ही तैयार की। रक्षाबंधन के पर्व पर गहलोत की कलाई पर महिलाओं एवं स्कूली बालिकाओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने सभी के सुख एवं समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री निवास पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जयपुर जोन हेड ब्रह्म कमारी सुषमा बहन एवं डिप्टी हेड ब्रह्म कुमारी चन्द्रकला बहन ने राखी बांधकर मुंह मीठा करवाया।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रक्षाबंधन के पर्व पर गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर 21 फुट की आकर्षक राखी भेंट की गई। इस खूबसूरत राखी को तैयार करने में वेलवेट व साटन के कपडे के साथ स्पंज का भी इस्तेमाल किया गया। चार अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाई गई राखी के चारों गोल हिस्सों के किनारों पर गोटे का कार्य किया हुआ है। बीच के हिस्से में बालकृष्ण का चित्र लगाया गया है तथा राखी को आकर्षक बनाने के लिए सलमा-सितारों का प्रयोग भी किया गया है।
गहलोत ने इसे अच्छा प्रयास बताते हुए राखी की सुंदरता की तारीफ की। यह राखी जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र के रहने वाले सूरजमल पंवार एवं उनके परिवार ने मिलकर तैयार की है। मुख्यमंत्री ने सूरजमल से पूछा कि यह राखी तैयार करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को देखकर मेरे मन में आपको यह अनूठी राखी भेंट करने की भावना आई।
उन्होंने बताया कि यह राखी उनकी पन्नी मुन्नीदेवी एवं उनकी तीन बेटियों सरोज,सुमन एवं संजन ने मिलकर करीब एक महीने की कड़ी मेहनत से घर पर ही तैयार की। रक्षाबंधन के पर्व पर गहलोत की कलाई पर महिलाओं एवं स्कूली बालिकाओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने सभी के सुख एवं समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री निवास पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जयपुर जोन हेड ब्रह्म कमारी सुषमा बहन एवं डिप्टी हेड ब्रह्म कुमारी चन्द्रकला बहन ने राखी बांधकर मुंह मीठा करवाया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)