शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

ग्राम सेवकों को 500 रु. विशेष भत्ता

जयपुर.प्रदेश में कार्यरत ग्राम सेवकों को प्रतिमाह 500 रु. का विशेष कार्य भत्ता दिया जाएगा। कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा ग्राम सेवकों को पदोन्नति के अवसर देने के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी के 265 नए पद सृजित करने को भी मंजूरी दी गई।

सरकार ने ग्राम सेवकों को 12 जून, 2008 के स्थान पर 31 अगस्त, 2006 से पंचायत प्रसार अधिकारी के पद का वेतनमान चयनित वेतनमान के रूप में मंजूर किया जाएगा। इस चयनित वेतनमान का लाभ 1 जनवरी, 2007 से देय होगा।

25 साल के बाद भी पारिवारिक पेंशन

राज्य कर्मचारी या पेंशनर की अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री और तलाकशुदा पुत्री को पारिवारिक पेंशन 25 साल की उम्र के बाद भी जारी रहेगी। राज्यकर्मी या पेंशनर के पुत्र को 25 साल के बाद पारिवारिक पेंशन उस स्थिति में देय होगी, जबकि उसका तलाक, अपंगता या चित्त विकार के कारण हुआ हो। राज्यकर्मी या पेंशनर के पुत्र और पुत्री के मानसिक विकार, शारीरिक अक्षमता, अंधे, गूंगे व बहरे होने के कारण आजीविका अर्जित नहीं कर पाने की स्थिति में 25 वर्ष के पश्चात पारिवारिक पेंशन का लाभ देय होगा।


इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र व्यक्ति की अधिकतम मासिक आय 2,550 रुपए से बढ़ाकर 6,000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।

सहरिया के लिए पुलिस भर्ती में छूट

बारां जिले के शाहबाद-किशनगंज के सहरिया आदिवासियों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक मापदंडों में छूट देने का फैसला किया गया। कांस्टेबल पद के लिए ऊंचाई 168 सेमी से 160 सेमी, बिना फुलाए सीना 81 सेमी से 74 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी के स्थान पर 79 सेमी (फुलाव कम से कम 5 सेमी) तक कम करने का फैसला लिया गया है। महिलाओं के ऊंचाई 152 सेमी से 145 सेमी करने का फैसला किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें