सिवाना प्रधान ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष पर लगाए आरोप
सिवाना सिवाना प्रधान ने राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की है। उन्होंने पत्र भेजकर बताया कि झूठे संतान संबंधित मामले दर्ज कराने सहित उनका वाहन भी अपने प्रोटोकॉल में लगवा दिया गया है।
प्रधान ने बताया कि वह इतने प्रताडि़त हैं कि पार्टी व पद से इस्तीफा देने की स्थिति आ गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रधान मालाराम भील ने आरोप लगाया कि उनके खिलाप झूठे संतान संबंधित मामले दर्ज करवा कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से प्रधानों को सरकारी कार्य संपादन के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन मेघवाल ने जिला प्रशासन पर दबाव डालकर पंचायत समिति सिवाना का वाहन अपने प्रोटोकॉल में लगवा दिया है।
ऐसे में उन्हें पंचायत समिति के विकास कार्यों को सुचारू रुप से करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब वे मानसिक रुप से तनाव में रहने लगे हैं और इसकी वजह से मजबूरन पार्टी व पद से त्याग पत्र दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री को पत्र भेजा, पार्टी व पद से इस्तीफा देने की स्थिति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें