शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

राजस्थान में महिला कांस्टेबल से रेप

राजस्थान में महिला कांस्टेबल से रेप
मांढण। सीआरपीएफ नागपुर में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने बीरनवास स्थित मंदिर के पुजारी सहित छह जनों के खिलाफ प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने तथा वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला महिला थाना पश्चिम जयपुर के माध्यम से मांढ़ण पुलिस थाने में दर्ज कराया है।

मांढ़ण थानाधिकारी जगदीश यादव ने बताया कि झुन्झुनू जिले की बुहाना तहसील के गाड़ाखेड़ा निवासी सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने महिला थाना जयपुर में मामला दर्ज कर बताया कि वह एक बार किसी काम से श्रीनगर जा रही थी। उसके समीप ही बहरोड़ के काठ का माजरा गांव निवासी एक महिला बैठी थी। इस पर महिला कांस्टेबल ने उस महिला को अपने जोड़ों के दर्द की समस्या के बारे में बताया। इस पर उस महिला ने महिला कांस्टेबल को बीरनवास के रामेश्वर भगत का नाम व पता बताते हुए वहां जाने के लिए कहा।

महिला कांस्टेबल ने बीरनवास आकर रामेश्वर भगत से जोड़ों के दर्द की दवा ली। दवा से फायदा मिलने पर वह लगातार वहां दवा लेने आती रही। रामेश्वर भगत ने महिला कांस्टेबल से उसके पति से तलाक का केस चलने की जानकारी भी ली। रामेश्वर भगत ने महिला कांस्टेबल को अपने भक्त माजरा निवासी चरणसिंह से विवाह करने की सलाह भी दी। एक बार बीरनवास निवासी रामेश्वर भगत एवं दयानंद, नासरपुर निवासी वीरसिंह एवं अमित, मांढ़ण निवासी सत्यवीर तथा काठ का माजरा निवासी चरणसिंह ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता ने उक्त लोगों पर उसकी वीडियो क्लीपिंग बनाने का भी आरोप लगाया।

पीडिता ने बताया कि शादी करने का झांसा देकर तथा वीडियो क्लीपिंग के चलते चरणसिंह उसे ब्लैकमेल कर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। इससे पीडिता का गर्भ ठहर गया। इसके बाद पीडिता ने चरणसिंह से गर्भवती होने के चलते शीघ्र शादी करने के लिए कहा तो चरणसिंह ने उसे धोखे से दवा पिलाकर गर्भ गिरवा दिया। पीडिता ने चरण सिंह पर उसके नाम से जयपुर में स्थित एक प्लॉट को बिकवाने तथा उसके खाते से डेढ़ लाख रूपए निकलवाने का भी आरोप लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें